img-fluid

30 नवंबर की 10 बड़ी खबरें

November 30, 2024

1. नाइजीरिया : नाइजर नदी में पलटी नाव, 27 की मौत, 100 से अधिक लापता

नाइजीरिया (Nigeria) के उत्तर में नाइजर नदी (Niger River) पर शुक्रवार को एक बड़ा नाव हादसा (Boat accident) हो गया. इस हादसे में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग लापता (100 missing) हैं. इनमें से ज्यादातर महिलाएं (Women) शामिल हैं. यह हादसा उस समय हुआ जब नाव कोगी राज्य से नाइजर राज्य के एक फूड मार्केट जा रही थी और पलट गई. नाव में करीब 200 लोग सवार थे. नाइजर राज्य आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता इब्राहिम ऑडु के मुताबिक, राहतकर्मियों ने शुक्रवार शाम तक 27 शव बरामद किए हैं. कोगी राज्य आपातकालीन सेवाओं की प्रवक्ता सैंड्रा मूसा ने बताया कि स्थानीय गोताखोर अन्य लापता लोगों की तलाश में जुटे हैं, लेकिन हादसे के करीब 12 घंटे बाद भी कोई जीवित व्यक्ति नहीं मिला.

2. PM मोदी ने विपक्ष पर लगाया सत्ता को जन्म सिद्ध अधिकार समझने का आरोप, बोले- जनता को गुमराह कर..

प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) ने शुक्रवार को ओडिशा (Odisha) की धरती से विपक्ष पर निशाना साधा। पीएम ने विपक्ष (Opposition) पर सत्ता को अपना जन्म सिद्ध अधिकार (Power is our birthright) समझने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह लोग केवल जनता को गुमराह करके सत्ता का सुख भोगना चाहते हैं। पीएम ने कहा कि जनता ने उनके झूठ को पकड़ लिया है। अब वह इस बात से इस कदर गुस्सा हो गए हैं कि देश के खिलाफ ही साजिश करने लगे हैं। ओडिशा में भाजपा के कार्यकर्ताओं (BJP workers) को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि विपक्ष पिछले दस सालों से सत्ता का सुख नहीं भोग पाया है। इसलिए वह गुस्से में आकर देश के खिलाफ साजिश करने लगा है। पीएम ने कहा कि पिछले लगभग ढाई दशकों से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री होते हुए मैंने राजनीति को इतना तो समझा है कि इसमें नीतिगत विरोध स्वाभाविक है। किसी योजना या किसी मुद्दे को लेकर अलग-अलग राय हो सकती है। राजनीतिक दल भी अपनी बात को लोगों के बीच में पहुंचाने के लिए आंदोलन करते रहते हैं। लेकिन यह आंदोलन लोकतंत्र के दायरे में रहकर ही होते हैं।

3. Israel-Hamas : इस्राइली हमले में 40 फलस्तीनी नागरिकों की मौत, स्वास्थ्य विभाग ने की पुष्टि

इस्राइली ( Israeli) सैन्य हमलों (Military Attacks) में गाजा पट्टी (Gaza Strip) में 40 फलस्तीनी (40 Palestinian) नागरिक (civilians) मारे गए हैं। इनमें से अधिकांश नुसेरात शिविर में रहने वाले थे। फलस्तीनी स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि 19 शव बरामद कर लिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि इस्राइली सेना गुरुवार देर रात से हमला कर रही है। शुक्रवार को भी गाजा के पश्चिमी क्षेत्र में कुछ इस्राइली टैंकों को सक्रिय देखा गया। दूसरी तरफ, अमेरिका ने एक बार फिर कहा कि वह युद्ध विराम के लिए दोबारा प्रयास करेंगे।


4. अल्लू अर्जुन की पुष्पा-2 ओपनिंग डे पर बनाएगी नया रिकार्ड, एडवांस बुकिंग शुरू

पुष्पा (Pushpa) फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म ‘पुष्पा – द रूल’ के ( (Pushpa 2)) लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म सिनेमाघरों में 5 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर इस फिल्म का पहला पार्ट ब्लॉकबस्टर हिट रहा था और अब दूसरे पार्ट में कहानी वहीं से आगे बढ़ेगी जहां पर पिछले पार्ट में खत्म हुई थी। निर्देशक सुकुमार के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म के लिए फैंस जमकर एडवांस बुकिंग कर रहे हैं। हिंदी वर्जन में रिलीज वाले दिन के लिए एडवांस में ही 40 करोड़ रुपये की टिकटें बिक जाने का रिकॉर्ड साउथ के सुपरस्टार एक्टर यश की फिल्म KGF:2 के नाम रहा था। बात पुष्पा-2 की करें तो इस फिल्म के लिए जबरदस्त बज है और फैंस रिलीज वाले दिन ही मूवी थिएटर्स में जाकर देखना चाहते हैं। सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के मुताबिक पुष्पा-2 रिलीज वाले दिन ही 180 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। बता दें कि फिल्म को बनाने में 400-500 करोड़ रुपये के लगभग लागत आई है जिसे रिकवर करने के लिए मेकर्स को पहले ही दिन मोटी कमाई करना जरूरी है। कल्कि 2898 AD का ओपनिंग डे कलेक्शन 182 करोड़ (ग्रॉस) रहा था। वहीं बाहुबली ने पहले दिन 214 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया था।

5. ‘दिसंबर तक ग्राहकों को डिजिटल सेवाओं से जोड़ें’, वित्त मंत्री ने RBI से की अपील

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों से ग्रामीण ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और यूपीआई जैसी डिजिटल सेवाओं से जोड़ने की अपील की है। मंत्री ने बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के आठ आरआरबी के साथ शुक्रवार को पटना में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान डिजिटल समावेशन के महत्व पर जोर दिया। बैठक में सीतारमण ने आरआरबी को डिजिटल सेवाओं के लिए ग्राहकों को शामिल करने को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। उन्होंने इसके लिए दिसंबर 2024 तक इस कार्य को पूरा करने की समय सीमा तय की। उन्होंने आरआरबी को अपने प्रायोजक बैंकों के समर्थन से अपने ग्राहकों के बीच डिजिटल सेवाएं अपनाने को बढ़ावा देने के लिए भी प्रोत्साहित किया।

6. Maharashtra: पांच दिसंबर को बनेगी नई सरकार, किसके सिर सजेगा मुख्यमंत्री का ताज? BJP नेता ने दिया संकेत

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री (Chief Minister in Maharashtra) के चेहरे को लगातार संशय बना हुआ है। एमवीए और महायुति में वार-पलटवार भी जारी है। मगर यह साफ नहीं हो पा रहा आखिरकार यह गद्दी मिलेगी किसे। मगर, भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने शनिवार को संकेत दिया है कि देवेंद्र फडणवीस के नाम पर मुहर लग सकती है। उनका कहना है कि महाराष्ट्र में पांच दिसंबर को महायुति गठबंधन की नई सरकार बनेगी और देवेंद्र फडणवीस अगले मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के गठबंधन महायुति ने 288 में से 230 सीट जीतकर सत्ता बरकरार रखी। भाजपा 132 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी जबकि शिवसेना ने 57 और एनसीपी ने 41 सीट जीतीं। हालांकि, 23 नवंबर को चुनाव नतीजों की घोषणा के बाद भी इस बात पर कोई फैसला नहीं हुआ है कि मुख्यमंत्री कौन होगा।


7. कनाडा फ‍िर आतंकी के साथ! ज‍िस अर्श डल्‍ला पर भारत में 70 मुकदमे, उसे दी बेल

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्‍ट‍िन ट्रूडो (Canadian Prime Minister Justin Trudeau) की खाल‍िस्‍तान‍ियों से दोस्‍ती एक बार फ‍िर उजागर हो गई है. ज‍िस खा‍ल‍िस्‍तानी आतंकी अर्श डल्‍ला पर भारत में 70 मुकदमे दर्ज हैं. कई लोगों की हत्‍या में शामिल होने का आरोप है, उसे कनाडा की अदालत ने महज 30 हजार डॉलर के निजी मुचलके पर जमानत दे दी. अर्श डल्‍ला कभी लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य था, लेकिन आज उसका जानी दुश्मन बन चुका है. मामले की अगली सुनावाई 24 फरवरी 2025 को होगी. भारत में मोस्‍ट वांटेड गैंगस्टर अर्श डल्ला को कनाडा की पुल‍िस ने 28 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था. भारत आतंकी अर्श डल्ला के प्रत्यर्पण के लिए कनाडा से बात करने की तैयारी में था, लेकिन इससे पहले डल्ला को कोर्ट से बेल दे दी गई. खालिस्तान टाइगर फोर्स की कमान संभाल रहे अर्श डल्ला पर पंजाब के युवाओं को कनाडा बुलाकर आतंकी गतिविधियों में भी शामिल करने का आरोप है. पुलिस को उसके पास से कई हाईटेक हथियार भी मिले थे.

8. ‘अल्लाह हू अकबर कहो, नहीं तो…’, बांग्लादेश में कट्टरपंथियों की हिंदुओं को खुली धमकी

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार की सारी हदें पार हो गई हैं. बांग्लादेश में हिंदुओं को निशाना बनाकर उनके साथ मारपीट की जा रही है. इस्लामिक कट्टरपंथी उनके घरों, दुकानों और यहां तक की मंदिरों को भी तोड़कर उन्हें आग के हवाले कर दे रहे हैं. वहीं, अब बांग्लादेश में इस्लामिक कट्टरपंथियों ने हिंदुओं को अंतिम संस्कार करने से पहले अल्लाह हू अकबर कहने की शर्त रख दी है. ऐसा नहीं कहने पर हिंदुओं का गला काटने की धमकी दी जा रही है. वहीं, बांग्लादेशी इस्लामिक कट्टरपंथी अपने हाथों में तलवार लेकर हिंदुओं को धमका रहे हैं. बांग्लादेश से ऐसी कितने ही फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है. जिनमें कट्टरपंथी बांग्लादेश में इस्कॉन की किसी गतिविधि को देखते ही गला काटने की धमकी दे रहे हैं.


9. LPG से लेकर क्रेडिट कार्ड तक, 1 दिसंबर से होंगे ये 5 बड़े बदलाव

कल से इस साल का आखिरी महीना शुरू हो जाएगा। ऐसे में कल से कुछ खास बदलाव किए जा सकते हैं। 1 दिसंबर से फाइनेंस (Finance) से जुड़े कई जरूरी बदलाव होने की संभावना है। इसमें क्रेडिट कार्ड (Credit Card) नियमो में बदलाव, एलपीजी गैस की कीमतों (lpg gas prices) में अपडेट आदि शामिल हैं। इसका सीधा असर हमारी जेब पर पड़ने वाला है। इसके साथ ही जॉब करने वालों के लिए एक खास अपडेट होने वाला है। EPFO के कर्मचारियों के लिए UAN एक्टिवेट करने का आखिरी दिन है। आइए जानते हैं कि अगले महीने की शुरुआत के साथ क्या-क्या बदलाव किए जाएंगे। SBI क्रेडिट कार्ड: SBI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए एक एक अहम बदलाव होने वाले हैं। अगर आप गेमिंग प्लेटफॉर्म या मर्चेंट को अपने कार्ड से पेमेंट करते हैं तो कल के बाद इसपर मिलने वाले रिवॉर्ड आपको नहीं मिलेंगे। अगर आप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो SBI क्रेडिट कार्ड की वेबसाइट पर इसकी पूरी जानकारी दा गई है।

10. अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में बड़ी चूक, पदयात्रा के दौरान हुआ हमला! हमलावर को भीड़ ने पीटा

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister of Delhi) और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर शनिवार को ग्रेटर कैलाश इलाके में हमला हुआ है। हालांकि उन्हें चोट नहीं आई है। हमलावर ने उनके ऊपर कुछ तरल पदार्थ फेंक दिया। इसके तुरंत बाद सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर को फौरन पकड़ लिया। बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) के मद्देनजर केजरीवाल इन दिनों रोजाना पद यात्रा कर रहे हैं। इस कड़ी में वह आज ग्रेटर कैलाश में पदयात्रा कर रहे थे। घटना के बाद आप ने इसके पीछे बीजेपी का हाथ बताते हुए हमला बोला। पार्टी ने कहा कि दिल्ली में कानून व्यवस्था बरकरार रखने में नाकाम बीजेपी बौखलाई हुई है। यह हमला इसलिए हुआ है क्योंकि केजरीवाल ने कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी पर हमला बोला था। गृह मंत्री अमित शाह की नाकामी जग जाहिर हो गई है।

Share:

'Kharge ji, take action', Rahul Gandhi told Congress President in CWC meeting, Maharashtra-Haryana defeat discussed openly

Sat Nov 30 , 2024
New Delhi: After the crushing defeat in Maharashtra Assembly elections, the Congress Party Working Committee met in New Delhi on Friday. During the meeting, party president Mallikarjun Kharge said bluntly that now accountability will be fixed and tough decisions will be taken. He also made a statement about EVMs and said that the integrity of […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved