• img-fluid

    4 अक्टूबर की 10 बड़ी खबरें

  • October 04, 2024

    1. पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव पर भारत की पैनी नजर, PM मोदी ने बुलाई टॉप-लेवल सिक्योरिटी मीटिंग

    पश्चिम एशिया (West Asia) में नए सिरे से पैदा हुए तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सुरक्षा संबंधी कैबिनेट समिति की बैठक (cabinet committee meeting) की अध्यक्षता की। सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पश्चिम एशिया में तनाव और पेट्रोलियम उत्पादों के व्यापार व आपूर्ति पर पड़ने वाले प्रभाव पर मीटिंग में चर्चा की गई। भारत ने पश्चिम एशिया में सुरक्षा स्थिति बिगड़ने पर गहरी चिंता जाहिर की। गुरुवार की बैठक के बाद नई दिल्ली की ओर से कहा गया कि संघर्ष को व्यापक रूप नहीं लेना चाहिए। भारत ने सभी मुद्दों को बातचीत और कूटनीति के माध्यम से सुलझाने का भी अपील की। प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की समिति ने मध्य पूर्व को लेकर गहराई से चर्चा किया। इस दौरान मिडिल-ईस्ट की मौजूदा शत्रुता और ईरान के इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइल हमले के बाद बदलते हालात पर बातचीत हुई। टॉप लेवल कमेटी ने पश्चिम एशिया में हाल के घटनाक्रमों को चिंताजनक बताया। साथ ही, समिति ने बढ़ते संकट से उत्पन्न होने वाले विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया।

    2. आंध्र प्रदेश : डिप्‍टी CM पवन कल्याण की मांग, कहा- प्रसाद की शुद्धता के लिए ‘सनातन धर्म सर्टिफिकेट’ जरूरी

    तिरुपति बालाजी (Tirupati Balaji) में लड्डू विवाद के बीच आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण (Deputy Chief Minister Pawan Kalyan) ने कहा है कि पूरे देश के मंदिरों (Temples) में प्रसादम की शुद्धता बनाए रखने के लिए ‘सनातन धर्म सर्टिफिकेशन’ की जरूरत है। तिरुपती की एक जनसभा में कल्याण ने कहा कि सनातन धर्म के खिलाफ जो घृणा फैलाने की कोशिश करते हैं ऐसे संगठनों और लोगों का विरोध करना जरूरी है। बता दें कि तिरुपति बालाजी की लड्डू प्रसादम में मिलावट के दावे के बाद सियासी पारा भी गर्म है। मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा था कि पूर्ववर्ती जगनमोहन रेड्डी की सरकार में तिरुपति मंदिर में जो प्रसाद बनाया जाता था उसमें गाय के चर्बी वाले घी का इस्तेमाल किया जाता था। इसी को लेकर पवन कल्याण ने कहा कि प्रसाद में मिलाई जाने वाली सामंग्री की शुद्धता के लिए सनातन धर्म सर्टिफिकेशन जरूरी है।

    3. अमेरिका ने चीन को दिया बड़ा झटका, जबरन मजदूरी वाले नए निगमों पर लगाया प्रतिबंध

    अमेरिका (America) ने चीन को बड़ा झटका (Big blow China) देते हुए नए प्रतिबंध (New restrictions) लगा दिए हैं। अमेरिका (America) की ओर से इस बार जबरन मजदूरी (Forced labour) को लेकर चीनी सरकार (Chinese government) की ओर से बनाए नियमों पर पाबंदी लगाई है। अमेरिकी गृह सुरक्षा मंत्रालय ने घोषणा की है कि वह एक चीनी स्टील निर्माता और एक कृत्रिम स्वीटनर निर्माता से अमेरिका आने वाले माल पर पाबंदी लगा रहा है। वहीं दूसरी ओर चीन सरकार ने दावों को झूठ बताकर खारिज कर अपनी नीति का बचाव किया है। उसने कहा, दोनों ही कंपनियों पर चीन के शिनजियांग क्षेत्र में जबरन मजदूरी कराने में शामिल होने का आरोप है। इस कार्रवाई से अमेरिका में आयातित ऐसे उत्पादों का दायरा व्यापक हो गया है जो चीन में मानवाधिकार हनन से जुड़े हैं।


    4. ‘बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार बंद हो’, न्यूयॉर्क के आसमान में विशाल बैनर देख चौंके लोग

    अमेरिका (America) के न्यूयॉर्क (New York) में आज सुबह लोग आसमान (sky) में एक विशाल बैनर (huge banner) को देखकर चौंक गए। दरअसल इस बैनर में लिखा था कि बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंदुओं (Hindus) के खिलाफ हिंसा बंद होनी चाहिए। यह विशाल बैनर हडसन नदी के ऊपर और विश्व प्रसिद्ध स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी के ऊपर हवा में लहराते देखा गया। बांग्लादेश मूल के हिंदू समुदाय के सितांशु गुहा ये बैनर लहराने वाले लोगों में शामिल हैं। सितांशु ने कहा कि लोगों में बांग्लादेशी हिंदुओं की मुश्किलों के प्रति जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से ऐसा किया गया था। यह विशाल बैनर एक हवाई जहाज के पीछे बांधा गया था, जैसे ही हवाई जहाज न्यूयॉर्क के ऊपर से उड़ा तो आसमान में हिंदुओं पर अत्याचार का विशाल बैनर हवा में लहराता दिखाई दिया। अमेरिकी कांग्रेस के प्रस्ताव के अनुसार, साल 1971 में हुए नरसंहार में 28 लाख लोग मारे गए थे और इस दौरान दो लाख महिलाओं के साथ दुष्कर्म हुआ, जिनमें अधिकतर हिंदू महिलाएं शामिल थीं। उसके बाद से ही बांग्लादेश में हिंदू जनसंख्या में गिरावट जारी है और 1971 में जहां बांग्लादेश में हिंदू जनसंख्या 20 प्रतिशत थी, वो अब घटकर 8.9 प्रतिशत रह गई है। अब बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार गिरने और वहां नई कार्यवाहक बनने के बाद से अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की घटनाएं बढ़ी हैं।

    5. मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू पीएम मोदी से मिलने 7 अक्टूबर को आ सकते हैं दिल्ली

    मालदीव (Maldives) की सत्ता में आते ही भारत (India) से बगावत का बिगुल बजाने वाले राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ( President Mohammed Muizzu) के तेवर अब ठंडे पड़ गए हैं। चीन प्रेमी मोहम्मद मुइज्जू अब पीएम मोदी (PM Modi) से मिलने नई दिल्ली (Delhi) आ सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि मुइज्जू 7 अक्टूबर से दिल्ली की यात्रा कर सकते हैं। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर भारत या मालदीव की तरफ से इसका ऐलान नहीं किया गया है। बता दें कि भारत और मालदीव के बीच लंबे समय से चल रहे तनावों के बीच मालदीव के विदेश मंत्री मूसा जमीर ने अभी कुछ दिनों पहले ही यह दावा किया था कि राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने भारत के साथ अपनी गलतफहमियों को दूर कर लिया है और वह जल्द ही नई दिल्ली की यात्रा पर जाएंगे। मूसा जमीर का कहना था कि राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के नेतृत्व वाली सरकार के शुरुआती दिनों में भारत-मालदीव संबंध कठिन दौर से गुजरे, लेकिन दोनों देशों ने अब ‘गलतफहमियां’ दूर कर ली हैं। जमीर ने अभी कुछ दिनों पहले अपनी श्रीलंका की यात्रा के दौरान यह टिप्पणी की थी।

    6. हरियाणा में किसकी बनेगी सरकार? केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा दावा

    केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने शुक्रवार (4 अक्टूबर) को जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने विश्वास जताया कि विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी (BJP) जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के साथ-साथ हरियाणा (Haryana) में भी सरकार बनाएगी. भोपाल में अपने आवास पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ”मैं विधानसभा चुनावों के बीच जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में रहा हूं. मुझे पूरा विश्वास है कि बीजेपी वहां सरकार बनाने जा रही है. हरियाणा में माहौल बहुत अच्छा है और हम वहां भी सरकार बनाने जा रहे हैं.”


    7. ‘फिलिस्तीन की जंग वैध, 7 अक्टूबर को जो किया वो जंग का हिस्सा’- ईरान का सुप्रीम लीडर खामेनेई

    ईरान (Iran) के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई (Ayatollah Ali Khamenei) ने शुक्रवार (4 अक्टूबर 202) को देश को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि दुश्मन के मंसूबे नकाम होगें. दुनिया के सभी मुस्लिम एकजुट (Muslims United) होकर रहें. दुश्मन से सावधान रहना होगा. उन्होंने सबसे एकजुट रहने की अपील करते हुए कहा कि अल्लाह के बताये रास्ते से न हटें. मुस्लिम साथ रहेगें तो भला होगा. दुश्मन हम पर हमला करना चाहते हैं. मुस्लिम भाईचारे के साथ सभी चलें. हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह की याद में उन्होंने कहा, “लोग उनके मरने से दुखी ना हो. हम हारे नहीं हैं. हमारी हिम्मत बढ़ी है. नियति हमारे साथ है. वो रक्षक थे. हम अल्लाह से दुआ कर रहे है कि सभी इस्लाम को मनाने वालों पर रहम करें.”

    8. भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर जाएंगे पाकिस्तान, जानें क्यों जा रहे पड़ोसी देश

    भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के बीच बीते लंबे समय से तनाव की स्थिति है। दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंध (Strategic Alliance) करीब न के बराबर हैं। हालांकि, इस बीच खबर सामने आई कि भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (Foreign Minister S Jaishankar) पाकिस्तान की यात्रा (Yatra) पर जाने वाले हैं। दरअसल, जयशंकर पाकिस्तान में इस साल होने वाले SCO यानी शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान की यात्रा करेंगे। दरअसल, SCO की शिखर वार्ता का आयोजन इस साल अक्तूबर महीने में ही पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में शंघाई सहयोग संगठन की बैठक होने जा रही है। 15-16 अक्टूबर को होने वाले इस शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए विभिन्न देशों को न्योता भेजा गया था। इसलिए एस जयशंकर पाकिस्तान की यात्रा करेंगे।


    9. छत्तीसगढ़ में सुरक्षाकर्मियों का बड़ा ऑपरेशन, मुठभेड़ में 30 नक्सली ढेर, हथियारों का जखीरा बरामद

    छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर में शुक्रवार को एनकाउंटर के दौरान सुरक्षाकर्मियों (security personnel) ने 30 नक्सलियों को मार गिराया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि एनकाउंटर (Encounter) दोपहर करीब एक बजे नारायणपुर-दंतेवाड़ा अंतर-जिला सीमा (Narayanpur-Dantewada inter-district border) पर अभुजमाड़ के थुलथुली और नेंदुर गांवों के बीच जंगल में हुआ. ऑपरेशन में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के जवान शामिल थे. अधिकारी ने बताया कि एनकाउंटर स्थल से 30 नक्सलियों के शव और एक एके-47 राइफल और एक एसएलआर (सेल्फ-लोडिंग राइफल) समेत हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है. इस साल अब तक बस्तर क्षेत्र में अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने 171 नक्सलियों को मार गिराया गया है. इस क्षेत्र में दंतेवाड़ा और नारायणपुर सहित सात जिले शामिल हैं.

    10. PM मोदी ने पश्चिम एशिया संघर्ष का किया जिक्र, जानिए क्या बोले प्रधानमंत्री

    कौटिल्य आर्थिक सम्मेलन (Kautilya Economic Conference) में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रूस-यूक्रेन और पश्चिम एशिया संघर्ष (Russia-Ukraine and West Asia conflict) का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन में ऐसे समय में हो रहा है, जब दुनिया के दो बड़े क्षेत्रों में युद्ध की स्थिति बनी हुई है। वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी जीडीपी के साथ सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था है। पीएम ने कहा कि सुधार, प्रदर्शन और परिवर्तन हमारा मार्गदर्शक मंत्र है। जब लोगों का जीवन बदल जाता है, तो वे अपने देश में विश्वास करना शुरू कर देते हैं। फिर वही बात उनके जनादेश में दिखती है। उन्होंने कहा कि 140 करोड़ भारतीयों का विश्वास ही हमारी ताकत है। हम भारत की भलाई के लिए और अधिक संरचनात्मक सुधार लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

    Share:

    Breast Cancer के एडवांस स्टेज में पहुँच चुकी मरीजों के लिए नेक्स्ट जेनरेशन ट्रीटमेंट के विकल्प

    Sat Oct 5 , 2024
    इंदौर! भारत (India) में महिलाओं को प्रभावित करने वाले कैंसर (Breast Cancer) का सबसे आम रूप ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) है। महिलाओं में सभी तरह के कैंसर में ब्रेस्ट कैंसर का अनुपात 14 प्रतिशत है।[i] अनुमान है कि हर 29 में से 1 महिला को ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) होता है।[ii] इनमें से 40% से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved