1. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कृषि मंत्री शिवराज से पूछा-किसानों से किया वादा क्यों नहीं निभाया
किसानों (farmers) के प्रति केंद्र सरकार (Central government) के रवैये पर उपराष्ट्रपति (Vice President) जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankar) ने सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने मंगलवार को कृषि मंत्री (Agriculture Minister) से सवाल किया कि आखिर किसानों से जो लिखित वादे किए गए थे, उन्हें क्यों नहीं निभाया गया. उपराष्ट्रपति का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कह रहे हैं, ‘कृषि मंत्री जी, एक-एक पल भारी है. मेरा आपसे आग्रह है कि कृपया करके मुझे बताएं , क्या किसान से वादा किया गया था? किया गया वादा क्यों नहीं निभाया गया, वादा निभाने के लिए हम क्या कर रहे हैं?’
2. Punjab : अमृतसर स्वर्ण मंदिर के पास सुखबीरसिंह पर जानलेवा हमला, चलाई गोली
पंजाब (Punjab) के अमृतसर (Amritsar) में शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) के अध्यक्ष्र सुखबीर बादल (Sukhbir Singh baadal) पर हमला किया गया है। स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) में उन पर गोली चलाई (shot fired) गई है, हालांकि वे सही सलामत हैं। वे श्री अकाल तख्त साहिब की तरफ से दी गई धार्मिक सजा भुगतने श्री हरमंदिर साहिब पहुंचे थे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात सुबह नाै बजे के बाद उस समय हुई जब सुखबीर सेवादार की भूमिका निभाने के लिए मेन गेट पर तैनात थे। गेट पर दूसरी तरफ सुखदेव सिंह ढींडसा भी तैनात थे। वहीं दरबार साहिब में गोली चलने की आवाज से संगत में दहशत का माहाैल पैदा हो गया।
3. शेख हसीना ने ‘मोहम्मद यूनुस को बताया Bangladesh में हिंदुओं पर आत्याचार का मास्टरमाइंड
बांग्लादेश (Bangladesh) की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना (Former Prime Minister Sheikh Hasina) ने मोहम्मद यूनुस (Mohammad Yunus) की अंतरिम सरकार (Interim Government) को सामूहिक हत्याओं और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार का मास्टरमाइंड बताया। उन्होंने यूनुस पर बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों, इस्कॉन स्थलों और अल्पसंख्यकों के अन्य धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने का आरोप लगाया। न्यूयॉर्क में आवामी लीग के एक कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संबोधित करते हुए हसीना ने कहा, आज मुझ पर सामूहिक हत्याओं का आरोप लगाया गया है। वास्तव में, यह मोहम्मद यूनुस हैं जिन्होंने छात्र समन्वयकों के साथ मिलकर साजिश के तहत सामूहिक हत्याएं कराईं। वही मास्टरमाइंड हैं। बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों, खासकर हिंदुओं पर, मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के इशारे पर गंभीर हमले किए जा रहे हैं। शिक्षकों और पुलिस की हत्या की जा रही है। हिंदुओं, ईसाइयों और बौद्धों पर हमला किया जा रहा है। कई चर्चों और मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है। हिंसा की निंदा करते हुए हसीना ने पूछा, अल्पसंख्यकों पर हमला क्यों किया जा रहा है? हसीना ने कहा, लंदन से तारिक रहमान (बीएनपी नेता और खालिदा जिया के बेटे) ने भी कहा है कि अगर मौतें जारी रहीं, तो यह सरकार नहीं चलेगी।
4. बढ़ती महंगाई और घटती जीडीपी की चुनौतियों के बीच एमपीसी बैठके, 6 दिसंबर को होगी फैसलों की घोषणा
देश में नीतिगत दर निर्धारित करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक आज मुंबई (Mumbai) में शुरू हुई। आरबीआई गवर्नर (Governor) शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) की अध्यक्षता में तीन दिवसीय बैठक 4 दिसंबर से 6 दिसंबर तक चलेगी। एमपीसी की यह बैठक घटती जीडीपी (GDP) वृद्धि, अत्यधिक महंगाई और उत्पादन में गिरावट जैसी महत्वपूर्ण आर्थिक चुनौतियों के बीच हो रही है, ऐसे में इस बार आम लोगों के साथ-साथ बाजार की नजर टिकी हुई है। आइए इस बारे में और जानें। देश में नीतिगत दर निर्धारित करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक आज मुंबई में शुरू हुई। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में तीन दिवसीय बैठक 4 दिसंबर से 6 दिसंबर तक चलेगी। आरबीआई गवर्नर 6 दिसंबर (शुक्रवार) को नीतिगत निर्णयों की घोषणा करेंगे।
5. तेलंगाना में भूकंप के तेज झटके, महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ में भी महसूस किए गए
तेलंगाना (Telangana) में बुधवार सुबह-सुबह भूकंप (earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए। झटके इतने तेज थे कि इसे आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh), महाराष्ट्र (Maharashtra) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कुछ इलाकों में भी महसूस किया गया। सुबह आए इन झटकों से लोग घबरा गए और अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, सुबह तेलंगाना के मुलुगु जिले में 5.3 तीव्रता का भूकंप आया। हैदराबाद में भी झटके महसूस किए गए। भूकंप सुबह 7:27 बजे आया। इसका केंद्र जमीन से 40 किलोमीटर गहराई में था। पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं। जहां ये प्लेट्स ज्यादा टकराती हैं, वह जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है। बार-बार टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं। जब ज्यादा दबाव बनता है तो प्लेट्स टूटने लगती हैं। नीचे की ऊर्जा बाहर आने का रास्ता खोजती हैं और डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है।
संभल (Sambhal) में हिंसा वाले एरिया में जाने के लिए बुधवार सुबह (4 दिसंबर 2024) दिल्ली से निकले कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) काफी गहमागहमी के बाद गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur Border) से दिल्ली (Delhi) लौट आए. पुलिस ने उन्हें गाजीपुर बॉर्डर से आगे नहीं जाने दिया. राहुल गांधी काफी देर तक आगे जाने की जिद पर अड़े रहे, राहुल के काफिले ने आगे निकलने की कोशिश भी की, लेकिन पुलिस-प्रशासन ने पूरा रास्ता बंद किए रखा, कई लेयर की बैरिकेडिंग की गई. राहुल ने काफी देर तक पुलिस के सीनियर अफसरों से भी बात की, लेकिन उन्हें आगे जाने की अनुमति नहीं दी गई. राहुल गांधी ने पुलिस से अनुरोध किया है कि मुझे अकेले संभल जाने दीजिए. अगर आप नहीं चाहते की मैं अपनी गाड़ी में जाऊं तो आप अपनी गाड़ी में लेकर चलिए. हालांकि पुलिस प्रशासन अभी तक इसकी परमिशन नहीं दी.
7. महायुति ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, फडणवीस ने शिंदे से सरकार में शामिल होने की अपील की
महाराष्ट्र (Maharashtra) में नई सरकार के गठन की राह साफ हो गई है. महायुति की ओर कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के साथ देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) और अजित पवार (Ajit Pawar) ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) को गठन पत्र सौंपते हुए सरकार (Goverment) बनाने का दावा पेश किया, जिसे राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया है. अब गुरुवार, 5 दिसंबर की शाम 5.30 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा. सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने एकनाथ शिंदे और अजित पवार का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि दोनों सहयोगियों ने उनका समर्थन किया और सरकार बनाने में मदद की, इसके लिए धन्यवाद. वहीं, देवेंद्र फडणवीस ने दावा किया कि महायुति की सरकार अगले पांच साल महाराष्ट्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का काम करेगी.
8. ISRO की बड़ी लॉन्चिंग टली, जानिए क्या है PROBA-3 मिशन
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) द्वारा आज लॉन्च होने वाला PSLV-C59 रॉकेट/ROBA-3 मिशन तकनीकी खराबी (Technical Glitch) के कारण स्थगित (Adjourned) कर दिया गया है। मिशन को अब कल के लिए पुनर्निर्धारित किया गया है। ISRO कल शाम 16:12 बजे श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से मिशन को लॉन्च करेगा। PROBA-3 यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) का मिशन है। PROBA-3 मिशन सूर्य के कोरोना का अध्ययन करेगा। ESA के मुताबिक, ‘PROBA-3’ मिशन सूर्य के परिमंडल की सबसे बाहरी और सबसे गर्म परत का अध्ययन करेगा। सूर्य के बाहरी एटमॉस्फियर को सूर्य का कोरोना कहते हैं। इस मिशन में ISRO की वाणिज्यिक शाखा न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (New Space India Limited) सहयोग कर रही है। ISRO इससे पहले भी दो प्रोबा मिशन लॉन्च कर चुका है। पहला 2001 में PROBA-1 लॉन्च किया गया था। दूसरा 2009 में PROBA-2 मिशन लॉन्च हुआ था। दोनों मिशनों में ISRO को सफलता मिली थी।
9. ‘बांग्लादेशी हिंदुओं की रक्षा के लिए हमला करना जरूरी’, गरजे टी राजा सिंह
बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंदुओं (Hindus) के खिलाफ अत्याचार जारी है। बीते दिनों इस्कॉन प्रमुख चिन्मय कृष्ण दास को झूठे आरोपों में पाकिस्तान में गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके बाद से ही भारत में भी बांग्लादेशी हुकूमत के खिलाफ बहस देखने को मिल रही है। इस बीच हैदराबाद (Hyderabad) के धरना चौक पर बांग्लादेश के हिंदुओं के लिए न्याय की मांग (Seeking Justice) करते हुए हिंदू एकता मंच ने विरोध प्रदर्शन किया। हिंदू एकता मंच द्वारा आयोजित इस सभा में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, इस्कॉन के प्रतिनिधि और धर्म गुरुओ ने हिस्सा ने लिया। इस सभा में विधायक टी राजा सिंह (T Raja Singh) ने चिन्मय कृष्ण दास (Chinmoy Krishna Das) की गिरफ्तारी को लेकर बात की।
असम (Assam0 में बीफ पर बैन (Ban on beef) लगा दिया है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Chief Minister Himanta Biswa Sarma) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आज असम मंत्रिमंडल ने राज्य के होटलों, रेस्टोरेंट्स और सार्वजनिक स्थानों पर गोमांस पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है. बीफ पर बैन को लेकर हुए फैसले के बाद असम के मंत्री पीयूष हजारिका ने पोस्ट किया कि मैं असम कांग्रेस को चुनौती देता हूं कि वह गोमांस पर प्रतिबंध का स्वागत करें या पाकिस्तान में जाकर बस जाएं. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि असम कैबिनेट का विस्तार 7 दिसंबर को दोपहर 12 बजे होगा. बता दें कि मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने हाल ही में कहा था कि अगर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा उन्हें पत्र लिखकर मांग करें तो वह असम में बीफ पर प्रतिबंध लगाने के लिए तैयार हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved