img-fluid

6 अप्रैल की 10 बड़ी खबरें

  • April 06, 2025

    1. अमेरिका से यूरोप तक शुरू हो गया डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के खिलाफ विरोध; यूक्रेन को शाबाशी

    अमेरिका (America) में बड़े पैमाने पर छंटनी और दुनियाभर में टैरिफ लगाने(levy tariffs) के बाद शेयर बाजार (शेयर बाजार )के धड़ाम होने के बाद अमेरिका से लेकर यूरोप(From America to Europe) तक डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क का विरोध शुरू हो गया है। शनिवार को वॉशिंगटन डीसी में हजारों प्रदर्शनकारी जमा हुए थे। प्रदर्शन के आयोजकों ने कहा कि नेशनल मॉल में करीब 20 हजार लोग इकट्ठा हो सकते हैं। कनाडा और मेक्सिको के अलावा अमेरिका के करीब 50 प्रांतों में विरोध प्रदर्शन किए गए। प्रदर्शन करने वालों के हाथ में फिलिस्तीन और यूक्रेन के झंडे भी थे। डोनाल्ड ट्रंप के सामने ना झुकने के लिए लोग यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को शाबाशी देते भी नजर आए। अमेरिका के अलावा यूरोप के कई देशों में भी विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। दरअसल 57 देशों पर भारी भरकम टैरिफ लगाने के बाद अमेरिका के लोगों के लिए भी दिक्कत पैदा हो गई है। टैरिफ की वजह से अमेरिका की जनता को महंगाई का सामना करना पड़ेगा। दूसरी तरफ दुनियाभर के बाजार पर इसका असर देखा जा रहा है जिससे मंदी की आशंका गहराती जा रही है। वहीं एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप दोनों के ही बयान बहुत संवेदनहीन नजर आते हैं। ऐसे में लोगों का गुस्सा दोनों के खिलाफ ही फूट रहा है।

    2. झारखंड में सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता, नक्सलियों के IED समेत 16 बंकर ध्वस्त

    झारखंड(Jharkhand) में सुरक्षाबलों (Security Forces)को शनिवार को उस वक्त बड़ी सफलता (Big success)मिली जब उन्होंने पश्चिमी सिंहभूम(West Singhbhum) जिले में माओवादियों के 16 बंकर नष्ट कर दिए और इसके साथ ही जवानों को निशाना बनाने के लिए लगाकर रखे गए चार शक्तिशाली IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) को भी निष्क्रिय करते हुए जब्त कर लिया। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि इस कार्रवाई को CRPF और झारखंड पुलिस के जवानों ने एक संयुक्त अभियान के दौरान अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि जराइकेला थाना क्षेत्र के बाबूडेरा गांव के पास जंगल के रास्ते पर चार IED लगाए थे, जिन्हें CPI (माओवादी) से जुड़े नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाया था। उन्होंने बताया कि 5-5 किलो वजनी IED को बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय करते हुए जब्त कर लिया।

    3. राहुल गांधी का बड़ा आरोप, कहा- वक्फ के बाद अब संघ की नजर ईसाइयों की जमीन पर

    लोकसभा (Lok Sabha) में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शनिवार को केंद्र सरकार (Central government) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की नजर वक्फ के बाद अब ईसाई समुदाय (Christian community) की भूमि पर पड़ गई है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि संविधान रूपी ढाल से ही सबकी रक्षा की जा सकती है। राहुल गांधी में संघ समर्थक पत्रिका ऑर्गनाइजर के एक लेख पर आधारित खबर का स्क्रीनशॉट साझा किया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, ‘मैंने कहा था कि वक्फ विधेयक अभी मुसलमानों पर हमला करता है लेकिन भविष्य में अन्य समुदायों को निशाना बनाने की मिसाल बनेगा। संघ को ईसाइयों की ओर अपना ध्यान ले जाने में देर नहीं लगी।’


    4. अयोध्या : राम जन्मोत्सव, 4 मिनट तक सूर्य तिलक और मंदिर में गूंजे घंटा-घडिय़ाल और शंख

    आज रामनवमी (ram navami) का त्योहार है और अयोध्या (Ayodhya) में जश्न का माहौल है. प्रभु श्री राम (Sriram) के जन्मोत्सव (Janmotsav) के उल्लास में रामनगरी डूब चुकी है. दोपहर 12 बजे से राम का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. दुनियाभर से जुड़े श्रद्धालुओं ने श्रीराम लला का सूर्य तिलक देखा. इससे पहले सुबह 9:30 बजे भगवान रामलला का विशेष अभिषेक हुआ, जो पूरे एक घंटे तक चला. इसके बाद उनका भव्य श्रृंगार किया गया. सूर्याभिषेक का प्रसारण पूरी दुनिया ने देखा. इससे पहले राम मंदिर के साथ-साथ अयोध्या के तमाम मंदिरों को फूलों से सजाया गया. बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे हैं. राम की नगरी की भव्यता अलग ही लग रही है. सुबह 9.30 बजे से जन्मोत्सव के कार्यक्रम शुरू किए गए. सबसे पहले राम लला का अभिषेक हुआ.

    5. वक्फ एक्ट पर याचिकाएं दाखिल होना जारी, जमीयत के प्रमुख अरशद मदनी भी पहुंचे सुप्रीम कोर्ट

    वक्फ संशोधन कानून (Wakf Amendment Act) के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में लगातार याचिकाएं दाखिल हो रही हैं. अब तक कुल 6 याचिकाएं दाखिल हो चुकी हैं. जमीयत उलेमा ए हिन्द के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने भी कोर्ट का रुख किया है. उन्होंने कानून को असंवैधानिक करार देने की मांग के साथ यह भी कहा है कि कोर्ट सरकार को इसे लागू करने की अधिसूचना जारी करने से रोक दे. वक्फ कानून को लेकर अभी और भी कई याचिकाओं के सुप्रीम कोर्ट में दाखिल होने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि सोमवार को याचिकाकर्ता चीफ जस्टिस संजीव खन्ना से जल्द सुनवाई का अनुरोध कर सकते हैं. अब तक दाखिल सभी याचिकाओं में मुख्य रूप से यही कहा गया है कि यह मुसलमानों के साथ भेदभाव करने वाला कानून है. वक्फ एक धार्मिक संस्था है. उसके कामकाज में सरकारी दखल गलत है. नया वक्फ कानून संविधान के अनुच्छेद 14, 15 (समानता), 25 (धार्मिक स्वतंत्रता) 26 (धार्मिक मामलों की व्यवस्था) और 29 (अल्पसंख्यक अधिकार) जैसे मौलिक अधिकारों के खिलाइ है. याचिकाकर्ताओं ने कानून में बदलाव को अनुच्छेद 300A यानी संपत्ति के अधिकार के भी खिलाफ बताया है.

    6. ‘सुशासन के एजेंडे को देख रहे लोग, ऐतिहासिक जनादेश में दिखी झलक’ बीजेपी के स्थापना दिवस पर बोले PM मोदी

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रविवार (06 मार्च) को भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर कहा कि लोग पार्टी के सुशासन के एजेंडे को देख रहे हैं और इसकी झलक पिछले वर्षों में उसे मिले ऐतिहासिक जनादेश में दिखाई दी है. पीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा, ‘भाजपा के स्थापना दिवस पर पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई. हम उन सभी को याद करत रहे हैं, जिन्होंने पिछले कई दशकों में हमारी पार्टी को मजबूत बनाने के लिए खुद को समर्पित किया.’ उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण दिन हमें भारत की प्रगति के लिए काम करने और विकसित भारत के सपने को साकार करने की हमारी अद्वितीय प्रतिबद्धता को दोहराने के लिए प्रेरित करता है. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘भारत की जनता हमारी पार्टी के सुशासन एजेंडे को देख रही है, जो पिछले वर्षों में चुनावों में हमें मिले ऐतिहासिक जनादेश में प्रतिबिंबित भी होता है, फिर चाहे लोकसभा चुनाव हों, विभिन्न राज्यों में विधानसभा चुनाव हों या देश भर में विभिन्न स्थानीय निकाय चुनाव हों.’


    श्रीलंका (Sri Lanka) ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के दौरान 14 भारतीय मछुआरों को रिहा कर दिया. रिहाई से पहले शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी और श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के बीच विस्तृत चर्चा हुई, जिसमें मछुआरों की गिरफ्तारी को लेकर विमर्श किया गया. प्रधानमंत्री मोदी ने एक संयुक्त प्रेस वार्ता में अपनी टिप्पणी के दौरान कहा, ‘हमने मछुआरों के मुद्दों पर चर्चा की. हम इस बात पर सहमत हुए कि हमें इस मामले में मानवीय दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ना है. हमने मछुआरों की तत्काल रिहाई और उनकी नावों की वापसी पर जोर दिया.’ श्रीलंकाई अधिकारियों की ओर से मुख्य रूप से तमिलनाडु के भारतीय मछुआरों की गिरफ्तारी तनाव का एक मुद्दा रहा है. 2025 की शुरुआत से, 119 भारतीय मछुआरों और 16 मछली पकड़ने वाली नावों को कथित तौर पर श्रीलंकाई बलों की ओर से पकड़ा गया है, जिससे तटीय समुदायों में चिंता बढ़ गई है और हस्तक्षेप के लिए बार-बार अपील की गई है. वार्ता के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, ‘हमें बताया गया है कि श्रीलंकाई अधिकारियों ने 11 मछुआरों को तुरंत रिहा करने का फैसला किया है और शायद आने वाले दिनों में कुछ और मछुआरों को रिहा किया जाएगा.’

    8. भारत ने चीन समेत पूरे एशिया को छोड़ा पीछे, जी-20 देशों से भी निकला आगे

    भारत की मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री (Manufacturing Industry) इस वक्त एशिया की सबसे तेज रफ्तार पर है. मार्च 2025 में भारत का Manufacturing (Purchasing Managers’ Index) 58.1 पर रहा, जो पूरे एशिया में सबसे ऊंचा आंकड़ा है. इंडोनेशिया (52.4) और चीन (51.2) जैसे देशों को पीछे छोड़ते हुए भारत ने न सिर्फ एशियाई बल्कि जी-20 देशों में भी टॉप पोजिशन बनाई है. तीन महीने की औसत भी 57.37 रही है, जो बताती है कि यह सिर्फ एक महीने की छलांग नहीं है — बल्कि एक स्थिर ग्रोथ ट्रेंड बनता दिख रहा है. आनंद राठी ग्रुप के चीफ इकोनॉमिस्ट के मुताबिक, “यह सच है कि भारत पिछले कुछ महीनों से न सिर्फ एशिया, बल्कि जी-20 में भी सबसे तेज मैन्युफैक्चरिंग PMI दिखा रहा है. इसका मतलब है कि इसमें वास्तविक मजबूती है, जो सरकार की नीतियों और सुधारों से जुड़ी है.” उन्होंने आगे कहा, “क्योंकि इस ग्रोथ के ड्राइवर्स घरेलू और स्ट्रक्चरल हैं, इसलिए यह ट्रेंड ग्लोबल अनिश्चितता के बावजूद टिक सकता है.”


    9. उज्जैन के पास चलती ट्रेन में लगी आग, धुआं उठते ही मची अफरा-तफरी

    मध्यप्रदेश के उज्जैन (Ujjain) के नजदीक तराना में बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस (20846) ट्रेन में आग लग गई। यह आग ट्रेन के SLR (जनरेटर डिब्बे) में लगी, जिससे धुआं उठने पर अफरा-तफरी मच गई। आग लगने के बाद का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ लोग कोच के कांच तोड़कर और पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। कुछ समय बाद आग वाले कोच को अलग कर ट्रेन को आगे रवाना कर दिया गया। तराना रोड स्टेशन के मास्टर ने बताया कि आग बुझा दी गई है और किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ है। जब आग लगी, तब ट्रेन काली सिंध नदी के पुल पर थी। आग लगने की खबर मिलते ही आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए।

    10. कृषि मंत्री शिवराज ने डल्लेवाल से की अपील, चार मई को होगी केंद्र और किसानों की बैठक

    पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल (Farmer leader Jagjit Singh Dallewal) ने 131 दिन से चली आ रही रविवार को अपनी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल खत्म कर दी। आंदोलनकारी किसानों की विभिन्न मांगों, विशेष रूप से फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी (Legal guarantee of MSP) की मांग को लेकर उन्होंने पिछले साल 26 नवंबर को अनशन शुरू किया था। एक दिन पहले केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और रेलवे राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने उनसे अनशन खत्म करने की अपील की थी। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वह किसान संगठनों के साथ पहले से तय 4 मई को सुबह 11 बजे फिर से बैठक करेंगे। चौहान ने कहा कि डल्लेवाल अब अस्पताल से वापस आ चुके हैं और हम उनके अतिशीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र के प्रतिनिधियों और किसान संगठनों के बीच मांगों को लेकर चल रही बातचीत का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।

    Share:

    Summer holidays declared in MP, schools will remain closed for these many days

    Sun Apr 6 , 2025
    Bhopal: Leave related orders have been issued by the Madhya Pradesh School Education Department. According to this order, summer holidays have been declared for students from May 1 to June 15 and for teachers from May 1 to May 31. During this time schools will remain closed for about 45 days. It is said that the […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved