• img-fluid

    5 अक्टूबर की 10 बड़ी खबरें

  • October 05, 2024

    1. राहुल गांधी को अदालत ने किया तलब, सावरकर के परिवार ने लगाया गंभीर आरोप

    पुणे (Pune) की एक अदालत ने कांग्रेस नेता और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी (MP Rahul Gandhi) को समन जारी किया है। यह समन स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर (Vinayak Damodar Savarkar) के पोते द्वारा दायर एक मानहानि मामले के संबंध में जारी किया गया है। सावरकर के पोते सात्यकी सावरकर द्वारा दायर की गई शिकायत में कहा गया है कि राहुल गांधी ने पिछले वर्ष यूनाइटेड किंगडम में एक कार्यक्रम के दौरान सावरकर के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं। अदालत ने राहुल गांधी को 23 अक्टूबर को अपने समक्ष उपस्थित होने का आदेश दिया है। यह मामला अप्रैल 2023 में सात्यकी सावरकर द्वारा दायर किया गया था। सात्यकी ने पुणे की एक मजिस्ट्रेट कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि गांधी ने 5 मार्च 2023 को लंदन में एक कार्यक्रम के दौरान सावरकर के बारे में अपमानजनक टिप्पणियां की थीं।

    2. आने वाला समय भारतीयों का होगा, पांच साल में 2000 डॉलर बढ़ जाएगी प्रति व्यक्ति आय : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

    सरकार के उपायों और कुछ वर्षों में प्रति व्यक्ति आय को दोगुना करने के प्रयासों के साथ आम आदमी के जीवन स्तर में तेजी से सुधार आएगा। अगले पांच साल (five years) में भारतीयों (Indians) की प्रति व्यक्ति आय (per capita income) 2,000 डॉलर (2000 dollars) बढ़ जाएगी। वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के अनुसार हमें 2,730 डॉलर की प्रति व्यक्ति आय तक पहुंचने में 75 साल लगे, लेकिन इसमें 2,000 डॉलर और जोड़ने में सिर्फ पांच वर्ष लगेंगे। यह वास्तव में भारतीयों का युग होगा। वित्त मंत्री ने शुक्रवार को कौटिल्य आर्थिक सम्मेलन के तीसरे संस्करण में कहा, भारत वैश्विक चुनौतियों के बावजूद अपनी 1.4 अरब आबादी (वैश्विक आबादी का 18 फीसदी) के लिए कुछ वर्षों में प्रति व्यक्ति आय को दोगुना करने का प्रयास करेगा।

    3. आतंकी फंडिंग पर NIA का बड़ा एक्शन, जम्मू कश्मीर-महाराष्ट्र समेत 5 राज्यों में रेड

    आतंकी फंडिंग (Terror Funding) को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) ने बड़ा एक्शन लिया है. जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) और महाराष्ट्र (Maharashtra) के पांच राज्यों (States) में एनआईए ने रेड (Raid) की. एनआईए ने आतंकी फंडिंग के खिलाफ एक्शन लेते हुए करीब 22 ठिकानों पर छापेमारी की. एनआईए ने छापेमारी के बाद 4 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया. महाराष्ट्र के जालना जिले से 2 लोगों को हिरासत में लिया गया, जबकि 1 व्यक्ति को छत्रपति संभाजी नगर से और 1 को व्यक्ति को मालेगाव से हिरासत में लिया गया है. इन चारों संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है और सूत्रों के मुताबिक चारों के लिंक आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद से है.


    4. कोलकाता : डॉक्टर्स ने बंगाल सरकार को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम, आमरण अनशन शुरू करने दी चेतावनी

    जूनियर डॉक्टर्स (Junior Doctors) ने अपनी ‘पूरी तरह से काम रोकों’ हड़ताल (strike) को वापस लेने का फैसला किया है, लेकिन इसके बावजूद डॉक्टर्स ने अपना विरोध प्रदर्शन (Protests) जारी रखा है। दरअसल शुक्रवार को कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में डॉक्टर्स एक रैली (Rally) निकाल रहे थे। इस दौरान पुलिस ने डॉक्टर्स की रैली पर लाठीचार्ज (baton charge) किया। पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने से डॉक्टर्स में नाराजगी है। बारिश के बावजूद डॉक्टर्स का विरोध प्रदर्शन जारी है। डॉक्टर्स एल्पालांडे इलाके में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारी छाता लेकर तो कुछ पॉलीथीन के शेड के नीचे छिपे दिखाई दिए। डॉक्टर्स ने इससे पहले पूरी तरह से काम रोकने का एलान किया था, लेकिन शुक्रवार को रात करीब साढ़े आठ बजे उन्होंने पूरी तरह से काम रोकने की हड़ताल वापस लेने का फैसला किया। डॉक्टर्स ने बंगाल सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है और मांग की है कि या तो सरकार उनकी मांगे मान ले या फिर वह आमरण अनशन शुरू कर देंगे। डॉक्टर्स ने प्रदर्शन स्थल पर एक बड़ी सी घड़ी भी लगाई है ताकि समय की पाबंदी पर ध्यान रखा जा सके। प्रदर्शनकारी डॉक्टर्स का कहना है कि ‘जब आप किसी कारण के लिए लड़ाई लड़ते हैं तो आप ये उम्मीद नहीं कर सकते कि चीजें आसान होंगी। हालांकि हमने उम्मीद की थी कि हमारे साथ राज्य सरकार की तरफ से अच्छा व्यवहार होगा। पुलिस द्वारा किया गया लाठीचार्ज और अपशब्द कहना, दोनों ही गलत हैं। हम उनसे माफी की मांग करते हैं।’

    5. ‘मैं जा तो रहा हूं मगर…’, पाकिस्तान जाने से पहले EAM जयशंकर ने बता दिया पूरा प्लान

    पाकिस्तान (Pakistan) में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन समिट (Shanghai Cooperation Organisation Summit) में भारत (India) हिस्सा लेगा. भारत की ओर से विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) एससीओ समिट में हिस्सा लेंगे. भारत भले ही इस समिट के लिए पाकिस्तान जा रहा है, मगर पाकिस्तान को उसके घर में जाकर ही उसे आइना दिखाएगा. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को कहा कि वह पाकिस्तान जरूर जा रहे हैं, मगर दोनों देशों के बीच किसी तरह की द्विपक्षीय वार्ता नहीं होगी. दरअसल, पाकिस्तान 15-16 अक्टूबर को एससीओ के राष्ट्राध्यक्षों की परिषद (CHG) की बैठक की मेजबानी करेगा. पाकिस्तान जाने से जुड़े एक सवाल के जवाब में विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, ‘यह दौरा एक बहुपक्षीय कार्यक्रम के लिए होगा. मैं वहां भारत-पाकिस्तान संबंधों पर चर्चा करने नहीं जा रहा हूं. मैं वहां एससीओ का एक अच्छा सदस्य के तौर पर जा रहा हूं. लेकिन, आप जानते हैं कि मैं एक विनम्र और सभ्य व्यक्ति हूं, इसलिए मैं उसी के अनुसार व्यवहार करूंगा.’ उन्होंने कहा कि मुझे पाकिस्तान जाना है एससीओ बैठक के लिए. पाकिस्तान में यह बैठक हो रही है. पाकिस्तान दौरे पर मीडिया का इंटरेस्ट होगा. मगर मैं साफ कह दूं कि इस दौरान कोई द्विपक्षीय वार्ता नहीं होगा.

    6. बस मार्शल्स के मुद्दे पर सौरभ भारद्वाज ने पकड़े विजेंद्र गुप्ता के पैर, केजरीवाल ने कही बड़ी बात

    दिल्ली में बस मार्शल्स (Bus Marshals) की बहाली का मुद्दा गरमाया हुआ है. बस मार्शल्स की बहाली पर अपनी बात से पलटने के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) बीजेपी (BJP) पर हमलावर है. इस बीच दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) की एक तस्वीर सामने आई. इसमें वो बीजेपी नेता विजेंद्र गु्प्ता (Vijender Gupta) का पैर पकड़ लिया. अब इस तस्वीर पर दिल्ली के पूर्व सीएम और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की प्रतिक्रिया सामने आई है. इस तस्वीर पर उन्होंने कहा, “मुझे गर्व है अपने मंत्रियों पर जो लोगों के काम करवाने के लिए किसी के पैरों में भी लेट जाते हैं. मेरी LG साहिब और बीजेपी वालों से विनती है कि इस मुद्दे पर और राजनीति ना करें और तुरंत बस मार्शलों को नौकरी पर रखा जाए.”


    7. मीडिया राष्ट्रविरोधी विचारधाराओं पर अपना रुख स्पष्ट करे, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की अपील

    उपराष्ट्रपति (Vice President) जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने शनिवार को मीडिया (Media) से राष्ट्र-विरोधी आख्यानों (Anti-National Narratives) और गलत सूचनाओं (Misinformation) पर अपना रुख स्पष्ट करने का आग्रह किया। वहीं उन्होंने इस बात पर अफसोस जताया कि कम समय तक चलने वाली घटनाएं अक्सर सुर्खियां बटोरती हैं। उन्होंने छेड़छाड़ वाली रिपोर्टिंग के कुछ उदाहरणों पर भी दुख जताया। उन्होंने आगे कहा कि कल्पना कीजिए कि एक अखबार ‘उपराष्ट्रपति की तरफ से फर्जी तस्वीरें पोस्ट करने’ की रिपोर्ट कर रहा है। जब ध्यान आकर्षित किया जाता है, तो अखबार माफी मांगता है। लेकिन मुझे पता है कि मैं आक्रामक नहीं हो सकता, मैं आधिकारिक कार्रवाई मोड में नहीं हो सकता। उपराष्ट्रपति ने देश में हाथ थामने, परामर्श देने की आदत विकसित करने की आवश्यकता महसूस की। उन्होंने कहा, हम अपनी मां या संस्थानों को नुकसान नहीं पहुंचा सकते। हमें उनका पोषण करना होगा। लोकतंत्र तब पोषित होता है जब मीडिया समेत इसके प्रत्येक संस्थान बेहतर प्रदर्शन करते हैं।

    8. शिमला की विवादित संजौली मस्जिद की 3 मंजिलें अवैध, कोर्ट ने दिया गिराने का आदेश

    हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के शिमला (Shimla) में संजौली इलाके की अवैध मस्जिद निर्माण (Illegal construction of mosque) को लेकर कोर्ट का फैसला आ गया है. कोर्ट ने मस्जिद के 3 फ्लोर हटाने का आदेश दिया है. कोर्ट ने कहा है कि मस्जिद प्रधान की देख रेख में 2 महीने में निर्माण हटाना होगा. वहीं, कोर्ट ने स्थानीय निवासियों का आवेदन खारिज (उन्हें पक्षकार बनाने के लिए) कर दिया है. कोर्ट ने कहा, नियामक और उल्लंघनकर्ता पहले से ही मामले में पक्षकार हैं. दरअसल, शिमला के संजौली में जो 5 मंजिला मस्जिद बनाई गई है. वहां पुरानी छोटी मस्जिद की जगह एक अवैध इमारत खड़ी कर दी गई है. आरोप है कि इस मस्जिद को बिना किसी मंजूरी के 5 मंजिल तक बनाया गया है. इस मस्जिद का निर्माण 2009 में शुरू हो गया था और इसे लेकर 2010 में विवाद शुरू हो गया. विवाद होने के 2 साल बाद 2012 में वक्फ बोर्ड ने मस्जिद बनाने की मंजूरी दी थी. नगर निगम की आपत्ति पर 2013 में एक अन्य व्यक्ति ने मस्जिद की ओर से एक मंजिल का प्रस्तावित नक्शा निगम में दिया और 2018 तक बिना वैध मंजूरी के 5 मंजिला मस्जिद बना डाली.


    9. Haryana Exit Poll: हरियाणा में कांग्रेस को बढ़त, 4 एग्जिट पोल में बंपर बहुमत, भाजपा पिछड़ी

    हर‍ियाणा (Haryana) में वोट‍िंग खत्‍म होते ही एग्‍ज‍िट पोल के सर्वे (exit poll surveys) सामने आने लगे हैं। सर्वे के मुताब‍िक कांग्रेस को प्रदेश में जबरदस्‍त फायदा होने वाला है। एग्‍ज‍िट पोल (Exit poll 2024) ने अनुमान लगाया है क‍ि इस बार हर‍ियाणा में कांग्रेस अपने दम पर सरकार बना लेगी जबक‍ि बीजेपी को तगड़ा नुकसान हो सकता है। अगर एग्‍ज‍िट पोल के अनुमान सही साब‍ित होते हैं, तो लोकसभा चुनावों में अच्‍छा प्रदर्शन करने के बाद हर‍ियाणा में जीत हास‍िल करना कांग्रेस के ल‍िए बड़ी संजीवनी साब‍ित हो सकती है। Matrize ने कांग्रेस को 55 से 62 सीटें म‍िलने का अनुमान लगाया है जबक‍ि बीजेपी के खाते में 18 से 24 सीटें आ सकती हैं। प‍िछली बार बीजेपी के साथ म‍िलकर सरकार बनाने वाली जेजेपी को इस बार खासा नुकसान उठाना पड़ सकता है।

    10. J&K Exit Poll: जम्मू-कश्मीर में किसके सिर सज रहा ताज? एग्जिट पोल के नतीजों ने चौंकाया

    जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में 90 विधानसभा सीटों पर तीन फेज में वोटिंग हो चुकी है. मतगणना 8 अक्टूबर (Counting of votes October 8) को होगी. इससे पहले आजतक और सी-वोटर के Exit Poll के नतीजे (Results of Exit Poll) आज गए हैं. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को वोटिंग हुई थी. इस बार नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने गठबंधन में चुनाव लड़ा है, जबकि महबूबा मुफ्ती की पीडीपी और भारतीय जनता पार्टी अपने दम पर अकेले ताल ठोक रहे हैं. हालांकि इस बार इंजीनियर राशिद की आवामी इत्तेहाद पार्टी अहम रोल निभा सकती है. जम्मू-कश्मीर की 90 सीटों पर वोटिंग हुई थी. आजतक और सी-वोटर के एग्जिट पोल के सर्वे के मुताबिक एनसी और कांग्रेस गठबंधन को 40 से 48 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि बीजेपी को 27 से 32 सीटें मिल सकती हैं, पीडीपी के खाते में 6-12 सीटें मिल सकती हैं. वहीं अन्य के खाते में 6-11 सीटें मिलने का अनुमान है.

    Share:

    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved