1. एक बार फिर एशिया के सबसे धनी व्यक्ति बने मुकेश अंबानी, जानिए कितनी है कुल संपत्ति
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) एक बार फिर एशिया के सबसे धनी व्यक्ति बन गए हैं। मुकेश अंबानी के प्रमुख प्रतिद्वंद्वी गौतम अडानी वैश्विक सूची में खिसक कर 24वें स्थान पर आ गए हैं। बता दें कि गौतम अडानी (Gautam Adani) 24 जनवरी को दुनिया के तीसरे सबसे धनी व्यक्ति थे। उस समय अडानी की संपत्ति 126 अरब डॉलर थी। अमेरिकी शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (American short-seller Hindenburg Research) की एक रिपोर्ट के बाद उनकी संपत्ति में तेजी से गिरावट हुई। फोर्ब्स ने कहा कि अडानी की कुल संपत्ति अब 47.2 अरब डॉलर है और वह अंबानी के बाद दूसरे सबसे धनी भारतीय हैं। मुकेश अंबानी 83.4 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के 9वें सबसे धनी व्यक्ति हैं। फोर्ब्स ने कहा कि पिछले साल अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज 100 अरब डॉलर से अधिक की आय हासिल करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई। उनका कारोबार तेल, दूरसंचार से लेकर खुदरा क्षेत्र तक फैला है।
2. पाकिस्तान भागने की फिराक में अमृतपाल सिंह, सीमा पर भारी पुलिस बल तैनात
वारिस पंजाब दे का प्रमुख अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) 18 मार्च से फरार है। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार वह लगातार ठिकाना बदल रहा है। सूत्रों के अनुसार वह पाकिस्तान भागने ( run away to Pakistan) की फिराक में है। हालांकि, उसकी अंतिम लोकेशन उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में मिली थी। वहां भी सर्च अभियान चल रहा है। इसके साथ पंजाब में भी पुलिस (Punjab Police ) ने अमृतपाल और उसके साथी पपलप्रीत सिंह की तलाश में अभियान चलाया। कार सेवा वाले डेरों के अलावा यहां अन्य धार्मिक स्थानों पर भी तलाश चल रही है। अब अमृतसर, तरनतारन व गुरदासपुर जिले (Tarn Taran and Gurdaspur Districts) के सीमांत इलाकों के गांवों में भी पुलिस ने नाकाबंदी मजबूत कर दी है। तरनतारन व इसके आसपास के इलाकों में बड़े स्तर पर पुलिस की ओर से अर्धसैनिक बलों के साथ मिलकर यहां नाकाबंदी की है। वाहनों की चेकिंग भी की जा रही है। अलग-अलग रास्तों पर नाकों के दौरान दोपहिया व चार पहिया वाहनों की भी जांच की जा रही है।
3. भारत को तेल निर्यात के लिए रूस और सऊदी अरब में मची होड़
दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा तेल आयातक देश (World’s third largest oil importing country) भारत (India) को तेल निर्यात करने के लिए दो प्रमुख तेल उत्पादक देश रूस और सऊदी अरब (Russia and Saudi Arabia) में होड़ मची है. सऊदी अरब अपने कच्चे तेल को आकर्षक कीमत पर भारत को निर्यात कर अपनी बाजार हिस्सेदारी बनाए रखने की कोशिश कर रहा है। वहीं, यूक्रेन से जंग (ukraine war) के कारण पश्चिमी देशों की ओर से लगाए गए आर्थिक प्रतिबंध का सामना कर रहा रूस अपनी अर्थव्यवस्था को संतुलित करने के लिए भारत को ज्यादा से ज्यादा तेल निर्यात करना चाहता है. भारत ज्यादा से ज्यादा रूसी तेल खरीदे, इसके लिए रूस रियायत कीमतों के साथ भारत को तेल निर्यात कर रहा है। एनर्जी कार्गो ट्रैकर वोर्टेक्सा के अनुसार, रूस ने मार्च महीने में भारतीय रिफाइनरी कंपनियों को रिकॉर्ड प्रति दिन 1.64 मिलियन बैरल कच्चा तेल निर्यात किया. इसके बावजूद भारतीय तेल आयात में रूसी तेल की हिस्सेदारी में गिरावट देखी गई है. इसका एक अहम कारण है तेल निर्यात में रूस के प्रतिद्वंद्वी सऊदी अरब का भारत को तेल ज्यादा निर्यात करना।
4. गुलाम नबी ने की PM मोदी की तारीफ, अनुच्छेद 370 और CAA का जिक्र कर कही ये बात
पूर्व कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में हुए एक कार्यक्रम में पीएम मोदी (Praise PM Modi) की तारीफ की. उन्होंने कहा, मैंने कई मुद्दों को लेकर पीएम मोदी की कितनी आलोचना की लेकिन वह उनके प्रति बहुत उदार रहे और उन्होंने अनुच्छेद 370 और सीएए (Article 370 and CAA) सहित कई मुद्दों पर उनके खिलाफ दिए गए तीखे बयानों के बावजूद उन्होंने उनसे बदला लेने की कोशिश नहीं की। गुलाम नबी आजाद ने कहा, ‘मुझे पीएम मोदी को उनका ड्यू क्रेडिट देना चाहिए, मैंने उनके साथ जो किया बावजूद उसके वह मेरे प्रति बेहद उदार थे. विपक्ष के नेता के रूप में मैंने उनको किसी भी मुद्दे पर चाहे वह आर्टिकल 370 हो या फिर सीएए या हिजाब पर नहीं बख्शा लेकिन बावजूद इसके उन्होंने उनसे कभी इसका बदला नहीं लिया। ऐसा पहली बार नहीं है जब आजाद ने प्रधानमंत्री मोदी की पब्लिकली तारीफ की है. 2021 में भी उन्होंने कहा था, वह पीएम के बारे में उस तथ्य को पसंद करते हैं जिसमें पीएम अपने अतीत को नहीं छिपाते हैं और उनको इस बात का गर्व है कि वह क्या करते थे और उन्होंने क्या किया?
5. तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष बंदी संजय कुमार उनकी दादी के घर से गिरफ्तार
आधी रात को चले राजनीतिक ड्रामे के बीच (Among Midnight Political Drama) तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष (Telangana BJP President) बंदी संजय कुमार (Bandi Sanjay Kumar) को पुलिस (Police) ने करीमनगर में (In Karimnagar) उनकी दादी के घर से (From His Grandmother’s House) गिरफ्तार कर लिया (Arrested) । पुलिस ने जब संजय को उनके साथ थाने चलने के लिए कहा तो तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई। संजय, जो सांसद भी हैं, ने जानना चाहा कि उन्हें किस अपराध में गिरफ्तार किया जा रहा है। सहायक पुलिस आयुक्त टी. श्रीनिवास राव ने उन्हें बताया कि थाने पहुंचकर उन्हें इसकी जानकारी मिल जाएगी। अधिकारी ने कहा कि उसके पास उन्हें गिरफ्तार करने का अधिकार है। इसके बाद भाजपा सांसद और पुलिस के बीच काफी बहस हुई। संजय और वहां मौजूद उनके समर्थकों ने गिरफ्तारी रोकने की कोशिश की। पुलिस संजय को जबरन एक पुलिस गाड़ी में बैठाकर ले जाने लगी। स्थानीय भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी और पुलिस की गाड़ी को रोकने का प्रयास किया जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
6. हनुमान जयंती से पहले गृह मंत्रालय सख्त, कानून व्यवस्था को लेकर राज्यों को जारी की एडवाइजरी
केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) ने हनुमान जन्मोत्सव को लेकर राज्यों को एडवाइजरी जारी की हैं। मंत्रालय (Ministry) ने सभी राज्यों से कहा है कि वह कानून व्यवस्था को बनाए रखें और त्योहार का शांतिपूर्ण ढंग से होना सुनिश्चित करें। गृह मंत्रालय ने राज्यों को निर्देश दिया है कि वे ऐसी घटनाओं की निगरानी रखें, जिनसे समाजिक सौहार्द बिगड़ने का खतरा पैदा हो। इस साल हनुमान जन्मोत्सव छह अप्रैल को मनाया जाएगा। गृह मंत्रालय की यह एडवाइजरी राम नवमी (Ram Navami) के त्योहार पर कुछ राज्यों में हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद आई है। गृह मंत्री के कार्यालय ने ट्वीट किया कि राज्य या केंद्रशासित प्रदेश की सरकारों को कानून-व्यवस्था बनाए रखने, त्योहार के दौरान शांति कायम रखने और समाज में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने की आशंका वाले हर प्रकार के कारणों या लोगों पर नजर रखने की जरूरत है।
7. सुप्रीम कोर्ट से 14 विपक्षी पार्टियों को बड़ा झटका, खारिज हुई ये यचिका
विपक्षी पार्टियों (opposition parties) द्वारा जांच एजेंसियों (investigative agencies) के दुरुपयोग का आरोप लगाया गया था. केंद्र सरकार (Central government) पर हमला था और सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से कोई एक्शन लेने की मांग हुई थी. लेकिन इस मामले में सुप्रीम कोर्ट कोई सुनवाई नहीं करने वाला है. विपक्षी पार्टियों को अपनी याचिका वापस लेनी पड़ गई है. जानकारी के लिए बता दें कि 14 विपक्षी पार्टियों ने साथ मिलकर एक याचिका दायर की थी. उस याचिका के जरिए आरोप लगाया गया था कि केंद्र सरकार द्वारा जांच एजेंसियों का विपक्षी नेताओं के खिलाफ इस्तेमाल हो रहा है. मांग की गई थी कि ये तत्काल प्रभाव से रोका जाए. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई करने से ही मना कर दिया है. ऐसे में याचिका को वापस लेना पड़ा है. कोर्ट ने दो टूक कहा है कि देश में नेताओं के लिए अलग नियम नहीं हो सकते हैं, इसी वजह से इस याचिका पर सुनवाई संभव नहीं. वैसे विपक्ष की तरफ से अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा था कि आंकड़े बताते हैं कि 885 अभियोजन शिकायतें दर्ज की गई थी, सजा सिर्फ 23 में हुईं. ऐसे में 2004 से 2014 तक लगभग आधी अधूरी जांच ही हुईं. ये भी तर्क दिया गया कि 2014 से 2022 तक, ईडी के लिए 121 राजनीतिक नेताओं की जांच की गई है, उनमें से 95% विपक्ष से हैं.
8. सपना गिल ने क्रिकेटर पृथ्वी शॉ पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, मुंबई में केस दर्ज
भारतीय टीम के क्रिकेटर पृथ्वी शॉ (Indian cricketer Prithvi Shaw) एक बार फिर गलत वजह से सुर्खियों में हैं. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज के खिलाफ मुंबई में केस दर्ज कराया गया है. पृथ्वी शॉ के खिलाफ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सपना गिल (social media influencer sapna gill) ने छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है. बता दें फरवरी में सपना गिल और पृथ्वी शॉ (sapna gill and prithvi shaw) के दोस्तों के बीच बवाल का मामला सामने आया था. देर रात एक क्लब के बाहर पृथ्वी शॉ के दोस्त और सपना गिल के साथी आपस में भिड़ गए थे. इसके बाद सपना गिल ने पृथ्वी शॉ पर आरोप लगाए कि उनसे इस क्रिकेटर और उनके दोस्तों ने छेड़छाड़ की और उनपर हमला किया.
9. मुलायम सिंह यादव को किया गया मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक दिवंगत मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को मरणोपरांत पद्म विभूषण (Padma Vibhushan posthumously) दिया गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) के द्वारा यह सम्मान नेता जी के बेटे और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ग्रहण किया। राष्ट्रपति भवन में सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। बताया जा रहा है कि अखिलेश परिवार के साथ दिल्ली पहुंचे हैं। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह आदि भी मौजूद रहे। बता दें कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या को पद्म पुस्कार विजेताओं को नामों की घोषणा हुई थी। उनमें से एक नाम उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम दिवंगत मुलायम सिंह यादव का भी था। वहीं पद्म पुरस्कारों में नेता जी के नाम की घोषणा का जहां समाजवादी पार्टी ने स्वागत किया था वहीं उन्हें भारत रत्न दिए जाने की मांग भी उठाई थी। सपा नेताओं ने कहा था कि मुलायम का कद इससे बड़ा है और उन्हें भारत रत्न मिलना चाहिए।
10. कर्नाटक भाजपा के आधा दर्जन मंत्रियों ने किया चुनाव लड़ने से इनकार
कर्नाटक में भाजपा (BJP in Karnataka) की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। पार्टी राज्य (party state) में आपसी गुटबाजी के संकट से जूझ रही है। प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस (main opposition Congress) लगातार मंत्रियों की कथित कमीशनखोरी पर हमलावर है। पार्टी की परेशानी उसके अपने उन लगभग आधा दर्जन मंत्रियों ने बढ़ा दी है, जिन्होंने चुनाव में हार के डर से मैदान में उतरने से मना कर दिया है। आने वाले समय में पार्टी के कुछ विधायक (Legislator) पाला बदलकर भी उसका संकट बढ़ा सकते हैं। माना जा रहा है कि ऐसे में भगवा दल के लिए कर्नाटक में सत्ता बचा पाना आसान नहीं होगा। भाजपा सूत्रों के मुताबिक, वर्तमान सरकार के कई मंत्रियों ने पार्टी संगठन से अपने चुनाव न लड़ने के निर्णय से अवगत करा दिया है। कुछ मंत्रियों ने अपने बदले अपनी पत्नी या परिवार के किसी दूसरे सदस्य को टिकट दिए जाने की मांग की है। पार्टी के लिए सबसे असुविधाजनक स्थिति उन विधायकों ने पैदा कर दी है, जिन्होंने अपनी ही सरकार के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है। ऐसे विधायकों ने अपनी ही सरकार में भरोसा न रखते हुए बदलाव की मांग की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved