img-fluid

7 जनवरी की 10 बड़ी खबरें

January 07, 2025

1. नेपाल में 7.1 तीव्रता का जोरदार भूकंप, बिहार, सिक्किम और बंगाल के कई हिस्सों में महसूस किए गए झटके

नेपाल (Nepal) सहित तीन देशों में मंगलवार सुबह-सुबह भूकंप (earthquake) के झटके महसूस किए गए. नेपाल में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.1 रही. बिहार (Bihar) , सिक्किम (Sikkim), असम और नॉर्थ बंगाल सहित भारत (India) के कई इलाकों में भी झटके महसूस किए गए. तिब्बत (Tibet) में 6.8 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया. बिहार के मोतिहारी और समस्तीपुर समेत कई इलाकों में सुबह 6.40 बजे के आसपास भूकंप के झटके महसूस हुए. माल्दा सहित उत्तर बंगाल के कुछ हिस्सों और सिक्किम में भी धरती हिलती रही. कहा जा रहा है कि पांच सेकंड तक धरती हिलती रही. लोग भूकंप के झटके महसूस होने पर डरकर अपने घरों से बाहर निकलने लगे.

2. भारत में HMPV के मरीजों की संख्या बढ़ी, 3 राज्यों में 7 लोगों में हुई पुष्टि, केन्द्र सरकार सतर्क

भारत (India) में HMPV यानी ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (Human Metapneumovirus) के मामले लगातार बढ़ना जारी हैं। ताजा आंकड़े बता रहे हैं कि देश में अब तक इस वायरस का शिकार 7 लोग हो चुके हैं। तीन राज्यों में अब तक HMPV के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। हालांकि, केंद्र सरकार (Central government) का कहना है कि मामलों के बढ़ने से कोविड (Covid) जैसी स्थिति नहीं बनेगी। पहली बार यह वायरस साल 2001 में नीदरलैंड्स में पाया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,सोमवार को भारत में HMPV के 7 मामले दर्ज किए गए। इनमें बेंगलुरु, नागपुर और तमिलनाडु में 2-2 और 1 अहमदाबाद में मिला है। ICMR ने बेंगलुरु के बाप्टिस्ट हॉस्पिटल में दो मामलों की पुष्टि की है। पहला केस बेंगलुरु से 3 साल की बच्ची थी, जिसे बुखार और सर्दी के बाद दिसंबर में भर्ती कराया गया था। अब वह स्वस्थ हो चुकी है और डिस्चार्ज कर दिया गया है।

3. Canada: 10 साल बाद ट्रूडो युग का अंत, जस्टिन ट्रूडो इस्तीफे के साथ छोड़ गए कई चुनौतियां

जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने सोमवार को कनाडा (Canada) के प्रधानमंत्री (PM) और लिबरल पार्टी (liberal Party)  के नेता (Leader) के रूप में अपने इस्तीफे (resignation) की आधिकारिक घोषणा कर दी. करीब एक दशक तक कनाडा की राजनीति के शीर्ष पर रहने के बाद यह ट्रूडो के युग का अंत (Trudeau era ends)  है. पार्टी के भीतर बढ़ते असंतोष और जनता के समर्थन में तेजी से गिरावट ने ट्रूडो को इस्तीफा देने पर मजबूर कर दिया. सोमवार को दिए गए एक बयान में, ट्रूडो ने हाल के वर्षों की मुश्किलों को स्वीकार किया. कनाडा में नए नेता के चुनाव तक ट्रूडो कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में काम करते रहेंगे, जिससे सरकार की निरंतरता बनी रहे. लिबरल पार्टी एक आंतरिक प्रक्रिया के माध्यम से अपने नए नेता का चयन करेगी. यह प्रक्रिया पार्टी के नियमों और समयसीमा के अनुसार होगी. लिबरल पार्टी के नए नेता को प्रधानमंत्री नियुक्त किया जाएगा, बशर्ते पार्टी संसद में बहुमत बनाए रखे. रिपोर्ट्स के अनुसार, संसद की कार्यवाही 24 मार्च तक स्थगित रहेगी, जिससे नए नेतृत्व को समायोजन का समय मिल सके.


4. वह दिन दूर नहीं, जब भारत में दौड़ेगी पहली बुलेट ट्रेन : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने हाई स्पीड ट्रेनों (High speed trains) की बढ़ती मांग को लेकर कहा कि वह समय दूर नहीं जब भारत में पहली बुलेट ट्रेन (First bullet train India) दौड़ेगी। उन्होंने कहा कि पिछले दशक में रेलवे में ऐतिहासिक बदलाव हुए हैं। सोमवार को उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए नए जम्मू रेलवे डिवीजन (Jammu Railway Division) के उद्घाटन सहित रेल से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने हाल ही में 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन के ट्रायल का जिक्र करते हुए कहा कि 50 से अधिक मार्गों पर 136 से अधिक वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं। उन्होंने कहा, ‘वह समय दूर नहीं जब भारत में पहली बुलेट ट्रेन दौड़ेगी।

देश में HMPV के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. फिलहाल देश के 5 राज्यों में इस वायरस के एक्टिव मामले मौजूद हैं. इस वायरस के कारण लोगों में डर है कि कहीं कोरोना जैसी स्थिति न बन जाए. यही कारण है कि लोग अब कई तरह के सवाल कर रहे हैं. इस एचएमपीवी को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें राज्य सरकारों को कई तरह के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव की अध्यक्षता वाली बैठक में कहा गया कि ये कोई नया वायरस नहीं है, ये पिछले 20 सालों से मौजूद है. सर्दी के समय में इसके मामले बढ़ जाते हैं. इससे घबराने या फिर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने देश में श्वसन संबंधी बीमारियों की वर्तमान स्थिति और उनके प्रबंधन के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों की स्थिति की समीक्षा की गई.

6. अमित शाह ने लॉन्च किया भारतपोल पोर्टल, जांच एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय बनाने में मिलेगी मदद

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) देश ने मंगलवार को विभिन्न जांच एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय बनाने के लिए सीबीआई की ओर से विकसित भारतपोल पोर्टल को लॉन्च किया। इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि यह आधुनिक सेवाओं के इस्तेमाल का वक्त है। इसलिए भारतपोल पोर्टल विकसित किया गया है। इससे सुरक्षित भारत बनाने का सपना पूरा होगा। सुरक्षा चुनौतियों से लड़ने में मदद मिलेगी। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि भारतपोल पोर्टल से अंतरराष्ट्रीय डाटा का उपयोग करना आसान होगा। भगोड़े अपराधियों को पकड़ने में मदद मिलेगी। इंटरपोल का डाटा भी हमारे पास होगा। अपराधियों को ट्रैक करने की व्यवस्था होगी।


7. आसाराम को सुप्रीम कोर्ट से 31 मार्च तक मिली अंतरिम जमानत, काट रहा उम्रकैद की सजा

नाबालिग (minor) के साथ रेप के मामले में आजीवन कारावास (life imprisonment) की सजा काट रहे आसाराम (Asaram) बापू को मेडिकल ग्राउंड (Medical Ground) पर अंतरिम जमानत (interim bail) मिली है. अपने ही गुरुकुल की छात्रा से यौन दुराचार के मामले में जिंदगी की आखिरी सांस तक जेल में रहने की सजा काट रहे आसाराम को सुप्रीम कोर्ट ने 31 मार्च तक के लिए मेडिकल ग्राउंड पर जमानत दी है. रेप के दोषी आसाराम को जोधपुर सेंट्रल जेल से भगत की कोठी में बने आरोग्य चिकित्सा केंद्र में भर्ती किया गया है, जहा उसका इलाज हो रहा है. आसाराम दिल का मरीज है और उसे हार्ट अटैक भी आ चुका है. सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल ग्राउंड पर दी गई जमानत के वक्त पुलिसवालों की तैनाती के भी आदेश दिए हैं.

8. दिल्ली विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान, 5 फरवरी को वोटिंग, 8 को आ जाएंगे नतीजे

दिल्ली में विधानसभा चुनाव (assembly elections in delhi) का आज ऐलान हो गया है. दिल्ली में एक चरण में चुनाव होना है. 5 फरवरी को राजधानी में वोटिंग होगी, वहीं 8 फरवरी को नतीजे आएंगे. इसी के साथ दिल्ली में आचार संहिता लागू कर दी गई है. विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है.


दिल्ली में विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप तेज कर दिए हैं। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी (Delhi Chief Minister Atishi) ने प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली चुनाव की घोषणा हुई। उससे पिछली रात को केंद्र सरकार ने मेरा सरकारी घर, CM आवास से निकल बाहर फेंक दिया। एक चुनी हुई सरकार के CM का घर छीन लिया। 3 महीना पहले भी मेरे साथ यही किया था। मेरा सामान घर से बाहर फेंक दिया है। वहीं, PWD विभाग के मुताबिक CM आतिशी ने 6 फ्लैग स्टाफ रोड का Physical पोजेशन नहीं लिया। बार-बार रिमांडर देने बाद भी आतिशी घर में शिफ्ट नहीं हुई। आतिशी के कहने पर घर में बदलाव भी किये गए, लेकिन वो घर मे शिफ्ट नहीं हुई। इसके बाद घर का अलॉटमेंट कैंसिल किया गया।

10. चीन में HMPV वायरस से बिगड़ने लगे हालात! WHO ने मांगी रिपोर्ट

कोरोना (Corona) के बाद एक बार फिर चीन का नया वायरस ‘ह्यूमन मेटान्यूमो’ (Human Metapneumo) दुनिया को डराने लगा है. चीन में वायरस से हालात बिगड़ने लगे हैं. वुहान में स्कूलों को बंद कर दिया गया है. यहां 10 दिन में HMPV के मामले 529% बढ़े हैं. बच्चों में बढ़ते मामलों को देखते हुए ही ये फैसला लिया गया है. चीन में वायरस से हड़कंप मचा हुआ है. एंटीवायरल ड्रग की भारी कमी है. एंटीवायरल ड्रग की ब्लैक मार्केटिंग शुरू हो गई है. हालत ये हो गई है कि एंटीवायरल ड्रग 41 डॉलर में बिक रहे हैं. वायरस के बढ़ते मामलों से WHO भी टेंशन में आ गया है. उसने चीन से HMPV की पूरी जानकारी मांगी है. चीन अभी तक HMPV मामलों पर जानकारी छुपा रहा है.

Share:

Veteran theatre actor Alok Chatterjee dies in Bhopal

Tue Jan 7 , 2025
Bhopal: Renowned theatre actor Alok Chatterjee died at the age of 64, there is a wave of mourning after his death. According to the information received, it has been learned that he was also the former director of Madhya Pradesh School of Drama (MPSD), apart from this, he was the second gold medalist of NSD […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved