1. ट्रंप के टैरिफ से वित्तीय बाज़ारों में उथल-पुथल, दुनिया में मंदी की आशंका गहराई
अमेरिका (America.) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) द्वारा घोषित रेसिप्रोकल टैरिफ (Reciprocal tariff) ने वैश्विक व्यापार प्रणाली (Global Trading System) को झकझोर दिया है। इस कदम से वित्तीय बाज़ारों में उथल-पुथल मच गई है, मंदी की आशंका गहराई है और अमेरिका के सहयोगी तथा प्रतिद्वंद्वी देश उलझन में पड़ गए हैं। रविवार को ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि 50 से अधिक देशों ने वाइट हाउस (White House) से संपर्क कर वार्ता शुरू करने की इच्छा जताई है, जिनमें चीन, इजरायल, वियतनाम और इटली जैसे देश शामिल हैं। अमेरिका भर में भी विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। हजारों लोग ट्रंप के इस फैसले के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट ने स्पष्ट किया कि “अनुचित व्यापार प्रथाएं ऐसा मुद्दा नहीं है जिसे कुछ दिनों या हफ्तों में सुलझाया जा सके।” उन्होंने कहा कि अमेरिका देखेगा कि दूसरे देश क्या पेशकश करते हैं और वह कितनी विश्वसनीय है। उधर, राष्ट्रपति ट्रंप ने फ़्लोरिडा में गोल्फ खेलते हुए सोशल मीडिया पर लिखा –”हम जीतेंगे। मज़बूती से टिके रहो, यह आसान नहीं होगा!”
वक्फ संशोधन बिल (Wakf Amendment Bill) पर हो रही बहस के दौरान लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष (Leader of Opposition in Lok Sabha) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और वायनाड सांसद प्रियंका गांधी (Wayanad MP Priyanka Gandhi) के उपस्थित न होने को लेकर राजनीति तेज हो गई है। बीआरएस नेत्री के कविता (BRS leader K. Kavitha) ने इन दोनों की अनुपस्थिति पर सवाल उठाया और इसे कांग्रेस नेतृत्व द्वारा गंभीरता और जिम्मेदारी की कमी का प्रदर्शन बताते हुए कड़ा बयान जारी किया। बीआरएस नेत्री ने कहा कि तेलंगाना के लोग इन दोनों भाई-बहनों को अच्छी तरह से पहचानते हैं। यह दोनों चुनावों के दौरान यहां आते हैं और बड़े-बड़े नारे लगाते हुए पूरे देश में घूमते हैं लेकिन वहीं जब असली समय आता है.. जब लाखों लोगों के अधिकारों की बात आती है.. खास तौर पर अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा की बात आती है तो यह दोनों कहीं भी नजर नहीं आते हैं। के कविता ने राहुल गांधी की आलोचना करते हुए कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता के पद पर बैठे गांधी एक ऐसे मुद्दे पर बोलने में विफल रहे, जो सीधे तौर पर भारत के 30 करोड़ लोगों को प्रभावित करने वाला है। आज पूरे अल्पसंख्यक समुदाय को गांधी परिवार की यह चुप्पी खल रही है।
3. गाजा पर इजरायल ने फिर किया हमला, 32 लोगों की मौत
गाजा पट्टी पर इजरायली हमलों (Israeli Attacks on the Gaza Strip) में 12 से अधिक महिलाओं और बच्चों समेत 32 लोग मारे गए। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। ये हमले ऐसे समय हुए जब इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) युद्ध के बारे में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात करने के लिए अमेरिका गए हैं। इजरायल ने पिछले महीने हमास के साथ युद्ध विराम समाप्त कर दिया था। इसके बाद हवाई और जमीनी हमले फिर से शुरू कर दिए। उसने ताबड़तोड़ हमला करते हुए क्षेत्रों पर कब्जा कर लिया। इसका मकसद उग्रवादी संगठन पर नए युद्ध विराम समझौते को स्वीकार करना और शेष बंधकों की रिहाई के लिए दबाव बनाना है। रविवार रात को किए गए ताजा इजरायली हमलों में दक्षिणी शहर खान यूनिस में एक तम्बू और एक घर को निशाना बनाया गया। इसमें 5 पुरुष, 5 महिलाएं और 5 बच्चे मारे गए। नासेर अस्पताल ने यह जानकारी दी जहां ये शव लाए गए थे। मारे गए लोगों में एक महिला पत्रकार भी शामिल है। जान गंवाने वाली पत्रकार की मां अमल कास्कीन ने कहा, ‘मेरी बेटी निर्दोष है। उसका इसमें कोई हाथ नहीं था। वह पत्रकारिता से प्यार करती थी और उसे बहुत पसंद करती थी।’
4. बाजार पर भारी पड़ा ‘ट्रंप टैरिफ’, सेंसेक्स 2227 अंक टूटा, निफ्टी 22200 से फिसला
वैश्विक व्यापार (Global Trade) युद्ध की चिंता और अमेरिका में मंदी की बढ़ती आशंकाओं के बीच सोमवार को पूरी दुनिया के शेयर बाजार में भारी बिकवाली दिखी। भारतीय बाजार भी इससे अछूता नहीं रहा और सेंसेक्स 2,226.79 अंक गिरकर 73,137.90 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 742.85 अंक गिरकर 22,161.60 पर बंद हुआ।
पिछले सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने टैरिफ की घोषणा की जिसके बाद भारतीय शेयर बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिली. मामले पर कांग्रेस ने सोमवार (07 अप्रैल, 2025) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया और कहा कि पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप दोनों ही अपने देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने में माहिर हैं. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “इसमें कोई आश्चर्य नहीं है कि मोदी और ट्रंप खुद को अच्छा दोस्त बताते हैं. दोनों ही अपनी अर्थव्यवस्थाओं को खुद ही नुकसान पहुंचाने में माहिर हैं.” उन्होंने ये बात तब कही गई जब सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों में क्रमशः 4,000 अंक और 1,200 अंकों की गिरावट आई.
6. केंद्र ने पेट्रोल-डीजल पर बढ़ाई एक्साइज ड्यूटी, क्या गाड़ी चलाना हो जाएगा महंगा
केंद्र सरकार (Central government) ने सोमवार (7 अप्रैल, 2025) को पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल पर 2 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. नई दरें रात 12 बजे से लागू होंगी. गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर के चलते सोमवार की सुबह शेयर बाजार में हाहाकार मच गया. शेयर बाजार में सेंसेक्स तीन हजार पॉइंट से ज्यादा गिर गया. सरकार की ओर से जारी आदेश में सोमवार को कहा गया कि पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर 13 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है. पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने कहा, “मैं साफ कर दूं कि एक्साइज दरों में बढ़ोतरी का असर आम लोगों पर नहीं पड़ेगा.”
7. दमोह फर्जी डॉक्टर मामले में MP सरकार सख्त, CM मोहन यादव बोले- ‘बिना देरी किए…’
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह जिले (Damoh district) में एक मिशनरी अस्पताल (Missionary Hospital) में एक फर्जी हृदयरोग विशेषज्ञ (Fake Cardiologist) द्वारा कथित तौर पर इलाज किए जाने के बाद सात लोगों की मौत के मामले में मध्य प्रदेश सरकार सख्त नजर आ रही है. प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) ने कहा कि इस मामले में हम सख्त कार्रवाई करेंगे. सीएम मोहन यादव ने सोमवार (7 अप्रैल) को कहा कि उनकी सरकार दमोह के मिशनरी अस्पताल में कथित तौर पर सात मरीजों की मौत का कारण बने एक “फर्जी” डॉक्टर से जुड़े मामले में सख्त कार्रवाई करेगी. मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि राज्य सरकार ऐसे मामलों के खिलाफ कार्रवाई करने में कोई देरी नहीं करेगी. उन्होंने निर्देश दिया कि अगर राज्य में ऐसा कोई अन्य मामला है, तो स्वास्थ्य विभाग उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करे.
8. रसोई गैस सिलेंडर 50 रुपए महंगा हुआ, आम आदमी की जेब पर बढ़ेगा बोझ
रसोई गैस (LPG) की कीमत (Price) में 50 रुपये प्रति सिलेंडर (Cylinder) की बढ़ोतरी की गई है। केंद्रीय पेट्रोलियम एवं नैचुरल गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने ये जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि एलपीजी की कीमत में बढ़ोतरी उज्ज्वला और आम उपभोक्ताओं दोनों के लिए होगी। यानी अब गैस सिलेंडर के लिए 803 रुपए की बजाय 853 रुपए देने होंगे। वहीं उज्जवला योजना वाला सिलेंडर लेने के लिए 550 रुपए चुकाने होंगे। केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, ‘एलपीजी के प्रति सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की वृद्धि होगी। 500 से यह 550 (पीएमयूवाई लाभार्थियों के लिए) हो जाएगी और अन्य के लिए यह 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये हो जाएगी। यह एक ऐसा कदम है जिसकी हम आगे बढ़ने के साथ समीक्षा करेंगे। हम हर 2-3 सप्ताह में इसकी समीक्षा करते हैं। इसलिए, आपने जो उत्पाद शुल्क में वृद्धि देखी है, उसका बोझ पेट्रोल और डीजल पर उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ेगा। उस उत्पाद शुल्क वृद्धि का उद्देश्य तेल विपणन कंपनियों को 43,000 करोड़ रुपये की भरपाई करना है, जो उन्हें गैस के हिस्से पर हुए नुकसान के रूप में हुआ है।’
9. मेरठ हत्याकांड: जेल में बंद मुस्कान निकली प्रेग्नेंट, रिपोर्ट आई पॉजिटिव
सौरभ हत्याकांड (Saurabh murder case) में जेल काट रही मुस्कान को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मुस्कान का प्रेग्नेंसी टेस्ट पॉजिटिव आया है। यानी वो एक बच्चे की मां बनने वाली है। गौरतलब है कि मुस्कान अपने पति सौरभ की हत्या के मामले में जेल में बंद है। मुस्कान का प्रेमी साहिल भी यहीं बंद है। बता दें कि ये हत्याकांड बेहद चर्चा में रहा था क्योंकि इसमें सौरभ नाम के शख्स की हत्या करने के बाद उसके शव के टुकड़े नीले ड्रम में भर दिए गए थे और ऊपर से सीमेंट डाल दिया गया था। इस मामले में सौरभ की पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को गिरफ्तार किया गया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved