1. ISRO की एक और बड़ी उपलब्धि, प्लाज्मा थ्रस्टर का सफलतापूर्वक परीक्षण
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) (Indian Space Research Organisation- ISRO) ने अपने 300 एमएन (मिलिन्यूटन) (300 mN (millinewton) ‘स्टेशनरी प्लाज्मा थ्रस्टर (‘Stationary Plasma Thruster’)’ पर 1,000 घंटे का जीवनकाल परीक्षण सफलतापूर्वक पूरा करने की घोषणा की है। यह थ्रस्टर उपग्रहों की विद्युत प्रणोदन प्रणाली (Electric propulsion system) में शामिल करने के लिए विकसित किया गया है। ऐसा प्रस्ताव है कि विद्युत प्रणोदन प्रणाली का इस्तेमाल अंतरिक्ष एजेंसी के भावी उपग्रहों में रासायनिक प्रणोदन प्रणाली के स्थान पर किया जाएगा तथा इससे ऐसे संचार उपग्रहों के लिए मार्ग प्रशस्त होगा, जो कक्षा उन्नयन समेत अन्य कार्यों के लिए केवल विद्युत प्रणोदन प्रणाली का उपयोग करेंगे।
देश में धर्म (Religion) पर रोज नए मुद्दों की भरमार हो रही है. औरंगजेब (Aurangzeb) से राणा सांगा (Rana Sanga) तक. रामनवमी (ram navami) से लेकर नवरात्र तक. हर कहीं सियासी बयानबाजी जारी है. कहीं नमाज (Namaz) को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं तो कहीं वक्फ पर आर पार की जंग जारी है. धर्म की इसी सियासत में शनिवार को सलमान खान (Salman Khan) की घड़ी (watch) में छपी तस्वीरों को लेकर नया बवाल खड़ा हो गया है. सलमान की घड़ी में श्रीराम, राम जन्मभूमि और हनुमान की तस्वीर को लेकर एक मौलाना ने इसे इस्लाम के खिलाफ बताया है. सवाल है कि क्या सिर्फ एक घड़ी में किसी धर्म से जुड़े प्रतीक चिह्नों के इस्तेमाल से किसी और मजहब को नुकसान पहुंचेगा? सवाल ये भी है कि क्या जबरन और जानबूझकर ऐसे मुद्दों को उछाला जा रहा है?
3. यहां आकर अभिभूत हूं… PM मोदी ने हेडगेवार-गोलवरकर को ऐसे किया याद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आरएसएस मुख्यालय में संघ के दो मजबूत स्तंभों को याद किया है. स्मृति स्थल पर श्रद्धांजलि के बाद पीएम मोदी ने संघ के पुराने कार्यकताओं से मिलकर अपने पुराने दिन को याद किया और कहा कि आज का दिन मेरे लिए बहुत खास है. आज नववर्ष पर यहां आना सौभाग्य की बात है. इसके साथ ही उन्होंने एक संदेश भी लिखा. पीएम मोदी ने अपने संदेश में लिखा, परम पूज्यनीय डॉ हेडगेवार और गोलवलकर की स्मृति को शत शत नमन. उनकी स्मृति को संजोने इस मंदिर में आकर अभिभूत हूं. भारतीय संस्कृति, राष्ट्रवाद और संगठन शक्ति के मूल्यों को समर्पित ये स्थली हमें राष्ट्र की सेवा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है. यह स्थली देश की सेवा में समर्पित लाखों स्वयंसेवकों के लिए उर्जा पुंज है. हमारे प्रयासों से मां भारती का गौरव सदा बढ़ता रहे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved