• img-fluid

    7 जुलाई की 10 बड़ी खबरें

  • July 07, 2024

    1. केन्‍द्र का अगले पांच साल में हर जिले में सहकारी बैंक और दूध उत्पादक संघ बनाने का लक्ष्य : अमित शाह

    केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शनिवार को कहा कि केंद्र ने देश के प्रत्येक जिले में एक सहकारी बैंक (Cooperative bank) और एक दूध उत्पादक संघ (Milk Producers Union) बनाने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि अगले पांच वर्षों में ऐसी दो लाख पंचायतों में बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि ऋण समितियां (पीएसीएस या पैक्स) भी स्थापित की जाएंगी, जहां कोई सहकारी संस्था नहीं है। अमित शाह ने कहा- केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय ने कई अहम कदम उठाए हैं। सरकार ने लक्ष्य रखा है कि देश में ऐसा कोई राज्य या जिला न हो, जहां जिला सहकारी बैंक और जिला दुग्ध उत्पादक संघ न हो। आज भी देश में दो लाख पंचायतें ऐसी हैं, जहां कोई सहकारी संस्था नहीं है। अगले पांच साल में हम इन दो लाख पंचायतों में बहुउद्देशीय पैक्स बनाने का काम करेंगे।

    2. निर्मला सीतारमण लगातार सातवीं बार बजट पेश कर बनाएंगीं रिकॉर्ड, पूर्व PM से भी निकल जाएंगीं आगे

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) 23 जुलाई को लोकसभा में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए पूर्ण बजट (Full budget for financial year 2024-25) पेश करेंगी। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने एक्स पर पोस्ट कर बजट सत्र की तिथियों का एलान किया है। उन्होंने बताया कि आगामी बजट सत्र का शुभारंभ 22 जुलाई को होगा। यह 12 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को संसद में पूर्ण बजट पेश करेंगी। इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा चुनाव से पहले 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश किया था। वित्त मंत्री सीतारमण 23 जुलाई को लगातार सातवां बजट पेश करेंगी। यह बजट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नीत तीसरी सरकार की प्राथमिकता व विकसित भारत की दिशा तय करेगा। वित्त मंत्री सीतारमण ने 1 फरवरी 2024 को लोकसभा में अंतरिम बजट पेश किया था। 23 जुलाई को सीतारमण लगातार सातवां बजट पेश करके वित्त मंत्री सीतारमण एक नया रिकॉर्ड बनाएंगी। इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई ने वित्त मंत्री रहते हुए लगातार छह बार बजट पेश किया था। निर्मला सीतारमण ने लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए पिछले महीने वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभाला।

    3. हाथरस भगदड़ मामले में राहुल गांधी ने सीएम योगी को लिखी चिट्ठी

    कांग्रेस (Congress) के सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने हाथरस भगदड़ (Hathras stampede) मामले को लेकर उत्तर प्रदेश (UP) के मुख्यमंत्री (CM) योगी आदित्यनाथ (yogi adityanath) को एक चिट्ठी लिखी है। राहुल गांधी ने पत्र के जरिए मुख्यमंत्री योगी को पीड़ित परिवारों की समस्याओं को बताया है। इसके साथ ही सांसद राहुल गांधी ने सीएम योगी से मांग की है कि मुआवजे की राशि बढ़ाई जाए। साथ ही पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द मुआवजे की राशि दी जाए। कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने हाथरस भगदड़ मामले को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक चिट्ठी लिखी है। राहुल गांधी ने पत्र के जरिए मुख्यमंत्री योगी को पीड़ित परिवारों की समस्याओं का जिक्र किया है। इसके साथ ही सांसद राहुल गांधी ने सीएम योगी से मांग की है कि मुआवजे की राशि बढ़ाई जाए। साथ ही पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द मुआवजे की राशि दी जाए।


    4. 5 साल में मध्य प्रदेश का बजट बढ़कर हो जाएगा 7 लाख करोड़? CM मोहन यादव का बड़ा दावा

    मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में सेंट्रल इंडिया चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने भी शिरकत की. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम यादव ने कहा कि सरकार (Goverment) अगले पांच साल (5-years )में राज्य के सालाना बजट (Budget) को बढ़ाकर सात लाख करोड़ (7 Lakh Crores) रुपये तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है. राज्य सरकार ने तीन जुलाई को 3.65 लाख करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपना बजट पेश किया है. इसमें बुनियादी ढांचे के विकास तथा महिलाओं और आदिवासियों के लिए पहल पर पर्याप्त आवंटन किया गया है. सीएम यादव ने कहा कि इस बार का बजट पिछले साल की तुलना में 16 प्रतिशत अधिक है और विकासोन्मुख है. उन्होंने कहा राज्य को आगे ले जाने के लिए बजट में कई महत्वपूर्ण प्रावधान किए गए हैं. अगले पांच वर्षों में राज्य का वार्षिक बजट सात लाख करोड़ रुपए तक ले जाने का प्रयास किया जा रहा है.

    5. पाकिस्तान से कश्मीर तक ‘सुरंग’, जमीन में गड्ढे को देखकर मचा हड़कंप; अलर्ट पर BSF

    जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में पाकिस्तान अपनी नापाक साजिशों को अंजाम देने की लाख कोशिश करता रहता है. कभी खराब मौसम और जंगलों का फायदा उठाकर आतंकियों को भेजता था तो कभी स्थानीय आतंकियों की मदद से दहशतगर्दी फैलाता है. ज्यादातर मौकों पर आतंकियों की एंट्री जंगलों या फिर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बनाए गए अवैध सुरंगों के जरिए होती है. ऐसी ही एक और साजिश के बारे में मालूम चला है. जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास गांव में एक व्यक्ति ने अपनी खेत के नीचे सीमा पार सुरंग होने का संदेह जताया. इसकी खबर जैसे ही सुरक्षाकर्मियों को मिली, वैसे ही टीम वहां पहुंची और तलाशी अभियान शुरू कर दिया. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार (5 जुलाई) को एक शख्स ने उन्हें बताया कि उसके खेत के नीचे सुरंग होने की संभावना है.

    6. पूर्व उद्योग जगत से विचार-विमर्श की प्रक्रिया पूरी, मिडिल क्लास पर मेहरबान हो सकती हैं वित्त मंत्री

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने बजट तैयार करने की प्रक्रिया के तहत उद्योग जगत और सामाजिक क्षेत्र के प्रतिनिधियों सहित विभिन्न संबंधित लोगों के साथ विचार-विमर्श पूरा कर लिया है। सीतारमण 23 जुलाई को अपना सातवां बजट पेश करेंगी। यह नरेन्द्र मोदी 3.0 सरकार का पहला पूर्ण बजट होगा। यह बजट 2047 तक ‘विकसित भारत’ का रास्ता तैयार करेगा। पिछले महीने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा था कि आगामी बजट सत्र में कई ऐतिहासिक कदम और बड़े आर्थिक फैसले लिए जाएंगे। 18वीं लोकसभा के गठन के बाद संसद की संयुक्त बैठक को अपने पहले संबोधन में राष्ट्रपति ने कहा था, ‘‘यह बजट सरकार की दूरगामी नीतियों और भविष्योन्मुखी दृष्टिकोण का एक प्रभावी दस्तावेज होगा।’’ उन्होंने कहा था कि इस बजट में बड़े आर्थिक और सामाजिक फैसलों के साथ-साथ कई ऐतिहासिक कदम भी देखने को मिलेंगे। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि आम बजट 2024-25 के लिए बजट पूर्व परामर्श 19 जून से शुरू हुआ और पांच जुलाई, 2024 को समाप्त हुआ।


    7. UP में मानसून के सक्रिय होने से बढ़ा नदियों का जलस्तर, कई गांवों में आई बाढ़

    उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कई हिस्से में भारी बारिश का दौर लगातार जारी है। इससे लोगों को जहां प्रचंड गर्मी से राहल मिली है, वहीं कई जगहों पर अब ये बारिश आफत बन गई है। दरअसल, उत्तर प्रदेश में मानसून के पूरी तरह सक्रिय होने के बीच नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है और कुशीनगर, बलरामपुर और श्रावस्ती जिलों के कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, कुशीनगर में गंडक नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है और खड्डा तहसील के 13 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। बाढ़ की वजह से जिले के नारायणपुर के एक टापू पर 66 लोग फंस गए थे, जिनमें से अब तक 62 लोगों को निकाला जा चुका है, बाकी को निकालने का काम जारी है। राप्ती नदी श्रावस्ती में खतरे के निशान को पार कर गई है। यहां 18 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। बाढ़ प्रभावित इलाकों में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की एक और पीएसी की दो टीम तैनात हैं। जिले में 19 बाढ़ चौकियां स्थापित की गई हैं और राप्ती बैराज पर लगातार निगरानी की जा रही है।

    8.हाथरस कांड: वकील के दावे का पीड़ित ने खोला बड़ा राज, बताई चौका देने वाली बातें

    हाथरस में नारायण साकार हरि के सत्संग में हुई भगदड़ में 122 लोगों की मौत हो गई थी। मामले में पुलिस ने अबतक नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। इस घटना के कई दिनों के बाद नारायण साकार हरि उर्फ सूरज पाल का बयान भी सामने आया है। सबसे बड़ी बात है कि इस केस के एफआईआर में बाबा का नाम नहीं है। बाबा के वकील का दावा है कि इस भगदड़ को साजिश के तहत अंजाम दिया गया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग हाथ में जहरीला पदार्थ लेकर आए थे। अब उनके दावे पर एक पीड़ित ने जो बात बताई है वो चौंकाने वाली है। बाबा के वकील एपी सिंह के दावा पर हादसे में मृतका शांति देवी के बेटे जितेंद्र का कहना है हमने ऐसा नहीं देखा कि कुछ लोग जहरीला पदार्थ लाए हों या छिड़का हो। ऐसा होता तो वहां सभी मरते, वहां पिंक आर्मी वाले लोग भी घायल हुए थे। बाबा के नाम पर कुछ लोग करोड़ों रुपये कमाते थे, सप्ताह के पहले मंगलवार को भक्तों की लाइन लगती थी कि 5 लॉकेट खरीदो। एक लॉकेट नहीं बेचते थे, मंदिर खरीदो 500 रुपए का, लॉकेट, पेन खरीदने की भी लंबी लाइन लगती थी। कई लोग इससे लाखों-करोड़ों रुपये कमाते होंगे।


    9. TMC सांसद महुआ मोइत्रा फिर नए मामले में फंसी, दर्ज हुई FIR, लगे ये आरोप

    बीते साल कैश फॉर क्वैरी कांड के आरोप झेल रहीं TMC सांसद महुआ मोइत्रा (TMC MP Mahua Moitra) अब फिर से नए मामले में फंस गई हैं. सांसद के खिलाफ FIR दर्ज (FIR lodged against MP) कराई गई है. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की साइबर यूनिट (cyber unit of cell) ने FIR दर्ज की है. उनके खिलाफ BNS की धारा 79 के तहत FIR दर्ज हुई है. दरअसल, महुआ पर सोशल मीडिया साइट X पर अपने पोस्ट में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है. महिला आयोग ने शुक्रवार को दिल्ली पुलिस को शिकायत दी थी. अभद्र भाषा के इस्तेमाल पर महुआ मोइत्रा पर एफआईआर दर्ज कराई गई है. बता दें कि तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की अध्यक्ष रेखा शर्मा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी. मोइत्रा ने हाथरस भगदड़ वाली जगह पर रेखा शर्मा के पहुंचने के वीडियो पर टिप्पणी की थी. वीडियो में एक व्यक्ति उनके पीछे चल रहा है और छाता पकड़े हुए है. वीडियो को एक्स पर शेयर किया गया, जिसमें एक सोशल मीडिया यूजर ने सवाल उठाया कि रेखा शर्मा अपना छाता क्यों नहीं ले जा सकतीं?

    10. ओडिशा के पुरी धाम में रथ पर सवार हुए भगवान जगन्नाथ, रथयात्रा में शामिल हुईं राष्ट्रपति

    ओडिशा के पुरी धाम (Puri Dham of Odisha) में जगन्नाथ रथ यात्रा (Jagannath Rath Yatra) निकल रही है. जगन्नाथजी अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ रथ पर सवार हो चुके हैं. मंदिर से निकल कर तीन रथों में सवार हो चुके हैं और अब यात्रा भगवान की मौसी गुंडिचा देवी के भवन पहुंचेगी. भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा (Rath Yatra of Lord Jagannath) को देखने के लिए पुरी में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा हुआ है. यात्रा से पहले तीनों रथों को जगन्नाथ मंदिर के पूर्वी द्वार, जिसे सिंह द्वार भी कहते हैं, उसके सामने खड़ा किया गया था. यहीं पर भगवान की प्रतिमाओं को श्रीमंदिर से लाकर रथों पर सवार किया गया. यहां से उन्हें गुंडिचा मंदिर ले जाया जा रहा है. इसके बाद भगवान गुंडिचा धाम में एक सप्ताह रहेंगे. आठ दिनों के बाद भगवान जगन्नाथ की पुरी वापसी के साथ ही रथ यात्रा समाप्त होगी. इस साल की रथयात्रा रवि पुष्य नक्षत्र में हो रही है, जो कि एक खास संयोग है. रविवार को नव यौवन दर्शन, नेत्रोत्सव (पुजारियों द्वारा किया जाने वाला एक महत्वपूर्ण अनुष्ठान) और रथ यात्रा एक ही दिन पड़ रहे हैं, जिसके लिए पुजारियों और प्रशासन ने पहले से तैयारियां पूरी कर रखी थीं. जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव के लिए ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी भी श्रीमंदिर क्षेत्र पहुंचे.

    Share:

    Instagram पर यूजर्स को जल्द मिलने जा रहा है नया फीचर्स, जानिए डिटेल्स

    Mon Jul 8 , 2024
    नई दिल्‍ली(New Delhi) । लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म(Media Platforms) इंस्टाग्राम(Instagram) का इस्तेमाल पिछले कुछ वक्त में तेजी से बढ़ा है और भारत (India)में भी इसके करोड़ों यूजर्स (Crores of users)हैं। इस ऐप में लगातार नए फीचर्स शामिल किए जा रहे हैं और इन्हें सबसे पहले इस्तेमाल करने का विकल्प यूजर्स को मिलने जा रहा है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved