1. नाइजीरिया : नाइजर नदी में पलटी नाव, 27 की मौत, 100 से अधिक लापता
नाइजीरिया (Nigeria) के उत्तर में नाइजर नदी (Niger River) पर शुक्रवार को एक बड़ा नाव हादसा (Boat accident) हो गया. इस हादसे में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग लापता (100 missing) हैं. इनमें से ज्यादातर महिलाएं (Women) शामिल हैं. यह हादसा उस समय हुआ जब नाव कोगी राज्य से नाइजर राज्य के एक फूड मार्केट जा रही थी और पलट गई. नाव में करीब 200 लोग सवार थे. नाइजर राज्य आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता इब्राहिम ऑडु के मुताबिक, राहतकर्मियों ने शुक्रवार शाम तक 27 शव बरामद किए हैं. कोगी राज्य आपातकालीन सेवाओं की प्रवक्ता सैंड्रा मूसा ने बताया कि स्थानीय गोताखोर अन्य लापता लोगों की तलाश में जुटे हैं, लेकिन हादसे के करीब 12 घंटे बाद भी कोई जीवित व्यक्ति नहीं मिला.
2. PM मोदी ने विपक्ष पर लगाया सत्ता को जन्म सिद्ध अधिकार समझने का आरोप, बोले- जनता को गुमराह कर..
प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) ने शुक्रवार को ओडिशा (Odisha) की धरती से विपक्ष पर निशाना साधा। पीएम ने विपक्ष (Opposition) पर सत्ता को अपना जन्म सिद्ध अधिकार (Power is our birthright) समझने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह लोग केवल जनता को गुमराह करके सत्ता का सुख भोगना चाहते हैं। पीएम ने कहा कि जनता ने उनके झूठ को पकड़ लिया है। अब वह इस बात से इस कदर गुस्सा हो गए हैं कि देश के खिलाफ ही साजिश करने लगे हैं। ओडिशा में भाजपा के कार्यकर्ताओं (BJP workers) को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि विपक्ष पिछले दस सालों से सत्ता का सुख नहीं भोग पाया है। इसलिए वह गुस्से में आकर देश के खिलाफ साजिश करने लगा है। पीएम ने कहा कि पिछले लगभग ढाई दशकों से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री होते हुए मैंने राजनीति को इतना तो समझा है कि इसमें नीतिगत विरोध स्वाभाविक है। किसी योजना या किसी मुद्दे को लेकर अलग-अलग राय हो सकती है। राजनीतिक दल भी अपनी बात को लोगों के बीच में पहुंचाने के लिए आंदोलन करते रहते हैं। लेकिन यह आंदोलन लोकतंत्र के दायरे में रहकर ही होते हैं।
3. Israel-Hamas : इस्राइली हमले में 40 फलस्तीनी नागरिकों की मौत, स्वास्थ्य विभाग ने की पुष्टि
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved