img-fluid

30 नवंबर की 10 बड़ी खबरें

November 30, 2022

1. फिरोजाबाद: मकान में लगी आग में झुलसकर एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

थाना जसराना क्षेत्र (Thana Jasrana Sector) के पाढ़म स्थित एक मकान में मंगलवार रात लगी भीषण आग (fierce fire in the house) में एक ही परिवार के 6 सदस्यों की मौत (6 members of the same family died) हो गई। जबकि तीन लोगों को बचा (three people were saved) लिया गया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है। थाना जसराना क्षेत्र के कस्बा पाढ़म में रमन प्रकाश राजपूत का तीन मंजिला मकान है। जिसमें वे राजपूत इलेक्ट्रिकल्स, राजपूत ज्वेलर्स एवं राजपूत फर्नीचर के नाम से अपने बेटों मनोज और नितिन के साथ व्यवसाय करते हैं। बताया जाता है कि मंगलवार की रात अचानक शॉर्ट सर्किट से उनके मकान में आग लग गई। आग लगने के समय सभी परिजन घर के अंदर थे। जिनमें रमन के बड़े बेटे मनोज, उनकी पत्नी और उनके 3 बच्चे, वहीं छोटे बेटे नितिन की पत्नी और उनकी 6 माह की बच्ची थी।

 

2. कल देश के 100 स्मारक होंगे जगमग, भारत के G-20 का अध्यक्ष बनने पर मनेगा जश्न

एक दिसंबर को भारत (India) औपचारिक रुप से जी-20 का अध्यक्ष (President of G-20) बन जाएगा। इस मौके पर देशभर में सौ स्मारकों पर जी-20 के लोगो के साथ लाइटिंग (Lighting with G-20 logo on 100 monuments) की जाएगी। इसके बाद जी-20 की बैठकों का दौर शुरू हो जाएगा। अगले साल 9-10 सितंबर को जी-20 देशों का शिखर सम्मेलन (Summit of G-20 countries) होगा। इससे पूर्व देश के 50 शहरों में दो सौ से अधिक बैठकें आयोजित होंगी। पहली जी-20 शेरपा बैठक 4-7 दिसंबर को उदयपुर में होगी। विदेश मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, भारत की अध्यक्षता में जी-20 के आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं। इस मौके पर भारत विभिन्न क्षेत्रों में हुई अपनी प्रगति को प्रदर्शित करेगा। साथ ही पर्यटन, संस्कृति और त्योहारों को भी जी-20 आयोजनों से जोड़ा जाएगा। जी-20 के भव्य आयोजन के जरिये ब्रांड इंडिया को प्रमोट किया जाएगा। जिस भी शहर में बैठकें होंगी वहां के पर्यटन स्थलों को भी दिखाया जाएगा। साथ ही वहां की कला संस्कृति को प्रदर्शित किया जाएगा। वहां के उत्पादों के तोहफे दिए जाएंगे।

 

3. दिल्ली शराब घोटाले मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, कारोबारी अमित अरोड़ा गिरफ्तार

दिल्ली (Delhi) के चर्चित शराब घोटाले (liquor scam) में जांच टीम ऐक्शन जारी है। अब प्रवर्तन निदेशालय यानी (ED) ने एक कारोबारी अमित अरोड़ा (Amit Arora) को गिरफ्तार (Arrested) किया है। अमित अरोड़ा के बारे में बताया जा रहा है कि वो Buddy Retail Pvt Ltd के मालिक हैं। इस घटना की जानकारी रखने वाले ने बुधवार को बताया कि अमित अरोड़ा को इस चर्चित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) के मामले में गिरफ्तार किया गया है। 17 अगस्त को सीबीआई ने इस मामले में जो एफआईआऱ दर्ज की थी उसमें अमित अरोड़ा का नाम आरोपी के तौर पर शामिल था। प्रवर्तन निदेशालय दिल्ली सरकार की आबकारी नीति 2021-2022 को लागू करने में हुई गड़बड़ियों के मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से जांच कर रही है। इस केस में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी आरोपी बनाया गया है। अधिकारियों ने कहा है कि अमित अरोड़ा दिल्ली में शराब के बिजनेस के अहम खिलाड़ी हैं। मनी लॉन्ड्रिंग में उन्हें गिरफ्तार किये जाने के बाद अब अदालत में उन्हें पेश किया जाएगा।

 


 

4. पीएम मोदी और शाह के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी मामले में टीएमसी महिला विधायक पर एफआईआर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) पर अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) की महिला विधायक (women MLA) के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज (police complaint) कराई गई है। सावित्री मित्रा मालदा जिले के मानिकचक की विधायक है और पूर्व में बंगाल की मंत्री रह चुकी हैं। कथित वीडियो सामने आने के बाद पार्टी की वरिष्ठ नेता अग्निमित्रा पॉल के नेतृत्व में भाजपा की छह महिला विधायकों ने सावित्री मित्रा के खिलाफ हारे स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज कराई। पॉल ने कहा कि देश के किसी भी नागरिक को प्रधानमंत्री और गृह मंत्री पर अपमानजनक टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। उम्मीद है कि पुलिस हमारी भावनाओं का संज्ञान लेगी और महिला विधायक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी। नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि पिछले अनुभवों से जानते हैं कि पुलिस उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेगी।

 

5. चीन की अगले 10 साल में हजार से ज्यादा परमाणु हथियार बनाने की प्लानिंग

अमेरिका के रक्षा विभाग पेंटागन (Department of Defense Pentagon) ने कहा है कि चीन के पास 2035 तक लगभग 1,500 परमाणु हथियारों का भंडार जमा होने की आशंका है. जबकि मौजूदा समय में चीन के परमाणु हथियारों की अनुमानित संख्या केवल 400 से कुछ ज्यादा है. पेंटागन की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीन के पास 2035 तक 1500 परमाणु हथियार हो जाने की आशंका है. चीन की महत्वाकांक्षी सैन्य शक्ति बढ़ाने की योजना पर कांग्रेस में पेश की गई अपनी वार्षिक रिपोर्ट में पेंटागन ने मंगलवार को कहा कि अगले दशक में बीजिंग का लक्ष्य अपने परमाणु बलों का आधुनिकीकरण करना, विविधता बढ़ाना और उसका विस्तार करना है. पेंटागन की रिपोर्ट में कहा गया कि चीन का मौजूदा परमाणु आधुनिकीकरण का काम पैमाने और पेचीदगी दोनों में पिछले आधुनिकीकरण के प्रयासों से ज्यादा है. इसमें कहा गया है कि चीन अपने भूमि, समुद्र और हवा से परमाणु हथियारों को दागने के लिए सक्षम होने में बड़ा निवेश कर रहा है. चीन अपने परमाणु बलों के इस बड़े विस्तार के लिए जरूरी बुनियादी ढांचे का निर्माण कर रहा है. चीन ने बारे में इस रिपोर्ट में कहा गया है कि वह फास्ट ब्रीडर रिएक्टरों और रिप्रोसेसिंग सुविधाओं को तैयार करके प्लूटोनियम का उत्पादन करने और उसे अलग करने की अपनी क्षमता बढ़ाकर अपने परमाणु हथियार कार्यक्रम को बढ़ा रहा है.

 

6. गुजरात ATS का बड़ा एक्शन, वड़ोदरा में फैक्टरी पर रेड; 500 करोड़ की ड्रग्स जब्त

गुजरात में विधानसभा चुनाव को लेकर जारी सियासी घमासान के बाद बड़ा एक्शन देखने को मिला है. गुजरात एटीएस यानी आतंकवाद निरोधी दस्ते ने ड्रग्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है और उसने वडोदरा शहर के बाहरी इलाके में स्थित एक निर्माण इकाई पर छापा मारकर लगभग 500 करोड़ रुपये मूल्य की ड्रग्स यानी प्रतिबंधित एमडी दवा जब्त की है. एटीएस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. एटीएस के अधिकारी के मुताबिक, मंगलवार रात वडोदरा के पास एक छोटे कारखाने एवं गोदाम पर छापेमारी के दौरान एटीएस ने पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया. अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी वैध रसायनों के निर्माण की आड़ में एमडी दवा तैयार कर रहे थे, जो नशीले पदार्थों की श्रेणी में आती है.

 


 

7. सरकार का बड़ा आदेश- एयरपोर्ट पर नहीं मिलेगी 5जी सर्विस

टेलीकॉम डिपार्टमेंट (DoT) ने टेलीकॉम कंपनियों को एयरपोर्ट के रनवे के दोनों ओर 2 किलोमीटर तक 5G सेवा (5G Services) ना देने के निर्देश दिए हैं. साथ ही रनवे के 910 मीटर तक कंपनियां सर्विस नहीं दे सकेंगी. इसका मतलब है कि अगर आप एयरक्राफ्ट में बैठे हैं तो आप 5जी सर्विस का आनंद नहीं ले सकेंगे. साथ ही भारत में कई सारे एयरपोर्ट बहुत छोटे हैं जहां पर सर्विस दे पाना काफी मुश्किल है. टेलीकॉम कंपनियों (Telecom Companies) ने जोर-शोर से 5G सेवाएं शुरू करने का ऐलान किया है. गौरतलब है कि भारती एयरटेल देश के पांच एयरपोर्ट पर 5G सेवा देने की घोषणा कर चुका है. दरअसल 5G के सिग्नल से एयरक्राफ्ट का अल्टीमीटर प्रभावित होता है. टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने डीजीसीए (DGCA) से एयरक्राफ्ट के अल्टीमीटर्स को रिप्लेस करने में तेजी दिखाने को कहा है.

 

8. अफगानिस्तान में आतंकियों ने मदरसे को बनाया निशाना, धमाके में 15 लोगों की मौत

अफगानिस्तान के समांगन (Association of Afghanistan) में एक धार्मिक स्कूल में बुधवार को धमाका हुआ, जिसमें 15 लोगों के मौत की खबर है. स्थानीय खबरों के मुताबिक, समांगन के ऐबक शहर में जहदिया मदरसा में विस्फोट हुआ. इस घटना में घायल हुए 20 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. TOLOnews के मुताबिक, एक अस्पताल के डॉक्टर ने पुष्टि की कि कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और 27 घायल हो गए. धमाका दोपहर की नमाज के दौरान हुआ. तालिबान के एक अधिकारी ने कहा कि उत्तरी अफगानिस्तान में एक धार्मिक स्कूल में हुए बम विस्फोट में कम से कम 10 छात्रों की मौत हो गई. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि धमाका दोपहर की नमाज के दौरान हुआ. आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकोर ने कहा कि उत्तरी समांगन प्रांत की राजधानी ऐबक में हुए विस्फोट में कई अन्य घायल हो गए.

 


 

9. चेकिंग के दौरान स्कूली छात्रों के बैग में मिले कंडोम और….

कर्नाटक के बेंगलुरु (Bangalore in Karnataka) में स्कूल के छात्रों के बैग चेकिंग के दौरान बैग के अंदर से कंडोम, ओरल कॉन्ट्रासेप्टिव, लाइटर, सिगरेट, व्हाइटनर और पानी के बोतल में शराब मिला है। कर्नाटक में प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों के एसोसिएटेड प्रबंधन (KAMS) के आदेशों का पालन करने वाले और छात्रों के बैग की जांच करने वाले अधिकारी उस समय हैरान रह गए जब उन्होंने सेल फोन से अगल कुछ और भी बरामद किया, जिसके लिए औचक निरीक्षण (A surprise check) शुरू किया गया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने कक्षा 8, 9 और 10 के छात्रों के बैग की जांच के दौरान कंडोम, गर्भ निरोधक दवाइयां, लाइटर, सिगरेट बरामद किया। इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने छात्रों को सस्पेंड करने के बजाए उनके अभिभावकों को नोटिस जारी किया है और उन्होंने विद्यार्थियों की काउंसलिंग की सिफारिश की है।

 

10. MP के मुख्य सचिव इकबाल सिंह का कार्यकाल 6 महीने बढ़ा

मध्य प्रदेश में मुख्य सचिव (MP Chief Secretary) पद को लेकर जारी सस्पेंस खत्म हो गया है. बता दें कि सरकार ने मौजूदा मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस (Iqbal Singh Bains) को ही 6 महीने का एक्सटेंशन (extension) देने का फैसला किया है. इकबाल सिंह बैंस के रिटायरमेंट के दिन ही यह फैसला आया है. अब बैंस 30 मई को रिटायर होंगे. इकबाल सिंह बैंस 1984 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. ऐसी खबरें आ रही हैं कि अगले साल विधानसभा चुनाव (assembly elections) को देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) इकबाल सिंह बैंस का ही कार्यकाल बढ़ाने के पक्ष में थे. बता दें कि अगले कुछ माह में राज्य में कई अहम आयोजन भी होने हैं. इनमें जनवरी में इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन और जनवरी में ही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट जैसे कार्यक्रम शामिल हैं. इन आयोजनों के लिए गठित विभिन्न समीतियों में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ही बतौर अध्यक्ष जुड़े हुए हैं. ऐसे में सरकार की कोशिश है कि जो कार्ययोजना तैयार की गई है, उस पर तेजी से अमल हो सके इसलिए मुख्य सचिव के कार्यकाल को बढ़ाने का फैसला किया गया.

Share:

दिल्ली के शराब घोटाले में ED ने मनीष सिसोदिया पर लगाया बड़ा आरोप

Wed Nov 30 , 2022
नई दिल्ली: दिल्ली के शराब घोटाले (delhi liquor scam) में ईडी ने राउज एवेन्यू कोर्ट में बड़ा दावा किया है. जहां प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने बुधवार को आरोप लगाया कि डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia) समेत दिल्ली शराब नीति घोटाले (delhi liquor policy scam) के आरोपियों ने कई बार अपने फोन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved