img-fluid

5 दिसंबर की 10 बड़ी खबरें

December 05, 2024

1. बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा के पीछे पूर्व PM शेख हसीना ने मढ़ा यूनुस पर दोष !

बांग्लादेश की अपदस्थ पीएम शेख हसीना (PM Sheikh Hasina) को देश छोड़े 4 महीने हो चुके हैं और फिलहाल उनका वापसी का कोई इरादा नहीं है। वहीं, बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस (mohammed yunus) की सरपरस्ती में हिंदुओं के खिलाफ घोर हिंसा जारी है। यूनुस पूर्व पीएम हसीना पर जुबानी हमला भी जारी रखे हुए हैं। इस बीच शेख हसीना ने बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा कि जिस दिन वो बांग्लादेश छोड़कर भारत आ रहीं थी, उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को साफ निर्देश दे रखे थे कि चाहे कुछ हो जाए, गोली मत चलाना। अगर गोली चल जाती तो कई निर्दोष लोगों की जान चली जाती। इससे पहले बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने राजनीतिक दलों से राष्ट्रीय एकता का आह्वान किया ताकि तत्कालीन शेख हसीना सरकार के खिलाफ हुए विद्रोह को बदनाम करने के लिए ‘‘बड़े देशों की भागीदारी वाले अभियान’’ का मुकाबला किया जा सके। यूनुस का आरोप है कि शेख हसीना सरकार ने “सब कुछ नष्ट कर दिया। हमें (चुनाव कराने से पहले) अर्थव्यवस्था, शासन, नौकरशाही व न्यायपालिका में व्यापक सुधार करने की आवश्यकता है।

2. अल्लू अर्जुन की फिल्म Pushpa 2 के प्रीमियर में भगदड़, एक महिला की हुई मौत, कई घायल

अल्लू अर्जून (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा 2 (film Pushpa 2) रिलीज हो गई है, लेकिन इससे पहले एक बुरी खबर भी सामने आ गई है। फिल्म के प्रीमियर में भगदड़ मचने (Stampede at film Premiere) से एक महिला की मौत हो गई है और 3 लोग घायल हो गए हैं। दरअसल बुधवार को हैदराबाद के संध्या थियेटर में फिल्म के प्रीमियर पर अल्लू अर्जुन पहुंचे थे. यहां उन्हें देखने के लिए फैंस की बड़ी भीड़ जमा हुई. एक्टर की एक झलक पाने के लिए लोगों के बीच भगदड़ हो गई, जिसमें कई लोग चोटिल हो गए. इस भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई. जबकि उसका बेटा अभी बेहोशी की हालत में है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक छोटा बच्चा पुष्पा 2 के प्रीमियर में आया था जो भगदड़ में बेहोश हो गया। उसे गोद में उठाकर ले जा रहे उसके परिजन काफी परेशान नजर आ रहे हैं और पुलिस भी उनकी मदद करती नजर आ रही है। आप वीडियो में देख सकते हैं कि बच्चे के परिजन उसे CPR देते नजर आ रहे हैं।

3. यूनुस सरकार ने कबूली हिंदुओं पर अत्याचार की बात, इस्कॉन पर बड़ा बयान

बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंदू अल्पसंख्यकों (Hindu Minorities) पर हिंसा (Violence) की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. इसी बीच बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मुहम्मद यूनुस (Muhammad Yunus) के प्रेस सचिव का एक बड़ा बयान सामने आया है. एक इंटरव्यू में प्रेस सचिव शफीकुल इस्लाम (Shafiqul Islam) ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार और हिंसा की घटनाओं को स्वीकार किया है. इंटरव्यू के दौरान शफीकुल इस्लाम ने बताया कि हां बांग्लादेश में कुछ हिंदू अल्पसंख्यकों पर हिंसा की कुछ घटनाएं हुई हैं और मैं इन घटनाओं के घटित होने से इनकार नहीं कर रहा हूं. इस मामले पर उन्होंने कहा कि हिंसा की कई घटनाएं राजनीति से प्रेरित थीं. यहां के बहुत से हिंदू भाई आवामी लीग को पसंद करते हैं और उसका समर्थन भी करते हैं. हिंदू समुदाय से आने वाले कई नेताओं ने बहुत से अलग-अलग पदों पर काम भी किया है. उन्होंने कहा कि हम कई तरीकों से उनके खिलाफ होने वाली घटनाओं का मुकाबला करने की कोशिश कर रहे हैं. अल्पसंख्यक लोगों की सुरक्षा के लिए हम कई फैसले ले रहे हैं, देश में करीब डेढ़ करोड़ के पास हिंदू समुदाय से जुड़े लोग रहते हैं. हम सब भी उन्हीं के साथ ही वहां रहते हैं.


4. लिस ने 34 किसानों को किया गिरफ्तार, धरना देने जा रहे थे नोएडा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में किसानों (Farmers) के खिलाफ पुलिस (Police) ने एक्शन लिया है. जानकारी के मुताबिक, 34 किसानों को गिरफ्तार किया गया है. ये किसान बिना अनुमति के धरने पर बैठने के लिए जीरो प्वाइंट से नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल की ओर निकले थे. वहीं, ग्रेटर नोएडा में एहतियात के तौर पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. किसानों ने 2 दिसंबर को नोएडा के राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल पर धरना-प्रदर्शन किया था. इसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया और साइट को खाली करा लिया.

5. Chandigarh : सुखबीर बादल पर जानलेवा हमला मामले में पुलिस को मिला बड़ा इनपुट, ISI और BKI का हाथ

पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल (Former Deputy Chief Minister Sukhbir Badal) पर श्री हरिमंदिर साहिब (Shri Harimandir Sahib) में हुए जानलेवा हमले के पीछे प्राथमिक जांच के दौरान पुलिस को बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) से जुड़े इनपुट मिले हैं। मामले की जांच में जुटे एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अलगाववाद के मंसूबे को बढ़ावा देने के लिए सुखबीर पर यह हमला हुआ है, ताकि प्रदेश की न केवल शांति को भंग किया जा सके, बल्कि इस हमले के जरिये कट्टरपंथी, खालिस्तानी और अलगाववाद की विचारधारा को हावी दिखाया जा सके। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्रभाव से इस मामले में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) गठित कर दी है। अमृतसर पुलिस कमिश्नर सहित पांच वरिष्ठ अधिकारी इस जांच टीम में शामिल हैं।

6. बाबा सिद्दीकी से पहले सलमान खान को मारने का था प्लान, शूटर का बड़ा खुलासा

बॉलीवुड एक्टर (bollywood actor) सलमान खान (Salman Khan) को लेकर शॉकिंग खुलासा (Shocking revelation) हुआ है. एक्टर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. कुछ महीने पहले ही NCP लीडर और सलमान के जिगरी दोस्त बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) की हत्या कर दी गई थी. अब बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में खुलासा हुआ है की उनसे पहले सलमान खान को मारने की प्लानिंग थी. आरोपियों ने पुलिस से पूछताछ में बताया है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की हिटलिस्ट में सलमान खान का भी नाम था. आरोपियों ने ये भी खुलासा किया है, लेकिन सलमान की कड़ी सुरक्षा के कारण शूटर सलमान तक नहीं पहुंच सके. सलमान को लगातार मिल रही धमकियों की वजह से उन्हें हाई सिक्योरिटी दी गई है. एक्टर हमेशा सुरक्षा घेरे में ही कहीं भी आते जाते हैं.


7. योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान, ‘500 साल पहले जो बाबर ने किया, बांग्लादेश और संभल में वही हो रहा है’

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने संभल (Sambhal) में हुई हिंसा को लेकर बड़ा बयान दिया है। अयोध्या में जनता से बात करते हुए योगी ने बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंदुओं (Hindus) पर हो हिंसा का जिक्र किया। उन्होंने इसे संभल के मामले से जोड़ते हुए कहा कि 500 साल पहले जो बाबर ने किया, बांग्लादेश और संभल में आज वही हो रहा है। तीनों मामलों की प्रकृति, तीनों के DNA एक जैसे हैं। इससे पहले योगी आदित्यनाथ संभल में हिंसा करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दे चुके हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने संभल में मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा को लेकर सीएम योगी ने सख्त रुख अपनाते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि एक भी उपद्रवी नहीं बचना चाहिए। जिन लोगों ने सार्वजनिक संपत्ति को क्षतिग्रस्त किया है, उसे वापस ठीक कराने का खर्च उन्हीं उपद्रवियों से वसूला जाए। अबतक संभल हिंसा के 34 आरोपियों को अरेस्ट किया जा चुका है वहीं 400 उपद्रवियों की पहचान की जा चुकी है जिनको पकड़ने के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है।

8. देवेंद्र फडणवीस ने ली CM पद की शपथ, शिंदे और अजित बने डिप्टी CM

देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री (Chief Minister) पद की शपथ (Oath) ग्रहण कर ली है. एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और अजित पवार (Ajit Pawar) ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister) पद की शपथ ग्रहण कर ली है. मुंबई के आजाद मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने शिरकत की.


केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) की छवि एक ऐसे नेता की रही है, जो किसानों के मुद्दों पर सक्रिय रहे हैं। लेकिन, अब जब किसान आंदोलन (Farmers movement) और उनके अधिकारों के सवाल उठ रहे हैं, तो केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपनों और विपक्ष दोनों से आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान किसानों के मुद्दे पर सवाल उठाए और कृषि मंत्री से इस बारे में जवाब मांगा। उन्होंने कहा कि किसानों को उनके उत्पादों का उचित मूल्य क्यों नहीं मिल रहा है? यह गंभीर मुद्दा है, जिसे हल्के में नहीं लिया जा सकता।

10. ममता सरकार का नया फरमान, अब इन राज्यों में नहीं बिकेगा बंगाल का आलू

ममता सरकार (Mamata government) के तुगलकी फरमान के कारण बिहार और झारखंड के लोग अब खाने-पीने की चीजों की किल्लत का सामना कर रहे हैं. आलू और प्याज अब लोगों के थाली से गायब हो रहे हैं. पश्चिम बंगाल सीमा से सटे सीमांचल के किशनगंज, कटिहार और पूर्णिया में आलू-प्याज के व्यापारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. झारखंड में आलू की आपूर्ति न होने के कारण आलू महंगे दामों पर बिक रहे हैं. इस बीच झारखंड और पश्चिम बंगाल के बीच आलू को लेकर अंतरराज्यीय व्यापार में विवाद की स्थिति बन गई है. गौरतलब है कि बंगाल सरकार ने आलू और प्याज को बिहार ले जाने पर रोक लगा दी है. बिहार-बंगाल सीमा के रामपुर चेक पोस्ट पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, ताकि बंगाल से आलू बिहार न लाया जा सके. इस फैसले के बाद बॉर्डर इलाके में व्यापारियों के बीच हड़कंप मच गया है. आलू की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है.

Share:

Ladli Behan Scheme will give 2100 rupees, CM announced

Thu Dec 5 , 2024
Mumbai: There is a plan to increase the amount of Ladli Behan Scheme from Rs 1500 to Rs 2100 in Maharashtra. This will be discussed in the next budget session. Devendra Fadnavis has made this big announcement after taking oath as the CM of Maharashtra. Actually, after the oath of the new government, CM Devendra […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved