img-fluid

4 अगस्त की 10 बड़ी खबरें

August 04, 2024

1. वक्फ एक्ट में बड़े संशोधन की तैयारी में मोदी सरकार, कल संसद में पेश हो सकता है बिल

मोदी सरकार (Modi government) वक्फ़ अधिनियम ( Wakf Act) में बड़े संशोधन (big amendment) करने जा रही है. सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट (Cabinet)  ने वक्फ़ अधिनियम में करीब 40 संशोधनों को मंजूरी दे दी है. जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार वक्फ़ बोर्ड की किसी भी संपत्ति को “वक्फ संपत्ति” (“Waqf property”) बनाने की शक्तियों पर अंकुश लगाना चाहती है. 40 प्रस्तावित संशोधनों के अनुसार वक्फ़ बोर्डों द्वारा संपत्तियों पर किए गए दावों का अनिवार्य रूप से सत्यापन किया जाएगा. वक्फ़ बोर्ड की विवादित संपत्तियों के लिए भी अनिवार्य सत्यापन का प्रस्ताव दिया गया है. सूत्रों ने बताया कि वक्फ़ अधिनियम में संशोधन के लिए एक बिल अगले सप्ताह संसद में पेश किया जा सकता है.

2. मणिपुर में CRPF की तैनाती के विरोध में PM मोदी को लिखा पत्र, कहा- असम राइफल्स ही चाहिए

मणिपुर (Manipur) के दस कुकी-जो विधायकों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को पत्र लिखकर (Writing letter) उनसे जातीय हिंसा (violence) से प्रभावित राज्य में संवेदनशील क्षेत्रों में असम राइफल्स (Assam Rifles) को ही तैनात रखने और उसे सीआरपीएफ से नहीं बदलने को लेकर हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है। पत्र में विधायकों ने कहा कि जब केंद्र सरकार संघर्ष को खत्म करने के लिए काम कर रही है तो असम राइफल्स को हटाकर उसकी जगह एक ऐसे नए बल को तैनात करने से “जिसे इलाके या लोगों के बारे में कोई तुलनात्मक जानकारी नहीं है” हिंसा में वृद्धि हो सकती है। यह पत्र ऐसे समय आया है जब ऐसी खबरें आ रही हैं कि कांगवई और कांगपोकपी में तैनात असम राइफल्स की दो बटालियन को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) से बदला जाएगा। कुकी-जो विधायकों ने असम राइफल्स (एआर) को एक “तटस्थ बल” बताया तथा इसके स्थान पर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की तैनाती के कथित कदम को एक “भयावह योजना” बताया।

3. वायनाड भूस्खलन में अब तक 300 से अधिक मौतें, छठे दिन भी राहत व बचाव कार्य जारी

केरल के वायनाड (Wayanad, Kerala) जिले में 30 जुलाई को मेप्पाडी के पास विभिन्न पहाड़ी इलाकों में आए भूस्खलन ने भारी तबाही मचा दी थी। इस प्राकृतिक आपदा के कारण अबतक 300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सैकड़ों घायल हैं। भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों चूरलमाला और मुंडक्कई में सेना का राहत व बचाव कार्य छठे दिन भी जारी है। अभी भी मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। वहीं, राज्य के तीन जिलों के लोगों के लिए जीवन रेखा रही चलियार नदी भूस्खलन के बाद से विनाश का प्रतीक बन गई है। केरल के पर्यटन मंत्री पीए मोहम्मद रियास का कहना है कि उत्तरी केरल के भूस्खलन प्रभावित इलाकों में छठे दिन भी बचाव अभियान जारी रहेगा और उन स्थानों पर अधिक बल और उपकरण तैनात किए गए हैं, जहां शवों के बरामद होने की संभावना ज्यादा है।


4. MP: सागर में पार्थिव शिवलिंग बनाते समय दीवार गिरने से आठ बच्चों की मौत, कई घायल

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर (Sagar) जिले के शाहपुर में रविवार को भीषण हादसा हो गया। भागवत कथा (Bhagwat Katha) के दौरान शिवलिंग (Shiv Ling) का निर्माण कर रहे लोगों पर दीवार गिर गई, हादसे में आठ बच्चों की मौत (Eight Children Died) हो गई, जबकि कई घायल हैं। जानकारी के अनुसार शाहपुर के हरदौल मंदिर में सावन महीने में शिवलिंग निर्माण और भागवत कथा का आयोजन चल रहा हैं। इसके शामिल होने के लिए सैकड़ों लोग पहुंच रहे हैं। रविवार को छुट्टी होने के कारण शिवलिंग बनाने के लिए बड़ी संख्या में बच्चे भी आए हुए थे।

5. इजरायल पर ईरान द्वारा हमले का डर बढ़ा, अमेरिकी सेना के सीनियर जनरल पहुंचे पश्चिम एशिया

हमास नेता इस्माइल हानिया (Hamas leader Ismail Haniya) की मौत के बाद ईरान (Iran) और इजरायल (Israe)  में लड़ाई की आशंका बढ़ती जा रही है। ईरान की ओर से कभी भी इजरायल पर हमला कर सकता है। एक्सियोस (Axios) की रिपोर्ट के अनुसार इजरायल पर ईरान के हमले के बढ़ते अंदेशे के बीच अमेरिकी सेंट्रल कमांड (US Central Command) के जनरल माइकल कुरिला (General Michael Kurilla) शनिवार को पश्चिम एशिया (West Asia) पहुंचे हैं। जनरल माइकल का दौरा हानिया की हत्या से पहले बनी थी लेकिन अब इसे इजरायल के बचाव के लिए अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय समर्थन जुटाने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है। ये दौरा ऐसे समय हुआ है जब अमेरिका और इजरायली अधिकारियों ने संकेत दिया है कि सोमवार को इजरायल पर ईरान का हमला हो सकता है।

गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) रविवार को चंडीगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने मनीमाजरा इलाके के लोगों को बड़ी सौगात दी. अमित शाह ने इलाके में 24×7 पानी के प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया, जिसको 75 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है. साथ ही अपने संबोधन में अमित शाह ने विपक्ष के बयानों पर पलटवार किया. विपक्ष दावा कर रहा था कि एनडीए सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी, जिस पर गृह मंत्री ने कहा, एनडीए न सिर्फ कार्यकाल पूरा करेगी बल्कि 2029 में भी बीजेपी की ही सरकार बनेगी. इस प्रोजेक्ट के चलते अब मनीमाजरा के लोगों को 24 घंटे पानी मिल सकेगा. प्रोजेक्ट का उद्घाटन करते हुए अमित शाह ने कहा, अब बहनों को पानी भरने जाने के लिए अलार्म लगाने की जरूरत नहीं होगी अब आप जब नल खोलेंगी आपको पानी मिलेगा. गृह मंत्री ने कहा, कोई टैंकर नहीं होगा, बल्कि नल से पानी मिलेगा. उन्होंने बताया कि सरकार की इस योजना से मनीमाजरा के 1 लाख लोगों को घर बैठे 24 घंटे पानी उपलब्ध होगा. इस प्रोजेक्ट की शुरुआत मोदी सरकार ने 13 नवंबर 2021 को की थी, जिसके बाद लगातार 4 बार इस के तैयार होने की तारीख को बदला गया, जिसके बाद अब यह प्रोजेक्ट तैयार हो गया है.


7. कैबिनेट से दे दो इस्तीफा- मंत्री को TMC का आदेश, इस मामले में करना पड़ा डैमेज कंट्रोल!

पश्चिम बंगाल की सरकार (Government of West Bengal) में जेल मंत्री अखिल गिरि (Akhil Giri) की विवादित टिप्पणियों को लेकर राज्य की राजनीति गरम है. विपक्षी पार्टी बीजेपी लगातार इस मुद्दे को लेकर टीएमसी पर दबाव बना रही है. मामले में तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने मंत्री को पद छोड़ने का आदेश दिया. दरअसल, टीएमसी जेल मंत्री अखिल गिरि को कैबिनेट से हटाने का फैसला करने जा रही है. महिला फॉरेस्ट अधिकारी को अपमानजनक शब्दों और धमकियों के बाद, टीएमसी नेतृत्व ने राज्य मंत्री अखिल गिरि से मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने को कहा है. सूत्रों के मुताबिक, अगर गिरी इस्तीफा नहीं देते हैं तो उस स्थिति में टीएमसी ने अपने मंत्री को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने का फैसला किया है.

8. बांग्लादेश में फिर भड़की हिंसा, देशभर में लगा कर्फ्यू, अब तक 32 लोगों की मौत

पड़ोसी देश बांग्लादेश (Bangladesh) से एक बार फिर हिंसा की खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, रविवार को बांग्लादेश में भड़की हिंसा (Violence erupted in Bangladesh) में 32 से अधिक लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग घायल हो गए. यहां छात्र प्रदर्शनकारी पुलिस और सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यकर्ताओं की बीच भिड़ंत हुआ थी. प्रधानमंत्री शेख हसीना (Prime Minister Sheikh Hasina) के इस्तीफे की मांग कर रहे हजारों प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस छोड़ी और स्टन ग्रेनेड का इस्तेमाल किया. सरकार ने रविवार शाम 6 बजे से अनिश्चितकालीन राष्ट्रव्यापी कर्फ्यू की घोषणा की, पिछले महीने शुरू हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान पहली बार सरकार ने ये कदम उठाया है. बांग्लादेश में छात्र सरकारी नौकरियों के लिए कोटा प्रणाली को खत्म करने की मांग को लेकर एक महीने से अधिक समय से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों के इस आंदोलन में पहले भी हिंसा भड़क चुकी है और अब तक देश भर में कम से कम 200 लोगों की मौत हो चुकी है. विरोध-प्रदर्शनों का केंद्र राजधानी ढाका रहा है.


9. नीरज चोपड़ा ने गोल्ड जीता तो पूरी दुनिया को फ्री वीजा…स्टार्टअप कंपनी के CEO का बड़ा ऐलान

पेरिस ओलंपिक्स 2024 (paris olympics 2024) में भारत का शानदार सफर जारी है। भारत ने अब तक 3 कांस्य पदक अपने नाम कर लिए हैं। भारत (India) को अभी भी कई खेलों में पदक की उम्मीद है। इसी पदक की आस में बैठे फैंस को गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के मैच का भी बेसब्री से इंतजार है। नीरज चोपड़ा से भारत के करोड़ों फैंस मेडल की आस लगाए हुए हैं। ओलंपिक में नीरज चोपड़ा 8 अगस्त को अपनी चुनौती पेश करते हुए नजर आएंगे। इस बीच नीरज चोपड़ा के एक फैन ने ऐसी घोषणा की है, जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे। दरअसल भारतीय मूल की एक वीजा स्टार्टअप कंपनी के सीईओ ने ये वादा किया है कि अगर पेरिस ओलंपिक-2024 में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीता तो वो सभी को मुफ्त वीजा देंगे। इस कंपनी का नाम एटलस है, जिसके सीईओ मोहक नाहटा हैं। मोहक नाहटा ने लिंक्डइन पर एक पोस्ट के जरिए ये घोषणा की है। अब उनका ये ऐलान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

10. आज से सभी फसलों की खरीदारी समर्थन मूल्य पर होगी, इस राज्य की सरकार ने किया बड़ा ऐलान

सरकार (Government) किसानों (Farmers) की हर फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदेगी. हरियाणा सरकार (haryana government) ने किसानों को लेकर बड़ा ऐलान किया है. राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Chief Minister Naib Singh Saini) ने कहा कि हरियाणा सरकार देश की एकमात्र राज्य सरकार होगी जो किसानों की हर फसल को एमएसपी पर खरीदेगी. राज्य सरकार की ओर से यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है किसान एमएसपी पर कानून बनाने की मांग को लेकर अड़े हैं. इसके लिए पहले देश में बड़े स्तर पर किसानों का प्रदर्शन भी देखने को मिल चुका है. अब हरियाणा सरकार ने हर फसल की खरीदी एमएसपी के जरिए करने का फैसला कर किसानों को बड़ी राहत दी है. रविवार को कुरूक्षेत्र से थानेसर विधानसभा की ‘म्हारा हरियाणा, नॉन स्टॉप हरियाणा’ रैली में सीएम ने कहा कि हमने किसानों के लिए कई बड़ी घोषणाएं की हैं. सबसे बड़ी घोषणा ये है कि राज्य सरकार किसानों की हर फसल को एमएसपी पर खरीदेगी. राज्य के किसान चाहे कोई भी फसल उगाएं उन्होंने एमएसपी का वास्तविक मूल्य मिलेगा. अब राज्य में 24 फसलों पर एमएसपी की कीमत मिलेगी.

Share:

दिल्ली कोचिंग हादसे के बाद भोपाल में ताबड़तोड़ एक्शन, संचालकों को 1 महीने का अल्टीमेटम

Sun Aug 4 , 2024
भोपाल: दिल्ली (Delhi) में हुई कोचिंग घटना (Coaching incident) के बाद भोपाल प्रशासन (Bhopal Administration) सतर्क हो गया है. शहर के कई कोचिंग संस्थानों में सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जा रहा था, जिसके चलते पुलिस ने कई संस्थानों के बेसमेंट सीज कर दिए थे. अब पुलिस और प्रशासन ने कोचिंग संचालकों के साथ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved