• img-fluid

    30 सितंबर की 10 बड़ी खबरें

  • September 30, 2024

    1. इजरायल ने हमास और हिजबुल्ला की कमर तोड़ी, नसरल्लाह का किया खात्मा, क्या अब अगला टारगेट ईरान?

    इजरायल (Israel) युद्ध के मोर्चे पर है और सालभर से आसपास के देशों के हमले झेल रहा है और उनका माकूल जवाब भी दे रहा है. इजरायल पर फिलिस्तीनी संगठन (Palestinian organizations) हमास (Hamas), लेबनान से हिज्बु्ल्लाह (Hezbollah) , यमन से हूती विद्रोही (Houthi rebels), इराक और सीरिया से ईरान समर्थित मिलिशिया लगातार रॉकेट और बम बरसा रहे हैं. ईरान (Iran) के हमले का भी खतरा बना हुआ है. इस सबके बीच, इजरायली सेना अपने दुश्मनों को चुन-चुनकर मार रही है और उनका खात्मा कर रही है. फिलहाल, यह जंग खत्म होते नहीं दिख रही है और अरब देशों में तनाव देखने को मिल रहा है. युद्ध की शुरुआत हमास ने की और अंजाम तक इजरायल पहुंचाते दिख रहा है. 7 अक्टूबर 2023 को सबसे पहले हमास के लड़ाकों ने इजरायल में घुसकर नरसंहार किया तो पलटवार में इजरायली सेना ने फिलिस्तीनी लड़ाकों (हमास) की कमर तोड़ दी और गाजा को बारूद का ढेर बना दिया है. उसके बाद अब हमास के सहयोगी निशाने पर आ गए हैं. हफ्तेभर से लेबनान में दहशत का माहौल है. सड़कों पर सन्नाटा पसर गया है. एक झटके में हिज्बुल्लाह का चीफ नसरल्लाह का खात्मा हो गया है. अब इजरायली डिफेंस फोर्स ने हूती विद्रोहियों पर बम गिराए हैं.

    2. बिहार में बाढ़ का कहर, कोसी-गंडक सहित कई नदियों का बढ़ रहा जलस्तर, अगले 48 घंटे भारी

    नेपाल में लगातार भारी बारिश (Heavy Rain) के कारण कोसी और गंडक (Kosi and Gandak) समेत प्रदेश की कई नदियां (Rivers) बेहद आक्रामक हो गई और इससे तटबंधों पर खतरा बढ़ गया है। रिकॉर्ड जलस्राव की वजह से रविवार को बगहा में गंडक और सीतामढ़ी के बेलसंड और रून्नीसैदपुर में बागमती तथा शिवहर के छपरा में बागमती का तटबंध टूट गया। इससे तीनों जिलों के बड़े इलाके में बाढ़ (Flood) का पानी फैल गया है और दर्जनों गांवों की हजारों की आबादी प्रभावित हुई है। जल संसाधन विभाग दोनों तटबंधों की युद्धस्तर पर मरम्मत में जुटा है। हालांकि, गंडक तटबंध के क्षतिग्रस्त होने से नाराज विभाग ने बगहा के बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता निशिकांत कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उन पर जिला प्रशासन से उचित समन्वय नहीं बनाने का आरोप है। रविवार की शाम अत्यधिक दबाव के कारण बगहा-1 में गंडक नदी के बायें किनारे पर स्थित चंपारण तटबंध 4.50 किलोमीटर पर क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, बेलसंड प्रखंड के मधकाल गांव में बागमती नदी का बायां तटबंध 40 मीटर में क्षतिग्रस्त हो गया।

    3. झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ की शिकायत पर गृह विभाग सतर्क, डीजीपी को दिए जांच के आदेश

    झारखंड (Jharkhand) के सरायकेला में बांग्लादेशी घुसपैठ (Bangladeshi Infiltration) की शिकायत पर गृह विभाग (Home Department) ने डीजीपी (DGP) को जांच के आदेश दिए हैं। गृह विभाग ने यह आदेश नगर पंचायत सरायकेला के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी की शिकायत पर दिया है। मनोज कुमार चौधरी ने 10 अगस्त को मुख्य सचिव को पत्र लिख कर शिकायत की थी कि उन्हें गुप्त सूचना मिली है कि बांग्लादेशी घुसपैठिए सरायकेला जिले के कई प्रखंडों में अपनी पहचान मुर्शिदाबाद का बता कर अनैतिक रूप से रह रहे हैं। यह भविष्य के लिए चिंताजनक है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि घुसपैठियों के खिलाफ समय रहते कार्रवाई की गई होती तो संताल परगना में डेमोग्राफी बदल जाने की नौबत नहीं आती। शिकायतकर्ता ने लिखा है कि हाईकोर्ट ने बांग्लादेशी घुसपैठ से संबंधित जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान आपत्ति जताई है। घुसपैठ के मुद्दे पर हाईकोर्ट में सुनवाई हो चुकी है।


    4. फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को मिलेगा दादा साहेब फाल्के पुरस्कार, सिनेमा में उनके योगदान के लिए सम्मान

    लेजेंडरी एक्टर (Legendary Actor) मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) को इंडियन सिनेमा (Indian Cinema) में उनके योगदान के लिए दादा साहेब फाल्के पुरस्कार (Dadasaheb Phalke Award) से सम्मानित किया जाएगा. एक्टर को ये अवॉर्ड 8 अक्टूबर 2024 को 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी (70th National Film Awards Ceremony) के दौरान प्रेजेंट किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्टर को ये सम्मान दिए जाने का ऐलान किया है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्लेटफॉर्म X पर लिखा- कोलकाता की सड़कों से सिनेमा की दुनिया में ऊंचाई छूने तक. मिथुन दा की सिनेमाई जर्नी ने हर जेनरेशन को इंस्पायर किया है. मैं ये ऐलान करते हुए सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि दादा साहेब फाल्के सेलेक्शन जूरी ने मिथुन चक्रवर्ती को इंडियन सिनेमा में उनके अहम योगदान के लिए सम्मानित करने का फैसला किया है.

    5. विकसित भारत देखने के लिए 2047 तक जिंदा रहना, अमित शाह का मल्लिकार्जुन खरगे को जवाब

    जम्मू-कश्मीर के जसरोटा (Jasrota) में एक चुनावी जनसभा (Election Rally) को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने विवाद खड़ा कर देने वाला बयान दिया, जिस पर केंद्रीय गृह मंत्री व बीजेपी के दिग्गज नेता अमित शाह (Amit Shah) ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि मल्लिकार्जुन खरगे ने बेवहज अपने स्वास्थ्य के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM Modi) को घसीटा है. अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा, ‘कल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने भाषण में खुद, अपने नेताओं और अपनी पार्टी से भी बढ़कर अभद्र भाषा का प्रयोग किया. उन्होंने अपनी कटुता का परिचय देते हुए प्रधानमंत्री मोदी को अपने निजी स्वास्थ्य के मामले में अनावश्यक रूप से घसीटते हुए कहा कि वे प्रधानमंत्री मोदी को सत्ता से हटाने के बाद ही मरेंगे.’

    6. राहुल गांधी की नागरिकता पर क्या है स्टेटस? हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने केंद्र से पूछा सवाल

    राहुल गांधी (Rahul Gandhi ) की नागरिकता (Citizenship) के मामले में हाई कोर्ट (High Court) की लखनऊ बेंच (Lucknow Bench) में अब अगली सुनवाई 24 अक्टूबर को होगी. राज्य सरकार (State Goverment) ने केंद्र सरकार को याचिका और हाई कोर्ट के आदेश की कॉपी भेजी है. कोर्ट ने याचिकाकर्ता की केंद्र को भेजी शिकायत पर हुई कार्रवाई की जानकारी मांगी थी. अडिशनल सॉलिसीटर जनरल (ASG) को कोर्ट ने केंद्र की तरफ से की गई कार्रवाई उपलब्ध कराने को कहा था. याची विग्नेश शिशिर ने केंद्र को राहुल की दोहरी नागरिकता की शिकायत की जांच करने की मांग की थी. अब केंद्र के जवाब का इंतजार है.


    7. अमेरिका जाने वाले भारतीयों के लिए 2.5 लाख अतिरिक्त वीजा का ऐलान

    भारत (India) में हर साल बड़ी संख्या में लोग अमेरिका (America) में अलग-अलग काम के लिए जाते हैं। इसके लिए पहले उन्हें वीजा (Visa) दिया जाता है। अमेरिका का वीजा मिलना काफी बड़ी बात भी मानी जाती है। हालांकि, कई लोगों को वीजा नहीं मिल पाता जिससे लोग निराश होते हैं। अब इन लोगों के लिए अमेरिका ने बड़ा ऐलान किया है। भारत में अमेरिकी दूतावास (Embassy) ने भारतीय यात्रियों (Passengers) के लिए अतिरिक्त 2,50,000 वीजा के लिए अपॉइंटमेंट (Appointment) का ऐलान किया है। भारत में स्थित अमेरिकी दूतावास ने जानकारी दी है कि उसने भारतीय पर्यटकों, कुशल श्रमिकों और छात्रों सहित अन्य यात्रियों के लिए अतिरिक्त 250,000 वीजा अपॉइंटमेंट खोली हैं। अमेरिकी दूतावास द्वारा हाल ही में जारी किए नए स्लॉट के कारण लाखों को लोगों को फायदा मिलने की उम्मीद की जा रही है।

    8. इलेक्टोरल बॉन्ड वसूली मामले में निर्मला सीतारामन को राहत, कर्नाटक हाईकोर्ट ने जांच पर लगाई रोक

    इलेक्टोरल बॉन्ड (Electoral Bond) वसूली मामले में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) को राहत मिल गई है। कर्नाटक हाई कोर्ट (Karnataka High Court) ने उनके खिलाफ मामले में जांच पर रोक लगा दी है। इलेक्टोरल बॉन्ड वसूली मामले में उनके खिलाफ दायर मुकदमे पर 22 अक्टूबर तक रोक लगा दी गई है। कर्नाटक बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष नलीन कुमार कटील ने निचली अदालत के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकार करते हुए कर्नाटका उच्च न्यायालय ने 22 अक्टूबर तक कर्नाटक के पूर्व राज्य भाजपा अध्यक्ष नलीन कुमार कटील के खिलाफ दर्ज एफआईआर में आगे की जांच पर रोक लगा दी है।

    पश्चिम बंगाल (West Bengal) की राजधानी कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (RG Kar Medical College and Hospital in Kolkata) में महिला डॉक्टर (प्रशिक्षु) के दुष्कर्म-हत्या मामले से संबंधित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में आज सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट में दलील पेश की गई कि पीड़िता के नाम और फोटो का खुलासा करने वाले सोशल मीडिया पोस्ट बहुत सारे हैं। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश को दोहराया कि आरजी कर अस्पताल मामले में किसी भी मध्यस्थ को पीड़िता का नाम और फोटो प्रकाशित करने की अनुमति नहीं है। इस मामले की सुनवाई शुरू होते ही अधिवक्ता वृंदा ग्रोवर ने मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ को बताया कि मृतक पीड़िता के माता-पिता सोशल मीडिया पर उसके नाम और फोटो का खुलासा करने वाले बार-बार क्लिप से परेशान हैं। शीर्ष अदालत ने कहा कि उसने इस मुद्दे पर पहले ही आदेश पारित कर दिया है और आदेश को लागू करना कानून प्रवर्तन एजेंसियों का काम है। इसने अपने पहले के आदेश को स्पष्ट किया और कहा कि यह सभी मध्यस्थों पर लागू होता है। पीठ ने कहा कि सीबीआई जांच में पर्याप्त सुराग मिले हैं और उसने दोनों पहलुओं – कथित बलात्कार और हत्या और वित्तीय अनियमितताओं पर बयान दिए हैं।

    10. CM सिद्धारमैया की मुश्किलें बढ़ीं, ED ने दर्ज किया केस

    कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Karnataka Chief Minister Siddaramaiah) की MUDA मामले में मुश्किलें बढ़ सकती हैं. ईडी ने PMLA के तहत केस दर्ज कर लिया है. पिछले हफ्ते कर्नाटक लोकायुक्त (Karnataka Lokayukta) ने कर्नाटक के सीएम और अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया था. कर्नाटक के सीएम के खिलाफ विशेष अदालत ने भी केस दर्ज करने का आदेश दिया था. राज्य के मुख्यमंत्री पर आरोप है कि उनकी पत्नी को 2011 में कथित तौर पर मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण की तरफ से तमाम नियमों को ताक पर रखकर 14 हाउसिंग साईट दी थी. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को पिछले हफ्ते उस समय तगड़ा झटका लगा था जब हाई कोर्ट ने उनकी उस याचिका को खारिज कर दी थी जिसमें उन्होंने राज्यपाल के अभियोग चलाने के फैसले को चुनौती दी थी. याचिका खारिज होते हैं उनके खिलाफ अभियोग चलाने का रास्ता साफ हो गया था. हालांकि, अभी भी उनके पास सुप्रीम कोर्ट का जाने का रास्ता खुला है.

    Share:

    भारत शांति के लिए प्रतिबद्ध...PM मोदी ने की इजरायली पीएम से बात

    Mon Sep 30 , 2024
    नई दिल्ली: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की है. इस बारे में पीएम मोदी ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि भारत शांति के लिए प्रतिबद्ध है और हमारी दुनिया में आतंकवाद के लिए कोई जगह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved