img-fluid

7 मार्च की 10 बड़ी खबरें

  • March 07, 2025

    1. जयशंकर की सुरक्षा में चूक पर भारत की कड़ी प्रतिक्रिया के बाद ब्रिटेन ने दी सफाई, कहा- हमने तुरंत ऐक्शन लिया

    ब्रिटेन (Britain) में विदेश मंत्री एस. जयशंकर (Foreign Minister S. Jaishankar) की सुरक्षा (Security) में बुधवार को एक गंभीर उल्लंघन हुआ, जब खालिस्तानी समर्थकों (Khalistani supporters) ने सुरक्षा में सेंध मारते हुए जयशंकर की तरफ बढ़ने की कोशिश की। साथ ही भारत विरोधी नारे लगाए। हालांकि, मेट्रोपोलिटन पुलिस ने तुरंत ऐक्शन लेते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। इस घटना पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया आई थी। अब पूरे घटनाक्रम पर ब्रिटेन सरकार ने भी बयान दिया। उसने कहा है कि घटना अस्वीकार्य है और हमने उस वक्त तुरंत ऐक्शन लिया था। इससे पहले भारत ने कहा था कि वह उम्मीद करता है कि ब्रिटेन अपनी कूटनीतिक जिम्मेदारियों का पालन करेगा। गुरुवार को ब्रिटेन ने कहा है कि लंदन में विदेश मंत्री एस. जयशंकर के सुरक्षा उल्लंघन के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की, और अराजकतत्वों को चेतावनी दी कि “किसी भी तरह के धमकी देने या डराने की कोशिशें” अस्वीकार्य हैं।

    2. मस्क के SpaceX मिशन को लगा झटका, लांच के कुछ ही मिनट बाद फटा स्टारशिप रॉकेट

    एलन मस्क (elon musk) की कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) को गुरुवार को अपने मेगा रॉकेट स्टारशिप (Starship) की आठवीं परीक्षण उड़ान (Test flight) के दौरान एक बार फिर झटका लगा. कारण, लॉन्च के कुछ ही मिनटों बाद स्टारशिप से संपर्क टूट गया. इसके कारण इंजन बंद हो गए, जैसा कि कंपनी के लाइव स्ट्रीम में दिखाया गया. इसके बाद स्टारशिप रॉकेट आसमान में ही फट गया. कुछ ही मिनटों बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो में दक्षिण फ्लोरिडा और बहामास के पास आसमान में अंतरिक्ष यान का आग के गोले जैसा मलबा दिखाई दिया. हालांकि, कंपनी ने इस मिशन को पूरी तरह असफल नहीं बताया है. कंपनी का कहना है कि इस लॉन्चिंग के दौरान सुपर हेवी बूस्टर ने सफलतापूर्वक काम किया और स्पेसएक्स को महत्वपूर्ण डेटा प्राप्त हुआ.

    3. संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान को राम मंदिर से पहले महाकुंभ में करना था धमाका, STF का बड़ा खुलासा

    हरियाणा (Haryana)में फरीदाबाद के पाली(Pali of Faridabad) से गिरफ्तार(arrested) किए गए संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान(suspected terrorist abdul rehman) ने रिमांड के दौरान एक और बड़ा खुलासा (Big reveal)किया है। उसने बताया है कि अयोध्या के अयोध्या के राम मंदिर पर हमला करने से पहले उसे प्रयागराज में महाकुम्भ स्थल पर धमाका करना था। इस काम को अंजाम देने के लिए सीमा पार से उसके आका ने उसे हैंड ग्रेनेड लेने के लिए फरीदाबाद पहुंचने को कहा था, लेकिन पिता के बीमार होने के कारण महाकुम्भ के दौरान वह यहां नहीं आ सका था। सूत्रों के मुताबिक, एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) द्वारा संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में आरोपी ने रहस्योद्घाटन किया है कि अयोध्या से पहले प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ पर हमला करना था। महाकुम्भ में करोड़ों की संख्या में लोग जमा हुए थे।


    4. राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर 900 वर्गमीटर में बनेगा मनमोहन सिंह का स्मारक, परिवार ने दी मंजूरी

    पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह (Former Prime Minister Dr. Manmohan Singh) के परिवार ने सरकार को उनके स्मारक के लिए मंजूरी दे दी है। यह स्मारक दिल्ली के राजघाट के पास स्थित राष्ट्रीय स्मृति स्थल परिसर (National Memorial Complex) में 900 वर्ग मीटर के भूखंड पर बनाया जाएगा। पिछले हफ्ते, मनमोहन सिंह के परिवार के सदस्यों ने राष्ट्रीय स्मृति स्थल का दौरा किया था। इसके बाद उनकी पत्नी, गुरशरण कौर ने सरकार को औपचारिक रूप से स्वीकृति पत्र भेज दिया। मनमोहन सिंह की बेटियां उपिंदर सिंह और दमयन्ती सिंह अपने पतियों के साथ प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण करने गई थीं।

    भारत ने रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए स्वदेशी रूप से विकसित UAV-लॉन्च की जाने वाली सटीक निर्देशित युद्ध सामग्री (ULPGM V2) का सफल विकास किया है. यह आधुनिक मिसाइल प्रणाली रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने विकसित की है. यह भारतीय सशस्त्र बलों की युद्धक क्षमताओं को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगी. साथ ही यह प्रणाली लंबी दूरी तक उच्च सटीकता के साथ लक्ष्य को भेद सकती है, जिससे सीमावर्ती क्षेत्रों में सैन्य अभियानों की प्रभावशीलता और भी बढ़ेगी. उन्नत मार्गदर्शन प्रणाली यह मिसाइल इमेजिंग इन्फ्रारेड (IR) सीकर के साथ पैसिव होमिंग तकनीक का इस्तेमाल करती है, जिससे यह दिन और रात दोनों समय लक्ष्यों को भेदने में सक्षम है. लंबी दूरी की मारक क्षमता यह प्रणाली लंबी दूरी तक उच्च सटीकता के साथ लक्ष्य को भेद सकती है, जिससे सीमावर्ती क्षेत्रों में सैन्य अभियानों की प्रभावशीलता बढ़ेगी.

    6. MP बीजेपी को जल्द मिल सकता है नया अध्यक्ष, नरोत्तम मिश्रा समेत इन नामों की चर्चा तेज

    भारतीय जनता पार्टी (BJP) की मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) इकाई के नए प्रदेश अध्यक्ष (President) का चुनाव (Election) कभी भी हो सकता है. ऐसे में हर किसी की नजर नए अध्यक्ष पर है क्योंकि चर्चाओं में एक नहीं, कई नाम हैं. राज्य में बीजेपी के संगठन पर्व के तहत बूथ समिति, मंडल अध्यक्ष और जिला अध्यक्षों की निर्वाचन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. वहीं अब संभावना जताई जा रही थी कि जनवरी या फरवरी में प्रदेश अध्यक्ष का भी निर्वाचन हो जाएगा. हालांकि, दिल्ली के विधानसभा चुनाव के चलते निर्वाचन प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी और निर्वाचन अधिकारी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का दौरा तय नहीं हो पाया. राज्य में बीते एक पखवाड़े से प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की सरगर्मी तेज है और संभावना इस बात की जताई जा रही है कि आगामी दिनों में निर्वाचन अधिकारी धर्मेंद्र प्रधान का भोपाल दौरा हो सकता है.


    7. अमेरिका पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने का वित्‍तमंत्री ने किया बचाव, बताया- आगे शुल्‍क जारी रहेगा या नहीं

    अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप (US President Donald Trump) के भारत पर टैरिफ लगाने की चेतावनी के बाद पहली बार वित्‍तमंत्री ने इस मामले में अपनी चुप्‍पी तोड़ी है. उन्‍होंने दो टूक कहा कि भारत की ओर से लगाए जा रहे टैरिफ का पूरी तरह कानून के अनुरूप हैं. उन्‍होंने अमेरिका के उत्‍पादों पर 100 फीसदी तक व्यापार शुल्‍क लगाने का भी बचाव किया और कहा कि भारत का यह कदम विश्‍व व्‍यापार संगठन (WTO) के कानून के तहत पूरी तरह सही है. ऐसा शुल्‍क देश के विकास और घरेलू उद्योगों को समर्थन देने के लिए लगाया जाता है. वित्‍तमंत्री से जब यह पूछा गया कि अमेरिका पर 100 फीसदी का टैरिफ लगाना कितना वाजिब है तो उन्‍होंने कहा कि यह व्‍यापार शुल्‍क विश्व व्यापार संगठन के मानदंडों के अनुरूप हैं. इन्हें राष्ट्रीय विकास और घरेलू उद्योगों को समर्थन देने के लिए लगाया जाता है. कुछ अमेरिकी आयातों पर 100 प्रतिशत व्यापार शुल्क को पर वित्त मंत्री ने कहा कि यह शुल्क वैध साधन हैं.

    8. वोटर कार्ड डुप्लीकेट नंबर पर EC का बड़ा बयान, 3 महीने में सबका होगा निपटान

    डुप्लिकेट मतदाता फोटो पहचान पत्र (Duplicate Voter’s Photo ID Card) नंबरों पर “दशकों पुरानी” चिंताओं को दूर करने के लिए चुनाव आयोग (Election Commission) ने बड़ी घोषणा की है. चुनाव आयोग ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह अगले तीन महीनों में इस मुद्दे को हल कर देगा. अपनी तकनीकी टीमों के साथ विस्तृत चर्चा और देश भर के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (Chief Electoral Officers) के साथ परामर्श के बाद, ECI ने कहा कि वह यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि प्रत्येक मतदाता के पास एक अद्वितीय राष्ट्रीय EPIC नंबर हो. चुनाव आयोग ने बयान में कहा है कि “आयोग ने तकनीकी टीमों और संबंधित CEO के साथ विस्तृत चर्चा के बाद अगले तीन महीनों में इस लंबे समय से लंबित मुद्दे को हल करने का फैसला किया है, ताकि डुप्लिकेट EPIC नंबर वाले मौजूदा मतदाताओं और भविष्य के मतदाताओं के लिए भी एक अद्वितीय राष्ट्रीय EPIC नंबर सुनिश्चित किया जा सके.”


    9. वायुसेना का लड़ाकू विमान क्रैश, दूर तक बिखरे टुकड़े

    हरियाणा (Haryana) के पंचकूला (Panchkula) में मोरनी के नजदीक स्थित बालदवाला गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक फाइटर जेट अचानक आ गिरा. इस दुर्घटना के बाद इलाके में डर और चिंता का माहौल बन गया है. ग्रामीणों के मुताबिक, जेट का पायलट पैराशूट की मदद (parachute help) से सुरक्षित नीचे उतरने में सफल रहा. तुरंत जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. इस हादसे की जांच के लिए विशेषज्ञों की टीम भी भेज दी गई है. हादसा इतना खौफनाक था कि इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि विमान के टुकड़े बिखर गए और काफी दूर तक नजर आए. भारतीय वायुसेना के मुताबिक, यह जगुआर फाइटर जेट नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान अंबाला में तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुआ. पायलट ने विमान को सुरक्षित रूप से बाहर निकालने से पहले इसे किसी घनी आबादी से दूर ले जाने में सफलता पाई.

    10. प्रवासियों को ले जा रही 4 नावें समुद्र में डूबी, 180 लोग लापता

    यमन और जिबूती (Yemen and Djibouti) के बीच प्रवासियों को ले जा रही चार नावें समुद्र में डूब गईं. इस हादसे के कारण 180 से ज्यादा लोग लापता हो गए हैं. संयुक्त राष्ट्र (United Nations) के अंतरराष्ट्रीय प्रवासन संगठन (IOM) ने इस घटना की पुष्टि करते हुए इसे दुनिया के सबसे खतरनाक प्रवासी रास्तों (world’s most dangerous migration routes) में से एक बताया है. यह रास्ता मुख्य रूप से इथियोपिया के प्रवासियों द्वारा खाड़ी देशों में काम की तलाश या संघर्ष से बचने के लिए उपयोग किया जाता है. IOM के अनुसार, गुरुवार रात चार नावें डूब गईं, जिनमें सवार 180 से अधिक लोगों का अभी तक कोई पता नहीं चला है. यह हादसा यमन और जिबूती के तटों के पास हुआ. यह प्रवासी मार्ग पहले भी घातक साबित हो चुका है. ,साल 2024 में इस रास्ते से यमन में 60,000 से अधिक प्रवासी पहुंचे थे, जबकि इस दौरान 558 लोगों की मौत हो चुकी थी.

    Share:

    गर्भवती महिलाएं खुद के साथ बच्‍चे की सेहत का भी रखें ख्‍याल, डाइट में करें इन चीजों को शामिल

    Sat Mar 8 , 2025
    हर महिला कि यह इच्छा होती है कि वह एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दे। इस इच्छा को पूर्ण करने के लिए गर्भावस्था मे पौष्टिक आहार का सेवन पर्याप्त मात्रा मे करना बेहद जरुरी है। गर्भस्थ शिशु का विकास माता के आहार पर निर्भर होता है। गर्भवती महिला को ऐसा आहार करना चाहिए जो उसके […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved