img-fluid

4 जुलाई की 10 बड़ी खबरें

July 04, 2024

1. मध्य प्रदेश में नए कानूनों का सफल क्रियान्वयन, दो दिन में 855 एफआईआर दर्ज

देशभर में एक जुलाई से भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) (Indian Civil Code (BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) (Indian Civil Defense Code (BNSS) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (बीएसए) (Indian Evidence Act (BSA) लागू हुए हैं। मध्यप्रदेश पुलिस (Madhya Pradesh Police) नए कानूनों का सफल क्रियान्वयन कर रही है। यही वजह है कि नए कानून लागू होते ही पूरे प्रदेश में पहले दो दिनों में 855 एफआईआर दर्ज की गई है। पहले दिन यानी एक जुलाई को कुल 378 एफआईआर दर्ज की गई थी, जबकि दूसरे दिन 2 जुलाई को 477 एफआईआर दर्ज की गई। जनसम्पर्क अधिकारी आशीष शर्मा ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के सभी 11 जोन की सभी रेंज में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। पहले दिन सबसे अधिक एफआईआर भोपाल अर्बन में दर्ज की गई, जिसकी संख्या 35 है। दूसरे दिन उज्जैन जिले में सबसे अधिक एफआईआर दर्ज की गई, जिसकी संख्या कुल 29 है।

2. Budget 2024 : नौकरीपेशा वालों के लिए खुशखबरी, बजट में पीएफ खाताधारकों को मिलेगा बड़ा तोहफा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व वाली केंद्र की एनडीए सरकार ने बजट (Budget 2024) पेश करने की तैयारी शुरू कर दी है और उम्मीद है कि आने वाली 22 जुलाई को ये संसद में पेश किया जा सकता है. हालांकि, अभी बजट की तारीख (Budget Date) पर आखिरी मुहर नहीं लगी है. इस बीच ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार पीएफ खाताधारकों (PF Accountholders) को बड़ा गिफ्ट दे सकती है और इसके तहत सैलरी लिमिट में इजाफा संभव है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) कर्मचारियों की सैलरी लिमिट में इजाफा किया जा सकता है. केंद्रीय वित्त मंत्रालय एक दशक तक इस लिमिट को 15,000 रुपये रखने के बाद अब भविष्य निधि की सीमा को बढ़ाने पर विचार कर सकता है. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार इस लिमिट को बढ़ाकर अब 25,000 रुपये कर सकती है और इसे लेकर श्रम और रोजगार मंत्रालय ने प्रपोजल तैयार कर लिया है.

3. BJP से नाराजगी के बीच किरोड़ीलाल मीणा ने राजस्थान के मंत्री पद से दिया इस्तीफा

राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) में कृषि और ग्रामीण मंत्री (Minister of Agriculture and Rural Development) किरोड़ीलाल मीणा (Kirodilal Meena) ने मंत्री पद से इस्तीफा (resigned) दे दिया है. किरोड़ीलाल मीणा ने करीब 10 दिन पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को इस्तीफा सौंपा है अब उसका सार्वजनिक रूप से ऐलान किया है. दरअसल कांग्रेसी नेता लगातार उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. क्योंकि चुनाव के समय किरोड़ीलाल मीणा ने कहा था कि अगर पूर्वी राजस्थान की 7 सीटों में से बीजेपी (BJP) एक भी हारती है तो वह इस्तीफा दे देंगे. दौसा सीट पर भी बीजेपी हार गई थी. इन सात सीटों में से बीजेपी 4 सीटें हार गई जिनमें दौसा, करौली-धौलपुर, टोंक-सवाई माधोपुर और भरतपुर सीट शामिल है.


4. कैसे जीते, कितनी मुश्किल आई, PM मोदी ने हर खिलाड़ी से सुना एक्सपीरियंस

रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह (Rohit Sharma, Virat Kohli, Jasprit Bumrah) समेत टीम इंडिया के खिलाड़ी जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए पीएम हाउस पहुंचे तो वे अलग ही अंदाज में नजर आए. पीएम हाउस में खिलाड़ियों के साथ मुलाकात का वीडियो सामने आया है, जिसमें पीएम मोदी उनके अनुभव के बारे में जान रहे हैं. प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों से पूछा कि उनका फाइनल मैच और आखिरी ओवर में कैसा अनुभव था. टी20 विश्व कप जीत कर इंडियन क्रिकेट टीम आज तड़के भारत लौट आई है. स्वदेश वापसी के दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ी सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर पहुंचे. पीएम मोदी ने भारतीय टीम को नाश्ते पर आमंत्रित किया था. भारतीय टीम गुरुवार तड़के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची थी. पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी मुंबई के लिए रवाना होंगे, जहां बीसीसीआई ने नरीमन प्वाइंट से वानखेड़े तक एक किलोमीटर की विजय परेड की व्यवस्था की है. इसके बाद, विजेता टीम को वानखेड़े स्टेडियम में सम्मानित भी किया जाएगा.

5. मोदी कैबिनेट में सबसे 12 ‘पावरफुल’ मंत्री, जो लेंगे बड़े फैसले

मंत्रिमंडल गठन के 25 दिन बाद मोदी सरकार ने कैबिनेट समितियों की घोषणा की है. नियुक्ति से लेकर निवेश वृद्धि तक के अलग-अलग समितियों में सरकार ने 30 कैबिनेट मंत्रियों को एडजस्ट किया है. 4 समितियों में विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर राज्य मंत्रियों को भी शामिल किया गया है. हालांकि, सबसे ज्यादा चर्चा राजनीतिक मामलों की समिति को लेकर हो रही है. इस समिति में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा 12 सदस्य शामिल किए गए हैं. मंत्रिमंडल समिति में इसे सबसे पावरफुल माना जाता है. देश की राजनीति से जुड़े बड़े फैसले इसी समिति के प्रस्ताव पर कैबिनेट करती है. भारत सरकार की कार्य आवंटन नियमावली, 1961 के तहत देश की कार्यपालिका काम करती है. भारत के संविधान में संघ के मंत्रिमंडल का जिक्र तो है, लेकिन उसकी समितियों के बारे में नहीं बताया गया है. इसलिए मंत्रिमंडल समितियों को संवैधानिक समितियों का दर्जा प्राप्त नहीं है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एससीओ समिट को संबोधित किया. इस दौरान विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर शिखर सम्मेलन में मौजूद थे. एस जयशंकर ने कजाकिस्तान के अस्ताना में शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मैसेज को पढ़कर सुनाया. कार्यक्रम में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी हिस्सा लिया. विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने पीएम मोदी के मैसेज को सुनाते हुए कहा कि स्वाभाविक रूप से आतंकवाद का मुकाबला करने को प्राथमिकता दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर इसे अनियंत्रित छोड़ दिया गया तो यह क्षेत्रीय और वैश्विक शांति के लिए एक बड़ा खतरा बन सकता है.


7. NEET विवाद ने लिया नया मोड़, छात्रों ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा; कर डाली ये बड़ी मांग

NEET एग्जाम (NEET exam) को लेकर चल रहे विवाद ने अब एक नया मोड़ लिया है। अब इस विवाद को लेकर नीट 2024 में पास हुए 50 छात्र सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं। ये सभी छात्र गुजरात के रहने वाले हैं। इन छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली है कि 5 मई को हुए एग्जाम को निरस्त न किया जाए। जानकारी दे दें कि 8 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में नीट परीक्षा रद्द करने समेत कई याचिकाओं को लेकर सुनवाई होनी है। जानकारी के मुताबिक, गुजरात के 50 से अधिक सफल नीट-यूजी परीक्षार्थियों ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका डाली है। साथ ही उन्होंने केंद्र और एनटीए को 5 मई की परीक्षा रद्द न करने का निर्देश देने की मांग की। इसके अलावा, छात्रों ने अपनी याचिका में मांग की है कि सुप्रीम कोर्ट, केंद्र सरकार को नीट-यूजी विवाद में जांच करने और गड़बड़ी में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दे।

8. हेमंत सोरेन बने झारखंड के नए मुख्यमंत्री, राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने दिलाई शपथ

झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन (Jharkhand Mukti Morcha leader Hemant Soren) झारखंड के नए मुख्यमंत्री (new chief minister of jharkhand) बन गए हैं। उन्हें राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने आज शाम को शपथ दिलाई। राज्यपाल के बुलावे पर हेमंत सोरेन ‘इंडिया’ गठबंधन के शीर्ष नेताओं के साथ गुरुवार दोपहर राजभवन पहुंचे, जहां उन्हें औपचारिक नियुक्ति पत्र सौंपकर सरकार बनाने का आमंत्रण दिया गया। यह तीसरी बार है जब हेमंत सोरेन सीएम पद की शपथ लिए। सबसे पहली बार वह 2013 में सीएम बने थे। इसके बाद 2019 में झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन ने हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चुनाव लड़ा और वे दूसरी बार सीएम बने थे। हेमंत सोरेन झारखंड में सीएम पद की शपथ लेने वाले तीसरे नेता होंगे। इसके पहले उनके पिता शिबू सोरेन और भाजपा के अर्जुन मुंडा तीन-तीन बार सीएम पद की शपथ ले चुके हैं।


9. ‘भोले बाबा’ के ‘आश्रम’ पर कब चलेगा योगी का बुलडोजर? बाबा के चेलों से पूछताछ जारी

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले (Hathras district of Uttar Pradesh) में भोले बाबा उर्फ साकार नारायण हरि (Bhole Baba alias Saakar Narayan Hari) के सत्संग में मची भगदड़ ने 121 लोगों की जान ले ली थी। मंगलवार को हुए इस हादसे में आज यानी गुरुवार को पहली गिरफ्तारियां हुई हैं। हालांकि, बाबा कहां है यह किसी को नहीं पता है। पूरे देश को हिलाकर रख देने वाली इस घटना के लिए जितना जिम्मेदार कार्यक्रम के आयोजक हैं उतना ही जिम्मेदार प्रशासन भी है। 80,000 लोगों के लिए अनुमति ली गई थी लेकिन कार्यक्रम में ढाई लाख से ज्यादा लोग थे। इसके अलावा न तो वहां एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की व्यवस्था थी और न ही एंट्री-एग्जिट पॉइंट्स ही बनाए गए थे।

10. कल सुबह हाथरस जाएंगे राहुल गांधी, पीड़ितों से करेंगे मुलाकात

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) शुक्रवार सुबह हाथरस जाएंगे. वे हाथरस (Hathras) में पीड़ितों के परिजनों से मिलेंगे. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस नेता सड़क मार्ग के जरिए रवाना होंगे. हाथरस में इस सप्ताह की शुरुआत में एक धार्मिक आयोजन में भगदड़ मचने से 121 लोगों की जान चली गई. मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. इस घटना में स्वयंभू भगवान ‘भोले बाबा’ उर्फ ​​नारायण साकार हरि की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. उत्तर प्रदेश पुलिस ने गुरुवार को कार्यक्रम की आयोजन समिति से जुड़े छह लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की आंतरिक जांच रिपोर्ट में प्रबंधन और सुरक्षा प्रोटोकॉल में गंभीर खामियों को पता चला है. हाथरस हादसे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में आईजी शलभ माथुर ने कहा कि मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर पर 1 लाख का इनाम रखा गया है. पुलिस जल्द ही कोर्ट से उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करवाएगी. आईजी ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो भोले बाबा से पूछताछ की जाएगी. बाबा का रोल सामने आया, तो उसके खिलाफ करवाई की जाएगी.

Share:

शुक्रवार का राशिफल

Fri Jul 5 , 2024
युगाब्ध-5125, विक्रम संवत 2081, राष्ट्रीय शक संवत-1946 सूर्योदय 05.34, सूर्यास्त 06.55, ऋतु – वर्षा आषाढ़ कृष्ण पक्ष अमावस्या, शुक्रवार, 05 जुलाई 2024 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :- आज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved