img-fluid

6 मार्च की 10 बड़ी खबरें

  • March 06, 2025

    1. S. Jaishankar: लंदन में खालिस्तानी समर्थकों का हंगामा, जयशंकर की कार रोकने की कोशिश

    विदेश मंत्री एस. जयशंकर (Foreign Minister S. Jaishankar)इस समय लंदन में हैं. उन्होंने यहां चैथम हाउस थिंक टैंक(Chatham House Think Tank) में एक विशेष कार्यक्रम(Special events) में हिस्सा लिया. लेकिन इस कार्यक्रम के बाद जैसे ही वह अपनी कार की तरफ बढ़े. वहां पहले से विरोध कर रहे खालिस्तानी प्रदर्शनकारियों ने उन्हें देखकर नारेबाजी करनी शुरू कर दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ब्रिटेन और आयरलैंड के छह दिनों के दौरे के दौरान विदेश मंत्री जयशंकर ने लंदन के चैथम हाउस थिंक टैंक में भारत का उदय और विश्व में भूमिका पर एक कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कश्मीर से लेकर, रेसिप्रोकेल टैरिफ और ट्रंप की नीतियों पर खुलकर बात की. लेकिन इस कार्यक्रम के बाद वह जैसे ही बिल्डिंग से बाहर निकले. वहां खालिस्तानी झंडे लेकर मौजूद समर्थक पहले से ही नारेबाजी कर रहे थे. जैसे ही जयशंकर अपनी कार की तरफ बढ़े. एक खालिस्तानी प्रदर्शन ने भागकर उनकी कार का रास्ता रोक लिया. इस दौरान खालिस्तानी प्रदर्शनकारी ने तिरंगा फाड़ दिया. इस बीच वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उस शख्स को वहां से हटाया.

    2. अमेरिका में एक और भारतीय छात्र की हत्या, पार्ट टाइम जॉब से लौटते वक्‍त लुटेरों ने गोलियों से भूना

    अमेरिका (America) में भारतीय छात्रों (indian students) पर हमले की घटनाएं (Attack incidents) थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामले में तेलंगाना (Telangana) के रंगा रेड्डी जिले (Ranga Reddy District) के एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान जी. प्रवीण (26) के रूप में हुई है, जो विस्कॉन्सिन के मिल्वौकी में एमएस की पढ़ाई कर रहा था और एक स्टोर में पार्ट-टाइम जॉब भी करता था। यह घटना बुधवार तड़के (भारतीय समयानुसार) हुई, जिसके बाद अमेरिकी अधिकारियों ने प्रवीण के परिवार को इसकी सूचना दी। पीड़ित के पिता, राघवुलु ने कहा कि उन्हें सुबह 5 बजे अपने बेटे का व्हाट्सएप कॉल आया, लेकिन वह फोन नहीं उठा सके। उन्होंने कहा, “बाद में सुबह, मैंने मिस्ड कॉल देखा और उसे एक वॉयस मैसेज भेजा। हालांकि, एक घंटे बाद भी कोई कॉल बैक नहीं आया। फिर मैंने उसके नंबर पर कॉल किया, लेकिन किसी और ने कॉल उठाया। मुझे संदेह हुआ और मैंने कॉल काट दिया, यह सोचकर कि कहीं कुछ हुआ तो नहीं है।” उन्होंने कहा, “जब मैंने उसके दोस्तों से संपर्क किया, तो उन्होंने मुझे बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि वह पार्ट टाइम जॉब के लिए एक दुकान पर गया था, और लूटपाट के दौरान लुटेरों ने गोलियां चला दीं। एक गोली उसे लगी और उसकी मौत हो गई।”

    3. ट्रंप की हमास आतंकियों को चेतावनी, बोले- ‘बंधकों को अभी छोड़ो, नहीं तो जहन्नुम का कहर..

    अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) टैरिफ के मसले (Tariff issues) पर दूरगामी फैसले लेने के बाद अब फिर से इजरायल (Israel) के एजेंडे पर लौट आए हैं. ट्रंप ने गाजा में बंधक बनाकर रखे इजरालियों को वापस करने के लिए हमास को सख्त और आखिरी चेतावनी दी है। ट्रंप ने हमास आतंकवादियों को चेताया है कि वे तत्काल बंधकों को वापस करें नहीं तो तुम्हारी मौत तय है. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक मैसेज जारी किया है और हमास से अपील की है कि आप एक स्मार्ट फैसला लें, बंधकों को अभी के अभी छोड़ें नहीं तो जहन्नुम का कहर बरपा दिया जाएगा। ट्रंप की ये प्रतिक्रया तब आई है जब व्हाइट हाउस ने जानकारी दी है कि अमेरिकी सरकार ने हमास से सीधी बातचीत की है और इसमें फिलीस्तीन में बंधक बनाकर रखे गए इजरायलियों को छोड़ने को कहा गया है। ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर एक पोस्ट में हमास को मार दिए गए बंधकों का शव रखने के लिए ‘मनोरोगी’ और ‘बीमार’ व्यक्ति कहा है. ट्रंप ने कहा है कि हमास ऐसे शवों को सम्मान के साथ लौटाए। ट्रंप ने हमास नेतृत्व से कहा है कि वे तत्काल गाजा छोड़ दें और उन्होंने गाजा के लोगों से अपील की है कि एक ‘सुनहरा भविष्य’ उनका इंतजार कर रहा है.


    4. जंग की तैयारी में जिनपिंग, सेना पर 7.2% रक्षा बजट बढ़ाने का ऐलान

    विस्‍तारवाद चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) के मन में क्या चल रहा है? क्या चीन (China) कुछ बड़ा करने की तैयारी में है? क्या इसमें भारत के लिए भी कोई टेंशन की बात है? चीन के कल के एक कदम से यह सारे सवाल उठने लगे. दरअसल चीन ने बुधवार को अपना रक्षा बजट 7.2% बढ़ाने का ऐलान किया. जिससे उसका सालाना सैन्य खर्च बढ़कर 245 अरब डॉलर पर पहुंच गया. यह बढ़ोतरी चीन की सैन्य ताकत को स्थल, वायु, समुद्र, परमाणु, अंतरिक्ष और साइबर क्षेत्रों में तेज़ी से मजबूत करने के लिए की गई है. चीन का सैन्य खर्च भारत के 79 अरब डॉलर के रक्षा बजट से तीन गुना अधिक है और यह अमेरिका के बाद दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा रक्षा बजट है. अमेरिका इस साल 900 अरब डॉलर से अधिक अपनी सेना पर खर्च करेगा. चीन का यह कदम ऐसे समय आया है, जब एक दिन पहले ही उसने अमेरिका को चेतावनी दी थी. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर दोगुना टैरिफ लगाने का ऐलान किया तो मानो इससे ड्रैगन को आग ही लग गई. चीन ने पहले अमेरिका को दो टूक कहा कि अगर अमेरिका जंग चाहता है तो वह भी अंत तक लड़ने के लिए तैयार है. वैसे यह भारत के लिए भी महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि चीन की सैन्य और आर्थिक नीतियों का सीधा असर भारत की सुरक्षा, व्यापार और कूटनीति पर पड़ता है.

    5. सोना घोटाला मामले में SC ने आरोपी से कहा- 90 दिनों में 25 करोड़ रुपये लौटाओ या जेल जाओ…

    सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सोना घोटाले की आरोपी नौहेरा शेख (Gold scam accused Nauhera Sheikh) से साफ कहा है कि या तो वे 90 दिनों के भीतर निवेशकों को 25 करोड़ रुपये (Pay 25 crore in 90 days) लौटाएं या फिर जेल जाएं। हीरा गोल्ड एक्जिम प्राइवेट लिमिटेड की प्रबंध निदेशक नौहेरा शेख पर लाखों निवेशकों से 5,600 करोड़ रुपये ठगने का आरोप है। नौहेरा के खिलाफ कई राज्यों में एफआईआर दर्ज हुई हैं। अब जस्टिस जेबी पारदीवाला की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा है कि नौहेरा शेख 11 नवंबर 2024 से बार-बार अदालत के आदेशों की अवहेलना कर रही हैं।

    तेलंगाना (Telangana) में नागरकुर्नूल जिले (Nagarkurnool district) में निर्माणाधीन सुरंग (Tunnel under construction.) के अंदर फंसे 8 लोगों को बचाने (Rescue operations) के लिए अब रोबोट (Robots) की मदद ली जा सकती है। 22 फरवरी को सुरंग का एक हिस्सा ढहने से आठ श्रमिक और इंजीनियर अंदर फंसे हुए हैं। एनडीआरएफ, सेना और नौसेना उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए प्रयास कर रहे हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हैदराबाद की रोबोटिक्स कंपनी की टीम ने मंगलवार को इस बात की जांच की थी कि क्या रोबोट सुरंग के अंदर गहराई तक जाकर काम कर सकता है, क्योंकि सुरंग के भीतर आर्द्रता (ह्मयूडिटी) अधिक है। रोबोटिक्स कंपनी इस संबंध में जवाब देगी। उन्होंने कहा कि जब भविष्य में सुरंग में परियोजना से संबंधित कार्य दोबारा शुरू होगा, तो चट्टानों की संरचनात्मक स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए रोबोट प्रारंभिक टोही का कार्य कर सकते हैं। अधिकारी ने बताया कि इससे पहले भूकंप संबंधी अध्ययन के लिए राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक भी बचाव दल के साथ सुरंग के भीतर जाकर जांच कर चुके हैं। 2 मार्च को तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी भी बचाव अभियान का जायजा लेने घटनास्थल पर पहुंचे थे।


    7. Ranya Rao का कबूलनामा: ‘ब्लैकमेल कर फंसाया’, 30 बार गई दुबई, करोड़ों का सोना बरामद

    कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री (Kannada Film Industry) की मशहूर एक्ट्रेस रान्या राव को सोने की तस्करी के आरोप में बेंगलुरु एयरपोर्ट (Bengaluru Airport) से गिरफ्तार किया गया। राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने उन्हें 12.56 करोड़ रुपये के 14.2 किलो विदेशी सोने के साथ पकड़ा। पुलिस के मुताबिक, रान्या ने कबूल किया कि उन्हें ब्लैकमेल कर तस्करी में फंसाया गया। उन्होंने पिछले साल 2024 में 30 बार दुबई की यात्रा की थी और हर बार एक किलो सोने की तस्करी के बदले ₹1 लाख लेती थीं। 4 मार्च 2025 को जब वे दुबई से लौट रही थीं, तो एयरपोर्ट पर उनकी संदिग्ध गतिविधियों को देख DRI अधिकारियों ने उन्हें रोक लिया। उनके पास से विशेष रूप से डिज़ाइन की गई जैकेट और कमर बेल्ट में छुपाए गए सोने की छड़ें बरामद की गईं। पुलिस कांस्टेबल बसवराजू, जो उनकी मदद कर रहा था, उसे भी हिरासत में लिया गया।

    8. क्षेत्रीय भाषा को बढ़ाने के लिए गृह मंत्रालय की पहल, 32 कार्यालयों को दिया हिंदी दक्ष कार्यालय का दर्जा

    सरकारी कार्यालयों (Government Offices) में हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए गृह मंत्रालय ने बड़ी पहल की है। मंत्रालय ने आईटीबीपी, एनडीआरएफ और सीआईएसएफ समेत 32 कार्यालयों को हिंदी दक्ष कार्यालय के रूप में मान्यता दी है। यहां 82 फीसदी कर्मचारियों ने हिंदी में काम करने का ज्ञान प्राप्त कर लिया है। केंद्र सरकार ने केंद्रीय एजेंसियों में भाषाई एकरूपता को बढ़ावा देने के लिए यह पहल की है। हिंदी दक्ष कार्यालय की मान्यता पाने वालों में कुल 32 कार्यालय शामिल हैं। इसमें इंडो तिब्बतन सीमा पुलिस के सात, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल के पांच और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के 20 कार्यालय शामिल हैं।


    9. अतीक से जुड़ी संपत्ति मान गिरा दिए थे मकान, SC ने UP सरकार से कहा- आपने खर्च पर दोबारा बनवाएंगे

    सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने प्रयागराज में 2021 में हुए एक बुलडोजर एक्शन को लेकर यूपी सरकार को आड़े हाथों लिया है. कोर्ट ने कहा है कि वह गिराए गए मकानों को सरकार के खर्च पर दोबारा बनवाने का आदेश दे सकता है. याचिकाकर्ताओं ने दलील दी थी कि उन्हें नोटिस मिलने के कुछ घंटों के भीतर बुलडोजर चला दिया गया. जवाब देने या कानूनी बचाव का मौका तक नहीं दिया गया. रविवार, 7 मार्च 2021 को हुई इस कार्रवाई में प्रोफेसर अली अहमद और वकील जुल्फिकार हैदर समेत कुल 5 लोगों के मकान गिराए गए थे. याचिकाकर्ताओं ने कोर्ट को बताया कि उन्हें शनिवार, 6 मार्च की रात को नोटिस दिया गया. हालांकि, नोटिस पर 1 मार्च की तारीख लिखी थी. याचिकाकर्ताओं ने कहा कि जिस जमीन पर यह मकान बने थे, वह लोग उसके लीज होल्डर थे. प्रशासन ने उस जगह को माफिया और राजनेता अतीक अहमद से जोड़ते हुए यह कार्रवाई की थी.

    10. महाकुंभ में आतंकी हमले की थी योजना, गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने किए बड़े खुलासे

    उत्तर प्रदेश एसटीएफ (Uttar Pradesh STF) ने गुरुवार को बब्बर खालसा इंटरनेशनल (खालिस्तानी आतंकी संगठन) एवं आईएसआई के माड्यूल के सक्रिय आतंकी को गिरफ्तार किया है। इसे कौशांबी जिले से पकड़ा गया है। इसकी पहचान लजर मसीह पुत्र कुलविंदर के रूप में हुई है। इसके कब्जे से खतरनाक हथियार बरामद हुए हैं। पकड़ा गया आतंकवादी महाकुंभ (Maha Kumbh) में हमला करने की योजना बनाकर यहां पहुंचा था। केंद्रीय एजेंसियों से प्राप्त इनपुट पर काम करते हुए यूपी एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है। अपर पुलिस अधीक्षक लाल प्रताप सिंह की टीम ने पंजाब का भगोड़ा एवं बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) से जुड़े खालिस्तानी आतंकी लजर को गिरफ्तार कर लिया है। यह कुरतियां, पोस्ट मकीवल, थाना रामदास, अमृतसर, पंजाब का रहने वाला है।इसके कब्जे से तीन सक्रिय हैंड ग्रेनेड, दो जिलेटिन रॉड, दो सक्रिय डेटोनेटर, एक विदेशी पिस्टल, 13 S&B विदेशी कारतूस जिंदा, एक मोबाइल (बिना सिम कार्ड) और एक फर्जी पते का आधार कार्ड बरामद हुआ है। बताया गया कि इसने फर्जी अभिलेखों के आधार पर गाजियाबाद से आधार कार्ड बनवाया था। उसी के माध्यम से फर्जी पासपोर्ट बनवाने की फिराक में था।

    Share:

    रात के खाने के बाद की गई ये गलतियां बढ़ा सकती हैं आपका वजन, तुरंत हो जाएं सावधान

    Fri Mar 7 , 2025
    नई दिल्‍ली। बढ़ता वजन (Weight) हर किसी के लिए बढ़ी परेशानी (Trouble) बन सकता है. ज्यादातर लोगों की कोशिश( Effort) होती है कि उनका खानपान (food and drink) बैलेंस्ड रहे जिससे वेट मैनेज होने में भी मदद मिल सके. लेकिन, अक्सर ही लोग खाना खाने के बाद ऐसी गलतियां कर जाते हैं जिससे वजन सामान्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved