• img-fluid

    30 अक्टूबर की 10 बड़ी खबरें

  • October 30, 2022

    1. मिजोरमः पेट्रोल टैंकर में आग लगने के बाद हुआ विस्फोट, 4 की मौत, 18 घायल

    मिजोरम (Mizoram) के आइजोल जिले (Aizawl district) में शनिवार शाम को एक पेट्रोल टैंकर (petrol tanker) में आग लगने और विस्फोट (fire and explosion) होने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई है और 18 अन्य लोग घायल हो गये हैं। घटना राजधानी से करीब 18 किलोमीटर पूर्व तुइरियाल गांव में शाम करीब छह बजे उस वक्त हुई जब टैंकर चंफाई जा रहा था। हादसा उस समय हुआ जब किसी कारणवश टैंकर से बाहर गिर रहे पेट्रोल को लेने की कोशिश की उसी समय उसमें आग लग गई। आग लगते ही टैंकर में विस्फोट हो गया और चार लोगों की जलकर मौत हो गई, जबकि 18 अन्य झुलसे हुए अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस ने कहा कि उनमें से पांच की हालत गंभीर है।

     

    2. Update: साउथ कोरिया में हैलोवीन फेस्टिवल के दौरान भगदड़ में 140 की मौत, 150 से अधिक घायल

    दक्षिण कोरिया (South Korea) की राजधानी सियोल में हैलोवीन फेस्टिवल (halloween festival) के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ है। हादसे में कम से कम 140 लोगों की मौत और 150 से अधिक के घायल होने की खबर है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब सियोल में हैलोवीन के दौरान काफी ज्यादा भीड़ हो गई थी। यह भीड़ एक संकरी गली से निकलने की कोशिश कर रही थी। तभी धक्का-मुक्की होने लगी और भगदड़ मच गई। हादसे के बाद दक्षिण कोरिया के प्रेसीडेंट ने बयान जारी कर लोगों के बेहतर इलाज के लिए निर्देश दिए हैं। दक्षिण कोरिया की नेशनल फायर एजेंसी (National Fire Agency) के अधिकारी चोई चियॉन-सिक ने बताया कि इटावोन लेजर जिले में शनिवार रात भीड़ अचानक बढ़ गई। उन्होंने बताया कि इस दौरान करीब 150 लोगों के घायल होने की आशंका है। इन लोगों को रविवार सुबह कार्डियक अरेस्ट (cardiac arrest) की परेशानी हुई थी। चोई ने बताया कि अनुमान लगाया जा रहा है कि हैमिल्टन होटल (Hamilton Hotel) के करीब संकरी गली में भीड़ काफी ज्यादा बढ़ गई थी। इसके बाद आगे निकलने के लिए धक्का-मुक्की करने लगे थे। स्थानीय मीडिया के मुताबिक वहां पर किसी सेलेब्रिटी के आने का अनाउंसमेंट हुआ था। लोग इस अनजान सेलेब्रिटी को देखने के लिए ही उस तरफ भागने लगे थे।

     

    3. गौतम अडानी फिर बने दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स

    भारतीय दिग्‍गज उद्योगपति गौतम अडानी (gautam adani) ने फिर इतिहाास रच दिया है। वे दुनिया के तीसरे सबसे बड़े रईस बन गए हैं। अडानी (gautam adani) 131.3 अरब डॉलर की नेटवर्थ (Gautam Adani Networth) के साथ दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। उन्होंने पहले इस पायदान पर मौजूद जेफ बेजोस (Jeff Bezos) को पीछे छोड़ते हुए तीसरे नंबर का मुकाम हासिल कर लिया है। यह जानकारी फोर्ब्स के रियल टाइम बिलेनियर्स इंडेक्स (Forbes Real Time Billionaires) द्वारा गई है। इसमें बताया गया कि एशिया के सबसे रईस और अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) की नेटवर्थ बढ़त के साथ 131.3 अरब डॉलर पर पहुंच गई है। इतनी संपत्ति के साथ वे टॉप-10 अमीरों की लिस्ट में एमेजॉन के Jeff Bezos को पीछे छोड़ते हुए तीसरे नंबर पर आ गए हैं। अडानी की तुलना में बेजोस की कुल नेटवर्थ 126.9 अरब डॉलर रह गई है। दोनों की दौलत में अंतर की बात करें तो भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी, जेफ बेजोस से 4.4 अरब डॉलर ज्यादा अमीर हैं।

     


     

    4. Somalia : राजधानी मोगादिशू में हुए कार ब्लास्ट में 100 लोगों की मौत, सैकड़ों घायल

    सोमालिया (Somalia) की राजधानी मोगादिशू में दो कार बम विस्फोट (Blast) हुए जिसमें कम से कम 100 लोगों की मौत (Death) हो गई है. घटना शिक्षा मंत्रालय के बाहर की है. सोमालिया के राष्ट्रपति हसन शेख (President Hassan Sheikh) ने एक बयान में घटना की पुष्टि करते हुए 300 लोगों के घायल होने की बात की है. दरअसल, सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में शनिवार 29 अक्टूबर को दो कार बम विस्फोट हुए जिनमें 30 लोगों के मरने की खबर आयी थी वहीं अब मौत का आंकड़ा बढ़कर 100 तक पहुंच गया है. वहीं, अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

     

    5. लिज ट्रस के फोन को पुतिन ने करावाया था हैक, यूक्रेन पर ब्रिटेन के रुख को भांप रहा था एजेंट

    यूक्रेन (Ukraine) से युद्ध शुरू होने के बाद रूस (Russia) का पूरा ध्यान अमेरिका (America) और ब्रिटेन (Britain) जैसे देशों के अगले कदम पर था। ऐसे में वह इन देशों की हर एक गतिविधि पर नजर रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा था। अब सामने आया है कि ब्रिटेन की पूर्व प्रधानमंत्री लिज ट्रस (liz truss) के निजी फोन को भी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने हैक करवाया था। एक रिपोर्ट के मुताबिक, रूसी राष्ट्रपति पुतिन के लिए काम कर रहे एक संदिग्ध एजेंट ने लिज ट्रस का फोन हैक कर लिया था। यह घटना तब हुई थी जब ट्रस ब्रिटेन की विदेश मंत्री थीं।

     

    6. एलन मस्क ने ट्विटर के कर्मचारियों की छंटनी का दिया आदेश, नीतियों में भी होंगे बदलाव

    एलन मस्क (Elon Musk) अब ट्विटर (Twitter) को पूरी तरह से अपना बना चुके हैं और उन्होंने 44 अरब अमेरिकी डॉलर में कंपनी का अधिग्रहण कर लिया है। वहीं अब खबर है कि एलन मस्क ने ट्विटर के कर्मचारियों (employees) की छंटनी का आदेश भी दे दिया है। उन्होंने प्रबंधन से कहा है कि इस प्रक्रिया के दौरान जिन कर्मचारियों को कंपनी से बाहर किया जाना है, उनकी सूची तैयार की जाए। साथ ही उन्होंने माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर की नीतियों में बदलाव (policies change) करने के लिए भी कहा है। एलन मस्क कमान संभालते ही माइक्रो ब्लॉगिंग साइट के सीएफओ, सीईओ और पॉलिसी चीफ को बाहर का रास्ता दिखा चुके हैं। ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल और वित्त प्रमुख नेड सेगल ने कंपनी के सैन फ्रांसिस्को मुख्यालय को छोड़ दिया है।

     


     

    7. यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करना है तो पूरे देश में करें, BJP पर केजरीवाल का हमला

    आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने शनिवार को भावनगर सिविल यूनिफॉर्म कोड को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी की तो नीयत ही खराब है. उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार है, लेकिन यह सिविल कोड उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में नहीं लागू कर रही है. उन्होंने कहा कि चुनावों के बाद गुजरात की समिति भी अपने घर चली जाएगी. अरविंद केजरीवाल ने सिविल यूनिफॉर्म कोड का समर्थन करते हुए कहा कि संविधान के प्रावधान के अनुसार पूरे देश में इसे लागू करना चाहिए. केजरीवाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव का इंतजार कर रहे हैं क्या? उन्होंने कहा कि बीजेपी से जाकर पूछो कि केजरीवाल कह रहे हैं कि आपको यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करना नहीं है या आपकी नियत खराब है. बता दें कि गुजरात सरकार ने प्रदेश में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने का निर्णय लिया है. इसके लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी बनाने का फैसला लिया है. गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले इसे बीजेपी की तरफ से मास्टर स्टोक माना जा रहा है.

     

    8. इंसाफ में देरी पर छलक उठा मूसेवाला के पिता का दर्द, बोले- छोड़ दूंगा देश, तारीख भी बताई

    पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (punjabi singer sidhu moosewala) मामले में बड़ी खबर सामने आई है. उनके परिवार ने इंसाफ न मिलने का आरोप लगाया है औऱ दावा किया है कि वह भारत छोड़ देंगे. हाल ही में मूसेवाला के पिता का बलकौर सिंह का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि उनके बेटे की हत्या के मामले में अभी तक उन्हें इंसाफ नहीं मिला है, इसलिए वह भारत छोड़ देंगे. इसी के साथ उमके पिता ने इस मामले की एफआईआर वापस लेने की बात भी कही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बलकौर सिंह ने दावा किया है कि वह अपने परिवार के साथ 25 नवंबर के बाद भारत छोड़कर चले जाएंगे और अपने बेटे के कत्ल की एफआईआर भी वापस ले लेंगे. उन्होंने प्रशासन पर भी गंभीर आऱोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस भी उन्हें इंसाफ दिलाने में असफल रही है. बलकौर सिंह ने कहा, मेरे बच्चे की हत्या प्लान बनाकर की गई. पुलिस इसे गैंगवार की घटना के तौर पर दिखाना चाहती है. मैंने अपनी समस्याएं सुनने के लिए डीजीपी से समय मांगा है. एक महीने इंतजार करूंगा, अगर कुछ नहीं हुआ तो मैं अपनी एफआईआर वापस ले लूंगा और देश छोड़ दूंगा.

     


     

    9. गुजरात के मोरबी में ब्रिज टूटने से 400 लोग नदी में गिरे, 30 से ज्यादा लोगों की मौत

    गुजरात के मोरबी (Morbi of Gujarat) में रविवार शाम बड़ा हादसा हो गया. यहां मच्छु नदी में बना केबल ब्रिज (cable bridge) अचानक टूट जाने से 400 लोग नदी में गिर गए. लोगों को नदी से निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. बताया जा रहा है की इस दर्दनाक हादसे में अब तक 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. ब्रिज रिनोवेशन के बाद हाल ही में चालू किया गया था. मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक हादसे के समय पुल पर बड़ी तादाद में भीड़ मौजूद थी. रेसक्यू ऑपरेशन में स्थानीय लोग भी पुलिस और प्रशासन की मदद कर रहे हैं. केबल ब्रिज काफी पुराना बताया जा रहा है. इसे महज 5 दिन पहले ही रिनोवेशन के बाद चालू किया गया था. रिनोवेशन के बाद भी इतना बड़ा हादसा होने पर अब कई तरह के सवाल उठ रहे हैं.

     

    10. पुतिन युद्ध के अंत तक राष्ट्रपति नहीं रहेंगे, जानिए किसने किया ये बड़ा दावा

    यूक्रेन के चीफ ऑफ डिफेंस इंटेलिजेंस (Ukraine’s Chief of Defense Intelligence) के मेजर जनरल कायरलो बुडानोव ने दावा किया है कि पुतिन इस युद्ध के अंत तक राष्ट्रपति नहीं रहेंगे (president will no longer). बुडानोव ने कहा कि एक रिपोर्ट के मुताबिक, रूसी अधिकारी व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) को सत्ता से हटाने के लिए सक्रिय रूप से चर्चा कर रहे हैं. जनरल बुडानोव (General Budanov) का बयान ऐसे समय में आया है जब यूक्रेन रूस पर काउंटर एटैक कर रूस द्वारा कब्जाए गए यूक्रेनी क्षेत्र खेरसन बंदरगाह को फिर से अपने कब्जे में लेने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने कहा कि हमें नहीं लगता है कि पुतिन अब और सत्ता में रहेंगे, क्योंकि रूस में इस बात को लेकर बात चल रही है कि अगला राष्ट्रपति कौन होगा?

    Share:

    T20 World Cup: रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को तीन रन से हराया

    Mon Oct 31 , 2022
    ब्रिस्बेन। आईसीसी टी-20 विश्व कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) में रविवार को बांग्लादेश (Bangladesh) ने जिम्बाब्वे (Zimbabwe) को तीन रन (defeated three runs) से हरा दिया। ब्रिस्बेन में खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने जिम्बाब्वे को जीत के लिए 151 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में जिम्बाब्वे की टीम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved