img-fluid

5 जनवरी की 10 बड़ी खबरें

January 05, 2023

1. शोध में बड़ा दावा, भारत में 5.7 करोड़ से अधिक लोग गंभीर फंगस बीमारियों के शिकार

भारत (India) में 5.7 करोड़ से ज्यादा भारतीय गंभीर फंगस बीमारियों (Fungus diseases) से प्रभावित हैं। इनमें से 10 फीसदी घातक फंगस संक्रमण (fungal infection) का शिकार हो सकते हैं। यह जानकारी 400 से ज्यादा प्रकाशित शोध लेखों की समीक्षा करने पर सामने आई है। भारत में फंगस रोग आम तौर पर होता है लेकिन यह साफ नहीं है कि यह किस स्तर तक है और इसका कितना प्रसार है। विभिन्न फंगस संक्रमणों के आवृत्ति या दबाव को बताने वाली यह पहली समीक्षा है। दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), पश्चिम बंगाल के कल्याणी स्थित एम्स, चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर के साथ-साथ ब्रिटेन के मैनचेस्टर विश्वविद्यालय के शोधार्थियों ने अंदाज़ा लगाया है कि 57,250,826 (5.7 करोड़ से ज्यादा) या भारत की आबादी का 4.4 फीसदी हिस्सा प्रभावित हो सकता है। लेख के प्रमुख लेखक और दिल्ली एम्स से जुड़े अनिमेश रे ने कहा, ‘फंगस रोग से कुल दबाव बहुत बड़ा है लेकिन स्वीकार नहीं किया गया है।’ रे ने कहा, ‘तपेदिक (टीबी) से भारत में हर साल 30 लाख से कम लोग प्रभावित होते हैं जबकि फंगस बीमारियों से प्रभावित लोगों की संख्या इससे कई गुना ज्यादा है।’

 

2. अमेरिका की भारतीय छात्रों को अब तक की सबसे बड़ी सौगात, 1.25 लाख वीजा जारी कर तोड़े सारे रिकॉर्ड

क्या भारत के और करीब आना चाहता है अमेरिका? ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि अमेरिकी दूतावास ने इस बार 1.25 लाख भारतीय छात्रों (indian students) को वीजा जारी कर अपने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अमेरिकी विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने इसकी जानकारी दी है। भारतीय पर्यटकों के लिए वीजा बैकलॉग जारी करने में देरी के एक प्रश्न का उत्तर देते हुए प्राइस ने स्वीकार किया कि देरी हुई है, लेकिन भारत में हमारे दूतावास और वाणिज्य दूतावासों ने एकल में जारी किए गए छात्र वीजा की संख्या के लिए अपना सर्वकालिक रिकॉर्ड तोड़ दिया। वित्तीय वर्ष 2022 में हमने लगभग 1,25,000 छात्र वीजा जारी किए हैं। नेड प्राइस ने कहा कि हम निश्चित रूप से मानते हैं कि कुछ आवेदकों को अभी भी विस्तारित वीजा प्रतीक्षा समय का सामना करना पड़ सकता है और हम वीजा साक्षात्कार नियुक्ति प्रतीक्षा समय को जितनी जल्दी हो सके कम करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। प्राइस ने कहा कि अमेरिका गैर-आप्रवासी यात्रियों को वैध यात्रा की सुविधा देते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था और प्रशासन के लक्ष्य के लिए समय पर वीजा प्रसंस्करण महत्वपूर्ण है।

 

3. ISRO Mission 2023 : भारत लॉन्च करने जा रहा पहला ‘सूर्य मिशन’

भारत हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर (self dependent) बनना चाहता है और कई सेक्‍टरों में बन भी गया है और कुछ पर बड़ी तेजी से काम चल रहा है। अगर अंतरिक्ष (space) की बात करें तो अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में आज पूरी दुनिया भारत का लोहा मानती है। हर साल ISRO दुसरे देशों के भी उपग्रह लॉन्च करता है। अब ISRO सूर्य के बारे में जानकारी जुटाने के लिए बड़े अभइयान (campaign) की तैयारी कर रहा है। केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने घोषणा की कि भारतीय अंतरिक्ष एवं अनुसंधान संगठन ( ISRO) भारत का पहला आत्मनिर्भर मानव मिशन ‘गगनयान’ वर्ष 2024 में लांच करने के लिए तैयार है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में निरंतर नई उपलब्धियां हासिल कर रहा है।

 


 

4. Jammu And Kashmir: अबू उस्मान अल-कश्मीरी को केंद्र ने घोषित किया आतंकवादी

कश्मीर मूल के एजाज अहमद अहंगर उर्फ ​​अबू उस्मान अल-कश्मीरी (Abu Usman al-Kashmiri) को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आतंकवादी घोषित कर दिया है। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के खतरा बने ​​इस खूंखार आतंकवादी अबू उस्मान के अल-कायदा से संबंध हैं और वह अन्य वैश्विक आतंकवादी समूहों (global terrorist groups) के संपर्क है। वह भारत में इस्लामिक स्टेट (IS) को फिर से शुरू करने में जुटा है। इसी को देखते हुए केंद्र सरकार ने अहमद अहंगर उर्फ ​​अबू उस्मान अल-कश्मीरी को गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत आतंकवादी घोषित किया है। श्रीनगर में जन्मा आतंकवादी वर्तमान में अफगानिस्तान में बैठा है। वह इस्लामिक स्टेट जम्मू और कश्मीर (ISJK) में शामिल होने के लिए युवाओं को भड़काता है और शामिल कराता है।

 

5. देश में ओमिक्रॉन के 11 सब वेरिएंट मिले, विदेशी यात्रियों की टेस्टिंग से खुलासा

दुनिया भर में कोरोना (Corona cases in world) के बढ़ते मामलों के बीच भारत में अब तक एयरपोर्ट और बंदरगाह से आए अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की जांच में ओमिक्रॉन के 11 सब-वेरिएंट्स (11 corona variants found in India) के मिलने की पुष्टि हुई है. गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक 24 से 4 जनवरी के बीच में कुल 19,227 अंतरराष्ट्रीय मुसाफिरों की स्क्रीनिंग की गई है. इस बीच विदेश से आने वाले 124 लोग अब तक पॉजिटिव पाए गए हैं, जिन्हें आइसोलेट किया गया है. वहीं इन संक्रमित मरीजों में 11 वेरिएंट्स के मिलने की पुष्टि हुई है, जिसमें तेजी से दुनिया भर में पैर पसार रहा XBB वेरिएंट्स भी शामिल है. 11 सब-वेरिएंट की बात करें तो XBB 1, 2, 3, 4,5 की संख्या सबसे अधिक पाई गई. वहीं BA.5, BQ 1.1 and BQ1.122, BQ 1. 1.5, CH1.1, CH.1.1.1, BF.7.4.1, BB3 भी संक्रमितों में देखने को मिला है. अब तक किसी वेरिएंट का खास असर देखने को नहीं मिला है. एक्सपर्ट्स के अनुसार इन सभी वेरिएंट पर भारतीय टीकों ने संतोषजनक असर दिखाया है, इसलिए फिलहाल नई वैक्सीन की जरूरत नहीं महसूस हुई है.

 

6. कंझावला कांड में बड़ा खुलासा! 5 नहीं 7 आरोपी, दिल्ली पुलिस को 2 की तलाश

दिल्ली कांझावला कार कांड (Delhi Kanjhawala car scandal) में दिल्ली पुलिस ने कहा कि, हिरासत में लिए गए 5 लोगों के अलावा दो और शामिल थे. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. पुलिस ने कहा कि, हिरासत में लिए गए आरोपी का एक और भाई और एक अन्य आरोपी शामिल है. पुलिस उन दो अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. दिल्ली पुलिस ने कहा है कि इस मामले में अभी हत्या की साजिश के कोई मजबूत सबूत नहीं मिले हैं. दिल्ली पुलिस स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने यह जानकारी दी है. दिल्ली पुलिस स्पेशल सीपी लॉ एड आर्डर सागर प्रीत हुड्डा ने खुलासा करते हुए बताया कि अन्य दो आरोपियों के नाम आशुतोष और अंकुश खन्ना हैं. हम उनकी तलाश कर रहे हैं. ये दोनों हिरासत में लिए गए पांच लोगों के दोस्त हैं. उन्होंने 5 आरोपियों को बचाने की कोशिश की है. पुलिस ने कहा है कि सभी आरोपी बड़े शातिर हैं, लेकिन पुलिस जल्द से जल्द उन तक पहुंचेगी और अन्य दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफल होगी. दिल्ली पुलिस ने कहा कि 18 दल मामले की जांच कर रहे हैं, हर पहलू पर गौर किया जा रहा है. पुलिस पर लगे देरी और लापरवाही के आरोपों पर स्पेशल सीपी लॉ एड आर्डर सागर प्रीत हुड्डा ने कहा कि हम पुलिस पीसीआर प्रतिक्रिया में देरी की आंतरिक जांच भी कर रहे हैं. जांच में मानवीय चूक की बात सामने आती है तो जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी.

 


 

7. केंद्र का बड़ा फैसला: श्री सम्मेद शिखर तीर्थ स्थल ही रहेगा, टूरिज्म गतिविधियों पर लगी रोक

झारखंड (Jharkhand) में ‘श्री सम्मेद शिखर’ तीर्थ स्थल ही रहेगा. केंद्र सरकार (central government) ने अपने अधिकारों का इस्तेमास करते हुए नोटिफिकेशन जारी (release of notification) कर दिया है. मध्य प्रदेश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्री ओ. पी. सकलेचा ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (Chief Minister Shivraj Singh) ने पहले ही इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से बातचीत की थी. उन्होंने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) के निर्देश पर अब श्री सम्मेद शिखर तीर्थ स्थल ही रहेगा, उसमें कोई बदलाव नहीं होगा. उन्होंने बताया कि तीर्थ क्षेत्र में कोई निर्माण कार्य नहीं होगा और स्थल की पवित्रता बनाए रखने के लिए वहां होटल, ट्रैकिंग और नॉन वेज पर भी रोक रहेगी. मंत्री ओ. पी. सकलेचा ने कहा कि सम्मेद शिखर सिर्फ जैन समाज के लिए नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए पवित्र स्थान है. उन्होंने बताया, ‘तय हुआ है कि एक बोर्ड का गठन किया जाएगा, जिसमें दो लोग जैन समाज, स्थानीय प्रतिनिधि और सरकार के प्रतिनिधि होंगे. जो भी निर्णय करना होगा बोर्ड करेगा.’ उन्होंने कहा कि वह स्थान तीर्थ स्थल ही बना रहेगा, पर्यटन स्थल का दर्जा वापस ले लिया गया है.

 

8. राम मंदिर को लेकर अमित शाह ने किया बड़ा ऐलान

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने अयोध्या (Ayodhya) में तैयार हो रहे राम मंदिर (Ram Mandir) को लेकर बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा कि 1 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर तैयार मिलेगा। उन्होंने कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधते हुए कहा कि जब से देश आजाद हुआ, तब से कांग्रेसी इसको कार्ट में उलझा रहे थे। मोदी जी आए एक दिन सुबह सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) का फैसला आया और मोदी जी ने उसी दिन राम मंदिर का भूमि पूजन (land worship) पूरा कर मंदिर निर्माण (temple building) शुरू कराया। 1 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir in Ayodhya) तैयार मिलेगा। गौरतलब है कि राम मंदिर के लिए कानूनी लड़ाई 135 सालों से ज्यादा लंबी चली है। 15वीं सदी से चली आ रही इस लड़ाई पर साल 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने विराम लगा दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में विवादित जमीन पर राममंदिर का निर्माण करने की अनुमति देते हुए मुस्लिम पक्ष को दूसरी जगह जमीन देने का आदेश दिया था। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक एक ट्रस्ट बनाकर भव्य राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। पांच अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया था।

 


 

9. दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके

दिल्ली-NCR में गुरुवार को धरती कांप उठी. 7 बजकर 57 मिनट पर भूकंप के तेज झटके (earthquake tremors) महसूस किए गए. दिल्ली एनसीआर के अलावा जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में भी धरती हिली है. यहां भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इसके अलावा पाकिस्तान के इस्लामाबाद (Islamabad of Pakistan), लाहौर (Lahore) में भी धरती हिली है. वहीं, इसके अलावा अफगानिस्तान (Afghanistan), ताजिकिस्तान (Tajikistan) में भूकंप के तेज झटने आने की खबर है.

रूस के राष्ट्रपति पुतिन (Russian President Putin) ने गुरुवार रात सीजफायर का ऐलान (declaration of ceasefire) किया है। पुतिन ने ऐलान किया है कि उनकी सेना 6 जनवरी और 7 जनवरी को यूक्रेन पर हमले नहीं करेगी। पुतिन ने यह फैसला रूस के ईसाई धर्मगुरू किरिल (Christian bishop Kirill) की अपील के बाद किया है। रूस में आर्थोडॉक्स क्रिसमस (orthodox christmas) मनाया जाता है। यह 7 जनवरी को मनाया जाता है। पुतिन ने यूक्रेन के साथ 36 घंटे के सीजफायर का ऐलान किया है। दरअसल, पुतिन ने ये आदेश ऑर्थोडॉक्स क्रिसमस को देखते हुए लिया है। दरअसल, पुतिन से रूस के ऑर्थोडॉक्स चर्च के प्रमुख (head of the orthodox church) ने इस बारे में अपील की थी। उनकी अपील के बाद ही पुतिन ने यह बड़ा कदम उठाया है।

Share:

2016 के बाद श्रीलंका की भारत में पहली जीत, दूसरे टी20 में भारत की हार

Thu Jan 5 , 2023
नई दिल्ली: श्रीलंका (Sri Lanka) ने भारत के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में 16 रनों से रोमांचक जीत (exciting win) हासिल की है. इस जीत के साथ ही उसने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. भारतीय टीम (Indian team) को आखिरी ओवर में जीत के लिए 21 रन बनाने थे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved