img-fluid

30 सितंबर की 10 बड़ी खबरें

September 30, 2023

1. 1st October: ATM कार्ड, स्पेशल FD समेत होंगे ये 7 बदलाव! जाने आप पर क्या होगा असर

सितंबर का महीना (September month) आज खत्म होने वाला है.कल अक्टूबर (1st October) महीना शुरू होने वाला है. 1 अक्टूबर से पैसो से जुड़े कुछ नियमों में बदलाव (Changes some rules related money) होने वाला है जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ने वाला है. अक्टूबर में टैक्स कलेक्शन एट सोर्स (tax collection at source- TCS) नियम, एसबीआई समेत कई बैकों की स्पेशल एफडी डेडलाइन, नए डेबिट कार्ड नियम जैसे कई बदलाव हो रहे हैं आइए जानते हैं कि 1 अक्टूबर से कौन-कौन से नियमों में बदलाव होंगे। अगर आप अगर विदेश छुट्टियां मनाने जा रहे हैं या पढ़ने जा रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है. दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की लिबरलाइज्ड रेमिटेंस स्कीम (LRS) के तहत के तहत टैक्स कलेक्शन एट सोर्स (TCS) की नई दरें 1 अक्टूबर, 2023 से लागू होंगी. आसान भाषा में समझें तो 1 अक्टूबर से विदेश यात्रा, विदेशी शेयरों और म्यूचुअल फंड्स में निवेश पर टीसीएस के नए नियम लागू होंगे. हालांकि, टीसीएस के नियम एक सीमा से ज्यादा खर्च पर ही लागू होंगे। ग्राहक अक्टूबर महीने से अपनी पसंद के मुताबिक यह तय कर सकेंगे कि उन्हें रुपे कार्ड (RuPay Card) लेना है या फिर वीजा (Visa) या मास्टर कार्ड (Master Card). आरबीआई ने यह प्रस्ताव किया है कि कार्ड जारी करने वाले बैंकों और नॉन-बैंकिंग इकाइयों को अपने ग्राहकों को कार्ड नेटवर्क चुनने का विकल्प देना चाहिए।

 

2. US: न्यूयॉर्क में बाढ़ से हाहाकार, बारिश से सड़कें जलमग्न, आपातकाल घोषित

अमेरिका (America) के प्रमुख शहर न्यूयॉर्क (New York) में बाढ़ से हाहाकार (Outcry over floods) मच गया है. न्यूयॉर्क में मूसलाधार बारिश (Torrential rain) से बाढ़ जैसे हालात हैं और स्थिति इतनी विकराल हो चुकी है कि अब आपातकाल की घोषणा (Declaration emergency) कर दी गई है. न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल (Governor Kathy Hochul) ने शहर में बारिश से मचे हाहाकार के बाद आज आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी, क्योंकि तेज बारिश के कारण अचानक बाढ़ आ गई. बारिश की वजह से सड़कें-सबवे जलमग्न हो चुकी हैं और चारों ओर जलसैलाब से जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, राष्ट्रीय मौसम सेवा ने शुक्रवार सुबह तक कुछ क्षेत्रों में 2 इंच (5.08 सेमी) से अधिक बारिश होने की सूचना दी है, आने वाले घंटों में 2 इंच अतिरिक्त बारिश होने की उम्मीद है. शहर की सार्वजनिक परिवहन प्रणालियां चरमरा गई हैं और सड़कें और राजमार्ग पानी में डूब गए हैं. लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो गया है. स्थिति कितनी विकराल है, यह वीडियो में देखा जा सकता है।

 

3. राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में नया प्रयोग कर रही भाजपा, बनायी ये चुनावी रणनीति

बीजेपी (BJP) तीन चुनावी राज्यों राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ (Rajasthan, Madhya Pradesh and Chhattisgarh) में जीत कौ सुनिश्चित करने के लिए नए और कड़े प्रयोग करने के मूड में है. यही वजह है कि जहां बीजेपी अपने सासंदों और केंद्रीय मंत्रियों को विधानसभा चुनाव (assembly elections) में उतार रही है तो वही शिवराज सिंह चौहान, वसुंधरा राजे और रमन सिंह जैसे क्षेत्रीय क्षत्रपों के दबाव के आगे झुकने को भी तैयार नहीं है. पर बीजेपी के सामने कर्नाटक की हार का सबक भी है जहां उसे बी एस येदियुरप्पा को सीएम पद से हटाने का ख़ामियाज़ा उठाना पड़ा था. ऐसे में लोकसभा चुनाव के ठीक पहले होने वाले इन राज्यों में बीजेपी फूंक फूंक कर कदम रख रही है. बीजेपी ने सामूहिक नेतृत्व में पीएम मोदी के चेहरे के साथ चुनाव में जाने का ऐलान किया है. नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते जैसे केंद्रीय मंत्रियों समेत सांसदों को विधानसभा का टिकट थमा कर बीजेपी ने संदेश दिया है कि उसके पास राज्य में सीएम चेहरे की कमी नहीं है.

 


 

4. राहुल गांधी का शिवराज सरकार पर बड़ा आरोप, कहा- MP देश में भ्रष्टाचार का एपिसेंटर

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) शाजापुर जिले के कालापीपल (Kalapipal of Shajapur district) विधानसभा क्षेत्र के पोलायकला में प्रदेश की भाजपा सरकार को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरा। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश देश में भ्रष्टाचार का एपिसेंटर है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मैंने संसद में जैसे ही अदाणी जी की बात शुरू की। वैसे ही मेरी लोकसभा सदस्यता खत्म कर दी। आप सोचिए, अदाणी की रक्षा करने के लिए एकदम मेरी लोकसभा की सदस्यता को कैंसल कर दिया। मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं सच्चाई बोलता हूं। देश के सामने अदाणी जी एक सच्चाई है। पोर्ट्स देख लीजिए, एयरपोर्ट्स देख लीजिए, इंफ्रास्ट्रक्चर देख लीजिए, हर जगह आपको अदाणी जी दिखाई देंगे। अदाणी जी किसानों की जेब से रोज आपका पैसा निकालते हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर, डीजल, फर्टिलाइजर में आपका पैसा निकलता है और इन दो उद्योगपतियों के पास जाता है। मीडिया वालों की बात की। वह लोग मोदी जी का चेहरा 24 घंटे दिखाएंगे। हमें नहीं दिखाएंगे। ऐस क्यों? इनका रिमोट कंट्रोल अदाणी जी के हाथ में है। सच्चाई अदाणी जी से बड़ी है।

 

5. बॉलीवुड के आ गए अच्छे दिन, 9 महीने में ही 9315 करोड़ से ज्यादा कर ली कमाई

वैश्विक महामारी कोविड़ 19 (global pandemic covid 19) आने के बाद सिनेमाघर और मूवी थिएटर बंद हो गए थे. साल 2020 और 21 बॉलीवुड समेत पूरे सिनेमाजगत के लिए निराशाजनक रहा. कोरोना के वक्त कई बड़ी फिल्में रिलीज होनी थी, लेकिन महामारी की वजह से सबकी डेट आगे बढ़ानी पड़ी. भारत ही नहीं पूरे विश्व में कोरोना की वजह से फिल्मों के कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिली. ज्यादातर फिल्में OTT प्लेटफार्म पर ही रिलीज हो रही थीं. वहीं इन 2-3 सालों में बॉलीवुड की फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, जिससे लोग काफी निराश थे. हालांकि 2023 में बॉलीवुड ने शानदार रिकवरी करते हुए धमाकेदार शुरूआत की है. शाहरुख खान ने ‘पठान’ बनकर 2023 का स्वागत किया और सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. पठान ने 1050.30 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया. इसके बाद रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई. सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड बनाया और वर्ल्डवाइड 684.75 का कलेक्शन किया. अब शाहरुक खान की जवान सबसे तेज रफ्तार से आगे बढ़ते हुए दुनियाभर में 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है.

 

6. कई मंदिर बंद, 500 दुकानों पर ताले; युवक की मौत के बाद जयपुर में तनाव, चप्पे-चप्पे पर पुलिस

राजस्थान के जयपुर (Jaipur of Rajasthan) के सुभाष चौक पर युवक की हत्या से तनाव कायम है. पुलिस इलाके में फ्लैग मार्च कर रही है. सुभाष चौक के पास के मार्केट में पूरी तरह सन्नाटा पसर गया है. लगभग 500 दुकानें पर ताला लटका हुआ है. दुकानदारों में दहशत का माहौल है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करते हुए 15 लोगों को नामजद आरोपी बनाया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यह विवाद दो बाइकों की एक्सीडेंट से शुरू हुआ. पहले कहासुनी हुई, इसके बाद मारपीट शुरू हो गई. एक युवक ने रॉड से युवक के सिर पर वार कर दिया. इस हमले में युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया, जिसकी बाद में मौत हो गई. इसके बाद एक समुदाय के लोग सड़क पर आकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. वहीं,लोगों के विरोध को देखते हुए सुभाष चौक पर स्थित मंदिरों के पुजारियों ने गेट बंद कर दिए. वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मृतक के परिजन को 50 लाख रुपये देने की घोषणा की है. साथ ही घर के एक सदस्य को नौकरी देने का वादा किया है. वहीं, घरवालों को एक डेयरी बूथ भी दिया जाएगा. वहीं, मारपीट की घटना सड़क पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

 


 

7. अकबरुद्दीन ओवैसी के बिगड़े बोल, कहा- ‘कांग्रेस के गुलामों… तुम्हारी अम्मा कहां से आई?’

तेलंगाना (Telangana) में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं. वैसे-वैसे राज्य में सियासी पारा लगातार बढ़ता जा रहा है. इसके साथ ही कांग्रेस और ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है. इस बीच AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आपकी पार्टी इटली और रोम से आए नेताओं पर निर्भर है. इतना ही नहीं AIMIM के विधायक ने कांग्रेस सांसद रेवंत रेड्डी की ईमानदारी पर भी सवाल उठाए. एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अकबरुद्दीन ने कहा, ”कांग्रेस के लोग कहते हैं कि हम महाराष्ट्र से आए हैं और हम बीजेपी की बी टीम हैं. मैं कांग्रेस के गुलामों से पूछता हूं कि तुम्हारी अम्मा (सोनिया गांधी) कहां से आईं. इतना ही नहीं रेवंत रेड्डी भी पहले आरएसएस कार्यकर्ता के रूप में काम करते थे. इसके बाद उन्होंने तेलुगु देशम पार्टी में काम किया. अब वह कांग्रेस के साथ काम कर रहे हैं.” उनका यह बयान तेलंगाना कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी के उस बयान पर आया है, जिसमें उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी को पहाड़ी पर रहने वाला ‘निजाम’ कहा था. कांग्रेस नेता ने कहा था कि वह देखेंगे कि हैदराबाद संसदीय क्षेत्र किसका है.

 

8. 2000 रुपये के नोट को बदलने की बढ़ गई डेडलाइन, रिजर्व बैंक ने 7 अक्टूबर तक का दिया समय

अगर आप अभी तक 2000 रुपये के नोट नहीं बदल पाए थे और रिजर्व बैंक (reserve Bank) ने आपको बड़ी राहत दी है. सेंट्रल बैंक (Central Bank) ने 2000 रुपये के नोट को बदलने की डेडलाइन अब 7 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दी है. इससे अब लोगों को नोटों को बदलने के लिए एक सप्ताह का अतिरिक्त समय मिल गया है. पहले रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोट को जमा कराने या बदलने के लिए 30 सितंबर यानी आज तक का समय दिया था. ऐसे कयास लग रहे थे कि रिजर्व बैंक डेडलाइन को बढ़ा सकता है. खासकर अनिवासी भारतीयों को 2000 रुपये के नोट बदलने के लिए अतिरिक्त समय देने की मांग उठ रही थी. रिजर्व बैंक के ताजे कदम से उन लोगों को बड़ी राहत मिली है, जो किसी कारण अभी तक 2000 रुपये के नोट बैंकों में न तो जमा करा पाए थे और न ही बदल पाए थे.

 


 

9. MP चुनाव से पहले BSP और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने किया गठबंधन

मध्यप्रदेश में चुनाव (elections in madhya pradesh) की तारीख का ऐलान अभी नहीं हुआ लेकिन बीजेपी और कांग्रेस पार्टी (BJP and Congress Party) उम्मीदवारों पर जोर लगा रही है. बीजेपी जहां प्रत्याशियों की तीन सूची जारी कर चुकी है तो वहीं कांग्रेस भी टिकट बांटने की तैयारी में लग गई है. इसी बीच बीजेपी-कांग्रेस को टक्कर देने के लिए बीएसपी और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने एक साथ चुनाव लड़ने का मन बना लिया है. दरअसल बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (Gondwana Gantantra Party) ने रविवार को मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव गठबंधन में लड़ने का फैसला किया. जहां बसपा 178 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी, वहीं गोंगपा 52 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में सभी दलों की नजर आदिवासी वोट बैंक पर हैं. पिछले चुनाव में आदिवासी वोटों को हासिल कर कांग्रेस ने सत्ता हासिल कर ली थी. बीजेपी जहां आदिवासी वर्ग को लुभाने की कोशिश कर रही थी, तो कांग्रेस भी आदिवासियों को अपना बता रही है. इसी बीच विधानसभा चुनाव में अपनी ताकत दिखाने के लिए मध्यप्रदेश में बीएसपी ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के साथ राजनैतिक गठबंधन कर लिया है. अब इस गठबंधन से राजनीतिक समीकरण भी बदल जाएंगे.

 

10. एशियन गेम्स: हॉकी में भारत ने पाकिस्तान को हराया, 10 गोल जड़कर रचा इतिहास

हांगझोऊ एशियाई खेलों (hangzhou asian games) में पुरुष हॉकी में भारत (India) ने पाकिस्तान (Pakistan) को 10-2 से रौंद दिया है। हरमनप्रीत सिंह (Harmanpreet Singh) की अगुआई में टीम इंडिया ने लगातार चौथी जीत हासिल की। इसी के साथ भारत ने सेमीफाइनल के लिए भी क्वालिफाई कर ली है। अब भारत का आखिरी पूल-ए मुकाबले में बांग्लादेश से सामना होगा। टीम इंडिया के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने चार गोल दागे, जबकि वरुण ने दो गोल दागे। ललित, शमशेर, मनदीप और सुमित ने एक-एक गोल किया। यह भारत-पाकिस्तान हॉकी मैच में पहली बार है जब दोनों में से किसी एक टीम ने 10 गोल दागे हैं। भारत ने यह कीर्तिमान रचा है। पहले क्वार्टर में भारत ने आठवें मिनट में ही पहला गोल दाग दिया था। मनदीप सिंह ने फील्ड गोल किया और टीम इंडिया को 1-0 की बढ़त दिला दगी। इसके बाद 11वें मिनट में पाकिस्तानी गोलकीपर के फाउल पर भारत को पेनल्टी स्ट्रोक मिला। इस पर कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने गोल दाग भारतीय टीम को 2-0 से आगे कर दिया। पहले क्वार्टर में भारतीय टीम ने 2-0 की बढ़त बना रखी थी।

Share:

Entertainment-''तारक मेहता का उल्टा चश्मा'' से जेठालाल ने भी छोड़ा शो, जानिए वजह

Sat Sep 30 , 2023
मुंबई (Mumbai) टीवी सीरियल ”तारक मेहता का उल्टा चश्मा” (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) पिछले 15 सालों से लगातार दर्शकों का मनोरंजन (Entertainment) कर रहा है। इस सफर के दौरान कई कलाकारों ने इस सीरीज को अलविदा कह दिया। सामने आया है कि ”दयाबेन” यानी एक्ट्रेस दिशा वकानी के बाद जेठालाल यानी दिलीप जोशी भी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved