img-fluid

31 अक्टूबर की 10 बड़ी खबरें

October 31, 2024

1. अयोध्या के लिए बेहद खास है आज का दिन, भव्य राम मंदिर में पहली बार मनेगी दिवाली

हर तरफ दिवाली (Diwali) की धूम है. खासकर अयोध्या (Ayodhya) के लिए इस बार का त्योहार बेहद खास है, क्योंकि भव्य राम मंदिर निर्माण (Construction of grand Ram temple) के बाद वहां पहली बार दिवाली (Diwali first time) मनाई जा रही है. इस खास मौके पर रामलला के श्रंगार की भी खास तैयारियां हैं। जानकारी के मुताबिक, भव्य मंदिर में पहली दिवाली पर रामलला (बालक राम) पीतांबर धारण करेंगे. रामलला को पीले रंग की सिल्क की धोती और वस्त्र पहनाए जाएंगे। पीले रंग के सिल्क के वस्त्र पर रेशमी कढ़ाई के साथ ही सोने और चांदी के तारों की कढ़ाई भी की गयी है. कई लड़ियों की माला और आभूषणों से भी श्रंगार होगा. चांदी के तारों से बालक राम के पीले वस्त्रों पर वैष्णव प्रतीकों को सजाया गया है।

2. इजरायली PM की हत्या की कोशिश के सवाल पर बोले नए हिज्बुल्लाह चीफ, ‘शायद नेतन्याहू का वक्त अभी नहीं आया’

हिज्बुल्लाह (Hezbollah) के नए चीफ शेख नाइम कासिम (Sheikh Naeem Qassim) ने कहा कि इजरायल (Israel) के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Prime Minister Benjamin Netanyahu) हमले में बच गए, लेकिन शायद उनका वक्त अब तक नहीं आया है. नेतन्याहू ने दावा किया था कि ईरान समर्थित समूह हिज्बुल्लाह ने उनकी और उनकी पत्नी की हत्या की कोशिश की थी. यह हमला कैसारिया में स्थित उनके आवास पर हुआ था. इजरायली पीएम के आवास पर इसी महीने तीन ड्रोन हमले किए गए थे. हालांकि, एक ड्रोन को इजरायली सेना ने हेलीकॉप्टर से मार गिराया था, और दूसरा ड्रोन नेतन्याहू के पड़ोस वाले मकान पर जाकर गिरा था, जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ था. हालांकि, मकान को थोड़ा नुकसान हुआ था. हमले के वक्त नेतन्याहू और उनकी पत्नी घर पर नहीं थे.

3. ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का विरोध करने वालों को देश की एकता अखर रही है: PM मोदी

गुजरात के केवड़िया में राष्ट्रीय एकता दिवस पर पीएम मोदी ने कहा कि ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का विरोध करने वालों को देश की एकता अखर रही है. भारत के बढ़ते सामर्थ्य से, भारत में बढ़ते एकता के भाव से कुछ ताकतें बहुत परेशान हैं. भारत के भीतर भी और भारत के बाहर, ऐसे लोग भारत में अस्थिरता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. भारत के आर्थिक हितों को चोट पहुंचाने में जुटी हैं. वो ताकतें चाहती है कि दुनिया भर के देशों में भारत के प्रति गलत संदेश जाएं और भारत की निगेटिव छवि उभरे. पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग भारत की सेनाओं तक को टारगेट करने में लगे हैं. मिसइनफॉर्मेशन कैंपेन चलाए जा रहे हैं. सेनाओं में अलगाव पैदा करना चाहते हैं. ये लोग भारत में जात पात के नाम पर विभाजन करने में जुटे हैं. ये लोग कभी नहीं चाहते कि भारत कभी विकसित हो. कमजोर भारत की राजनीति, गरीब भारत की राजनीति ऐसे लोगों को सूट करती है. पांच पांच दशक तक इसी गंदी राजनीति देश को दुर्बल करते हुए चलाई गई इसलिए ये लोग संविधान और लोकतंत्र का नाम लेते हुए भारत के जन जन के बीच में भारत को तोड़ने का काम कर रहे हैं.


4. अनुच्छेद 370 को हमेशा के लिए जमीन में गाड़ दिया, सरदार पटेल की जयंती पर बोले पीएम मोदी

आज देश (India) लौहपुरुष सरदार पटेल (Sardar Patel the Iron Man) की जयंती मना रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गुजरात के केवड़िया (Kevadiya) में स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचकर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय एकता दिवस परेड की सलामी भी ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद लोगों को एकता की शपथ दिलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम के अवसर पर बोलते हुए अपने संबोधन में कहा कि मैं ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ पर सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। इस बार का राष्ट्रीय एकता दिवस अद्भुत संयोग लेकर आया है। एक तरफ आज हम एकता का उत्सव मना रहे हैं, वहीं दूसरी ओर दीपावली का पावन पर्व है। अब तो दीपावली का पर्व भारत को दुनिया से भी जोड़ रहा है और अनेक देश इसे राष्ट्रीय उत्सव की तरह मना रहे हैं।’

5. हमारी कोशिश है कि बात डिसएंगेजमेंट से आगे बढ़े… भारत-चीन पैट्रोलिंग पर बोले राजनाथ सिंह

पूर्वी लद्दाख के डेमचोक और देपसांग में डिसइंगेजमेंट का काम पूरा हो चुका है. भारत और चीन के सैनिकों की वापसी हो गई है. कल यानी शुक्रवार से इन जगहों पर पेट्रोलिंग भी शुरू हो जाएगी. दोनों देशों के बीच होने वाली पैट्रोलिंग पर केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने एलएसी पर कुछ क्षेत्रों में कन्फिक्ट को रिसाल्व करने के लिए भारत और चीन के डिप्लोमैटिक और मिलिट्री दोनों ही लेवल पर बात हो रही थी. ग्राउंड सिचुएशन को रिस्टोर करने कि लिए आपस में ब्रांड कन्सेसस हुई है. यह कन्सेसस इक्वल और मैच्यूअल सिक्योरिटी के बेसिस पर डेवलप हुई है, जो सहमति बनी है. उसके अंतर्गत ट्रेडिशनल एरिया में पेट्रोलिंग और गेजिंग के अधिकार भी शामिल है. इस सहमति के आधार पर डिसएंगेजमेंट का प्रोसेस पूरा हो गया है. हमारी कोशिश है कि बात डिसएंगेज से आगे बढ़े लेकिन इसके लिए हमें प्रतीक्षा करनी पड़ेगी.

6. भारत-चीन संबंधों में नई गर्माहट, दिवाली पर एलएसी पर सैनिकों ने एक-दूसरे को मिठाइयां बांटीं

भारत और चीन के बीच हुए सीमा समझौते और सैनिकों के विवादित पॉइंट्स से पीछे हटने के बाद दोनों देशों के रिश्तों में नई गर्माहट महसूस की जा रही है। गुरुवार को दिवाली के अवसर पर भारत और चीन के सैनिकों ने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर कई सीमा बिंदुओं पर मिठाइयों का आदान-प्रदान किया। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही भारत और चीन के बीच टकराव का मुद्दा बने डेमचोक और देपसांग इलाकों से दोनों देशों के सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया पूरी हुई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, एलएसी पर पांच सीमा कार्मिक बैठक बिंदुओं पर भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच दिवाली के अवसर पर मिठाइयों का आदान-प्रदान हुआ। दोनों पक्षों के सैनिकों ने दो टकराव बिंदुओं डेमचोक और देपसांग से सैनिकों की वापसी पूरी कर ली है और जल्द ही इन बिंदुओं पर गश्त शुरू हो जाएगी। हालांकि सैनिकों के पीछे हटने के बाद सत्यापन प्रक्रिया जारी है और ग्राउंड कमांडर्स के बीच अभी गश्त के तौर-तरीकों पर फैसला किया जाना है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अभी स्थानीय कमांडर स्तर पर बातचीत जारी रहेगी।


7. ‘एक देश एक चुनाव असंभव’, कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने PM मोदी के बयान पर दी प्रतिक्रिया

प्रधानमंत्री मोदी के एक राष्ट्र एक चुनाव और धर्मनिरपेक्ष नागरिक संहिता पर दिए गए बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने जो कहा है, वह ऐसा नहीं करेंगे, क्योंकि जब यह संसद में आएगा, तो उन्हें सभी को विश्वास में लेना होगा, तभी यह हो पाएगा. एक राष्ट्र एक चुनाव असंभव है.”

प्रधानमंत्री मोदी गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने गुरुवार (31 अक्टूबर) को सरदार वल्लभभाई पटेल की 149वीं जयंती पर गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित की. राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह के लिए एक विशाल कार्यक्रम आयोजित किया गया, जो हर साल 31 अक्टूबर को पटेल की जयंती के मौके पर मनाया जाता है. पीएम मोदी ने कहा, “इस बार राष्ट्रीय एकता दिवस एक अद्भुत संयोग लेकर आया है. एक तरफ आज हम एकता का पर्व मना रहे हैं तो दूसरी तरफ दीपावली का भी पर्व है.” उन्होंने आगे कहा कि रोशनी का त्योहार न केवल “देश को रोशन करता है” बल्कि इसने भारत को बाकी दुनिया से जोड़ना भी शुरू कर दिया है.


9. IPL 2025: खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट जारी, धोनी खेलेंगे IPL, दिल्ली कैपिटल्स से पंत बाहर, चौंकाने वाली आई लिस्ट

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए सभी 10 टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट का ऐलान कर दिया है. बड़ी खबर ये है कि एमएस धोनी आईपीएल 2025 खेलेंगे और उन्हें चेन्नई ने रिटेन किया है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को रिटेन नहीं किया है. केएल राहुल भी लखनऊ सुपरजायंट्स से बाहर हो गए हैं. मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा समेत 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. बेंगलुरु ने सिर्फ तीन ही खिलाड़ी रिटेन किए हैं जिनमें विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल शामिल हैं. पंजाब की टीम ने 2 ही खिलाड़ी रिटेन किए हैं. मुंबई इंडियंस ने 5 खिलाड़ी रिटेन किए हैं जिनमें हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, तिलक वर्मा शामिल हैं. सबसे ज्यादा 18 करोड़ रुपये जसप्रीत बुमराह को दिए गए हैं. सूर्यकुमार यादव को 16.35 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया. हार्दिक पंड्या भी 16.35 करोड़ में रिटेन हुए. रोहित शर्मा को 16.30 करोड़ में रिटेन किया गया. तिलक वर्मा 8 करोड़ में रिटेन हुए हैं.

10. BPL के संस्थापक टीपीजी नांबियार का निधन, PM मोदी समेत कई हस्तियों ने जताया शोक

बीपीएल के फाउंडर टीपीजी नांबियार (BPL founder TPG Nambiar) का 94 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। वे लंबे समय से बीमार थे। गुरुवार को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु (Bangalore is the capital of Karnataka) में उन्होंने आखिरी सांस ली। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है। नांबियार एक सफल कारोबारी और दूरदर्शी व्यक्ति थे। उन्होंने अपने आवास पर सुबह सवा 10 बजे अंतिम सांस ली। वे लोगों के बीच टीपीजी के नाम से लोकप्रिय थे। वे पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता राजीव चंद्रशेखर के ससुर थे। उनकी तबीयत काफी समय से ठीक नहीं थी। राजीव चंद्रशेखर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर उनके निधन की पुष्टि की है। उन्होंने लिखा है कि उनके ससुर टीपीजी नांबियार का निधन हो गया है। वे काफी दुखी हैं। वे एक सच्चे दूरदर्शी थे। उन्होंने भारत के सबसे भरोसेमंद उपभोक्ता ब्रांडों में बीपीएल को स्थापित किया था। मैं अब अपने चुनावी अभियान से ब्रेक लेकर बेंगलुरु लौट रहा हूं। दुख की इस घड़ी में अपने परिवार के साथ रहूंगा।

Share:

रेटिना की स्कैनिंग से चल जाएगा हार्ट की बीमारी का पता, जानिए कैसे?

Fri Nov 1 , 2024
आंख की साधारण जांच से दिल की बीमारी या स्ट्रोक के जोखिम का पता लगाया जा सकता है। रेटिना की स्कैनिंग रिपोर्ट बताएगी कि आपको हार्ट रोग और स्ट्रोक(stroke) का कितना जोखिम है। अमेरिका के सैनडिएगो की कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने अपनी हालिया रिसर्च में खुलासा किया है। उनका कहना है कि रेटिना का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved