• img-fluid

    30 अक्टूबर की 10 बड़ी खबरें

  • October 30, 2024

    1. Gold : धनतेरस पर जमकर हुई बिक्री, अगली दीवाली तक एक लाख के पार हो सकती है कीमत

    धनतेरस (Dhanteras) के मौके पर देशभर के बाजारों में जबरदस्त रौनक (Markets very bright) रही और लोगों ने दिल खोलकर खरीदारी की। सोना-चांदी (Gold Silver) के अलावा वाहनों, इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण, बर्तन, कपड़ों समेत अन्य उत्पादों की अच्छी खरीद-बिक्री हुई। इस साल सोने और चांदी की कीमतों (Gold Silver Prices) में इस साल सबसे तेज उछाल आया है और लगातार नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। सोने ने 81,000 रुपये का आंकड़ा छू लिया है और चांदी भी एक लाख रुपये तक पहुंच गई है। जानकारों का कहना है कि अगर तेजी का यह दौर आगे भी जारी रहता है तो अगली दीवाली तक सोना एक लाख के पार पहुंच सकता है। चांदी भी चमत्कार करेगी और सवा लाख से 1.30 लाख का स्तर छू सकती है।

    उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइडेड (JDU) के अध्यक्ष नीतीश कुमार उन्हें इंडिया गठबंधन में लेकर आए थे लेकिन खुद भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ चले गए। नीतीश की वापसी की अखिलेश को अब भी उम्मीद है और उन्होंने कहा कि समय पर चीजें बदलती हैं। सपा अध्यक्ष ने एक कार्यक्रम में जाति जनगणना के सवाल पर नीतीश के जाति आधारित सर्वेक्षण की तारीफ की और कहा कि बिहार ने देश को रास्ता दिखाया है।

    रूस-यूक्रेन युद्ध की तस्वीर अब बदलने लगी है, रूसी सेना ने मंगलवार को पूर्वी यूक्रेन के 2 इलाकों पर कब्जे का दावा किया है. ओपन-सोर्स डेटा से संकेत मिलता है कि रूसी सेना कम से कम एक साल में सबसे तेज गति से आगे बढ़ रही है. माना जा रहा है कि रूसी सेना के अभियान में आई तेजी युद्ध में नॉर्थ कोरिया के सैनिकों के शामिल होने से आई है. रूसी मीडिया समूह एजेंट्सवो ने यूक्रेनी ओपन सोर्स मैप का विश्लेषण कर जानकारी दी है कि रूस ने 20-27 अक्टूबर के बीच एक सप्ताह में ही यूक्रेनी क्षेत्र के 196.1 वर्ग किलोमीटर पर कब्जा कर लिया, जो शायद इस जंग की शुरुआत से सबसे तेज गति की प्रगति है.


    4. RBI ने विदेश में रखा 102 टन सोना भारत मंगवाया

    भारतीय रिजर्व बैंक ने मार्च और सितंबर 2024 के बीच बैंक ऑफ इंग्लैंड और बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट्स में सुरक्षित रखा गया 102 टन सोना देश में वापस मंगा लिया है। आरबीआई के पास मौजूद कुल 854.73 टन सोने के भंडार का 60 प्रतिशत हिस्सा देश में है। बैंकिंग नियामक ने मंगलवार को बताया कि सितंबर 2024 के अंत में उसके पास 854.73 टन सोना था, जिसमें से 510.46 टन सोना घरेलू स्तर पर यानी देश में है। बैंक ऑफ इंग्लैंड और बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट्स के पास 324.01 टन सोना सुरक्षित रखा गया था, जबकि 20.26 टन सोना जमा के रूप में रखा गया था।

    5. ‘जैव विविधता एक्शन प्लान लागू करने के लिए चाहिए फंडिंग’, भारत की अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील

    भारत ने राष्ट्रीय जैव विविधता कार्य योजना लागू करने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से फंडिंग देने की मांग की। कोलंबिया के कैली में 31 अक्तूबर को संयुक्त राष्ट्र जैव विविधता सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। इस आयोजन में भारत की तरफ से केंद्रीय पर्यावरण राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह शिरकत करेंगे। मंगलवार को अपने एक बयान में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत जैव विविधता की रक्षा के लिए अपडेट प्लान लागू करेगा और उसे लागू करने के लिए वित्तीय मदद और अन्य तकनीकी मदद की जरूरत होगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत ने अपनी राष्ट्रीय जैव विविधता रणनीति और कार्य योजना को कुनमिंग-मॉन्ट्रियल वैश्विक जैव विविधता ढांचे के लक्ष्यों के अनुरूप अपडेट किया है। कीर्ति वर्धन सिंह ने कहा, ‘भारत ने राष्ट्रीय जैव विविधता रणनीति और कार्य योजना के तहत ‘संपूर्ण सरकार’ और ‘संपूर्ण समाज’ का दृष्टिकोण अपनाया है। हम कल कैली में अपना अपडेट राष्ट्रीय जैव विविधता एक्शन प्लान जारी करेंगे। सिंह ने कहा कि इसके क्रियान्वयन के लिए वित्तीय संसाधन, प्रौद्योगिकी और क्षमता निर्माण की जरूरत होगी।

    6. MP Foundation Day: CM मोहन यादव बोले- प्रदेश को समृद्ध और गौरवशाली बनाने का कार्य कर रही सरकार

    मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) स्थापना दिवस (Foundation Day) के अवसर पर भोपाल के लालपरेड मैदान में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि दीपोत्सव (Festival of Lights) का उत्सव चल रहा है और इसी के साथ राज्य का स्थापना दिवस भी मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार (BJP Goverment) मध्य प्रदेश को समृद्ध बनाने के साथ-साथ राज्य का गौरव बढ़ाने का कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश की आठ करोड़ जनता देवतुल्य है और राज्य सरकार चार दिवसीय विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से स्थापना दिवस को मना रही है। उन्होंने प्रदेश के पौराणिक स्थलों का महत्व बताते हुए कहा कि भगवान श्रीराम ने चित्रकूट में 11 वर्ष बिताए और भगवान श्रीकृष्ण ने उज्जैन में शिक्षा ग्रहण की, जिससे यह धरती धन्य हुई है। डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री देश की सीमाओं को सुरक्षित रख रहे हैं और भारत को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने विंध्य, सतपुड़ा, मालवा, और निमाड़ की अनोखी पहचान का भी जिक्र किया और कहा कि ये क्षेत्र मध्यप्रदेश को देश-दुनिया में अलग पहचान देने का कार्य कर रहे हैं।


    7.जम्मू कश्मीर में MLA की रैली पर भीड़ का हमला! दर्जनों घायल, NC ने BJP पर लगाए आरोप

    उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के तुलैल इलाके में मंगलवार (29 अक्टूबर 2024) देर शाम नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक नजीर अहमद खान की रैली पर भीड़ ने हमला कर दिया. घटना में दर्जन भर से अधिक लोग घायल हुए, जबकि कई वाहनों को भी नुकसान पहुंचा. मौके पर पुलिस अधिकारियों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए धुएं के गोले दागे और स्थिति को काबू किया. पुलिस के मुताबिक, झड़प में घायलों को अस्पताल भेजा गया, जिनमें से तीन को बेहतर इलाज के लिए श्रीनगर के अस्पताल में रेफर किया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई. फिलहाल मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

    8. देपसांग और डेमचोक में भारत और चीन की सेना पीछे हटी, जल्द शुरू होगी पेट्रोलिंग

    देपसांग (Depsang) और डेमचोक (Demchok) में भारत-चीन (India China) के बीच सैनिकों (Troops) की वापसी की घोषणा कर दी गई है. मामले से वाकिफ लोगों ने बताया कि भारतीय सशस्त्र बल (Armed Forces) सत्यापन कर रहे हैं. भारतीय सेना के सूत्रों ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से जल्द ही पेट्रोलिंग शुरू की जाएगी. ग्राउंड कमांडर बातचीत जारी रखेंगे. कल गुरुवार (31 अक्टूबर) को दोनों पक्ष एक-दूसरे को दिवाली की मिठाइयां बांटेंगे. भारतीय और चीनी सैनिक अपनी-अपनी जगहों को खाली करने और बुनियादी ढांचे को हटाने की पुष्टि कर चुके हैं. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने 21 अक्टूबर को घोषणा की कि भारत और चीन पूर्वी लद्दाख के पास एलएसी पर बचे हुए टकराव वाले बिंदुओं से पीछे हटने के लिए एक समझौते पर पहुंच गए हैं. महत्वपूर्ण समझौते के बाद, दोनों देशों ने अगले दिन डेमचोक और देपसांग मैदानों में दो टकराव बिंदुओं पर सैनिकों की वापसी शुरू की.


    9. अयोध्या जैसी दिखनी चाहिए मथुरा-काशी… दीपोत्सव में CM योगी ने कही बड़ी बात

    राममंदिर का उद्घाटन (inauguration of ram temple) होने के बाद अयोध्या में पहली दिवाली (first diwali in ayodhya) पर भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि जिन लोगों ने राम की पैड़ी में सड़े जल से आचमन कराया, आज वो भी राम-राम कर रहे हैं. सीएम योगी ने कहा कि मथुरा-काशी भी अय़ोध्या जैसी दिखनी चाहिए. सीएम योगी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि विपक्ष अयोध्या के विकास का बैरियर बन रहा है. साथ ही कहा कि माफियाओं की तर्ज पर ऐसे बैरियर हटाए जा रहे हैं. हमें सनातन धर्म के बैरियर को भी हटाना है. सनातन और विकास के कार्य में बैरियर बनने वालों की माफियाओ जैसी दुर्गति होगी.

    10. 25 लाख दीयों से जगमग हुई प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या, सरयू तट पर बना नया रिकॉर्ड

    राम की नगरी अयोध्या (Ayodhya, the city of Rama) में दीपोत्सव के कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन की शुरुआत हो चुकी है. प्रभु श्रीराम (lord sri ram) का धाम अयोध्या दीयों से जगमग कर रहा है. सुंदरता नयनाभिराम हैं. कहीं लेजर लाइट्स के अद्भुत नजारे हैं तो कहीं मनमोहक रंगोलियां… अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन (inauguration of ram temple) के बाद ये पहला दीपोत्सव है. देश में दिवाली है… पूरे भारतवर्ष का कोना-कोना चमक रहा है. झालरें, झूमरें, दीये, रंगोली, फूल मालाएं, पुष्प लड़ियां… घरों में चार चांद लगा रही हैं. गली-कूचे रोशन हैं. चप्पा-चप्पा चमक रहा है. वहीं, प्रभु श्रीराम का धाम अयोध्या दीयों से जगमग कर रहा है. राममंदिर के उद्घाटन के बाद अयोध्या में दिवाली का भव्य आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर राममंदिर में पहली दिवाली पर रामलला पीतांबर धारण करेंगे. पीले रंग के सिल्क की धोती और वस्त्र में ही रामलला का शृंगार होगा. दीपावली के लिए ख़ास तौर पर रामलला का डिज़ाइनर वस्त्र तैयार किया गया है. पीले रंग के सिल्क के वस्त्र पर रेशमी कढ़ाई के साथ ही सोने और चांदी के तारों की कढ़ाई भी की गई है. कई लड़ियों की माला और आभूषणों से रामलला का शृंगार किया जाएगा. पीला रंग शुभ माना जाता है और रेशमी वस्त्र को भी शुभ माना गया है. गुरुवार को दिवाली होने की वजह से भी रामलला पीले वस्त्र में दर्शन देंगे.

    Share:

    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved