• img-fluid

    7 जून की 10 बड़ी खबरें

  • June 07, 2024

    1. MPC ने लगातार आठवीं बार रेपो रेट में नहीं किया कोई बदलाव, RBI गवर्नर का एलान

    भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (Monetary Policy Committee of the Reserve Bank of India) ने तीन दिनों तक चली बैठक के बाद रेपो रेट को वर्तमान दर पर बरकरार रखने का फैसला किया है। दर निर्धारण समिति ने लगातार आठवीं बार ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया। इससे पहले केंद्रीय बैंक ने पिछली बार फरवरी 2023 में रेपो दर बढ़ाकर 6.5 प्रतिशत की थी। रेपो रेट से बैंकों की ईएमआई जुड़ी होती है। ऐसे में रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं होने से यह तय हो गया है कि आपके बैंक लोन की ईएमआई में फिलहाल कोई बदलाव नहीं होने वाला है। इससे पहले भारतीय रिजर्व बैंक की ब्याज दर निर्धारण समिति ने अगली मौद्रिक नीति तय करने के लिए बुधवार को तीन दिवसीय बैठक शुरू की। यह बैठक 5 जून से शुरू होकर 7 जून 2024 यानी आज तक चली।एमपीसी की बैठक में छह सदस्यों में से चार ब्याज दरों को स्थिर रखने के पक्ष में रहे।

    2. मप्र कांग्रेस में 0 सीट पर बवाल! अजय सिंह ने जीतू पटवारी का मांगा इस्तीफा

    लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में मध्य प्रदेश (MP) में इस बार कांग्रेस (Congress) का सफाया हो गया है. छिंदवाड़ा समेत बीजेपी (BJP) ने प्रदेश की सभी 29 सीटों पर जीत हासिल की है. हार के बाद कांग्रेस नेताओं में खुलकर रार सामने आ गई है. कांग्रेस नेता अजय सिंह राहुल (Ajay Singh Rahul)  ने गुरुवार को वरिष्ठ नेता कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के साथ-साथ प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर निशाना साधा है. पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा, मैं प्रदेश पार्टी अध्यक्ष जीतू पटवारी के कार्यकाल की उच्च स्तरीय समीक्षा की मांग करता हूं. ना सिर्फ पार्टी को अपमानजनक हार का सामना करना पड़ा, बल्कि बड़ी संख्या में नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़ दी. इसके लिए उन्हें पार्टी छोड़ने से रोकने के लिए उठाए गए कदमों पर भी चर्चा करनी चाहिए. उन्होंने मांग की कि चुनाव में पार्टी की हार के कारणों का पता लगाया जाना चाहिए.

    3. बंगलूरू की अदालत से राहुल गांधी को मिली जमानत, भाजपा ने लगाया था मानहानि का आरोप

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) कर्नाटक भाजपा के मानहानि मामले (Karnataka BJP defamation case) में शुक्रवार को विशेष अदालत के समक्ष पेश हुए। यहां कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी। दरअसल, राहुल पर समाचार पत्रों में मानहानिकारक विज्ञापन जारी करने का आरोप है। पिछले साल विस चुनावों से पहले दिए गए विज्ञापन में राज्य की तत्कालीन भाजपा सरकार पर 2019-2023 के दौरान बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया गया था। मामले के अनुसार, पिछले साल कर्नाटक में विधानसभा चुनाव हुए थे। इस दौरान कांग्रेस ने तत्कालीन भाजपा सरकार पर 2019-2023 के शासनकाल के दौरान बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया गया था। जिसके बाद कर्नाटक भाजपा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उप-मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के खिलाफ मानहानि मुकदमा दर्ज कराया।


    4. एनडीए का नेता चुने जाने के बाद पीएम मोदी ने बताया अपना एजेंडा, अगले 10 साल में विकास का नया अध्याय लिखेंगे

    राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की बैठक में शुक्रवार को नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को तीसरी बार संसदीय दल (Parliamentary parties) का नेता (Leader) चुन लिया गया है. संसद के सेंट्रल हॉल में बीजेपी (BJP) के नेतृत्व वाले एनडीए के नवनिर्वाचित सांसदों की बैठक में प्रस्ताव पर मुहर लगी है. इस बैठक के बाद एनडीए सरकार बनाने का दावा पेश करेगा. बैठक को संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया और सहयोगी दलों का आभार जताया. एनडीए का नेता चुने जाने के बाद नरेंद्र मोदी का लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है. वे देश के दूसरे ऐसे नेता बन जाएंगे, जो लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. इससे पहले यह रिकॉर्ड पंडित जवाहर लाल नेहरू के नाम पर है. मोदी, पीएम पद की शपथ लेते ही इस रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे.

    5. वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में भारत के 46 संस्थानों ने बनाई जगह, PM मोदी ने दी बधाई

    क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग (QS World University Rankings) में भारत का रिप्रेजेंटेशन 318 प्रतिशत बढ़ गया है. इस पर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर बधाई दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया कि पिछले दशक में, हमने शिक्षा क्षेत्र में गुणात्मक परिवर्तनों पर ध्यान केंद्रित किया. ये क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में दिखता भी है. दरअसल, सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक यूजर ने नरेंद्र मोदी को टैग कर एक पोस्ट भी लिखी थी. जिसे पीएम नरेंद्र मोदी ने रीट्वीट भी किया है. इस पोस्ट में यूजर ने लिखा है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 सालों में QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में भारतीय विश्वविद्यालयों के प्रदर्शन में निरंतर सुधार देखा गया है. 2015 में 11 की तुलना में 46 संस्थानों ने इस रैंकिंग में अपनी जगह बनाई है. ये दिखाता है कि 10 वर्षों में 318% की बढ़ोतरी हुई है जो कि जी20 देशों में सबसे अच्छा है.

    6. मध्य प्रदेश में कांग्रेस की करारी हार के बाद दिल्ली पहुंचे कमलनाथ, कहा- ‘जनता बहक गई’

    मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में कांग्रेस (Congress) का इस बार सूपड़ा साफ हो गया. पार्टी एक भी सीट जीतने में नाकामयाब रही है. 2019 के चुनाव में कांग्रेस ने एक सीट पर जीत दर्ज की थी. राज्य में करारी हार के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) शुक्रवार (7 जून) को दिल्ली पहुंचे और सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने कहा कि हमने मध्य प्रदेश और देश की राजनीतिक परिस्थिति पर चर्चा की. देश में क्या हो रहा है और क्या होनी चाहिए इसपर चर्चा हुई. हम देखते हैं कि चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार क्या करते हैं. कमलनाथ ने मध्य प्रदेश में हार पर कहा कि प्रशासन और पैसे का दुरुपयोग हुआ, लोगों को काफी पैसे दिए गए एमपी में जिससे जनता बहक गई.


    7. ‘वो आपको कैबिनेट पद का लालच देंगे, लेकिन…’, PM मोदी ने INDIA अलायंस पर साधा निशाना

    लोकसभा चुनाव के परिणाम (results of lok sabha elections) के बाद अब एनडीए की सरकार जल्द ही बनने जा रही है। शुक्रवार को एनडीए संसदीय दल की बैठक (NDA Parliamentary Party meeting) में सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद के लिए चुन लिया गया है। पीएम मोदी ने इस अवसर पर सभी सहयोगी दलों और सांसदों का आभार जताया और विपक्षी दलों पर भी खूब निशाना साधा। पीएम मोदी ने सांसदों को किसी भी साजिश से बचने की सलाह दे दी है। पीएम मोदी ने एनडीए संसदीय दल की बैठक में कहा- “लोग आपके पास आएंगे और कहेंगे कि वे आपको कैबिनेट में जगह दिला सकते हैं। अब तकनीक ऐसी है कि मेरे हस्ताक्षर वाली सूची भी सामने आ सकती है। मैं आपसे आग्रह है कि ये सभी प्रयास बेकार हैं। मैं सभी सांसदों से आग्रह करता हूं कि वे इन साजिशों का शिकार न बनें। INDIA एलायंस ने इन चुनावों में फर्जी खबरों में विशेषज्ञता हासिल कर ली है, उनके पास दोहरी पीएचडी है। वे इसका उपयोग कर सकते हैं। अफ़वाहों से और ब्रेकिंग न्यूज़ के आधार पर देश नहीं चलेगा।”

    8.CBI ने लालू यादव और अन्य आरोपियों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट, 6 जुलाई को कोर्ट करेगी सुनवाई

    सीबीआई (CBI) ने आज कोर्ट में लैंड फॉर जॉब मामले में लालू प्रसाद यादव और अन्य आरोपियों के खिलाफ कंक्लूडिंग चार्जशीट दाखिल (Concluding chargesheet filed) कर दिया है। इस चार्जशीट में 78 लोगों के नाम है। इससे पहले दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई को चार्जशीट दाखिल करने का आदेश दिया था। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 29 मई को अपने एक आदेश में कहा था कि सीबीआई 7 जून तक फाइनल चार्जशीट दाखिल करे। कोर्ट ने सीबीआई पर हर तारीख को चार्जशीट दाखिल करने के लिए समय मांगने पर नाराजगी भी जताई थी। आज सीबीआई ने लैंड फॉर जॉब मामले में लालू प्रसाद यादव और अन्य आरोपियों के खिलाफ कंक्लूडिंग चार्जशीट दाखिल किया है। सीबीआई ने यह चार्जशीट अतिरिक्त सेशन जज विशाल गोगने की कोर्ट में लालू प्रसाद यादव सहित अन्य के खिलाफ दाखिल किया है। सीबीआई ने 78 लोगों को आरोपी बनाया है। सीबीआई ने कहा कि 38 कैंडिडेट्स है, इसके अलावा कुछ अधिकारी शामिल है। सीबीआई ने कहा कि मंजूरी का इंतजार है। सीबीआई ने कहा 6 जुलाई तक इस मामले में मंजूरी मिल जाने की उम्मीद है। कोर्ट चार्जशीट पर 6 जुलाई को सुनवाई करेगा।


    9. राष्ट्रपति ने PM मोदी को दिया नई सरकार बनाने का न्योता, 9 जून को तीसरी बार लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ

    लोकसभा चुनाव के नतीजों (results of lok sabha elections) के बाद एनडीए सरकार के गठन की कवायद तेज हो गई है। संसद के सेंट्रल हॉल में एनडीए संसदीय दल की बैठक (NDA Parliamentary Party meeting in the Central Hall of Parliament) हुई, जिसमें नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को संसदीय दल का नेता चुना गया है। राजनाथ सिंह ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा था। लोकसभा चुनाव में एनडीए को 293 सीटें मिलीं हैं जबकि इंडिया गठबंधन के खाते में 234 सीटें गई हैं। बहुमत का आंकड़ा 272 है। ऐसे में एनडीए की राह में कोई रुकावट नहीं है। नरेंद्र मोदी तीसरी बार 9 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ (Swearing-in as Prime Minister on 9 June) लेंगे। शुक्रवार को नरेंद्र मोदी को NDA संसदीय दल का नेता चुना गया। इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रपति से मुलाकात की है। NDA के संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद और सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु (President Draupadi Murmu) से मुलाकात की। शाम 6 बजे नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंचे, यहां उन्होंने राष्ट्रपति का अभिवादन किया और भगवान जगन्नाथ की तस्वीर देकर उनका स्वागत किया। 9 जून को नवगठित सरकार का शपथ ग्रहण होना तय हुआ है।

    10. महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल! उद्धव ठाकरे गुट में शामिल हो सकते हैं 6 विधायक

    लोकसभा चुनाव के नतीजों (results of lok sabha elections) के बाद महाराष्ट्र की राजनीति (politics of Maharashtra) में अटकलों का दौर शुरू हो गया है. लोकसभा चुनाव में शिंदे और अजित गुट (Shinde and Ajit faction) को बड़ी हार मिली है. शिंदे गुट मौजूदा सांसदों की सीटें भी बरकरार नहीं रख सका है. लोकसभा चुनाव में मौजूदा सांसदों में से सिर्फ सात सांसद ही चुने गए हैं. ऐसे में विधासनभा चुनाव से पहले शिंदे गुट के खेमे में भगदड़ मचने के आसार हैं. सूत्रों का कहना है कि शिंदे गुट के छह विधायकों ने उद्धव ठाकरे से संपर्क किया है. ये सभी छह विधायकों ने ठाकरे समूह में शामिल होने की इच्छा जताई है. शिवसेना शिंदे गुट के 6 विधायक शिवसेना ठाकरे के संपर्क में हैं. कहा जा रहा है कि सभी छह विधायक उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में ठाकरे गुट में शामिल होंगे. ठाकरे समूह के एक नेता ने नाम न छापने की शर्त पर यह जानकारी दी है.

    Share:

    शनिवार का राशिफल

    Sat Jun 8 , 2024
    युगाब्ध-5125, विक्रम संवत 2081, राष्ट्रीय शक संवत-1946 सूर्योदय 05.27, सूर्यास्त 06.48, ऋतु – ग्रीष्म ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष द्वितीया, शनिवार, 08 जून 2024 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :– आज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved