1. बजट : क्या पेट्रोल-डीजल के दाम घटेंगे? हो सकते हैं ये सात बड़े ऐलान
हर बार की तरह इस बार भी बजट (Budget) से आम लोगों (Common people) को बड़ी उम्मीदें हैं और इस बार ऐसा लग रहा है कि सरकार (Government) महंगाई (Dearness) और टैक्स (Tax) के मोर्चे पर लोगों को कई बड़ी राहतें देने का ऐलान बजट में कर सकती है. इनमें सबसे बड़ा तोहफा तो टैक्स छूट के तौर पर मिलने की संभावना है. इसके तहत सरकार नए रिजीम में 10 लाख रुपये तक की सालाना इनकम को टैक्स फ्री कर सकती है. वहीं 15 लाख से 20 लाख रुपये के बीच की आमदनी को 30 परसेंट की जगह 25 फीसदी के नए टैक्स स्लैब में लाने का ऐलान भी किए जाने की संभावना है. इसके अलावा नई रिजीम के तहत बेसिक एग्जम्प्शन लिमिट को बढ़ाकर 5 लाख रुपये किया जा सकता है. ये ऐलान ज्यादा से ज्यादा लोगों को नए टैक्स रिजीम को अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे.
2. महाकुंभ भगदड़ मामले में न्यायिक जांच शुरू, आयोग के सदस्य आज करेंगे मौके पर छानबीन
प्रयागराज महाकुम्भ(Prayagraj Maha Kumbh) में मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya)के मौके पर हुई भगदड़ के कारणों की पड़ताल के लिए गठित तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग(Three-member judicial commission) जांच शुरू कर दी है। आयोग के सदस्य शुक्रवार को प्रयागराज जाकर मौके पर छानबीन करेंगे। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गुरुवार को मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार ने महाकुम्भ नगर पहुंचकर संगम नोज पर हुई भगदड़ के हालात समझे और अस्पताल पहुंचकर हादसे में घायल हुए श्रद्धालुओं का कुशलक्षेम पूछा। न्यायिक जांच आयोग के अध्यक्ष सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति हर्ष कुमार समेत दोनों सदस्यों पूर्व डीजी वीके गुप्ता और पूर्व आईएएस डीके सिंह ने गुरुवार को लखनऊ के जनपथ स्थित कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत की।
3. Bhopal: जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स की डायरेक्टर पायल मोदी ने खाया जहर
मध्य प्रदेश (MP) के भोपाल (Bhopal) में जयश्री गायत्री (Jayshree Gayatri) फूड्स प्राइवेट लिमिटेड (Foods Private Limited) की 31 साल की डायरेक्टर पायल मोदी (Payal Modi) ने जहर (poison) खा लिया है. पायल मोदी के पति किशन मोदी कंपनी के मालिक हैं. घटना के बाद पायल मोदी को भोपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बानी हुई है. बुधवार को ही ED ने जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के भोपाल, सीहोर और मुरैना जिले के ठिकानों पर छापेमारी की थी. रेड के दौरान ED को कई कंपनियों और परिवार के सदस्यों के नाम पर 66 करोड़ रुपए की संपत्तियां मिलीं. इसके अलावा 25 लाख कैश, BMW और फॉर्च्यूनर जैसी लग्जरी कारें भी मिलीं, जिन्हें जब्त कर लिया गया. इसके अलावा ED ने परिवार की एफडी के 6.26 करोड़ रुपए भी फ्रीज कर दिए हैं.
4. प्रयागराज : बसंत पंचमी पर अगले अमृत स्नान से पहले महाकुंभ में हुए पांच सुधार
प्रयागराज (Prayagraj) के महाकुंभ (Maha Kumbh) में संगम नोज (Sangam Nose) पर मंगलवार-बुधवार की रात हुई भगदड़ (Stampede) में 30 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 60 लोग घायल हैं. ऐसे में सवाल है कि क्या जिम्मेदार अफसरों ने इस घटना से कोई सबक लिया है, क्या बसंत पंचमी (Basant Panchami) पर होने वाले अगले शाही स्नान (Amrit Snan) पर करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए कोई चूक नहीं होने दी जाएगी? 30 मौत के बाद प्रयागराज में क्या बदला है? जहां आज डीजीपी, मुख्य सचिव ने पहुंचकर हादसे की जगह का मुआयना किया है तो शुक्रवार को प्रयागराज में उस न्यायिक आयोग को भी आना है, जिसका गठन मुख्यमंत्री ने किया है. न्यायिक आयोग जो इस सच का पता करेगा कि आखिर भगदड़ क्यों और कैसे हुई? सवाल ये भी है कि क्या कुंभ में 30 लोगों की जान ना जाती, अगर वक्त रहते वीआईपी को मिलने वाली छूट बंद हो जाती? क्या कुंभ के आयोजन पर मौत का काला दाग ना लगता, अगर भगदड़ के बाद उठाए गए कदम पहले ले लिए गए होते? क्या कुंभ स्नान करने आए परिवार अपनों को ना खोते अगर बसंत पंचमी के शाही स्नान के लिए हुए बदलाव मौनी अमावस्या से पहले ही हो जाते?
5. ममता कुलकर्णी और लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी किन्नर अखाड़े से बाहर, जानें वजह
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के बीच अभिनेत्री ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) को किन्नर अखाड़े (Kinnar Akhara) में महामंडलेश्वर (Mahamandleshwar) बनाया गया था। इसके बाद इसे लेकर जमकर विरोध हुआ और किन्नर अखाड़े में बड़ी कलह शुरू हो गई। अब ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर के पद से हटा दिया गया है। किन्नर अखाड़े के संस्थापक ऋषि अजय दास ने ममता कुलकर्णी को अखाड़े से निष्कासित कर दिया है। उन्होंने आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी (Lakshmi Narayan Tripathi) को भी किन्नर अखाड़े से निष्कासित कर दिया है। क्योंकि उन्होंने देशद्रोह की आरोपी ममता कुलकर्णी को अखाड़े में शामिल किया था।
संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण (Presidential Address) पर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी की प्रतिक्रिया सामने आई है. सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद कहा, “वो Poor Lady हैं और अभिभाषण के बाद थक गई थीं.” वहीं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रपति मुर्मू के अभिभाषण को बोरिंग बताया. अब इसे लेकर राजनीति गरमा गई है. बीजेपी ने कहा कि सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति का अपमान किया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोनिया गांधी के बयान का जिक्र करते हुए कांग्रेस को आदिवासी विरोधी बताया. एक्स पर पोस्ट कर उन्होंने कहा, “हम बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिए Poor शब्द के इस्तेमाल की निंदा करते हैं. कांग्रेस जानबूझकर ऐसा करती है, जो उसकी गरीब-विरोधी और आदिवासी विरोधी सोच को दर्शाता है. कांग्रेस पार्टी राष्ट्रपति और भारत के आदिवासी समुदायों से बिना शर्त माफी मांगे.”
7. अगले वित्त वर्ष में GDP ग्रोथ रेट 6.3 से 6.8% रहने का अनुमान, काबू में रहेगी महंगाई
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने आज शुक्रवार को चालू वित्त वर्ष का इकोनॉमिक सर्वे संसद में पेश कर दिया है। इकोनॉमिक सर्वे देश की आर्थिक स्थिति का लेखा-जोखा कहा जाता है। सर्वे के अनुसार, वित्त वर्ष 2025-26 में भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट 6.3 फीसदी से 6.8 फीसदी के बीच रह सकती है। यह अनुमान बताता है कि आर्थिक गतिविधियां अगले साल भी धीमी रहेंगी। सर्वे में उम्मीद जताई गई है कि महंगाई कंट्रोल में रहेगी। जबकि खपत स्थिर रह सकती है। इकोनॉमिक सर्वे 2024-25 छह महीने के एक छोटे अंतराल के बाद आया है। पिछला इकोनॉमिक सर्वे आम चुनाव के बाद जुलाई 2024 में पेश हुआ था। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 22 जुलाई 2024 को संसद में इसे रखा था।
दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) की तारीख अब नजदीक है। इस बीच पीएम मोदी आज दिल्ली के द्वारका में रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वोटिंग में बस पांच दिन बचे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि दिल वालों की दिल्ली ने ठान लिया है, आपदा वालों को भगाना है। इस बार भारी बहुमत से भाजपा की सरकार बनाना है। जब भी द्वारका आता हूं। भगवान श्री कृष्ण की नगरी द्वारिका की याद आना स्वाभाविक है। भाजपा दिल्ली को कितना आधुनिक बनाना चाहती है, उसकी एक झलक यहां द्वारका में दिखती है। केंद्र सरकार ने यहां यशोभूमि का निर्माण कराया। इससे हजारों नौजवानों को रोजगार मिला है। लोगों का बिजनेस बढ़ा है। पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले शहर में ये पूरा क्षेत्र एक स्मार्ट शहर होगा। यहां पूरी दुनिया से लोग आएंगे। यहां केंद्र की भाजपा सरकार भारत वंदना पार्क बना रही है। ये भी पूरे देश के लिए एक मॉडल होने वाला है। विकसित भारत की राजधानी ऐसी ही होनी चाहिए। पूरी दिल्ली में ऐसा ही विकास होना चाहिए। सिर्फ शहर ही नहीं, दिल्ली देहात के गांव भी देश के लिए मॉडल बनें ऐसा विकास भाजपा करेगी। इसी विश्वास के साथ आज दिल्ली एक सुर में कह रही है। अबकी बार भाजपा सरकार।
9. केजरीवाल को तगड़ा झटका, 7 विधायकों ने दिया इस्तीफा, पार्टी भी छोड़ी
दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) के मतदान से पहले आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को बहुत बड़ा झटका लगा है. 7 विधायकों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा (Resignation from primary membership) दे दिया है. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी ने इन सभी विधायकों का टिकट काट दिया था. इस्तीफा देने वाले विधायकों में त्रिलोकपुरी से विधायक रोहित महरौलिया, जनकपुरी से राजेश ऋषि, कस्तूरबा नगर से मदनलाल, पालम सीट से भावना गौड़, बिजवासन से बीएस जून, आदर्श नगर से पवन शर्मा और महरौली से नरेश यादव हैं. इस्तीफा देते हुए रोहित महरौलिया अरविंद केजरीवाल के नाम पत्र लिखा. उन्होंने कहा, “मैं अन्ना आंदोलन के समय अपनी 15 साल पुरानी नौकरी छोड़कर, ये सोचकर आपके साथ जुड़ा था कि हजारों सालों से छुआछूत, भेदभाव और शोषण का दंश झेलते आ रहे मेरे समाज की आप शायद बराबरी का दर्जा व सामाजिक न्याय दिलाकर बाबा साहेब के सपनों को सरकार करेंगे”.
10. सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल, बजट से पहले तोड़े सारे रिकॉर्ड
आम बजट (Union Budget) पेश होने से पहले ही सोने की कीमतों (Gold Rates) में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है और इसने अपने पुराने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर गुरुवार को वायदा कारोबार के दौरान जहां इसका भाव 82,000 रुपये के पार निकल गया, तो वहीं घरेलू मार्केट में भी ये रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया. बीते साल के पूर्ण बजट में बजट वाले दिन कस्टम ड्यूटी घटाए जाने के बाद गोल्ड प्राइस में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. Gold की कीमतों में बीते वित्त वर्ष के पूर्ण बजट में वित्त मंत्री द्वारा किए गए एक ऐलान के बाद ही जबर्दस्त गिरावट आई थी. दरअसल, Nirmala Sitharaman ने अपना बजट भाषण पेश करते हुए सोने पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी (Custom Duty On Gold) घटाने की घोषणा की थी और इसे 15 फीसदी से 6 फीसदी कर दिया था. इस ऐलान के बाद सिर्फ बजट वाले दिन ही सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट (Gold Price Fall) आई थी और ये 4000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो गया था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved