1. मप्र को मिले 7,775 करोड़ के नए निवेश प्रस्ताव, 5,350 लोगों को मिलेगा रोजगार
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) से सोमवार शाम को निवास पर समत्व भवन में विभिन्न निवेशकों ने मुलाकात (investors met) कर निवेश प्रस्तावों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि निवेश की दृष्टि से मध्यप्रदेश एक आदर्श राज्य बना है। राज्य सरकार की नीतियों के अनुरूप निवेशकों को पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा। आज निवेशकों से भेंट और चर्चा के फलस्वरूप प्रदेश में रॉक फास्फेट से खाद निर्माण (Manufacture of fertilizers from rock phosphate in the state) की इकाई प्रारंभ करने के कार्य को गति मिलने की राह खुली है। नवीन औद्योगिक निवेश प्रस्तावों के फलस्वरूप प्रदेश में 7 हजार 775 करोड़ रुपये का निवेश और 5 हजार 350 लोगों को रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री चौहान से निवेशकों की भेंट के दौरान औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के प्रमुख सचिव मनीष सिंह और मध्यप्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एमपीआईडीसी) के एमडी मनीष सिंह भी उपस्थित थे।
2. गुजरात, हिमाचल और दिल्ली MCD चुनाव पर क्या कहता है एग्जिट पोल, समझें समीकरण
गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा (Gujarat and Himachal Pradesh Legislative Assemblies) के साथ दिल्ली नगर निगम का चुनाव (municipal election) संपन्न हो चुका है। अब गुजरात और हिमाचल चुनाव के नतीजे आठ दिसंबर को जारी होंगे। सात दिसंबर को दिल्ली एमसीडी का रिजल्ट (result) घोषित होना है। इसके पहले सोमवार को तमाम एग्जिट पोल (exit poll) के आंकड़े जारी हुए। तीनों चुनावों को लेकर अलग-अलग एजेंसियों ने सर्वे करवाया था। इसके अनुमान ने सियासी गलियारे में हलचल बढ़ा दी है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि इन एग्जिट पोल के आंकड़ों ने राजनीतिक दलों को क्या संदेश दिया? अगर ये आंकड़े हकीकत में तब्दील होते हैं तो किस पार्टी के लिए इसके क्या मायने होंगे? सियासी समीकरण क्या हैं?
3. तेल कंपनी के कर्मचारियों को ले रही बस में जोरदार धमाका, अब तक पांच की मौत, कई घायल
उत्तरी अफगानिस्तान के बल्ख प्रांत (Balkh province of northern Afghanistan) में एक तेल कंपनी के कर्मचारियों को ले जा रहे वाहन में जोरदार धमाका हो गया। इस धमाके में अब तक पांच लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। उत्तरी बल्ख प्रांत के पुलिस प्रवक्ता मोहम्मद आसिफ वजेरी (Police spokesman Mohammad Asif Wazeri) ने कहा कि आज सुबह करीब 7 बजे बल्ख में एक बस में धमाका हुआ, जो हेयरटन ऑयल के कर्मचारियों की थी।
4. FIFA World Cup: दीपिका पादुकोण को मिली बड़ी जिम्मेदारी, फाइनल में रहेंगी मौजूद
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस (Most popular actress of Bollywood) हैं। साथ ही वो कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) से लेकर हॉलीवुड (Hollywood) तक में परचम फहरा चुकी हैं। उनकी पहचान ग्लोबल स्टार की बन गई है। यही वजह है कि अब दीपिका को फीफा विश्वकप 2022 (fifa world cup 2022) के फाइनल मुकाबले से पहले एक खास जिम्मेदारी मिली है। दीपिका कतर जाएंगी। वह फीफा विश्वकप ट्रॉफी के अनावरण (FIFA World Cup trophy unveiled) के लिए मौजूद रहेंगी। सूत्रों के मुताबिक, दीपिका खचाखच भरे स्टेडियम में ट्रॉफी का अनावरण करेंगी। फीफा के इतिहास में यह दुर्लभ मौका है जब किसी भारतीय या अंतरराष्ट्रीय एक्टर को यह सम्मान मिला है। फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल 18 दिसंबर 2022 को कतर के लुसैल (Lusail) आइकॉनिक स्टेडियम में होगा।
5. श्रद्धा हत्याकांड: किसकी बन रही सरकार, पुलिसकर्मियों से पूछ रहा जेल में बंद आरोपी आफताब
दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस (shraddha murder case) का आरोपी आफताब तिहाड़ जेल में बंद है. शातिर आरोपी गुजरात और एमसीडी चुनाव (gujarat and mcd election) में दिलचस्पी ले रहा है. जानकारी के मुताबिक आफताब ने सेल के बाहर सुरक्षा में तैनात जवानों से गुजरात और दिल्ली एमसीडी चुनाव की जानकारी ली. जानकारी के मुताबिक शातिर आरोपी आफताब (accused Aftab) चुनाव के मुद्दे पर सुरक्षाकर्मियों से बात करता है. वह पुलिसकर्मियों से चुनाव से जुड़े सवाल पूछता है. साथ ही ये बातचीत करता है कि कौन जीत रहा है, किसकी सरकार बन रही है. हालांकि आफताब जेल में सामान्य तरीके से रह रहा है. पिछले दिनों दिल्ली पुलिस आफताब को पॉलीग्राफ टेस्ट (polygraph test) के लिए एफएसएल लेकर पहुंची थी, इस दौरान जेल की वैन पर हमला हुआ था. लेकिन इसके बावजूद आफताब को कोई डर नहीं है.
6. संसद के शीतकालीन सत्र से पहले बुलाई गई सर्वदलीय बैठक, सभी सांसद रहे मौजूद
बुधवार यानी सात दिसंबर से होने वाले संसद के शीतकालीन सत्र (winter session of parliament) से पहले केंद्र सरकार ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई। इस बैठक में रक्षा मंत्री और भाजपा सांसद राजनाथ सिंह, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी, टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। वहीं आज लोकसभा स्पीकर ओम बिरला कार्य सलाहकार समिति की एक अलग बैठक की अध्यक्षता करेंगे। सूत्रों ने बताया कि इस बार उन्होंने इस बार सत्र की पूर्व संध्या पर पारंपरिक सर्वदलीय बैठक के बजाय व्यापार सलाहकार समिति (BAC) की बैठक बुलाने का फैसला किया। बीएसी सदन के विधायी एजेंडे के साथ-साथ उन मुद्दों पर भी चर्चा करती है, जिन पर पार्टियां चर्चा करना चाहेंगी। पिछले हफ्ते सरकार ने शीतकालीन सत्र में पेश करने के लिए 16 ने विधेयकों को सूचीबद्ध किया था। गौरतलब है कि संसद का शीतकालीन सत्र सात दिसंबर से शुरू होगा और यह 29 दिसंबर को समाप्त होगा। इस सत्र में 17 बैठकें होंगी। पिछले सप्ताह सरकार ने शीतकालीन सत्र के दौरान पेश किये जाने वाले 16 विधेयकों की सूची जारी की थी । संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने इस बैठक के लिये लोकसभा एवं राज्यसभा में विभिन्न दलों के नेताओं को निमंत्रण भेजा था।
7. राहुल गांधी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें! कोर्ट पहुंचा सावरकर पर टिप्पणी करने का मामला
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की ओर से भारत जोड़ो यात्रा के दौरान महाराष्ट्र के आकोला में वीर सावरकर (Veer Savarkar) पर की गई टिप्पणी उनके लिए मुश्किल का सबब बन सकती है. इस मामले को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई है. कोर्ट ने अर्जी मिलने के बाद हजरतगंज पुलिस से रिपोर्ट तलब की है. मामले की अगली सुनवाई दो दिन बाद 8 दिसंबर को होगी. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा वर्तमान में राजस्थान है. भारत जोड़ो यात्रा ने दो दिन पहले राजस्थान में प्रवेश किया है. राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज करने की अर्जी में आरोप लगाया है कि उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान महाराष्ट्र के अकोला में सार्वजनिक मंच से वीर सावरकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की. आरोप है कि यह आपत्तिजनक टिप्पणी समाज में द्वेष फैलाने की मंशा से की गई थी. अब एसीजीएम कोर्ट ने हजरतगंज पुलिस से इस पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है. अगर इस मामले में राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज होता है तो उनकी परेशानियां बढ़ सकती हैं.
8. जावेद अख्तर के बयान पर विवाद, कहा- ‘…तो औरतों को भी दें 1 से ज्यादा पति रखने का हक’
मशहूर लेखक जावेद अख्तर (Famous writer Javed Akhtar) के एक बयान को लेकर फिर विवाद छिड़ गया है. हालिया इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि जब (मुस्लिम) मर्द को एक वक्त में एक से ज्यादा पत्नी रखने का हक है तो औरतों को क्यों नहीं. उन्होंने कहा कि ये बराबरी के खिलाफ है. इस बयान पर लखनऊ में ऑल इंडिया शिया चांद कमेटी के प्रेसिडेंट मौलाना सैयद सैफ अब्बास नकवी ने कड़ी आपत्ती जताई है. उन्होंने जावेद अख्तर से माफी मांगने की मांग की है. बीते रोज़ दैनिक भास्कर को दिए एक इटरव्यू में जावेद अख्तर समान नागरिक संहिता (कॉमन सिविल कोड) को लेकर बात कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा, “जो दिल से महसूस करता है उसे रहना चाहिए (कॉमन सिविल कोड में)..मेरी बेटी है और मेरा बेटा है. जो भी मेरे पास प्रॉपर्टी है, उसमें दोनों को बराबर दूंगा…कॉमन सिविल कोड का मतलब ये नहीं कि सभी समुदाय का एक कानून हो, इसका मलतब ये है कि औरत और मर्द के लिए भी एक कानून हो.”
9. हैकर्स के निशाने पर ICMR की वेबसाइट, 24 घंटे में 6000 बार किए गए अटैक
दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) के सर्वर पर साइबर अटैक (cyber attack) के बाद अब हैकर्स ने आईसीएमआर की वेबसाइट (ICMR website) को हैक करने की कोशिश की है। बताया जा रहा है कि हैकर्स ने एक दिन में ही करीब छह हजार बार साइबर अटैक (cyber attack) का प्रयास किया है। साइबर अटैक का प्रयास 30 नवंबर को किया गया था। बता दें कि देश में अब लगातार साइबर अटैक के मामले सामने आ रहे हैं। अभी हाल ही में दिल्ली एम्स के सर्वर पर भी साइबर अटैक किया गया था। सर्वर ठप होने के कारण कई दिनों तक सभी काम मैनुअल किए गए थे। आईसीएमआर की वेबसाइट पर हमला हांगकांग स्थित एक ब्लैक लिस्टेड आईपी एड्रेस के जरिए किया गया था। हालांकि, आईसीएमआर के सर्वर की फायरवॉल में कोई सुरक्षा खामी नहीं थी, जिससे हैकर्स मरीज की जानकारी प्राप्त करने में विफल रहे। अगर फायरवॉल में कुछ खामियां होतीं तो हैकर्स सुरक्षा को बायपास करने में कामयाब हो सकते थे।
10. शिवराज कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मिली मंजूरी, इस विभाग का नाम भी बदला
भोपाल (Bhopal) में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक (cabinet meeting) में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिली। प्रदेश में सरकारी पदों पर होने वाली भर्तियों को लेकर भी चर्चा हुई है. शिवराज कैबिनेट में चर्चा के बाद सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग (Social Justice and Disabled Welfare Department) का नाम बदलकर सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग करने का फैसला किया गया है, नरोत्तम मिश्रा ने इस बात की जानकारी दी है. कैबिनेट ने सीएम राइज स्कूलों (CM Rise Schools) के निर्माण के लिए 2660.66 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. वहीं जनवरी में मध्यप्रदेश में होने वाले खेलो इंडिया गेम्स के 178 करोड़ रुपये की राशि को सैद्धांतिक रूप से स्वीकृति मिली है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved