1. SC का ऐतिहासिक फैसला, 31 साल पुराने नियम को किया निरस्त.. अब दृष्टिहीन भी बन सकेंगे जज
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सोमवार को बड़ा फैसला सुनाते हुए कहा कि दृष्टिहीन लोग (Blind people.) भी जज बन सकते हैं। दिव्यांगों के अधिकारों (Disabled rights) को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कहा कि न्याय व्यवस्था (Judicial system) को ज्यादा समावेसी और सहज बनाना है। ऐसे में दृष्टिहीन लोगों को जज बनने से रोका नहीं जा सकता। सुप्रीम कोर्ट ने एक कानून को रद्द करते हुए कहा कि दृष्टिहीन लोग भी न्यायिक परीक्षा में हिस्सा लेने के हकदार हैं। इस प्रोफेशन में अक्षमता प्रतिभा के आगे बाधा नहीं बन सकती। जस्टिस जेबी पारदीवाला और आर माहेदवन की बेंच ने कहा कि मेडिकल एक्सपर्ट द्वारा किया गया क्लीनिकल असेसमेंट किसी दिव्यांग शख्स को उसके अधिकारों से वंचित करने का आधार नहीं हो सकता। पीठ ने दृष्टिबाधित और दृष्टिहीन अभ्यार्थियों को न्यायिक सेवाओं में नियुक्ति से बाहर रखने वाले मध्य प्रदेश न्यायिक सेवा नियम की शर्तों के उस भाग को निरस्त करते हुए कहा कि वे (दृष्टिहीन और दृष्टिबाधित) भारत की न्यायिक सेवाओं में नियुक्ति के आवेदन के पात्र हैं। पीठ की ओर से फैसला सुनाते हुए न्यायमूर्ति महादेवन ने कहा, “मध्य प्रदेश न्यायिक सेवा नियम 1994 के नियम 6ए को निरस्त किया जाता है, क्योंकि यह दृष्टिबाधित और दृष्टिहीन उम्मीदवारों को न्यायिक सेवाओं में नियुक्ति से बाहर रखता है।’
2. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI ने रची थी राम मंदिर पर ग्रेनेड हमले की साजिश, STF ने किया खुलासा
गुजरात और हरियाणा एसटीएफ (Gujarat and Haryana STF) की संयुक्त टीम ने सोमवार को खुलासा किया कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (Pakistani intelligence agency ISI) अयोध्या ( Ayodhya) में राम मंदिर (Ram temple) पर ग्रेनेड हमले की साजिश रच रही थी। एसटीएफ की टीम ने रविवार शाम फरीदाबाद के पाली से 19 वर्षीय एक संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया था। अयोध्या के मिल्कीपुर निवासी रहमान के पास से दो हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए। एटीएस सूत्रों के अनुसार, आरोपी अब्दुल रहमान आतंकी संगठन और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में था। पूछताछ में उसके द्वारा राम मंदिर पर ग्रेनेड हमले की साजिश रचने की बात सामने आई है। रहमान के खिलाफ डबुआ थाने में केस दर्ज किया गया है। एटीएस ने सोमवार सुबह उसे कोर्ट में पेशकर पूछताछ के लिए 10 दिन की रिमांड पर लिया है।
3. महाराष्ट्र : बीड सरपंच हत्याकांड: धनंजय मुंडे को मंत्री पद छोडऩा होगा! देवेंद्र फडणवीस का संदेश
सरपंच (Sarpanch) संतोष देशमुख (Santosh Deshmukh) हत्याकांड में महाराष्ट्र (Maharashtra) की महायुति सरकार में मंत्री और राकांपा नेता धनंजय मुंडे (Dhananjay Munde) की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. एसआईटी ने अपनी चार्जशीट में मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मीक कराड को बीड जिले में जबरन वसूली का विरोध करने वाले सरपंच संतोष देशमुख की सनसनीखेज हत्या के मास्टरमाइंड के रूप में नामित किया है. इसके बाद उनके इस्तीफे की मांग उढ़ने लगी है. इस सिलसिले में सोमवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राकांपा के शीर्ष नेतृत्व से बातचीत की. सूत्रों की मानें तो सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल को पत्र लिखकर कहा है कि धनजंय मुंडे को मंत्री पद से इस्तीफा देना होगा. धनजंय मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मीक कराड और उसके 6 गुर्गों को इस साल जनवरी में महाराष्ट्र पुलिस ने मकोका (महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट, 1999) के तहत गिरफ्तार किया था. संतोष देशमुख हत्याकांड की जांच कर रही महाराष्ट्र पुलिस की स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम ने 1 मार्च को मामले में चार्जशीट दाखिल किया था.
4. कश्मीर मसले पर पाक को लगने जा रहा बड़ा झटका, इस देश को साधने में लगा भारत
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के मसले को पाकिस्तान (Pakistan) अंतरराष्ट्रीय लेवल पर उठाता रहता है। संयुक्त राष्ट्र संघ के मंचों पर पाकिस्तान हर बार इस मसले को उठाता है और तुर्की, ईरान, मलयेशिया (Türkiye, Iran, Malaysia) जैसे देशों से भी इसकी चर्चा करवाता है। अब भारत ने उसकी इस लॉबिंग को ही तोड़ने का प्रयास शुरू कर दिया है। करीब एक सप्ताह तक ईरान के सुप्रीम काउंसिल फॉर कल्चरल रिवॉल्यूशन के सेक्रेटरी अब्दुल हुसैन खोसरो पाना भारत में रुके। इस दौरान उन्होंने कई आयोजनों में हिस्सा लिया और भारत सरकार के प्रतिनिधियों से भी मुलाकातें कीं। इस दौरे को भारत सरकार की एक कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है कि ईरान की राय को कश्मीर मसले पर बदला जाए।
5. ‘पहली बार उद्यमी बनने वाले पांच लाख को दो करोड़ रुपये तक का ऋण मिल सकेगा’- PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मंगलवार को उद्योग जगत से कहा कि वे मात्र मूकदर्शक न बनें और वैश्विक आपूर्ति शृंखला में उपलब्ध अवसरों का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि दुनिया भारत के साथ अपनी आर्थिक साझेदारी को मजबूत करना चाहती है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत के विनिर्माण क्षेत्र को उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों का उत्पादन करके दुनिया की बढ़ती जरूरतों का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने बजट के बाद नियामकीय, निवेश और कारोबार सुगमता सुधारों पर आयोजित वेबिनार में कहा, ‘आज भारत स्थिर नीतियां और बेहतर कारोबारी माहौल प्रदान कर रहा है। मैं आपसे देश के विनिर्माण और निर्यात को आगे बढ़ाने के लिए बड़े कदम उठाने का आग्रह करता हूं।’ पीएम मोदी ने कहा कि उद्योग को अनुसंधान एवं विकास का उपयोग करके ऐसे अभिनव उत्पादों के निर्माण पर ध्यान देना चाहिए जिनकी विदेशों में मांग है और इससे निर्यात को बढ़ावा मिलेगा।
6. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को मोहन यादव के मंत्री ने भेजा 20 करोड़ रुपये का नोटिस, जानें मामला
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार (Umang Singhar) को मोहन यादव (Mohan Yadav) सरकार में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत (Govind Singh Rajput) ने 20 करोड़ रुपये (Rs 20 Crore) की अवमानना का नोटिस (Notice) भेजा है. यह नोटिस उमंग सिंघार द्वारा उनका नाम सौरभ शर्मा से जोड़कर करोड़ों रुपये की अवैध संपत्ति अर्जित करने के बयान पर भेजा गया है. उल्लेखनीय है कि परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की काली कमाई का पर्दाफाश होने के बाद विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और भूपेंद्र सिंह पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने मंच से आम सभा के दौरान यह तक कहा था कि सौरभ शर्मा के तार दोनों मंत्रियों से जुड़े हुए हैं. इसके अलावा गोविंद सिंह राजपूत पर 1500 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया था. इन्हीं आरोपों को लेकर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की ओर से 20 करोड़ रुपये की और अवमानना का नोटिस भेजा गया है. यह नोटिस विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को भेजा गया है.
7. टैरिफ बढ़ाने का फैसला पड़ गया उल्टा! चीन, कनाडा और मैक्सिको ने उठाए ये कदम
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने मंगलवार से मेक्सिको और कनाडा से आयातित वस्तुओं पर 25% टैरिफ लागू कर दिए हैं. साथ ही चीन से आयातित वस्तुओं पर पहले से लागू 10% टैरिफ को बढ़ाकर 20% कर दिया गया है. इन टैरिफ का उद्देश्य इन देशों से अमेरिका में फेंटानिल और अन्य अवैध दवाओं की तस्करी को रोकना है. ये टैरिफ मूल रूप से पिछले महीने लागू होने वाले थे, लेकिन इनमें 30 दिन की रोक लगी थी. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अमेरिकी टैरिफ के जवाब में मंगलवार से अमेरिकी वस्तुओं पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की है, जो 30 बिलियन कनाडाई डॉलर मूल्य की वस्तुओं पर लागू होगा. यदि अमेरिकी टैरिफ वापस नहीं लिए जाते हैं तो कनाडा अगले 21 दिनों में अतिरिक्त 125 बिलियन कनाडाई डॉलर मूल्य की अमेरिकी वस्तुओं पर भी टैरिफ लगाएगा. ट्रूडो ने कहा कि कनाडा के टैरिफ तब तक लागू रहेंगे जब तक अमेरिकी व्यापारिक कार्रवाई वापस नहीं ली जाती और यदि ऐसा नहीं होता है तो वे अन्य गैर-टैरिफ उपायों पर भी विचार करेंगे.
8. रेलवे पेपर लीक मामले में CBI का बड़ा एक्शन, 26 अधिकारियों को किया गिरफ्तार
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) में विभागीय परीक्षा के पेपर लीक मामले का पर्दाफाश किया है. यह घोटाला मुगलसराय में हुआ, जहां CBI ने (3-4 मार्च, 2025) की रात छापेमारी कर 26 रेलवे अधिकारियों को गिरफ्तार किया. इस मामले में एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी (Sr. DEE Ops), 8 अन्य रेलवे कर्मचारी और 17 लोको पायलट शामिल पाए गए. पूर्व मध्य रेलवे ने 4 मार्च 2025 को चीफ लोको इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए विभागीय परीक्षा आयोजित की थी लेकिन परीक्षा से पहले ही CBI को सूचना मिली कि पेपर लीक हो चुका है. इसी आधार पर CBI ने मुगलसराय में 3 अलग-अलग जगहों पर छापा मारा, जहां 17 उम्मीदवारों को हाथ से लिखे प्रश्न पत्र की फोटो कॉपी के साथ पकड़ा गया.
9. मोहन कैबिनेट ने लिए बड़े फैसले, महाकाल मंदिर में तैनात होंगे 488 होमगार्ड, किसानों को भी सौगात
मोहन कैबिनेट (Mohan Cabinet) की बैठक में गेहूं खरीदी के लिए मंजूरी मिल गई है. इसके अलावा मंत्रिपरिषद की बैठक (Council of Ministers meeting) में कई अहम फैसलों पर भी मुहर लगाई गई है. वहीं बैठक की शुरुआत से पहले ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) के सफल आयोजन पर मंत्रियों ने सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) को भगवान रामलला की मूर्ति देकर सम्मानित भी किया. सीएम मोहन ने भी समिट के प्रस्तावों को जमीन पर उतारने के लिए मंत्रियों से चर्चा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. क्योंकि इस समिट के जरिए 30 लाख करोड़ से ज्यादा का इन्वेस्टमेंट हो रहा है, यही वजह है कि यह समिट प्रदेश के लिहाज से बेहद अहम मानी गई है.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम (Indian Team) का अजेय रथ जारी है. इसी के साथ टीम इंडिया ने ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के फाइनल में एंट्री कर ली है. चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच मंगलवार (4 मार्च) को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium) में खेला गया. इस मैच को टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत लिया. इस जीत के हीरो तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और विराट कोहली रहे. इस जीत के साथ रोहित ब्रिगेड ने चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल एंट्री कर ली है. जहां उसकी टक्कर दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा. दूसरा सेमीफाइनल न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मार्च को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होना है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved