img-fluid

31 जनवरी की 10 बड़ी खबरें

January 31, 2023

1. BBC डॉक्यूमेंट्री पर रूस ने किया भारत का समर्थन, कहा- ‘इंफॉर्मेशन वॉर’ छेड़ रही है UK की संस्था

पीएम मोदी (PM Modi) पर बीबीसी की विवादित डॉक्‍यूमेंट्री (BBC Controversial Documentary) को लेकर रूस के विदेश मंत्रालय (foreign Ministry)का बयान आया है. रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्‍ता ने कहा कि यूनाइटेड किंगडम का नेशनल ब्रॉडकास्टर ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (BBC) भारत के खिलाफ ‘इंफॉर्मेशन वॉर’ छेड़ रहा है. इसी के साथ रूसी प्रवक्‍ता ने बीबीसी डॉक्‍यूमेंट्री की भी आलोचना की. रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्‍ता मारिया ज़खारोवा ने मास्को में एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा, “मैं इस फैक्‍ट पर आपका ध्यान दिलाना चाहती हूं कि यह (पीएम मोदी पर बनाई गई डॉक्‍यूमेंट्री) इसका एक और सबूत है कि बीबीसी विभिन्न मोर्चों पर एक ‘इंफॉर्मेशन वॉर’ (‘information war’) छेड़ रहा है- न केवल रूस के खिलाफ, बल्कि स्वतंत्र नीति का पालन करने वाले सत्ता के अन्य वैश्विक केंद्रों के खिलाफ भी.”

 

2. Gautam Adani: एक महीने में गंवाए 36.1 अरब डॉलर, टॉप-10 रईसों की लिस्ट से हुए बाहर

कहां इस साल गौतम अडानी (Gautam Adani) को दुनिया के सबसे बड़े रईस (world’s richest man) बनने की उम्मीद थी और अब वह टॉप-10 लिस्ट से ही बाहर (Out of top-10 list) हो गए। अमेरिकी इनवेस्टमेंट रिसर्च फर्म (American investment research firm) और शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग (short seller hindenburg) की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के स्टॉक्स ऐसे गिरे कि गौतम अडानी को ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स (Bloomberg Billionaire Index) के टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में चौथे नंबर से 11वें पर लाकर पटक दिया। इस साल अडानी की संपत्ति 36.1 अरब डॉलर कम होकर 84.21 अरब डॉलर रह गई है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में अडानी अब कार्लोस स्लिम से भी पिछड़कर 11वें नंबर पर आ गए हैं। उनके पीछे 12वें स्थान पर अंबानी हैं। इनकी संपत्ति 82.2 अरब डॉलर है। 9वें स्थान पर सर्गी ब्रिन हैं। इनकी संपत्ति 86.4 अरब डॉलर है।

 

3. PM मोदी बोले- भारत के ‘बजट’ पर पूरी दुनिया का ध्यान, राष्ट्रपति का अभिभाषण हमारा गौरव

आज संसद का बजट सत्र (budget session of parliament) शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने मीडिया को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज बजट सत्र शुरू हो रहा है। अर्थ जगत में जिनकी मान्यता है उनकी आवाज आशा की किरण ला रही है। पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत की वर्तमान राष्ट्रपति संयुक्त सदन को पहली बार संबोधित करने जा रही हैं। उनका संबोधन भारत के संविधान, संसदीय प्रणाली का गौरव है और आज नारी सम्मान का भी अवसर है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी वित्त मंत्री भी एक महिला हैं। वह कल देश के सामने एक और बजट पेश करेंगी। आज की वैश्विक परिस्थितियों में भारत ही नहीं पूरी दुनिया की नजर भारत के बजट पर है।

 


 

4. वित्त मंत्री ने पेश किया इकोनॉमिक सर्वे, FY24 में 6-6.8 फीसदी GDP ग्रोथ का अनुमान

देश का आम बजट (Budget 2023) कल यानी 1 फरवरी को पेश किया जाएगा. उससे पहले संसद के बजट सत्र (Budget Session) की शुरुआत हो गई है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने आज लोकसभ में इकोनॉमिक सर्वे (Economic Survey) पेश किया है. इसमें निर्मला सीतारमण ने बताया कि देश किस रफ्तार से ग्रोथ करेगा और आगे क्या दिशा होगी- इकोनॉमिक सर्वे में वित्‍त वर्ष 2023 के लिए जीडीपी ग्रोथ का अनुमान और वित्‍त वर्ष 2023-24 के लिए जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 6-6.8 फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया है. FY24 में नॉमिनल GDP ग्रोथ 11 फीसदी रहने की संभावना है. देश की अर्थव्यवस्था 2023-24 में चालू वित्त वर्ष के सात फीसदी की तुलना में 6.5 फीसदी की दर से बढ़ेगी. पिछले वित्त वर्ष में वृद्धि दर 8.7 फीसदी रही थी. भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बनी रहेगी.

 

5. रेप मामले में दोषी आसाराम को गुजरात की कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

रेप केस में दोषी करार किए जा चुके आसाराम बापू (Asaram Bapu) को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. गुजरात की गांधीनगर सेशन कोर्ट ने आसाराम बापू के खिलाफ रेप केस में उम्रकैद की सजा सुनाई है. 6 अक्टूबर 2013 को आसाराम समेत कुल 7 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें सबूत के अभाव में आसाराम को छोड़कर 6 आरोपियों को बरी कर दिया गया था. इनमें उनकी पत्नी भी शामिल थीं. सेशन कोर्ट ने सोमवार को आसाराम को दोषी ठहराया था जिसके बाद मंगलवार को सजा सुनाई गई. कोर्ट ने पीड़िता को 50 हजार का मुआवजा देने का आदेश भी दिया है. गुजरात में गांधीनगर की एक अदालत ने आसाराम बापू को एक महिला शिष्या के साथ बलात्कार के मामले में दोषी ठहराया था. आसाराम के खिलाफ यह मामला 2013 में दर्ज किया गया था. इससे पहले अभियोजन पक्ष ने मंगलवार को दावा किया कि आसाराम बापू आदतन अपराधी है और उसने स्वयंभू बाबा पर भारी जुर्माना लगाने के साथ उम्रकैद की सजा सुनाने का अनुरोध किया. विशेष लोक अभियोजक आरसी कोडेकर सेशन कोर्ट के न्यायाधीश डी के सोनी ने सजा पर दोनों पक्षों की दलीलें सुनी और अंतिम आदेश दोपहर साढ़े तीन बजे के लिए सुरक्षित रख लिया था.

 

6. हम भी गोली मारकर जंग की शुरुआत करेंगे, मुठभेड़ के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर की खुली धमकी

राजधानी जयपुर (Capital Jaipur) के जी क्लब में 28 जनवरी की रात अंधाधुंध फायरिंग का मामला लगातार गरमाया हुआ है. बीते सोमवार को आगरा पुलिस ने वारदात में शामिल लॉरेंस बिश्नोई गैंग के तीन शूटर्स को धर दबोचा जिसके बाद उन्हें जयपुर लाने के दौरान उनकी पुलिस ने मुठभेड़ हो गई. जानकारी के मुताबिक जयपुर के पास खो-नागोरियां इलाके में तीनों बदमाशों ने पुलिस के हथियार छीन फायरिंग कर दी जिसके बाद पुलिस की ओर से जवाबी फायरिंग में तीनों के पैर में गोली लगी. वहीं अब इस पूरे घटनाक्रम की जिम्मेदारी लेने वाले लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर रितिक बॉक्सर एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती दी है. रितिक ने मुठभेड़ की घटना के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए पुलिस की जवाबी फायरिंग को फेक एन्काउंटर बताया है. रितिक ने लिखा है कि यह जंग की नई शुरूआत है. मालूम हो कि जयपुर की जवाहर सर्किल थाना पुलिस की सूचना पर आगरा की जॉइंट पुलिस टीम ने बीकानेर के रहने वाले जयप्रकाश उर्फ जेपी, आगरा निवासी प्रदीप शुक्ला उर्फ बाबा शुक्ला और बीकानेर निवासी ऋषभ उर्फ यशचंद्र रजवार को सोमवार को गिरफ्तार किया था.

 


 

7. शंकर मिश्रा को मिली जमानत, Air India की फ्लाइट में को-पैसेंजर पर पेशाब करने का आरोप

एअर इंडिया की फ्लाइट (air india flight) में सहयात्री पर पेशाब करने के आरोपी शंकर मिश्रा को दिल्ली की कोर्ट ने जमानत दे दी है. मामले की सुनवाई कर रहे अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश हरज्योत सिंह भल्ला ने एक लाख रुपये के मुचलके पर शंकर मिश्रा को जमानत दी है. दरअसल एयर इंडिया की फ्लाइट में 26 नवंबर 2022 को हुए पेशाब कांड को लेकर दिल्ली की एक सत्र अदालत में आरोपी शंकर मिश्रा ने जमानत याचिका दायर की थी. बता दें कि 26 नवंबर 2022 को न्यू यॉर्क से दिल्ली आ रही फ्लाइट में नशे में धुत शंकर मिश्रा ने बिजनेस क्लास में बैठी 70 साल की महिला यात्री पर पेशाब कर दिया था. इस मामले में पुलिस ने 7 जनवरी को बेंगलुरु से आरोपी को गिरफ्तार किया था. जानकारी के मुताबिक, घटना के 42 दिन बाद उसे गिरफ्तार किया जा सका था. मुंबई का रहने वाला शंकर लगातार फरार चल रहा था, जिसके बाद उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया था. बाद में पुलिस ने आरोपी के मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसे अरेस्ट किया था.

 

8. कर्नाटक की सभी सीटों पर लड़ेंगे चुनाव, AAP ने किया ऐलान

इस साल दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक (South Indian state of Karnataka) में होने वाले चुनावी रण (election campaign) के लिए आप ने भी पूरे जोश के साथ अपनी तैयारियों को धार देना शुरू कर दिया है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) की पार्टी ने एलान भी कर दिया है कि वह राज्य की सभी 224 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। मंगलवार को आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने इसका एलान किया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव (karnataka assembly election) के लिए एजेंडा तय कर रही है। इस दौरान उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर भी निशाना साधा। आप नेता ने कहा कि जहां भाजपा दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिकों की तर्ज पर ‘नम्मा क्लिनिक’ का वादा कर रही है वहीं, कांग्रेस 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा कर रही है। उन्होंने दोनों पार्टियों को नकलची करार दिया। बेंगलुरू में पत्रकारों से वार्ता करते हुए आप नेता आशिकी ने राज्य भर के सभी 224 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ने का एलान करते हुए कहा कि उम्मीदवारों की सूची मार्च के पहले सप्ताह में घोषित की जाएगी। उन्होंने कहा कि लोग शासन के दिल्ली मॉडल की नकल वाला संस्करण नहीं चाहते हैं वे मूल चाहते हैं। ऐसे में पार्टी ने कर्नाटक में पूरे जोश के साथ चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

 


 

9. पूर्व कानून मंत्री शांति भूषण का निधन

पूर्व कानून मंत्री (former law minister) और वरिष्ठ वकील शांति भूषण (Senior Advocate Shanti Bhushan) का मंगलवार को निधन (death) हो गया. शांति भूषण 97 साल के थे. बता दें कि शांति भूषण ने इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) में राजनारायण केस लड़ा था, जिसके बाद साल 1974 में इंदिरा गांधी को प्रधानमंत्री पद से हटना पड़ा था. शांति भूषण (Shanti Bhushan) भ्रष्टाचार के खिलाफ हमेशा लड़ते रहे.

 

10. झारखंड: धनबाद की रिहायशी इमारत में लगी भीषण आग, 3 की मौत, कई लोग फंसे

झारखंड (Jharkhand) के धनबाद जिले (Dhanbad District) के जोड़ा फाटक के आशीर्वाद टावर अपार्टमेंट (Ashirwad Tower Apartment) में तीसरे फ्लोर पर मंगलवार शाम भीषण आग (raging fire) लग गई. आग पर काबू पाने के लिए अग्निसमन की टीम मौके पर पहुंची हुई हैं. आग लगने के बाद से अपार्टमेंट में काफी लोग फंसे हुए हैं. मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में अब तक 3 की मौत हो गई है. 16 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. इस घटना के बाद से जिले के सभी थाना तथा पुलिस लाइन से विशेष अतिरिक्त बल मंगा लिया गया है. साथ ही धनबाद के 50 से अधिक एंबुलेंस को भी घटनास्थल पर मौजूद हैं. 100 से ज्यादा लोग बिल्डिंग के अंदर फंसे हुए हैं. हालांकि, संख्या अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. फायर ब्रिगेड का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

Share:

इंदौर जिले के हर विधानसभा में निकलेंगी विकास यात्राएं

Tue Jan 31 , 2023
25 फरवरी तक हर दिन दो-दो गांवों में होंगी सभाएं व्यापक स्तर पर तैयारियां जारी- कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने की समीक्षा। इंदौर (Indore)। जिले में राज्य शासन (state government) के निर्देशानुसार विकास यात्रा (Journey of development) निकालने का सिलसिला 5 फरवरी से प्रारंभ होगा। आगामी 25 फरवरी तक यह यात्राएं इंदौर शहर के हर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved