• img-fluid

    6 जुलाई की 10 बड़ी खबरें

  • July 06, 2024

    1. हाथरस कांड के बाद पहली बार मीडिया के सामने आया सूरजपाल, बोला- ‘हादसे से दुखी हूं, विश्वास है उपद्रवी बख्शे नहीं जाएंगे…’,

    हाथरस (Hathras)  में 121 लोगों की मौत के बाद से फरार चल रहे सूरज पाल (Surajpal) उर्फ भोले बाबा (Bhole baba) उर्फ नारायण साकार विश्व हरि (Narayana Saakar Vishwa Hari) ने पहली बार मीडिया (media) के सामने आकर बयान दिया है. उसने कहा है कि हम दो जुलाई की घटना के बाद बहुत व्यथित हैं. बाबा ने कहा, ‘प्रभु हमें दुख की घड़ी से उबरने की शक्ति दें. सभी शासन प्रशासन (Government administration) पर भरोसा बनाए रखें. हमें विश्वास है जो भी उपद्रवकारी हैं वो बख्शे नहीं जाएंगे. ‘ सूरज पाल अपने बयान में आगे कहता है, ‘हमने अपने वकील डॉक्टर एपी सिंह के माध्यम से कमेटी के महापुरुषों से यह प्रार्थना की है कि दिवंगत आत्माओं के परिजनों एवं ईलाजरत घायलों के साथ जीवन पर्यन्त तन, मन और धन से खड़ा रहने का आग्रह किया है. जिसको सभी ने माना भी है और सभी इस जिम्मेदारी को निभा भी रहे हैं.सभी महामन का सहारा ना छोड़ें. वर्तमान समय में वहीं माध्यम हैं. सभी को सदमति और सदबुद्धि प्राप्त होने की इच्छा रखते हैं. नारायण साकार हरि की संपूर्ण ब्राह्मंड में सदा-सदा के लिए जय-जयकार.’

    2. राहुल गांधी ने फिर अग्निवीर मुद्दे पर सरकार को घेरा, कहा- संसद देश और सेना से माफी मांगें राजनाथ

    लोकसभा (Lok Sabha) में नेता प्रतिपक्ष (Opposition Leader) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शुक्रवार को दावा किया कि पंजाब के “शहीद अग्निवीर” अजय कुमार के परिवार को सरकार (Government) ने कोई मुआवजा नहीं दिया और परिवार को बीमा की राशि मिली है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा, “शहीद अग्निवीर अजय कुमार जी के परिवार को आज तक सरकार की ओर से कोई मुआवजा नहीं मिला है।” राहुल गांधी ने कहा कि मुआवजे और बीमा में फर्क होता है तथा शहीद के परिवार को सिर्फ बीमा कंपनी की ओर से भुगतान किया गया है। उन्होंने कहा, “सरकार की ओर से जो सहायता शहीद अजय कुमार के परिवार को मिलनी चाहिए थी, वो नहीं मिली है। ” कांग्रेस नेता ने कहा कि देश के लिए जान देने वाले हर शहीद के परिवार का आदर किया जाना चाहिए, पर मोदी सरकार उनके साथ भेदभाव कर रही है।

    3. जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ रोकने भारतीय सेना ने बनायी नई रणनीति, चुन-चुनकर होगा आतंकियों सफाया

    जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आतंकवाद (Terrorism) के सफाए के लिए सुरक्षा बल (security forces) और जांच एजेंसियां (Investigative Agencies) कई स्तरों पर रणनीति बनाकर काम कर रही हैं। एक तरफ घुसपैठ रोकने का ठोस ब्लूप्रिंट बनाया गया है। स्थानीय युवाओं के विशेष दस्तों को घुसपैठ रोधी टीम में तैनाती किया जा रहा। वहीं लोकल ह्युमन इंटलीजेंस को मजबूत करने के लिए सीमावर्ती इलाको में युवाओं की टीम बनाकर उन्हें सुरक्षा बलों से जोड़ा जा रहा है। आतंक से आर-पार की लड़ाई के लिए स्पेशल तकनीकी टीम भी तैयार की गई है जो ह्युमन इंटलीजेंस इनपुट का त्वरित तकनीकी विश्लेषण करके इसकी अहम जानकारी सुरक्षा बलों से साझा करेगी। आतंकियों के मूवमेंट वाले इनाकों में कई टुकडियां मिलकर अभियान चलाएंगी। इसके अलावा एसपीओ की भर्ती बढ़ाने के लिए खाका तैयार है। वहीं अत्याधुनिक हथियारों के साथ सीआरपीएफ की कई बटालियन संवेदनशील इलकों में तैनात की जा रही है। यह बटालियन आतंकरोधी अभियान में विशेष रूप से दक्ष् हैं। सेना के सहयोग के साथ हर स्तर पर एंटी टेरर यूनिट सक्रिय की गई है।


    4. Iran: राष्ट्रपति पद के चुनाव में सुधारवादी मसूद पेजेशकियान की जीत, कट्टरपंथी जलीली को हराया

    ईरान में राष्ट्रपति चुनाव (presidential election in iran) के नतीजे सामने आ चुके हैं। नतीजों के अनुसार, सुधारवादी मसूद पेजेशकियान (Reformist Masoud Pezeshkian) ने जीत हासिल की है, उन्होंने कट्टरपंथी नेता सईद जलीली (Radical leader Saeed Jalili) को हराया।

    5. आज से शुरू होने वाली NEET UG की काउंसलिंग रोकी गई, अब सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई का इंतजार

    नीट यूजी काउंसलिंग (NEET UG counseling) अगली सूचना तक स्थगित कर दी गई है. MBBS और BDS अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज की एडमिशन (Admission) प्रक्रिया अभी शुरू नहीं की जाएगी. हालांकि नीट यूजी काउंसलिंग आयोजित करने वाली कमेटी मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) की ओर से अभी काउंसलिंग स्थगित करने के पीछे की वजह नहीं बताई गई है. एमसीसी जल्द ही नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दे जा सकती है. दरअसल, नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया आज (6 जुलाई 2024) से शुरू होने वाली थी. अब एमसीसी की ओर से अगले आदेश तक काउंसलिंग प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अधिकारी नीट यूजी पर 8 जुलाई को अदालत की सुनवाई का इंतजार करना चाहते हैं. शीर्ष अदालत 8 जुलाई को कई याचिकाओं पर सुनवाई करने वाली है, जिनमें 5 मई को आयोजित नीट यूजी परीक्षा में अनियमितताओं का आरोप लगाने वाली याचिकाएं भी शामिल हैं.

    6. NEET में गड़बड़ी के बाद केंद्र सरकार सख्त, FMGE परीक्षा केंद्रों की जांच करने पहुंची गृह मंत्रालय की टीम

    NEET परीक्षा में गड़बड़ी (Irregularities in NEET exam) के बाद केंद्र सरकार सख्त हो गई है. विदेशी चिकित्सा स्नातक परीक्षा (Foreign Medical Graduate Examination) की परीक्षा को लेकर गृह मंत्रायल के अधिकारियों ने द्वारका के कमांड सेंटर में किया दौरा किया. केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारियों की एक टीम ने NBEMS मुख्यालय का भी दौरा किया. फिलहाल उन्हें किसी प्रकार की घटना की सूचना नहीं मिली है. बता दें कि 71 परीक्षा केंद्रों पर 255 मूल्यांकन करने वाले अफसरों को नियुक्त क्या गया है. तो वहीं 53 फैकल्टी मेंबर को फ्लाइंग स्क्वायड के रूप में नियुक्त किया गया है. इतनी ही नहीं DGHS ने परीक्षा केंद्रों का दौरा करने के लिए 71 सदस्यों को नॉमिनेट किया है. इन केंद्रों पर 42 NBEMS के कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है. बता दें कि आज 35819 उम्मीदवारों को परीक्षा देनी है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार सभी एग्जाम सेंटर पर परीक्षा सुचारू रूप से शुरू हो गई है. NBEMS मुख्यालय, द्वारका में कमांड सेंटर बनाया गया है, जहां गवर्निंग बॉडी के मेंबर्स, सीनियर ऑफिसर, 20 TCS ऑफिसर्स और लगभग 150 NBEMS अधिकारी समेत स्थानीय पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी एग्जाम सेंटर पर कड़ी नजर रख रहे हैं. परीक्षा में सख्ती बरतते हुए हर केंद्र पर लाइव सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है.


    7. PM मोदी ने ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री को फोन पर बधाई दी, भारत आने का दिया निमंत्रण

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने ब्रिटेन के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर (Prime Minister Keir Stormer) से शनिवार को बात की। दोनों नेताओं ने बातचीत में पारस्परिक रूप से लाभकारी भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते को जल्द से जल्द पूरा करने की दिशा में काम करने पर सहमति जताई। एक बयान में यह जानकारी दी गई। मोदी ने स्टॉर्मर को प्रधानमंत्री बनने और चुनाव में उनकी लेबर पार्टी की उल्लेखनीय जीत पर बधाई दी। बयान में कहा गया कि दोनों नेताओं ने भारत और ब्रिटेन के बीच ऐतिहासिक संबंधों को याद किया और दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने एवं आगे बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की। ब्रिटेन के सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक विकास में भारतीय समुदाय के सकारात्मक योगदान की सराहना करते हुए उन्होंने लोगों के बीच घनिष्ठ संबंधों को बढ़ावा देने पर सहमति व्यक्त की।

    8. Budget 2024: टैक्‍स छूट, रोजगार और किसानों के लिए बजट में हो सकते हैं ये बड़े ऐलान

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) 23 जुलाई 2024 को मोदी 3.0 कार्यकाल का पहला बजट (First budget of Modi 3.0 tenure) पेश करेंगी. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू (Union Parliamentary Affairs Minister Kiren Rijiju) ने सोशल मीडिया एक्‍स पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है. उन्‍होंने कहा कि केंद्रीय बजट 2024, 23 जुलाई को पेश किया जाएगा और बजट सत्र 22 जुलाई से शुरू होगा. राष्‍ट्रपति ने दोनों सदनों को 22 जुलाई से 12 अगस्‍त तक बजट पर चर्चा के लिए मंजूरी दे दी है. 23 जुलाई को लोकसभा में बजट पेश किया जाएगा और 12 अगस्‍त तक बजट सत्र चलेगा. देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बजट को पेश करेंगी. मोदी के नए कार्य काल के इस बजट से लोगों को बड़ी उम्‍मीदें हैं. खासकर मिडिल क्‍लास को टैक्‍स में छूट, महिलाओं को सशक्‍त बनाने के लिए योजनाएं, किसानों की आय बढ़ाने और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर देने की घोषणा हो सकती है.


    9. शुभमन गिल की कप्तानी में भारत को मिली करारी हार, जिम्बाब्वे ने 13 रन से हराया

    भारत और जिम्बाब्वे (India and Zimbabwe) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत (T20 series begins) रोमांचक मुकाबले के साथ हुई है. दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया. ये मैच लो स्कोरिंग रहा, जहां दोनों ही टीमों के बल्लेबाज रनों के लिए जूझते हुए नजर आए. जिसके चलते टीम इंडिया को 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा. बता दें, इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है और शुभमन गिल की कप्तानी में एक युवा टीम इस दौरे पर है. टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन भी किया और जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों को मैदान पर टिकने नहीं दिया. जिम्बाब्वे की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर खेलने में कामयाब रही और उसने बोर्ड पर 9 विकेट के नुकसान पर 115 रन ही लगाए. जिम्बाब्वे के लिए क्लाइव मदांडे ने सबसे ज्यादा नाबाद 29 रन बनाए. वहीं, डिओन मायर्स ने 23 रनों का योगदान दिया. ब्रायन जॉन बेनेट ने भी 15 गेंदों पर 22 रन बनाए. दूसरी ओर टीम इंडिया के लिए रवि बिश्नोई ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. वॉशिंगटन सुंदर को भी 2 सफलता मिली और मुकेश कुमार-आवेश खान के नाम 1-1 विकेट रहा.

    Share:

    भारतीय कूटनीतिक नजरिए से कितना अहम है ब्रिटेन का सत्ता परिवर्तन

    Sun Jul 7 , 2024
    – डॉ. रमेश ठाकुर ब्रिटेन में बेशक कड़ाके की ठंड पड़ रही हो, लेकिन आम चुनाव के परिणाम ने अचानक मौसम को गरमा दिया है। वहां राजनीति इतिहास का नया पन्ना लिखा जाएगा, क्योंकि सियासत की नई सुबह का आगाज हुआ है। चुनाव का ऐसा रिजल्ट, जिसकी कल्पना तक किसी ने नहीं की थी। सत्ता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved