• img-fluid

    4 सितंबर की 10 बड़ी खबरें

  • September 04, 2024

    1. Weather: गुजरात-आंध्र प्रदेश में बारिश का कहर, अभी नहीं मिलेगी राहत, IMD ने जारी किया अलर्ट

    देश के अधिकांश राज्यों में बारिश का दौर जारी है. वहीं, गुजरात, तेलंगाना (Gujarat, Telangana) और आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) समेत कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. मौसम विभाग ने 4 सितंबर को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और पूर्वी गुजरात के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश (Heavy Rain) की संभावना जताई है. गुजरात में इस साल अब तक सीजन की औसत वर्षा 116 प्रतिशत से अधिक दर्ज हो चुकी है. अभी भी राज्य के अधिकांश जिलों में वर्षा जारी है. ऐसे में मौसम विभाग ने गुजरात में अगले सात दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौजूदा स्थिति में बारिश के चार सिस्टम सक्रिय होने से कई जिलों में भारी से अत्यंत भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है. अहमदाबाद मौसम विभाग के डायरेक्टर एके दास ने बताया कि गुजरात पर मौजूदा स्थिति में लो प्रेशर, शियर जोन, मॉनसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्क्यूलेशन बना हुआ है, जो अगले दो दिन मध्य और दक्षिण गुजरात के जिलों में भारी बारिश लाएगा. कल तक गुजरात पर ओफशोर ट्रफ भी मौजूद था, लेकिन अब वो लेस मार्क में परिवर्तित हो चुका है. साथ ही में दक्षिण गुजरात में बन रहा डीप डिप्रेशन भी कमजोर होकर लो प्रेशर में तब्दील हुआ है. इसलिए मछुआरों को समुद्र किनारे ना जाने की चेतावनी जारी की गई है.

    2. MCD कमेटी चुनाव से पहले दिल्‍ली उपराज्यपाल की बढ़ी शक्तियां, आयोग-बोर्ड का गठन और नियुक्तियां का मिला अधिकार

    MCD में 12 वार्ड समितियों (Ward Committees) के चुनाव (Election) से ठीक पहले केंद्र सरकार (Central government) ने दिल्ली के उपराज्यपाल (Delhi Lieutenant Governor) को शक्तियां बढ़ा दी हैं. इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. LG को अब दिल्ली महिला आयोग, दिल्ली विद्युत नियामक आयोग जैसे किसी भी प्राधिकरण, बोर्ड और आयोग के गठन का पूर्ण अधिकार दे दिया गया है. गजट ​नोटिफिकेशन में कहा गया, ‘राष्ट्रपति ने संसद द्वारा अधिनियमित कानूनों के तहत दिल्ली के लिए किसी भी प्राधिकरण, बोर्ड, आयोग या वैधानिक निकाय का गठन और सदस्यों की नियुक्ति करने की शक्ति उपराज्यपाल को सौंपी है.’ गजट अधिसूचना के सार्वजनिक होने के तुरंत बाद लेफ्टिनेंट गवर्नर वीके सक्सेना ने बड़ा कदम उठाया है और MCD वार्ड समिति चुनावों के लिए पीठासीन अधिकारियों की नियुक्ति की है. इससे पहले मंगलवार देर शाम मेयर शैली ओबेरॉय ने चुनाव कराने के लिए पीठासीन अधिकारियों की नियुक्ति करने से इनकार कर दिया था. शैली का कहना था कि उनकी अंतरात्मा उन्हें ‘अलोकतांत्रिक चुनाव प्रक्रिया’ में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं देती है. अब उपराज्यपाल ने आदेश दिया है कि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और स्थायी समिति के सदस्यों के पदों के लिए चुनाव निर्धारित कार्यक्रम (4 सितंबर) के अनुसार ही होंगे.

    3. निवेशकों का 10 हजार करोड़ लौटाने के लिए अपनी संपत्ति बेच सकता है सहारा समूह, SC ने दी बड़ी राहत

    सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से सहारा समूह (Sahara Group) को बड़ राहत मिली है। मंगलवार को एक सुनवाई के दौरान देश की सर्वोच्च अदालत (Supreme Court) ने कहा कि निवेशकों का पैसा लौटाने (Returning investors’ money) के लिए सेबी-सहारा रिफंड खाते (SEBI-Sahara Refund Account) में करीब 10,000 करोड़ रुपये (Rs 10,000 crore) जमा करने के लिए सहारा समूह को अपनी संपत्ति बेचने पर कोई प्रतिबंध नहीं है। एक अगस्त, 2012 को शीर्ष न्यायालय ने निर्देश दिया था कि सहारा समूह की कंपनियां- एसआईआरईसीएल और एसएचआईसीएल निवेशकों से जमा की गई राशि को 15 प्रतिशत सालाना ब्याज के साथ सेबी को वापस करेंगी। यह ब्याज धनराशि जमा करने की तारीख से पुनर्भुगतान की तारीख तक के लिए देय होगा। न्यायमूर्ति संजीव खन्ना, न्यायमूर्ति एम एम सुंदरेश और न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी की पीठ ने सहारा समूह के अदालत के निर्देशानुसार राशि जमा नहीं करने पर नाराजगी जताई।


    4. राजस्थान के नेतृत्‍व से खुश नहीं वसुंधरा राजे, बोलीं- पीतल की लौंग क्या मिल गई, खुद को सर्राफ समझ बैठे

    भारतीय जनता पार्टी (BJP) के शीर्ष नेतृत्व ने पिछले साल राजस्थान चुनाव (Rajasthan Election) के बाद पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) समेत कई दिग्गजों को दरकिनार करते हुए भजन लाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) को राज्य का मुख्यमंत्री बनाया था. इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि आलाकमान का यह फैसला इतनी आसानी से राजे के गले ने उतरेगा. अब करीब साल भर बाद, वसुंधरा राजे सिंधिया ने एक ऐसी टिप्पणी की है, जिसने अफवाहों को फिर से हवा दे दी है कि राजस्थान में भाजपा नेतृत्व के भीतर सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. भाजपा के दिग्गज नेता और सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर अपने गृह राज्य राजस्थान के दौरे पर मंगलवार को जयपुर पहुंचे थे. उनके सम्मान में राजस्थान की भाजपा इकाई ने एक भव्य अभिनंदन समारोह आयोजित किया था. इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और राजेंद्र राठौड़ समेत बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद थे. अभिनंदन समारोह के दौरान अपने संबोधन में वसुंधरा राजे सिंधिया ने कहा, ‘ओम माथुर चाहे कितनी ही बुलंदियों पर पहुंच गए, लेकिन इनके पैर सदा जमीन पर रहते हैं. इसीलिए इनके चाहने वाले भी असंख्य हैं. वरना कई लोगों को पीतल की लौंग क्या मिल जाती है, वे खुद को सर्राफ समझ बैठते हैं.’

    5. उत्तर कोरिया में भयानक बाढ़ से भड़के किम जोंग उन, 30 अधिकारियों को फांसी पर लटकाया

    उत्तर कोरिया (North Korea) के सुप्रीम लीडर (Supreme Leader) किम जोंग उन (Kim Jong Un ) का देश हाल ही में विनाशकारी बाढ़ (floods) से हिल गया। इस बाढ़ को रोक पाने में नाकाम रहने के कारण 30 हाई रैंकिंग अधिकारियों को किम जोंग ने फांसी दे दी है। विनाशकारी बाढ़ ने चागांग प्रांत के कुछ हिस्सों को तबाह कर दिया, जिसमें 4000 से ज्यादा उत्तर कोरियाई लोग मारे गए। दक्षिण कोरियाई न्यूज आउटलेट चोसुन टीवी के मुताबिक उत्तर कोरियाई अधिकारियों ने कहा, ‘जिन लोगों ने अस्वीकार्य हताहतों की संख्या बढ़ाई उन्हें कड़ी सजा दी जाएगी।’ रिपोर्ट के मुताबिक बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पार्टी के 20-30 प्रमुख व्यक्तियों को पिछले महीने के अंत में एक ही समय में मार डाला गया। इसके अलावा चागांग प्रांत के बर्खास्त पार्टी सचिव कांग बोंग-हून को भी इस परिस्थिति के लिए पकड़ लिया गया है। उत्तर कोरियाई सेंट्रल न्यूज एजेंसी (KCNA) के मुताबिक किम जोंग-उन ने अधिकारियों से उन लोगों को सख्ती से दंडित करने को कहा है जो आपदा को रोकने की अपनी जिम्मेदारियों को पूरा नहीं कर पाए हैं।

    6. विनेश फोगाट और बजरंग के टिकट पक्के, सीटें भी तय; यहां से मुकाबला

    भारतीय पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) और बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) लड़ेंगे। उनकी सीट तय हो गई हैं। विनेश फोगाट हरियाणा की जुलाना (juliana) से और बजरंग पुनिया बादली (Badali) से कांग्रेस (Congress) के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। बुधवार को इससे पहले विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुलाकात की थी। कांग्रेस चुनाव समिति की सोमवार को मीटिंग हुई थी, जिसमें राहुल गांधी, भूपिंदर सिंह हुड्डा, केसी वेणुगोपाल और अजय माकन समेत कई नेता मौजूद थे। इस दौरान हरियाणा के प्रभारी दीपक बाबरिया भी थे और 34 नामों पर मुहर लगी थी। इसके बाद मंगलवार को फिर से मीटिंग हुई, जिसमें 32 और नामों पर फैसला हुआ।


    7. सैम पित्रोदा ने अब राहुल गांधी की पूर्व प्रधानमंत्री से कर दी तुलना, बताया बड़ा रणनीतिकार

    इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्‍यक्ष (President of the Indian Overseas Congress) सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) चुनावी मौसम में ऐसा बयान देते हैं, जो चर्चा का विषय बन जाता है. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पित्रोदा ने एक ऐसा बयान दिया था, जिसकी चहुंओर आलोचना हुई थी. कांग्रेस पार्टी ने उनके बयान से खुद को अलग कर लिया था. अब जबकि हरियाणा और जम्‍मू-कश्‍मीर में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है और प्रचार अभियान उफान पर है तो सैम पित्रोदा ने एक बार फिर से बड़ी बात कही है. इस बार उन्‍होंने राहुल गांधी की उनके द‍िवंगत पिता राजीव गांधी से ही तुलना कर डाली है. पित्रोदा ने राहुल को राजीव गांधी की तुलना में ज्‍यादा इंटेलेक्‍चुअल और बेहतर रणनीतिकार बताया है. लंबे समय से गांधी परिवार के वफादार रहे सैम पित्रोदा ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और उनके बेटे राहुल गांधी को ‘आइडिया ऑफ इंडिया’ का कस्‍टोडियन बताया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अपने पिता राजीव गांधी से ज्यादा बुद्धिमान हैं और वह रणनीति बनाने के मामले में भी उनसे बेहतर हैं. सैम पित्रोदा ने जोर देकर कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी में प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण हैं. इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पित्रोदा ने भाजपा के इन आरोपों को झूठा करार देते हुए खारिज किया कि राहुल ने अपनी पिछली विदेश यात्राओं के दौरान भारत सरकार की आलोचना करने वाली टिप्पणियां की थीं.

    8. कश्मीर पहुंचते ही PM मोदी के लिए ये क्या बोल गए राहुल गांधी, खूब हो रहा हल्ला

    जम्मू-कश्मीर के रामबन (Ramban in Jammu and Kashmir) में कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार (04 अगस्त) बड़ी जनसभा को संबोधित किया. इस रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पहले बीजेपी के लोग कहते थे कि नरेंद्र मोदी और बीजेपी को कोई हरा नहीं सकता. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी कहते थे, मैं भगवान से सीधे बात करता हूं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस लोकसभा चुनाव में भगवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को सीधा मैसेज दे दिया कि भगवान सिर्फ आम जनता से बात करते हैं. वह आम जनता की भलाई के लिए काम करते हैं. उन्होंने कहा कि हमने नरेंद्र मोदी को साइकोलॉजिकली हरा दिया है. उनके सामने INDIA गठबंधन खड़ा हो गया है, जिससे उनका पूरा आत्मविश्वास गायब हो गया है.


    9. ‘इजरायल को हथियार न भेजें भारतीय कंपनियां’, सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हुई याचिका; जानें मामला

    भारत (India) से इजराइल को हथियार सप्लाई रुकवाने के लिए 11 सामाजिक कार्यकर्ता बुधवार (4 अगस्त 2024) को सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं. वकील प्रशांत भूषण के जरिए इन कार्यकर्ताओं ने याचिका दाखिल की. याचिकाकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि इजराइल फिलिस्तीन में नरसंहार कर रहा है, लेकिन भारत सरकार निजी कंपनियों को इजरायल को हथियार सप्लाई करने से नहीं रोक रही है. कोर्ट सरकार को इजराइल को सैन्य सामान की आपूर्ति रोकने के लिए कहे. सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में केंद्र सरकार को यह निर्देश देने का अनुरोध किया गया कि वह इजराइल को हथियार और अन्य सैन्य उपकरण निर्यात करने वाली भारतीय कंपनियों के लाइसेंस रद्द करे और नए लाइसेंस नहीं दे. याचिका में कहा गाय कि पिछले साल गाजा पर इजरायल के हमले के बाद से प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड को सैन्य उपकरण के निर्यात की कम से कम तीन बार अनुमति दी गई है.

    10. हरियाणा चुनाव के लिए भाजपा की पहली लिस्ट जारी, 67 उम्मीदवारों का ऐलान, इस सीट से लड़ेंगे CM सैनी

    बीजेपी (BJP) ने बुधवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी (First list of candidates released) कर दी है. इसमें 67 नामों का ऐलान किया गया है. राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को लाडवा से उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि अनिल विज को अंबाला सीट से कैंडिडेट बनाया गया है. अरविंद शर्मा को गुहाना सीट से टिकट मिला है. बता दें कि हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान होगा. हरियाणा के सभी 90 सीटों पर 5 अक्टूबर को मतदान होगा और चुनाव नतीजे 8 अक्टूबर को मतगणना के बाद आएंगे. हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 3 नवंबर 2024 को समाप्त होने वाला है. पिछला विधानसभा चुनाव अक्टूबर 2019 में हुआ था. चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी के गठबंधन ने राज्य सरकार बनाई. भाजपा के पास 40, कांग्रेस के पास 31 और निर्दलीय/अन्य के पास 19 सीटें हैं. पहले चुनाव 1 अक्टूबर को होना था और 4 अक्टूबर को नतीजे आने थे. लेकिन त्योहारों के मद्देनजर चुनाव आयोग ने तारीख बदल दी.

    Share:

    MP government will implement Public Security Act, know the benefits and which cities will start from

    Wed Sep 4 , 2024
    Bhopal: Madhya Pradesh government is preparing to implement Public Security Act in the state. Under the new law, it will be mandatory to install CCTV cameras in public places. It will start first in the state from cities like Bhopal, Indore and Gwalior. This law is being prepared from 2020. The bill can be brought […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved