• img-fluid

    31 जुलाई की 10 बड़ी खबरें

  • July 31, 2024

    1. हमास चीफ इस्माइल हानिया की ईरान में हत्या, ईरानी रेवोल्यूशनरी गार्ड्स ने की पुष्टि

    हमास (Hamas) की राजनीतिक शाखा (Political branch) के प्रमुख इस्माइल हानिया (chief Ismail Haniyeh) की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस्माइल हानिया की ईरान (Iran) में हत्या कर दी गई है। ईरान की सेना ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड्स (Revolutionary Guard) ने भी इसकी पुष्टि की है। रिपोर्ट्स के अनुसार, तेहरान में स्थित इस्माइल हानिया के घर पर हमला हुआ, जिसमें एक अंगरक्षक समेत इस्माइल हानिया की मौत हो गई। ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के जनसंपर्क विभाग ने बताया कि हमला बुधवार की सुबह हुआ और घटना की जांच की जा रही है। बयान में इस्माइल हानिया की मौत पर दुख जताया गया और फलस्तीन के लोगों के प्रति समर्थन जताया गया। हमास ने भी बयान जारी कर इस्माइल हानिया की मौत की पुष्टि की है और साथ ही हत्या का आरोप इस्राइल पर लगाया है। हालांकि अभी तक इस्राइल की तरफ से इसे लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया है। इससे पहले मंगलवार को ईरान के नए राष्ट्रपति के एक कार्यक्रम में इस्माइल हानिया शामिल हुआ था और उसने ईरान के सुप्रीम लीडर से भी मुलाकात की थी।

    2. केंद्रीय बजट में किसी राज्य की अनदेखी नहीं… सीतारमण ने विपक्ष पर साधा निशाना, लगाए गंभीर आरोप

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने कहा कि केंद्रीय बजट (Union Budget) में किसी भी राज्य की अनदेखी नहीं की गई है। उन्होंने विपक्षी नेताओं (Opposition leaders) के उस दावे को भ्रामक बताया कि यदि बजट भाषण में किसी राज्य का नाम नहीं लिया जाता, तो उसे कोई बजटीय आवंटन नहीं मिलता है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत की छवि को नुकसान पहुंचाने और विदेशी निवेशकों को यह संदेश देने की साजिश की जा रही है कि देश निवेश के लिए सुरक्षित नहीं है। लोकसभा (Lok Sabha) में बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए सीतारमण ने कहा कि किसी भी राज्य को धन देने से इनकार नहीं किया गया है। उन्होंने याद दिलाया कि पूर्व की यूपीए सरकार के बजट भाषण में भी सभी राज्यों के नामों का उल्लेख नहीं किया गया था। उन्होंने कहा, मैंने 2004 से 2008 तक के सभी बजट भाषण सुने। किसी में भी सभी राज्यों के नाम नहीं थे। 2004-05 में 17 राज्यों का नाम नहीं लिया गया था। मैं तत्कालीन यूपीए सरकार के सदस्यों से पूछती हूं कि क्या उन 17 राज्यों को पैसा नहीं दिया गया? क्या उन्होंने इसे रोक दिया? कई विपक्षी सदस्यों ने दावा किया था, सिर्फ बिहार व आंध्र प्रदेश के लिए फंड दिए गए, अन्य राज्यों को कुछ भी नहीं मिला। निर्मला इन्हीं टिप्पणियों का जवाब दे रही थीं। उन्होंने कहा, भारत सबसे तेजी से बढ़ने वाली वैश्विक अर्थव्यवस्था है। भारी पूंजीगत खर्च के कारण महामारी के बाद के प्रभावों पर काबू पा लिया गया है। सरकार राजकोषीय घाटे के लक्ष्य का अनुपालन कर रही है। यह चालू वित्त वर्ष के लिए लक्षित 4.9% से 2025-26 तक घाटे को 4.5% से नीचे ले आएगा। 2023-24 में घाटा 5.6 फीसदी था।

    3. राम मंदिर में बढ़ रही सुविधाएं, लिफ्ट से पहुंच कर भक्त करेंगे दर्शन; ट्रस्ट ने तैयार की रूपरेखा

    जैसे-जैसे अयोध्या (Ayodhya) में प्रभु राम का भव्य मंदिर (grand temple of Ram) आकार ले रहा है, वैसे-वैसे राम भक्तों की सुविधाओं को भी विकसित किया जा रहा है. राम मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने, सामान रखने, और दिव्यांग-बुजुर्गों के लिए विशेष सुविधाओं को राम मंदिर ट्रस्ट ने अब पूरा कर लिया है. राम मंदिर ट्रस्ट ने एक अत्याधुनिक यात्री सुविधा केंद्र का निर्माण कराया है, जिसमें 25,000 से ज्यादा यात्री ठहर सकते हैं. इस केंद्र में यात्री अपने सामानों को भी सुरक्षित जमा कर सकते हैं. इसके अलावा, मंदिर के प्रथम तल पर भी 1,000 से ज्यादा यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है. प्रथम तल पर पहुंचने के लिए चार लिफ्ट का निर्माण कराया गया है, जिसका कार्य पूरा हो चुका है.


    4, 4 राज्यों के नतीजे बदलेंगे राष्ट्रीय राजनीति, कांग्रेस सांसदों को सोनिया गांधी ने दिया मंत्र

    संविधान सदन (Constituent Assembly) (पुराना संसद भवन) के सेंट्रल हॉल (Central Hall) में कांग्रेस संसदीय दल(Congress Parliamentary Party)  की बुधवार को हुई बैठक में पार्टी के सांसदों ने वायनाड भूस्खलन और दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक मिनट का मौन रखा. कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत पार्टी के सभी सांसद शामिल हुए. 27 जुलाई को भारी बारिश के बाद मध्य दिल्ली के कोचिंग हब ओल्ड राजेंद्र नगर में राव आईएएस स्टडी सर्कल बिल्डिंग के बेसमेंट में पानी भर जाने से तीन यूपीएससी अभ्यर्थियों की मौत हो गई थी. वहीं, केरल के वायनाड में मंगलवार को मूसलाधार बारिश के कारण हुए भूस्खलन में 150 से अधिक लोग मारे गए और 128 घायल हो गए. यह केरल की सबसे भीषण प्राकृतिक आपदाओं में से एक है. कांग्रेस ने X पर एक पोस्ट में कहा, ‘आज CPP चेयरपर्सनसोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्लियामेंट्री स्ट्रेटजी ग्रुप की बैठक हुई. इस बैठक में चर्चा हुई कि हम सदन में किसान, अग्निवीर, NEET और देश की जनता से जुड़े हुए मुद्दे उठाएंगे.’

    5. ‘एक हफ्ते पहले वॉर्निंग दी गई लेकिन…’, केरल लैंडस्लाइड पर राज्यसभा में अमित शाह का बड़ा दावा

    केरल में हुए लैंडस्लाइड (Landslide in Kerala) पर चर्चा का जवाब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में दिया. उन्होंने केरल की घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजल दी. अमित शाह ने कहा, मुझे लगा कि आज का दिन शायद राजनीति से परे रहेगा. जानकारी के आभाव में कुछ राजनीतिक टिप्पणियां की गईं. आरोप लगाए गए है कि पहले से चेतावनी नहीं दी गई. मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि 23 जुलाई को केरल सरकार को भारत सरकार की ओर से चेतावनी दी गई थी. इसके बाद 24, 25 जुलाई को भी चेतावनी दी गई. 26 जुलाई को चेतावनी में बारिश, लैंडस्लाइड की चेतावनी दी गई. भारत सरकार के चेतावनी सिस्टम पर सवाल किए गए.

    6. PM मोदी की कांग्रेस ने किससे कर दी शिकायत, जाति पर बवाल से जुड़ा है मामला

    संसद में मंगलवार का दिन काफी ज्यादा हंगामेदार रहा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (anurag thakur) की विपक्ष के नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव तीखी नोकझोक हुई थी. अनुराग ठाकुर के भाषण की तारीफ प्रधानमंत्री मोदी ने भी की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अनुराग ठाकुर के भाषण का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसी बीच कांग्रेस ने पीएम मोदी के खिलाफ बड़ा एक्शन ले सकती है. अनुराग ठाकुर के विवादित बयान को सोशल मीडिया पर शेयर करने को लेकर कांग्रेस पीएम मोदी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस देगी. बता दें कि कांग्रेस कई नेताओं ने अनुराग ठाकुर से माफी की भी मांग की थी.


    7. केरल की सरकार और वायनाड की जनता के साथ चट्टान की तरह खड़ी है मोदी सरकार- अमित शाह

    गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने इस हादसे में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जाहिर की है. उन्होंने कहा कि ये समय है कि सभी लोग केरल (Kerala) के लोगों, केरल की सरकार और वायनाड (Wayanad) के लोगों के साथ चट्टान की तरह खड़े रहने का है और नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Goverment) उनके साथ खड़ी है. मैं उन्हें आश्वासन देता हूं कि उनके लिए हर संभव मदद की जाएगी. इस आपदा को लेकर अर्ली वार्निंग सिस्टम की विपक्षी नेताओं की मांग पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “इस देश में दुनिया के सबसे आधुनिक अर्ली वॉर्निंग सिस्टम स्थापित किए गए हैं 2014 के बाद. दुनिया में बहुत कम देश हैं जो सात दिन पहले आपदा के पूर्वानुमान साझा करते हैं. भारत उन 4-5 देशों में हैं, जो सात दिन पहले पूर्वानुमान साझा करते हैं.”

    8. RSS की साख बेदाग, जगदीप धनखड़ बोले- इसकी आलोचना करना संविधान के खिलाफ

    राज्यसभा (Rajy Sabha) के सभापति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का बचाव किया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की आलोचना करना संविधान (Constitution) के खिलाफ है. जो सदस्य ऐसा कर रहे हैं, वो संविधान को रौंदने जैसा है. आरएसएस देश की सेवा करता है. इससे जुड़े लोग निःस्वार्थ भाव से काम करते हैं. राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि राष्ट्रीय कार्य में लगे संगठन की आलोचना करना संविधान के खिलाफ है. उसे देश की विकास यात्रा का हिस्सा बनने का अधिकार है. आरएसएस की साख बेदाग है. यह जानकर खुशी होती है कि आरएसएस राष्ट्रीय कल्याण और हमारी संस्कृति के लिए योगदान दे रहा है. हर किसी को ऐसे किसी भी संगठन पर गर्व होना चाहिए.


    9. UPSC ने पूजा खेडकर को किया बर्खास्त, भविष्य में भी नहीं बन पाएंगी IAS-IPS

    विवादों में रही महाराष्ट्र कैडर की ट्रेनी आईएएस (Maharashtra cadre trainee IAS) पूजा खेडकर (Pooja Khedkar) की उम्मीदवारी को संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) ने रद्द कर दिया है. साथ ही यूपीएससी ने उन्हें ब्लैक लिस्ट भी कर दिया है यानी वह भविष्य में कभी यूपीएससी की परीक्षा में नहीं शामिल हो सकती हैं. यूपीएससी ने उन्हें नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया, जिसके बाद उन पर यह कार्रवाई की गई. यूपीएससी ने पूजा मनोरमा दिलीप खेडकर की अनंतिम उम्मीदवारी रद्द कर दी है और उन्हें भविष्य की सभी परीक्षाओं/चयनों से स्थायी रूप से वंचित कर दिया है. उपलब्ध अभिलेखों की जांच के बाद यूपीएससी ने खेडकर को सीएसई-2022 नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया. यूपीएससी ने वर्ष 2009 से 2023 तक पंद्रह हजार से अधिक अनुशंसित उम्मीदवारों के सीएसई डेटा के 15 वर्षों की समीक्षा की, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया.

    10. लखनऊ में जोरदार बारिश, विधानसभा में घुसा पानी, नगर निगम की छत भी लीक

    उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में तेज बारिश (heavy rain) और उमस भरी गर्मी के बीच लखनऊ व आसपास के इलाकों में हुई जोरदार बारिश से मौसम बदल गया है। बुधवार को दोपहर करीब एक बजे घने बादलों से अंधेरा छा गया और जमकर बारिश हुई। लगातार बारिश से लखनऊ विधानभवन (Lucknow Legislative Assembly) के अंदर पानी भर गया और बाहर भी जलभराव जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। उधर, नगर निगम कार्यालय सहित कई प्रमुख कार्यालयों में भी जलभराव हो गया। भारी बारिश से लखनऊ शहर में जगह-जगह जलभराव हो गया है। हालांकि, बारिश के कारण लोगों को तेज गर्मी व उमस से राहत मिली है। इसके पहले मंगलवार को तराई समेत पूर्वी और दक्षिणी यूपी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश से लोगों को थोड़ी राहत मिली। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक मानसून टर्फ के मध्य भारत से उत्तर की ओर खिसकने और यूपी में मानसून के सक्रिय होने से आने वाले दिनों में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के संकेत बन रहे हैं।

    Share:

    वे राहुल गांधी से आंख नहीं मिला पा रहे...शत्रुघ्न सिन्हा का PM मोदी पर निशाना

    Wed Jul 31 , 2024
    नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस के सांसद (Trinamool Congress MP) शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने बुधवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर निशाना साधते हुए कहा कि वे लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से आंख नहीं मिला पा रहे हैं। भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved