• img-fluid

    31 दिसंबर की 10 बड़ी खबरें

  • December 31, 2023

    1. उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप, 7 राज्यों में बारिश का अलर्ट, जानें कब मिलेगी राहत

    कड़ाके की ठंड (Cold) ने उत्तर भारत (North India) के बड़े हिस्से को अपनी गिरफ्त में ले रखा है। इंडिया मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (आईएमडी) ने शनिवार को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, यूपी और उत्तरी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 7-10 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया। घने कोहरे (fog) के कारण शनिवार को लगातार चौथे दिन ट्रेन सेवा प्रभावित हुई और दिल्ली आने वाली लगभग 30 ट्रेनें देरी से आईं। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, जयपुर और राष्ट्रीय राजधानी सहित उत्तर के शहर शनिवार सुबह शीत लहर और घने कोहरे की चपेट में रहे। वेस्ट यूपी के जिलों में शनिवार को भी घना कोहरा छाया रहा। इस दौरान कोहरे में हुए सड़क हादसों में एक गर्भवती महिला की मौत हो गई, जबकि नौ लोग घायल हो गए। गौरतलब है कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तरी राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश में सुबह 8.30 बजे घना कोहरा छाया हुआ था, जिसे आईएमडी द्वारा एक उपग्रह छवि में कैद किया गया था।

    2. J&K: घाटी की फिजा बदली, इस साल 80% घटी आतंकियों की भर्ती, युवाओं ने बनाई आतंकवाद से दूरी

    जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में इस साल 55 विदेशी आतंकवादियों (55 foreigner Terrorists) सहित 76 आतंकियों को मार गिराया (Killed 76 terrorists.) गया, आतंकवादियों के 291 सहयोगियों को गिरफ्तार (291 associates arrested) किया गया. इसके साथ ही जन सुरक्षा अधिनियम के तहत आतंकवादियों से जुड़े 201 सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज (Case registered against 201 members) किया गया. पुलिस महानिदेशक आर.आर. स्वैन (DGP RR Swain) ने शनिवार को यह जानकारी दी. स्वैन ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में अब सिर्फ 31 स्थानीय आतंकवादी ही बचे हैं, जो अब तक की सबसे कम संख्या है. जबकि इस साल आतंकवाद (Terrorism) का रास्ता चुनने वाले स्थानीय लोगों की संख्या में 80 फीसदी की कमी देखी गई है. उन्होंने बताया कि ‘हमने 48 आतंकवाद रोधी अभियानों में 55 विदेशी आतंकवादियों सहित 76 आतंकियों को मार गिराया. ज्यादा से ज्यादा विदेशी आतंकवादियों को मार गिराने का सिलसिला 2022 से शुरू हुआ और इस साल भी जारी रहा।

    3. राजस्थान कैबिनेट विस्तार में जातीय और क्षेत्रीय बैलेंस का रखा ध्‍यान, 17 विधायक पहली बार बने मंत्री

    राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajanlal Sharma) ने अपने मंत्रिपरिषद का विस्तार (cabinet expansion) करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (Rajyavardhan Singh Rathod) और वरिष्ठ नेता किरोड़ी लाल मीणा (Kirori Lal Meena) सहित 22 नेताओं को शामिल किया है. इनमें से 17 पहली बार मंत्री बने हैं. बीजेपी ने मंत्रिमंडल में 2 ब्राह्मण नेताओं, 4 जाट, राजपूत और एससी/एसटी के तीन-तीन नेताओं के अलावा अन्य समुदायों को शामिल करके जातीय और क्षेत्रीय संतुलन बनाने की कोशिश की है. राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और दो उपमुख्यमंत्री सहित 25 मंत्री हैं. इनमें से 20 पहली बार मंत्री बने हैं. मंत्रिमंडल में 12 कैबिनेट मंत्री और 10 राज्यमंत्री हैं. कैबिनेट मंत्रियों में राज्यवर्धन राठौड़ और किरोड़ी लाल मीणा भी शामिल हैं. राज्यपाल कलराज मिश्र ने नए मंत्रियों को पद की शपथ दिलाई. मंत्रिमंडल विस्तार के साथ ही एक विवाद भी सामने आया. सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को भजनलाल सरकार में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया है. इस फैसले ने सभी को चौंका दिया. क्योंकि सुरेंद्र पाल सिंह चुनाव जीतने से पहले ही मंत्री बन गए हैं. जयपुर स्थित राजभवन में सुरेंद्र पाल सिंह ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. सुरेंद्र पाल सिंह टीटी श्रीकरणपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार हैं. इस सीट पर 5 जनवरी को मतदान होना है. कांग्रेस ने उन्हें मंत्री बनाए जाने पर बीजेपी की आलोचना की है.


    4. दिल्ली से लेकर अनुच्छेद 370 तक… Year 2023 में SC के ये फैसले रहे यादगार

    साल 2023 (Year Ender 2023) अब खत्म होने वाला है। इस साल भारत (India) के हिस्से में न केवल सेना (Army), अंतरिक्ष (Space), विज्ञान (Science), मेडिकल (Medical) से जुडी उपलब्धियां आईं, बल्कि देश की सर्वोच्च अदालत (Supreme court of the country) ने कई ऐसे फैसले दिए, जिससे सालों से चल रहे विवाद समाप्त हो गए और जिनकी खूब चर्चा हुई। इनमें चाहें हम अनुच्छेद 370 (Article 370) की संवैधानिक वैधता (constitutional validity) से जुड़े सुप्रीम कोर्ट (Supreme court ) के फैसले की बात करें या जल्लीकट्टू पर आए फैसले की या फिर समलैंगिक विवाह को लेकर आए फैसले की। इस साल सुप्रीम कोर्ट ने कई ऐसे महत्वपूर्ण मामलों को निपटाया। आज हम आपको बताएंगे कि इस साल सुप्रीम कोर्ट ने कौन-कौन से बड़े फैसले दिए और कितने मामले निपटाए।

    5. प्रधानमंत्री की निष्ठुरता देख पीड़ा होती है- विनेश फोगाट की अवार्ड वापसी पर बोले राहुल गांधी

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने पहलवान विनेश फोगाट के अर्जुन और खेल रत्न पुरस्कार लौटाने के फैसले पर टिप्पणनी की है. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया और लिखा, ‘देश की हर बेटी के लिए आत्मसम्मान पहले, अन्य कोई भी पदक या सम्मान उसके बाद.’ कई विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता विनेश फोगाट ने शनिवार को अपना खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार लौटा दिया है. वह इसके लिए प्रधानमंत्री कार्यालय जाना चाहती थीं लेकिन दिल्ली पुलिस ने उन्हें रोक दिया. इसके बाद उन्होंने अपने दोनों पुरस्कार कर्तव्य पथ के बीच में रख दिया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह विनेश फोगाट अपने पुरस्कार हाथ में लेकर पहुंचती हैं और कर्तव्य पथ पर उन्हें रख देती हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा, “आज क्या एक घोषित बाहुबली से मिलने वाले राजनीतिक फायदे की कीमत इन बहादुर बेटियों के आंसुओं से अधिक हो गई?.” उन्होंने पीएम पर भी टिप्पणी की और कहा, “प्रधानमंत्री राष्ट्र का अभिभावक होता है, उसकी ऐसी निष्ठुरता देख पीड़ा होती है.”

    6. मोदी सरकार का बड़ा एक्शन! ‘तहरीक-ए-हुर्रियत’ आतंकी संगठन घोषित, अमित शाह बोले- इस्लामी शासन स्थापित करने का था प्रयास

    कश्मीरी अलगाववादी पार्टी ‘तहरीक-ए-हुर्रियत’ (Tehreek-e-Hurriyat) को आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया गया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसकी जानकारी दी है. अमित शाह ने बताया कि अलगाववादी पार्टी तहरीक-ए-हुर्रियत (TeH) को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत ‘गैरकानूनी संगठन’ घोषित कर दिया गया है. केंद्र सरकार की तरफ से लगातार कश्मीरी अलगाववादी संगठनों पर कार्रवाई की जा रही है. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के जरिए ‘तहरीक-ए-हुर्रियत’ पर ऐसे समय पर कार्रवाई की गई है, जब कुछ दिनों पहले ही घाटी के एक और संगठन को बैन किया गया था. सरकार ने 27 दिसंबर को मुस्लिम लीग जम्मू कश्मीर (मसर्रत आलम गुट) को प्रतिबंधित आतंकी संगठन घोषित कर दिया. इस संगठन के नेता मसर्रत आलम भट भारत विरोधी एजेंडा चलाता था. वह पाकिस्तान के सपोर्ट में घाटी में गतिविधियां भी कर रहा था.


    7. गणतंत्र दिवस परेड का हिस्‍सा होंगे 25 देशों से आए बच्‍चे, दुनियां देखेगी इनके ‘हुनर का जादू’

    गणतंत्र दिवस परेड 2024 (republic day parade 2024) में इस बार दो बातें खास होंगी. पहली- इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में 25 मित्र देशों से आए बच्‍चे भी परेड का हिस्‍सा होंगे. दूसरी- इस बार गणतंत्र दिवस परेड में राष्‍ट्रीय कैडेट कोर के दस्‍ते में महिला कैडेटों की संख्‍या सर्वाधिक होगी. उल्‍लेखनीय है कि गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियों के मद्देनजर राष्ट्रीय कैडेट कोर का गणतंत्र दिवस शिविर 2024 दिल्ली कैंट के करियप्पा परेड ग्राउंड में शुरू हो चुका है. राष्ट्रीय कैडेट कोर के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह के अनुसार, इस बार एनसीसी कैडेट्स के साथ 25 मित्र देशों से आए बच्‍चे भी परेड का हिस्‍सा होंगे. शिविर में शामिल हो रहे ये बच्‍चे युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का हिस्‍सा है. परेड में जिन मित्र देशों के बच्‍चे शामिल हो रहे हैं, उनमें अर्जेंटीना, बोत्सवाना, भूटान, ब्राजील, चेक गणराज्य, फिजी, कजाखिस्तान, केन्या, किर्गिस्तान, लाओस, मलेशिया, मॉलदी और नेपाल का नाम शामिल है.

    8. NIA ने 2023 में अपराधियों के खिलाफ किया ताबड़तोड़ एक्शन, 114 जिहादी सहित 625 अरेस्ट

    राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) ने साल 2023 (year 2023) के दौरान आतंकवादियों, गैंगस्टरों, ड्रग तस्करों, मानव तस्करों (terrorists, gangsters, drug smugglers, human traffickers) और राष्ट्रीय हितों के खिलाफ काम करने वाले अन्य अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन (fast action) लिया. इस वर्ष एनआईए ने पिछले वर्ष की तुलना में भारत भर में अपने कार्यों को कई गुना बढ़ा दिया. साल 2022 में गिरफ्तार किए गए 490 आरोपियों की तुलना में इस वर्ष एनआईए द्वारा की गई गिरफ्तारियों की कुल संख्या 625 थी, जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 28% अधिक है. इनमें आईएसआईएस मामलों में गिरफ्तार 65 आरोपी, जिहादी आतंकी मामलों में गिरफ्तार 114 आरोपी, मानव तस्करी मामलों में 45 आरोपी, आतंकवादी और संगठित आपराधिक गतिविधि के 28 आरोपी और वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) मामलों के 76 आरोपी शामिल हैं. एआईए द्वारा गिरफ्तार मामले में सजा की दर 94.70% रही और आरोपियों से 56 करोड़ रुपये संपत्ति कुर्क की गई. वर्ष के दौरान एनआईए के लिए सबसे उल्लेखनीय सफलताएं आईएसआईएस, कश्मीरी और अन्य जिहादियों के साथ-साथ देश में सक्रिय बढ़ते आतंकवादी-गैंगस्टर गठजोड़ और नेटवर्क के खिलाफ थीं. आतंकवादियों और संगठित आपराधिक समूहों की ये सभी श्रेणियां पिछले कुछ वर्षों से एनआईए के रडार पर हैं और आतंकवाद विरोधी एजेंसी ने 2023 के दौरान इन आतंकवादी समूहों के लिए काम करने वाले एजेंटों और गुर्गों पर आक्रामक तरीके से कार्रवाई की.


    9. MP में कई अधिकारियों के तबादले, बदले गए इन जिलों के कलेक्टर, देखें लिस्ट

    मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक बार फिर बड़े स्तर पर अधिकारियों के तबादले (transfer of officers) किए गए हैं। नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Narmadapuram Collector Neeraj Kumar Singh) को उज्जैन जिले का कलेक्टर बनाया गया। उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम (Ujjain Collector Kumar Purshottam) को उप सचिव सामान्य प्रशासन विभाग बनाया गया। नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी को बैतूल कलेक्टर बनाया गया। उज्जैन नगर निगम कमिश्नर रौशन कुमार सिंह को स्मार्ट सिटी भोपाल का CEO बनाया गया। उज्जैन नगर निगम कमिश्नर स्वप्निल जी वानखेड़े को वित्त विभाग का सह आयुक्त बनाया गया है। प्रीति यादव को कमिश्नर नगर निगम जबलपुर बनाया गया संदीप यादव को जनसंपर्क आयुक्त और एमडी माध्यम बनाया गया है। वह विमानन विभाग के सचिव भी रहेंगे।

    10. भारतीय नौसेना ने अरब सागर में बढ़ाई निगरानी, सुरक्षा के किए पुख्ता इंतजाम

    अरब सागर (Arabian Sea) में व्यापारिक जहाजों पर बढ़ते हमलों के बाद भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने निगरानी बढ़ा दी है. नौसेना ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं और क्षेत्र में रविवार को ‘डिस्ट्रॉयर’ और ‘फ्रिगेट्स’ वाले वर्क फोर्स को तैनात किया है. अदन की खाड़ी और मध्य/उत्तरी अरब सागर में अंतरराष्ट्रीय शिपिंग लेन से गुजरने वाले व्यापारिक जहाजों पर हमलों के कई मामले सामने आए हैं. इन घटनाओं को ध्यान में रखते हुए इस तरह के फैसले लिए गए हैं. इजरायल – हमास युद्ध के बाद अरब सागर में लगातार व्यापारिक जहाजों को निशाना बनाया जा रहा है. यह क्षेत्र भारत के लिए व्यापारिक दृष्टि से भी काफी महत्त्वपूर्ण है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नौसेना के अधिकारियों ने बताया कि वर्क फोर्स को समुद्री सुरक्षा अभियान चलाने और किसी भी घटना की स्थिति में व्यापारी जहाजों को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए तैनात किया गया है. नौसेना ने यह निर्णय लाल सागर, अदन की खाड़ी और मध्य अरब सागर में मालवाहक जहाजों पर हुए हमलों के बीच लिया है. जिन जहाजों को निशाना बनाया गया था उनमें एमवी केम प्लूटो भी शामिल था. इस घटना की जांच के लिए भारतीय नौसेना के आईएनएस मोरमुगाओ युद्धपोत को भेजा गया था. अमेरिका का दावा है कि ड्रोन हमला ईरान से किया गया था, जो भारत का अहम साझेदार है.

    Share:

    वैश्विक परिवार दिवस: पूरे विश्व को मानना होगा एक परिवार

    Mon Jan 1 , 2024
    – रमेश सर्राफ धमोरा दुनिया भर में लोग नए साल की पहली सुबह का आनंद उठाते हैं। लोग अपने दोस्तों, परिवार और करीबी लोगों के इस खास दिन का जश्न मनाते हैं। नए साल के साथ ही साल के पहले दिन यानी एक जनवरी को वैश्विक परिवार दिवस भी मनाया जाता है। हर साल एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved