1. अमेरिका से यूरोप तक शुरू हो गया डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के खिलाफ विरोध; यूक्रेन को शाबाशी
अमेरिका (America) में बड़े पैमाने पर छंटनी और दुनियाभर में टैरिफ लगाने(levy tariffs) के बाद शेयर बाजार (शेयर बाजार )के धड़ाम होने के बाद अमेरिका से लेकर यूरोप(From America to Europe) तक डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क का विरोध शुरू हो गया है। शनिवार को वॉशिंगटन डीसी में हजारों प्रदर्शनकारी जमा हुए थे। प्रदर्शन के आयोजकों ने कहा कि नेशनल मॉल में करीब 20 हजार लोग इकट्ठा हो सकते हैं। कनाडा और मेक्सिको के अलावा अमेरिका के करीब 50 प्रांतों में विरोध प्रदर्शन किए गए। प्रदर्शन करने वालों के हाथ में फिलिस्तीन और यूक्रेन के झंडे भी थे। डोनाल्ड ट्रंप के सामने ना झुकने के लिए लोग यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को शाबाशी देते भी नजर आए। अमेरिका के अलावा यूरोप के कई देशों में भी विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। दरअसल 57 देशों पर भारी भरकम टैरिफ लगाने के बाद अमेरिका के लोगों के लिए भी दिक्कत पैदा हो गई है। टैरिफ की वजह से अमेरिका की जनता को महंगाई का सामना करना पड़ेगा। दूसरी तरफ दुनियाभर के बाजार पर इसका असर देखा जा रहा है जिससे मंदी की आशंका गहराती जा रही है। वहीं एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप दोनों के ही बयान बहुत संवेदनहीन नजर आते हैं। ऐसे में लोगों का गुस्सा दोनों के खिलाफ ही फूट रहा है।
2. झारखंड में सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता, नक्सलियों के IED समेत 16 बंकर ध्वस्त
झारखंड(Jharkhand) में सुरक्षाबलों (Security Forces)को शनिवार को उस वक्त बड़ी सफलता (Big success)मिली जब उन्होंने पश्चिमी सिंहभूम(West Singhbhum) जिले में माओवादियों के 16 बंकर नष्ट कर दिए और इसके साथ ही जवानों को निशाना बनाने के लिए लगाकर रखे गए चार शक्तिशाली IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) को भी निष्क्रिय करते हुए जब्त कर लिया। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि इस कार्रवाई को CRPF और झारखंड पुलिस के जवानों ने एक संयुक्त अभियान के दौरान अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि जराइकेला थाना क्षेत्र के बाबूडेरा गांव के पास जंगल के रास्ते पर चार IED लगाए थे, जिन्हें CPI (माओवादी) से जुड़े नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाया था। उन्होंने बताया कि 5-5 किलो वजनी IED को बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय करते हुए जब्त कर लिया।
3. राहुल गांधी का बड़ा आरोप, कहा- वक्फ के बाद अब संघ की नजर ईसाइयों की जमीन पर
लोकसभा (Lok Sabha) में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शनिवार को केंद्र सरकार (Central government) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की नजर वक्फ के बाद अब ईसाई समुदाय (Christian community) की भूमि पर पड़ गई है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि संविधान रूपी ढाल से ही सबकी रक्षा की जा सकती है। राहुल गांधी में संघ समर्थक पत्रिका ऑर्गनाइजर के एक लेख पर आधारित खबर का स्क्रीनशॉट साझा किया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, ‘मैंने कहा था कि वक्फ विधेयक अभी मुसलमानों पर हमला करता है लेकिन भविष्य में अन्य समुदायों को निशाना बनाने की मिसाल बनेगा। संघ को ईसाइयों की ओर अपना ध्यान ले जाने में देर नहीं लगी।’
4. अयोध्या : राम जन्मोत्सव, 4 मिनट तक सूर्य तिलक और मंदिर में गूंजे घंटा-घडिय़ाल और शंख
आज रामनवमी (ram navami) का त्योहार है और अयोध्या (Ayodhya) में जश्न का माहौल है. प्रभु श्री राम (Sriram) के जन्मोत्सव (Janmotsav) के उल्लास में रामनगरी डूब चुकी है. दोपहर 12 बजे से राम का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. दुनियाभर से जुड़े श्रद्धालुओं ने श्रीराम लला का सूर्य तिलक देखा. इससे पहले सुबह 9:30 बजे भगवान रामलला का विशेष अभिषेक हुआ, जो पूरे एक घंटे तक चला. इसके बाद उनका भव्य श्रृंगार किया गया. सूर्याभिषेक का प्रसारण पूरी दुनिया ने देखा. इससे पहले राम मंदिर के साथ-साथ अयोध्या के तमाम मंदिरों को फूलों से सजाया गया. बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे हैं. राम की नगरी की भव्यता अलग ही लग रही है. सुबह 9.30 बजे से जन्मोत्सव के कार्यक्रम शुरू किए गए. सबसे पहले राम लला का अभिषेक हुआ.
5. वक्फ एक्ट पर याचिकाएं दाखिल होना जारी, जमीयत के प्रमुख अरशद मदनी भी पहुंचे सुप्रीम कोर्ट
वक्फ संशोधन कानून (Wakf Amendment Act) के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में लगातार याचिकाएं दाखिल हो रही हैं. अब तक कुल 6 याचिकाएं दाखिल हो चुकी हैं. जमीयत उलेमा ए हिन्द के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने भी कोर्ट का रुख किया है. उन्होंने कानून को असंवैधानिक करार देने की मांग के साथ यह भी कहा है कि कोर्ट सरकार को इसे लागू करने की अधिसूचना जारी करने से रोक दे. वक्फ कानून को लेकर अभी और भी कई याचिकाओं के सुप्रीम कोर्ट में दाखिल होने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि सोमवार को याचिकाकर्ता चीफ जस्टिस संजीव खन्ना से जल्द सुनवाई का अनुरोध कर सकते हैं. अब तक दाखिल सभी याचिकाओं में मुख्य रूप से यही कहा गया है कि यह मुसलमानों के साथ भेदभाव करने वाला कानून है. वक्फ एक धार्मिक संस्था है. उसके कामकाज में सरकारी दखल गलत है. नया वक्फ कानून संविधान के अनुच्छेद 14, 15 (समानता), 25 (धार्मिक स्वतंत्रता) 26 (धार्मिक मामलों की व्यवस्था) और 29 (अल्पसंख्यक अधिकार) जैसे मौलिक अधिकारों के खिलाइ है. याचिकाकर्ताओं ने कानून में बदलाव को अनुच्छेद 300A यानी संपत्ति के अधिकार के भी खिलाफ बताया है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रविवार (06 मार्च) को भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर कहा कि लोग पार्टी के सुशासन के एजेंडे को देख रहे हैं और इसकी झलक पिछले वर्षों में उसे मिले ऐतिहासिक जनादेश में दिखाई दी है. पीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा, ‘भाजपा के स्थापना दिवस पर पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई. हम उन सभी को याद करत रहे हैं, जिन्होंने पिछले कई दशकों में हमारी पार्टी को मजबूत बनाने के लिए खुद को समर्पित किया.’ उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण दिन हमें भारत की प्रगति के लिए काम करने और विकसित भारत के सपने को साकार करने की हमारी अद्वितीय प्रतिबद्धता को दोहराने के लिए प्रेरित करता है. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘भारत की जनता हमारी पार्टी के सुशासन एजेंडे को देख रही है, जो पिछले वर्षों में चुनावों में हमें मिले ऐतिहासिक जनादेश में प्रतिबिंबित भी होता है, फिर चाहे लोकसभा चुनाव हों, विभिन्न राज्यों में विधानसभा चुनाव हों या देश भर में विभिन्न स्थानीय निकाय चुनाव हों.’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved