प्रचार खत्म (Election Campaign) होने के साथ ही यूपी के आसमान में चार्टर विमानों और हैलीकॉप्टरों की गड़गड़ाहट भी थम गई। भाजपा (BJP) में यूपी (UP) का चुनावी मोर्चा मुख्य रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने संभाला। पीएम ने जहां इस दौरान 70 से अधिक लोकसभा क्षेत्रों को कवर किया, वहीं योगी हर सीट पर दो से तीन बार तक पहुंचे। यूपी में मोदी की पहली रैली 2014 और 2019 की तरह मेरठ में हुई। जबकि आखिरी रैली उन्होंने 26 मई को देवरिया में की। यूपी में अपने 57 दिन के चुनावी अभियान के दौरान उन्होंने करीब 24 रैलियों, 5 रोड शो, कार्यकर्ता संवाद के जरिए 70 से अधिक लोकसभा क्षेत्रों को कवर किया। पीएम ने अयोध्या और वाराणसी में रोड शो करके सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के एजेंडे को धार दी। उन्होंने गाजियाबाद, बरेली और कानपुर में भी रोड शो किए। अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में कार्यकर्ता सम्मेलन, टिफिन बैठक और महिला सम्मेलन को भी संबोधित किया।
2. ‘एक देश एक चुनाव’ पर बोले पीएम मोदी, हम चाहते हैं इसके लिए आम सहमति बने
प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) ने अपने आधिकारिक आवास, 7 लोक कल्याण मार्ग पर मीडिया को दिए साक्षात्कार में चुनाव से जुड़े तमाम मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने ‘एक देश एक चुनाव’ (one country one election) पर भी अपने विचार रखे। पीएम मोदी ने कहा, “एक देश एक चुनाव भाजपा (BJP) और हमारी सरकार का विचार रहा है। लेकिन हम ये चाहते हैं कि इसके आसपास एक आम सहमति बने। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कमेटी ने जो रिपोर्ट सौंपी है, उसमें विस्तार से एक देश एक चुनाव के बारे में समझाया गया है। इस पर पूरे देश में चर्चा हो, वाद-संवाद हो, लाभ और हानि पर बात हो, इसमें क्या किया जा सकता है, कैसे किया जा सकता है, इस पर एक आम सहमति बने।” प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि हम इससे एक अच्छे और सकारात्मक समाधान पर पहुंच सकते हैं। जो सिस्टम अभी है, उसमें हर समय कहीं न कहीं चुनाव होता रहता है इसलिए यह उपयुक्त नहीं है। इससे शासन को नुकसान होता है जिसे बदलने की जरूरत तो है ही, लेकिन कैसे करेंगे, इस पर संवाद की जरुरत है।
3. रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने ब्रिटेन से 100000 किलो सोना वापस मंगाया
चंद्रशेखर (Chandrashekhar) के जमाने में जहां भारत (India) दूसरे देशों में अपना सोना (gold) गिरवी (Mortgage) रखने को मजबूर था तो आज मोदी (Modi) के इंडिया में विदेश में वर्षों से जमा सोना भारत वापस मंगा रहा है। इस कड़ी में भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने ब्रिटेन (Britain) से 100 टन (100000 kg) से थोड़ा अधिक सोना देश में अपने तिजोरी में भेजा है। यह 1991 की शुरूआत के बाद पहली बार है, जब इतने बड़े पैमाने पर सोना आरबीआई की तिजोरी में जमा किया गया है। आने वाले महीनों में फिर से इतनी ही मात्रा में सोना देश में आ सकता है। एक सूत्र ने कहा, यह अर्थव्यवस्था की मजबूती और आत्मविश्वास को दर्शाता है, जो 1991 की स्थिति के बिल्कुल विपरीत है। लेटेस्ट डेटा डे के अनुसार मार्च के अंत में रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया के पास 822.1 टन सोना था, जिसमें से 413.8 टन विदेशों में रखा गया था। सोना खरीदने वाले केंद्रीय बैंकों बैं में आरबीआई भी शामिल रहा, जिसने पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान 27.5 टन सोना जोड़ा।
4. Water Crisis: अब पानी को लेकर सुप्रीम कोर्ट दौड़े केजरीवाल, बोले हमें पानी दिलवा दीजिए
दिल्ली (Dheli) में जल संकट (Water crisis) को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार (Government) ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का दरवाजा खटखटाया है। अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की सरकार ने सर्वोच्च अदालत से मामले में दखल देने की गुजारिश करते हुए कहा कि पड़ोसी राज्यों को अधिक पानी छोड़ने का निर्देश दिया जाए। दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से पानी की भारी किल्लत है और दिल्ली सरकार का आरोप है कि यमुना में हरियाणा ने पानी की आपूर्ति कम कर दी है, जिसकी वजह सेसंकट उत्पन्न हुआ है। आम आदमी पार्टी की सरकार ने देश की सबसे बड़ी अदालत से कहा कि हीटवेव की स्थिति की वजह से शहर में पानी की मांग बहुत बढ़ गई है। पड़ोसी राज्य हरियाणा, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश को एक महीने तक यमुना में अतिरिक्त पानी छोड़ने का निर्देश दिया जाए। सरकार ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में पानी की आवश्यकता पूरी करने के लिए काम करना सबकी जिम्मेदारी है।
5. मैं जेल जा रहा… माता-पिता का ख्याल रखना, सरेंडर से पहले केजरीवाल की अपील
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को दिल्लीवासियों से भावुक अपील की है. सुप्रीम कोर्ट में 2 जून को सरेंडर करने से पहले केजरीवाल ने कहा कि मैं देश को बचाने के लिए जेल रहा हूं, वहीं से आप सबकी सेवा करूंगा लेकिन मेरे माता पिता का ख्याल रखना. उन्होंने कहा कि मैं बेशक आपके बीच नहीं आऊंगा लेकिन आप चिंता मत करना आपके सारे काम चलाते रहेंगे. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली की जनता से कहा, मैं अंदर रहूं या बाहर…दिल्ली का एक भी काम नहीं रुकने दूंगा. आपकी फ्री बिजली, मोहल्ला क्लीनिक, अस्पताल में फ्री दवाइयां-इलाज, महिला के लिए बस यात्रा, 24 घंटे बिजली और भी सारे काम चलाते रहेंगे. जब जेल से वापस लौटूंगा तो हर मां बहन को हर महीने हजार रुपए देने की भी शुरुआत करूंगा.
6. जल गया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का मकान, यूक्रेन पर आरोप, कहते हैं यहां न्यूक्लियर बंकर है!
रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) का साइबेरिया (siberia) के अल्ताई माउंटेन पर एक मकान (House) था. जो अब जल गया. आग कैसे लगी ये बात रहस्य है. लेकिन आरोप यूक्रेन (Ukraine) पर लगाया जा रहा है. ये वही मकान है जहां पर पुतिन ने पूर्व इटैलियन प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी की मेहमाननवाजी की थी. कहते हैं कि इस मकान में भी छिपने की गुप्त जगह है. यहां पर पुतिन मेडिसिनल बाथ लेते थे. इस पूरे कैंपस को आधिकारिक तौर पर Gazprom का स्वामित्व है. जो रूस में कई लग्जरी पैलेस का ख्याल रखता है. मकान के अंदर आग से कितना नुकसान हुआ है, इसका खुलासा तो नहीं हुआ लेकिन आग बेहद भयावह थी.
7. 9 साल में 10 लाख करोड़, मोदी सरकार ने वसूला बैंकों का डूबा कर्ज- निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नीत सरकार ने विभिन्न सुधारों और बेहतर प्रशासन के जरिए बैंकिंग क्षेत्र का कायापलट किया है. इसके दम पर बैंकों ने 2014 से 2023 के बीच 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक डूबे हुए कर्ज की वसूली की है. उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ने करीब 1,105 बैंक धोखाधड़ी मामलों की जांच की है, जिसके परिणामस्वरूप 64,920 करोड़ रुपये की अपराध से अर्जित आय जब्त की गई है. दिसंबर 2023 तक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को 15,183 करोड़ रुपये की संपत्ति वापस कर दी गई है. सीतारमण ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ हाल ही में, भारत के बैंकिंग क्षेत्र ने तीन लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार करते हुए अपना अब तक का सबसे अधिक शुद्ध लाभ दर्ज करके एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मजबूत और निर्णायक नेतृत्व के दम पर बैंकिंग क्षेत्र का कायापलट हुआ. हमारी सरकार ने व्यापक तथा दीर्घकालिक सुधारों के जरिए बैंकिंग क्षेत्र में संप्रग के पापों का प्रायश्चित किया.’’
8. स्वाति मालीवाल केस: केजरीवाल के PA बिभव को राहत नहीं, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार को एक बार फिर राहत नहीं मिली। तीस हजारी कोर्ट ने बिभव कुमार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
9. एग्जिट पोल को लेकर कांग्रेस आलाकमान ने लिया बड़ा फैसला, डिबेट में शामिल नहीं होगी पार्टी
लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान (Voting for the last phase of Lok Sabha elections) के बाद एक जून को ही एग्जिट पोल आने (Exit polls will be released on June 1) हैं. सियासी दलों के साथ ही आम लोगों की भी इस पर खास नजर रहती है. एग्जिट पोल को लेकर कांग्रेस आलाकमान (Congress high command) ने बड़ा फैसला लिया है. कांग्रेस ने तय किया है कि एग्जिट पोल डिबेट में पार्टी हिस्सा नहीं लेगी. चुनाव में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं, एग्जिट पोल इसका अनुमान होता है. अलग-अलग एजेंसियां आंकड़े जारी करेंगी. कांग्रेस का मानना है कि लोकसभा चुनाव परिणाम इंडिया गठबंधन के पक्ष में होंगे. इतना ही नहीं पार्टी महासचिव जयराम रमेश का दावा है कि चार जून को रिजल्ट आने के बाद एनडीए के कई साथी इंडिया गठबंधन में शामिल होने के लिए तैयार दिखेंगे. दो चरणों के बाद आए रुझानों को देखकर मैंने कहा था कि इंडिया गठबंधन को जनादेश मिलना तय है.
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर (Mirzapur in Uttar Pradesh) में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के सातवें चरण को पूरा कराने के लिए चुनाव ड्यूटी पर गए 23 होमगार्ड के जवानों की भीषण गर्मी से तबीयत बिगड़ गई (Health deteriorated due to extreme heat). सभी जवानों को तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती किया. इनमें से 6 जवानों की मौत हो गई है वहीं 2 की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. डॉक्टर्स का कहना है कि जब इन जवानों को इलाज के लिए लाया गया था उस वक्त सभी को तेज बुखार था और ब्लड प्रेशर भी बढ़ा हुआ था. अंदेशा है कि इन जवानों की मौत भीषण गर्मी की वजह से हुई है. लोकसभा चुनाव का शनिवार को आखिरी चरण का मतदान किया जाना है, इसमें मिर्जापुर में भी मतदान होने जा रहा है. चुनाव संपन्न कराने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों से चुनाव ड्यूटी पर कर्मचारी लोकसभा के अलग-अलग जगहों पर भेजे जा रहे हैं. इसी बीच मिर्जापुर के पॉलिटेक्निक ग्राउंड से पोलिंग पार्टी रवाना हो रही थी कि तभी अचानक चुनाव ड्यूटी में तैनात होमगार्ड के जवान एक-एक करके गिरने लगे. तबीयत बिगड़ने के बाद होमगार्ड जवानों को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved