img-fluid

5 जून की 10 बड़ी खबरें

June 05, 2024

1. लोकसभा चुनाव परिणामों के बाद दुनिया के नेताओं के बीच कम होगा मोदी का जलवा, क्या ग्लोबल लीडर की साख को लगेगा धक्का?

भारत (India) में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) के बाद अब पीएम मोदी (PM Modi) के नेतृत्‍व वाला गठबंधन एनडीए (NDA) बहुमत मिल गया है। अब सबकी नजरें नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और एन चंद्रबाबू नायडू (N Chandrababu Naidu) पर टिकी हुई हैं। नीतीश की पार्टी ने कहा है कि वह एनडीए में है और वहीं रहेगी। इस बीच इंडिया गठबंधन की ओर से नीतीश और नायडू को अपने पाले में लाने की कोशिश कर रहा है। अगर नीतीश और नायडू एनडीए से हटते हैं तो पीएम मोदी को फिर से सरकार बनाना मुश्किल हो जाएगा। गठबंधन सरकार की वजह से अगली सरकार ‘जुगाड़’ पर आधारित होगी और बीजेपी को इसी वैशाखी के सहारे चलना होगा। इसी वजह से कई लोगों का कहना है कि इसका असर दुनिया में पीएम मोदी की अजेय छवि पर भी पड़ेगा। विशेषज्ञ इससे सहमत नहीं हैं।

2. नीतीश या चंद्रबाबू नायडू साथ छोड़ दें तो भी आसानी से बनेगी मोदी सरकार, जानिए क्या है गणित

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) में NDA गठबंधन को 292 सीटें मिलीं मिली और बहुमत (majority) का आंकड़ा पार कर लिया. उधर विपक्षी इंडिया (India) गठबंधन ने 234 सीटें हासिल की हैं. पार्टियों की बात करें तो एनडीए की अगुवा बीजेपी (BJP) 240 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है, लेकिन अकेले सरकार बनाने की स्थिति में नहीं है. उधर, कांग्रेस (Congress) 99 सीटों के साथ इंडिया गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी है. तो समाजवादी पार्टी (SP) 37 और टीएमसी (TMC) को 29 सीटें मिली हैं. लोकसभा चुनाव के परिणामों के साथ ही सरकार बनाने की कवायद शुरू हो गई. एनडीए के पास स्पष्ट बहुमत है फिर सबकी निगाहें नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू पर टिकी हैं, जो ‘किंगमेकर’ बनकर उभरे हैं. इंडिया गठबंधन के कई नेताओं का दावा है कि वह भी सरकार बना सकती है. बार-बार नीतीश और नायडू का नाम ले रही है.

3. ओडिशा में BJD का सूर्य अस्त, हार के बाद नवीन पटनायक ने CM पद से दिया इस्तीफा

ओडिशा में बीजू जनता दल अध्यक्ष नवीन पटनायक (Biju Janata Dal President Naveen Patnaik in Odisha) ने बुधवार को CM पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने भुवनेश्वर में राजभवन जाकर राज्यपाल रघुवर दास को अपना इस्तीफा सौंपा. नवीन पटनायक पिछले 24 साल से राज्य के मुख्यमंत्री थे. मंगलवार 4 जून को लोकसभा चुनाव के साथ ओडिशा में विधानसभा चुनाव के भी नतीजे आए. लोकसभा चुनाव में यहां 21 में से 20 सीटें बीजेपी को मिलीं और एक कांग्रेस को. विधानसभा चुनाव में भी यहां बीजेपी ने बाजी मार ली. 147 सीटों में से 78 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की. बीजेडी को सिर्फ 51 सीटें मिलीं. राज्य में पीएम मोदी का जादू चल गया. बहुमत के साथ बीजेपी ने ओडिशा में जीत हासिल की. अब बीजेपी पहली बार पूर्ण बहुमत से अकेले सरकार बनाएगी. भाजपा ने अब तक मुख्यमंत्री की घोषणा नहीं की है. पार्टी ने PM नरेंद्र मोदी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ा. बहुत जल्द भाजपा नई सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है.


4. नरेंद्र मोदी ने दिया प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा, 7 जून को सरकार बनाने का पेश करेंगे दावा

लोकसभा चुनाव 204 के नतीजे (results of lok sabha election 204) सामने आ चुके हैं. बीजेपी अपने दम पर बहुमत हासिल नहीं कर पाई है. मगर एनडीए ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. आज सुबह मोदी कैबिनेट की आखिरी बैठक हुई. इस बैठक में 17वीं लोकसभा भंग करने पर फैसला लिया गया. बैठक खत्म होने के बाद पीएम मोदी कैबिनेट के फैसले की जानकारी और अपना इस्तीफा देने राष्ट्रपति भवन पहुंचे. उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना इस्तीफा सौंपा. सात जून को संसद के सेंट्रल हॉल में एनडीए सांसदों की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में पीएम मोदी को बीजेपी और एनडीए के संसदीय दल का नेता चुना जाएगा. इसके बाद पीएम मोदी का संबोधन होगा. इसके बाद पीएम मोदी एनडीए सहयोगियों के साथ राष्ट्रपति से मिलेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. अगले दिन 8 जून को शाम को शपथ ग्रहण होगा.

5. महाराष्ट्र में BJP की करारी हार के बाद डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस ने की इस्तीफे की पेशकश

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) 2024 में भाजपा (BJP) के खराब परफॉर्मेंस का असर महाराष्‍ट्र (Maharashtra) में दिखने लगा है. बीजेपी के दिग्‍गज नेता और प्रदेश के उपमुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने इस्‍तीफे की पेशकश की है. उन्‍होंने कहा कि वह महाराष्‍ट्र में बीजेपी के खराब प्रदर्शन की जिम्‍मेदारी लेते हैं. बता दें कि महाराष्‍ट्र में बीजेपी समेत NDA का परफॉर्मेंस उम्‍मीद के अनुरूप नहीं रहा. प्रदेश में लोकसभा की कुल 48 सीटें हैं. भाजपा इनमें से सिर्फ 9 सीटों पर ही जीत हासिल कर सकी. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 23 सीटें मिली थीं, जबकि पार्टी ने कुल 25 सीटों पर चुनाव लड़ा था.

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने यूपी, बिहार तक रोड शो और प्रचार-प्रसार किया, लेकिन मध्य प्रदेश में अपनी पकड़ ढीली नहीं होने दी. कांग्रेस (Congress) के गढ़ में सेंध लगाकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इतिहास रच दिया है. आजादी के बाद से पहली बार ऐसा मौका आया है, जब मध्य प्रदेश में सभी 29 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) का परचम लहराया है. देश की आजादी के बाद से ही मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी का लोकसभा चुनाव में अच्छा और बुरा वक्त रहा, मगर यह पहला मौका आया जब मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी जीत दर्ज करवा दी है. मुख्यमंत्री मोहन यादव का इस चुनाव परिणाम से पार्टी में कद बढ़ गया है.


7. दिल्ली शराब घोटाला: केजरीवाल को झटका, कोर्ट ने बेल किया खारिज, कही ये बात

दिल्ली शराब घोटाला मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) को राऊज एवेन्यू कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अंतरिम ज़मानत याचिका खारिज कर दी है। केजरीवाल ने सेहत का हवाला देते हुए अपनी सात दिनों की अंतरिम जमानत की मांग की थी। कोर्ट कहा कि जेल प्रशासन केजरीवाल की बीमारी से संबंधित जांच कराए। इस तरह से किसी को जमानत नहीं दी जाएगी।

8. इस बार भी बनेगी NDA सरकार! नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू ने खत्म किया सस्पेंस, सौंपा समर्थन पत्र

लोकसभा चुनाव के रिजल्ट जारी होने के बाद दिल्ली में एनडीए की बैठक (NDA meeting) चल रही है. इस बीच नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू (Nitish Kumar and Chandrababu Naidu) ने बैठक में समर्थन पत्र सौंप दिया है. ऐसे में अब यह मुमकिन है की एनडीए की बैठक के बाद तमाम नेता सरकार बनाने का दावा पेश करने जाएं. सूत्रों के मुताबिक आज ही एक घंटे के अंदर एनडीए के नेता राष्ट्रपति भवन जा सकते हैं. पीएम आवास पर हो रही एनडीए की बैठक में अुप्रिया पटेल, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, पवन कल्याण, जयंत चौधरी भी मौजूद हैं.


9. NDA ने नरेंद्र मोदी को चुना संसदीय दल का नेता, बैठक में 16 पार्टियों के 21 लीडर हुए शामिल

नई सरकार के गठन (Formation of new government) को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के आवास पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की बैठक हुई। बैठक में 16 पार्टियों के 21 नेता शामिल हुए। सूत्रों के मुताबिक, NDA के सांसदों की 7 जून को बैठक (NDA MPs to meet on June 7) होगी। बुधवार को NDA की पहली बैठक पीएम आवास में शाम 4 बजे हुई। एक घंटे चली बैठक में मोदी को NDA का नेता चुना गया। एनडीए की बैठक से पहले, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने भी केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए अपना समर्थन दिया। दोनों ही दलों के नेता दिल्ली में एनडीए की बैठक में शामिल हुए। शिवसेना को महाराष्ट्र में सात और एनसीपी को एक सीट पर जीत मिली है। तेलुगुदेशम पार्टी (टीडीपी) भाजपा के बाद दूसरा सबसे बड़ा घटक दल है। इसके वरिष्ठ नेता कनकमेडला रविंद्र कुमार पहले ही साफ कर चुके हैं कि आंध्र प्रदेश में भाजपा और जनसेना के साथ हमारा चुनाव पूर्व समझौता महज राजनीतिक अंकगणित की सौदेबाजी नहीं है, बल्कि यह विश्वसनीयता का बंधन है। उधर, टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू एनडीए की बैठक में शामिल रहे। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि हम जनादेश का सम्मान करते हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी इंडी गठबंधन के संस्थापकों में शामिल रहे हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि वह विपक्षी गठबंधन में फिर से शामिल हो सकते हैं। त्यागी ने अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा क जनता का फैसला सर्वोपरि है। जदयू

10. INDIA ब्लॉक में सभी राजनीतिक दलों का स्वागत…गठबंधन की बैठक में बोले मल्लिकार्जुन खरगे

लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित (Lok Sabha election results declared) होने के बाद I.N.D.I.A. गठबंधन आगे की रणनीति तय करने के लिए मीटिंग जारी है। मीटिंग मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के दिल्ली स्थित घर पर हो रही है। सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, (Sonia Gandhi, Rahul Gandhi, Priyanka Gandhi) तेजस्वी यादव, संजय यादव, सीताराम येचुरी (Tejashwi Yadav, Sanjay Yadav, Sitaram Yechury), शरद पवार, सुप्रिया सुले, और अखिलेश यादव समेत अन्य नेता मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर पहुंचे हैं। INDIA ब्लॉक की बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि 18वीं लोक सभा चुनाव का जनमत सीधे तौर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ है। चुनाव उनके नाम और चेहरे पर लड़ा गया था और जनता ने भाजपा को बहुमत ना देकर उनके नेतृत्व के प्रति साफ संदेश दिया है। व्यक्तिगत रूप से मोदी जी के लिए यह ना सिर्फ राजनैतिक शिकस्त है, बल्कि नैतिक हार भी है।

Share:

इस हफ्ते निवेशकों के पास 6 कंपनियों के IPO पर दांव लगाने का मौका, जानें कीमत सभी जरूरी बातें

Thu Jun 6 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi)। आईपीओ पर दांव (Bet on IPO)लगाने वाले निवेशकों (Investors)को इस हफ्ते कई मौके मिलेंगे। कुल 6 कंपनियों (Companies)के आईपीओ इस दौरान ओपन(open) रहेंगे। इन कंपनियों की लिस्ट में टीबीआई कॉर्न, मजेंटा लाइफकेयर आदि शामिल हैं। आइए जानते हैं कि कब कौन सी कंपनी के आईपीओ पर दांव लगाने का मौका मिलेगा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved