1. गैस सिलेंडर आज से ₹200 सस्ता, रक्षाबंधन का तोहफा या चुनावी फैसला जानिए कारण…
केंद्र सरकार ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (LPG) के दाम 200 रुपये घटा दिए हैं। सरकार के इस नए फैसले के बाद आज यानी 30 अगस्त से LPG सिलेंडर (14.2 किलो) की कीमतों में बड़े बदलाव हुए हैं। आइए जानते हैं कि देश के किस हिस्से में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत क्या है। देश की राजधानी दिल्ली में अब 14.2 किलो के घरेलू LPG सिलेंडर 903 रुपये में बिक रहे हैं। मंगलवार तक इस तरह के सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये थी। कहने का मतलब है कि ग्राहकों को अब पहले के मुकाबले 200 रुपये सस्ती कीमत पर सिलेंडर मिलने लगे हैं। बता दें कि घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में आखिरी बदलाव 1 मार्च 2023 को हुआ था। इसके बाद लगातार 5 महीने तक घरेलू LPG सिलेंडर के दाम स्थिर रहे। अब उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को घरेलू LPG सिलेंडर पर कुल 400 रुपये का लाभ मिलेगा। दरअसल, पहले से 200 रुपये की सब्सिडी मिल रही है। अब नई राहत के बाद उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को LPG सिलेंडर 703 रुपये में मिलेगा। इसके अलावा उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त में 75 लाख नये LPG कनेक्शन देने का भी निर्णय किया है। इससे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों की संख्या 10.35 करोड़ हो जाएगी। बता दें कि उज्ज्वला लाभार्थी अभी 9.6 करोड़ हैं, जबकि 33 करोड़ उपभोक्ता खाना पकाने के लिए रसोई गैस का इस्तेमाल करते हैं।
2. प्रियंका गांधी ने MP में चला छठवीं गारंटी का दांव, लेकिन शिवराज सरकार पहले ही मार सकती है बाजी
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव (assembly elections) के लिए 100 से भी कम दिन बचे हैं. इस बीच बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच शह और मात का खेल तेज हो गया है. एक तरफ विपक्षी कांग्रेस मतदाताओं को लुभाने के लिए वचन दे रही है तो दूसरे तरफ सत्तारूढ़ बीजेपी उस पर पहले ही अमल करके बढ़त बनाने में लगी है. इसी क्रम में बीजेपी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की छठवीं गारंटी को भी चुनाव के पहले लपक लिया है. यहां बताते चले कि लाडली बहना में प्रदेश की सवा करोड़ बहनों को हर माह 1250 रुपये देने, बिजली का बिल 100 रुपये महीना करने और सावन में 450 रुपये में सिलेंडर देने की स्कीम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहले ही लागू कर चुके है.अब उन्होंने मध्यप्रदेश में सामाजिक सुरक्षा पेंशन 400 रुपए बढ़ाकर 1000 रुपए करने की तैयारी की है.अक्टूबर से इस योजना के हितग्राहियों को 1000 रुपये मिलने लगेंगे. अभी वृद्धावस्था, विकलांग, कल्याणी और दिव्यांगों को हर माह 600 रुपए पेंशन मिलती है.यह राशि केंद्र सरकार की ओर से आती है.
3. अरविंद केजरीवाल को बनाया जाए पीएम पद का उम्मीदवार, जानिए AAP ने क्यों रखी ये मांग
विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ (Alliance of opposition parties ‘India’) की मुंबई बैठक से पहले आम आदमी पार्टी (आप) ने केजरीवाल को पीएम उम्मीदवार बनाए जाने की मांग रख दी है। आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ (Priyanka Kakkar, national spokesperson of Aam Aadmi Party) ने कहा है कि आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए। उन्होंने इसको लेकर कई दलीलें दीं और यह भी बताया कि केजरीवाल पीएम बनते हैं तो देश में किस तरह के बदलाव आएंगे। इसके बाद केजरीवाल के मंत्री गोपाल राय ने भी कहा उनकी पार्टी चाहती है कि केजरीवाल को पीएम उम्मीदवार बनाया जाए। न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए आप की प्रवक्ता ने कई दलीलें दीं और कहा कि केजरीवाल पीएम के सामने चैलेंजर बनकर उभरे हैं। उन्होंने कहा, ‘आप मुझसे पूछेंगे तो मैं तो चाहूंगी कि अरविंद केजरीवाल हों पीएम उम्मीदवार। उसका तर्क है कि इतनी कमरतोड़ महंगाई में भी लगातार दिल्ली एक ऐसा राज्य है जहां सबसे कम महंगाई है। फ्री पानी मिलता है, फ्री अच्छी शिक्षा मिलती है। फ्री बिजली मिलती है। महिलाओं को फ्री यात्रा और बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा मिलती है। इसके बावजूद एक मुनाफे का बजट पेश किया। अरविंद केजरीवाल लगातार जनता के मुद्दों को उठाते हैं। केजरीवाल पीएम मोदी के सामने चैलेंजर के रूप में उभरे हैं। चाहें डिग्री का मामला हो या कोई भी मामला हो केजरीवाल ने बहुत मुखर तरीके से अपनी बात उठाई है।’
4. MP: मुरैना की फैक्ट्री में गैस रिसाव होने से बड़ा हादसा, 5 मजदूरों की मौत
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना (Morena) में बुधवार को बड़ा हादसा हुआ. यहां एक फैक्ट्री में जहरीली गैस का रिसाव (Leakage of poisonous gas in the factory) होने की वजह से 5 मजदूरों की मौत (5 laborers died) हो गई. घटना के बाद प्रशासन के अधिकारी और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं.
केंद्र सरकार (Central government) के शहरी विकास मंत्रालय (ministry of urban development) ने वक्फ बोर्ड (waqf board) की 123 संपत्तियों को वापस लेने के लिए नोटिस (Notice) जारी किया है, जिसमें दिल्ली की जामा मस्जिद (JAMA Masjid) भी शामिल है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार के दौरान जामा मस्जिद को वक्फ बोर्ड को दिया गया था. अब सरकार दिल्ली की महत्वपूर्ण 123 संपत्तियों को वापस लेगी.
6. लॉन्चिंग के कितने दिन बाद सूर्य को ‘नमस्कार’ करेगा आदित्य L1? जानें ISRO का लेटेस्ट अपडेट
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने दो सितंबर 2023 को सूर्य की ओर मिशन आदित्य एल-1 (Aditya L-1) भेजने का ऐलान किया है. इसे सुबह 11:50 बजे श्रीहरिकोटा (Sriharikota) से लॉन्च (launch) किया जाएगा. इस मिशन से इसरो की काफी उम्मीदें है. माना जा रहा है आदित्य एल-1 मिशन से सूर्य (Sun) की गतिविधियों पर व्यापक (comprehensive) जानकारी हासिल की जा सकेगी. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एस्ट्रोफिजिक्स की निदेशक अन्नपूर्णी सुब्रमण्यम (Annapurni Subramaniam) ने भी बताया कि आदित्य एल1 मिशन कब तक लैग्रेंज प्वाइंट (lagrange point) तक पहुंचेगा. न्यूज एजेंसी एनएनआई से वह कहती हैं, ‘आदित्य-एल1 मिशन 2 सितंबर को सुबह 11:50 बजे श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया जा रहा है. इसे पीएसएलवी-सी57 लॉन्चर (PSLV-C57 Launcher) पर लॉन्च किया जाएगा. L1 प्वाइंट 1.5 मिलियन किमी दूर है इसलिए प्वाइंट तक पहुंचने में लगभग 100-120 दिन लगेंगे.’
7. कौन होगा संयोजक, कैसा होगा लोगो; ‘INDIA’ गठबंधन की मुंबई बैठक में होंगे कई फैसले? 10 बड़ी बातें
विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस’ (I.N.D.I.A) के नेता गुरुवार (31 अगस्त 2023) को मुंबई (Mumbai) में दो दिवसीय बैठक करने जा रहे हैं. मुंबई में इस बैठक की मेजबानी उद्धव बाला साहब ठाकरे (Uddhav Bala Saheb Thackeray) की शिवसेना (Shivsena) कर रही है. इस बैठक में दोनों नेता सभी 24 विपक्षी पार्टियों के लिए एक समन्वय समिति (coordination committee) की स्थापना करने जा रहे हैं. विपक्षी नेता 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) का मुकाबला करने के लिए संयुक्त प्रचार रणनीति (joint promotion strategy) और अपने सदस्यों के बीच मतभेदों को हल करने पर चर्चा करेंगे. उनके गठबंधन के साझा न्यूनतम कार्यक्रम (कॉमन मिनिमम प्रोग्राम) का मसौदा तैयार करने, देशभर में आंदोलन करने के लिए संयुक्त योजनाएं बनाने और सीटों के बंटवारे के लिए कुछ समितियों की घोषणा करने की भी संभावना है.
8. पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान के दोबारा प्रधानमंत्री बनने के सपनों पर फिरा पानी, जानें कहानी
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की कानून टीम ने तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में सत्र अदालत के फैसले को रद्द (Cancelled) करने की अपील न करके बड़ी गलती की, जिसके चलते उच्च न्यायालय (high Court) के उनकी तीन साल की कैद की सजा पर रोक लगाने के बावजूद वह जेल में हैं। देश के एक शीर्ष वकील ने बुधवार को यह बात कही। वहीं, कानून विशेषज्ञों (law experts) के मुताबिक, इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (Islamabad High Court) के फैसले के बावजूद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के 70 वर्षीय अध्यक्ष इमरान अटक जेल (Jail) में बंद हैं और आगामी आम चुनाव (General election) नहीं लड़ सकते, क्योंकि तोशाखाना भ्रष्टाचार (Toshakhana Corruption) मामले में उनकी दोषसिद्धि और अयोग्यता बरकरार है। अधिवक्ता फैजल सिद्दिकी (Faizal Siddiqui) ने कहा, ‘‘इमरान की कानून टीम (law team) ने सत्र अदालत (sessions court) के पांच अगस्त के फैसले को रद्द करने की अपील न करके बड़ी गलती की। उसने केवल पूर्व प्रधानमंत्री की सजा पर रोक लगाने और उन्हें जमानत पर रिहा करने की अपील की।’’
महाराष्ट्र (Maharashtra) में I.N.D.I.A गठबंधन (Alliance) की तीसरी बैठक होने वाली है। 31 अगस्त और 1 सितंबर को I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक होने वाली है। वहीं इस बैठक से पहले मुंबई में महा विकास आघाड़ी (Maha Vikas Aghadi in Mumbai) की बैठक हुई। बैठक के बाद एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार (Sharad Pawar) और शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (press conference) के दौरान कहा कि हमारी विचारधारा (thinking) तो अलग है लेकिन हमारा लक्ष्य एक है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि तानाशाही, जुमलेबाजी के खिलाफ सभी एक साथ हैं और हमारी वजह से ही सिलेंडर (Cylinder) के दाम को केंद्र ने घटाया है। ठाकरे ने बीजेपी (BJP) पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी को बचानेवाला कोई नहीं है। विकास के साथ हमें बीजेपी से आजादी भी चाहिए। उद्धव ठाकरे ने आगे कहा, “हम तानाशाही, जुमलेबाजी के खिलाफ एक साथ आए हैं। हमारी वजह से ही सिलेंडर का दाम घटाया गया है। हम भारत माता की रक्षा के लिए एक साथ आए हैं।” I.N.D.I.A गठबंधन को लेकर उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमारी विचारधारा अलग है लेकिन मकसद एक है बीजेपी को हटाना।
10. भारत अब जापान को भी कराएगा साउथ पोल की सैर, चंद्रयान-4 पर चल रहा काम
चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) की चांद के साउथ पोल पर सफल लैंडिंग (Successful landing at South Pole) के बाद अब भारत जापान को भी साउथ पोल की सैर कराएगा. जापान की स्पेस रिसर्च एजेंसी JAXA (Japan’s space research agency JAXA) ने इसके लिए ISRO से करार किया है. दोनों स्पेस एजेंसी मिलकर नए मून मिशन पर काम कर रही हैं, जिसे LUPEX नाम दिया गया है, भारत में इसे चंद्रयान-4 के नाम से जाना जाएगा. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी ISRO ने हाल ही में चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान-3 को उतारकर दुनिया में दबदबा कायम किया है. भारत अब दुनिया का चौथा ऐसा देश है जो चांद पर पहुंचने में कामयाब हो चुका है. भारत के बाद जापान इस रेस में है जो अपने स्मार्ट लैंडर स्लिम को चांद की सतह पर उतारना चाहता है. हाल ही में दो बार इसकी लांचिंग डेट बदली गई है. इस मिशन का परिणाम जो भी हो, लेकिन जापान की स्पेस एजेंसी JAXA ने अगले मून मिशन के लिए पहले ही इसरो से हाथ मिला लिया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved