img-fluid

30 मार्च की 10 बड़ी खबरें

  • March 30, 2025

    1. ISRO की एक और बड़ी उपलब्धि, प्लाज्मा थ्रस्टर का सफलतापूर्वक परीक्षण

    भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) (Indian Space Research Organisation- ISRO) ने अपने 300 एमएन (मिलिन्यूटन) (300 mN (millinewton) ‘स्टेशनरी प्लाज्मा थ्रस्टर (‘Stationary Plasma Thruster’)’ पर 1,000 घंटे का जीवनकाल परीक्षण सफलतापूर्वक पूरा करने की घोषणा की है। यह थ्रस्टर उपग्रहों की विद्युत प्रणोदन प्रणाली (Electric propulsion system) में शामिल करने के लिए विकसित किया गया है। ऐसा प्रस्ताव है कि विद्युत प्रणोदन प्रणाली का इस्तेमाल अंतरिक्ष एजेंसी के भावी उपग्रहों में रासायनिक प्रणोदन प्रणाली के स्थान पर किया जाएगा तथा इससे ऐसे संचार उपग्रहों के लिए मार्ग प्रशस्त होगा, जो कक्षा उन्नयन समेत अन्य कार्यों के लिए केवल विद्युत प्रणोदन प्रणाली का उपयोग करेंगे।

    देश में धर्म (Religion) पर रोज नए मुद्दों की भरमार हो रही है. औरंगजेब (Aurangzeb) से राणा सांगा (Rana Sanga) तक. रामनवमी (ram navami) से लेकर नवरात्र तक. हर कहीं सियासी बयानबाजी जारी है. कहीं नमाज (Namaz) को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं तो कहीं वक्फ पर आर पार की जंग जारी है. धर्म की इसी सियासत में शनिवार को सलमान खान (Salman Khan) की घड़ी (watch) में छपी तस्वीरों को लेकर नया बवाल खड़ा हो गया है. सलमान की घड़ी में श्रीराम, राम जन्मभूमि और हनुमान की तस्वीर को लेकर एक मौलाना ने इसे इस्लाम के खिलाफ बताया है. सवाल है कि क्या सिर्फ एक घड़ी में किसी धर्म से जुड़े प्रतीक चिह्नों के इस्तेमाल से किसी और मजहब को नुकसान पहुंचेगा? सवाल ये भी है कि क्या जबरन और जानबूझकर ऐसे मुद्दों को उछाला जा रहा है?

    3. यहां आकर अभिभूत हूं… PM मोदी ने हेडगेवार-गोलवरकर को ऐसे किया याद

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आरएसएस मुख्यालय में संघ के दो मजबूत स्तंभों को याद किया है. स्मृति स्थल पर श्रद्धांजलि के बाद पीएम मोदी ने संघ के पुराने कार्यकताओं से मिलकर अपने पुराने दिन को याद किया और कहा कि आज का दिन मेरे लिए बहुत खास है. आज नववर्ष पर यहां आना सौभाग्य की बात है. इसके साथ ही उन्होंने एक संदेश भी लिखा. पीएम मोदी ने अपने संदेश में लिखा, परम पूज्यनीय डॉ हेडगेवार और गोलवलकर की स्मृति को शत शत नमन. उनकी स्मृति को संजोने इस मंदिर में आकर अभिभूत हूं. भारतीय संस्कृति, राष्ट्रवाद और संगठन शक्ति के मूल्यों को समर्पित ये स्थली हमें राष्ट्र की सेवा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है. यह स्थली देश की सेवा में समर्पित लाखों स्वयंसेवकों के लिए उर्जा पुंज है. हमारे प्रयासों से मां भारती का गौरव सदा बढ़ता रहे.


    नेपाल (Nepal) में बीते कुछ दिनों से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। शनिवार को राजशाही समर्थक प्रदर्शनकारियों ने देश की राजनीतिक पार्टियों (Political parties) के दफ्तरों को निशाना बनाते हुए हमले किए जिसमें कम से कम 2 लोगों के मारे जाने की खबर है। वहीं राजधानी काठमांडू (Kathmandu) में कर्फ्यू लगा दिया गया है। सरकार ने प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए सेना को भी उतार दिया है। हालांकि यह आंदोलन उग्र होता जा रहा है और राजशाही का समर्थन करने वाले संगठनों ने सरकार को एक हफ्ते का अल्टीमेटम दे दिया है। ये लोग नेपाल में राजशाही के लौटने और देश को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग कर रहे हैं। ऐसे में यह सवाल उठ रहे हैं कि देश में अचानक इस तरह की मांग क्यों उठ रही है? नेपाल की सरकार को शक है कि यह सब देश के पूर्व राजा ज्ञानेंद्र शाह करवा रहे हैं।

    5. ओडिशा में बड़ा रेल हादसा, कामाख्या एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतरे

    ओडिशा में एक बार फिर बड़ा रेल हादसा हुआ है. यहां बेंगलुरु और असम के बीच चलने वाली कामाख्या एक्सप्रेस के 11 एसी के डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके बाद यात्रियों के बीच हाहाकार मच गया. बताया जा रहा है कि ट्रेन चौद्वार इलाके के मंगुली पैसेंजर हॉल्ट के पास डीरेल हुई है. रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एनडीआरएफ और मेडिकल की टीमें भेज दी गई हैं. ओडिशा के कटक में चौद्वार के पास बेंगलुरु-कामाख्या सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन आज (30 मार्च) 11.54 बजे पटरी से उतर गई. ट्रेन के 11 एसी कोच पटरी से उतर गए, जिसके बाद नीलाचल एक्सप्रेस, धौली एक्सप्रेस, पुरुलिया एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट कर दिया गया है. घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है. मेडिकल टीम, एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड कर्मचारी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं. यह सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं कि फंसे हुए यात्री सुरक्षित रूप से अपने गंतव्य तक पहुंचें.

    अमेरिका में ट्रांसजेंडर को लेकर अपनी विवादित नीतियों के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक सवाल के जवाब में महिला की नई परिभाषा बताई है। ट्रंप ने कहा कि महिला वो होती है, जो कुछ परिस्थितियों में किसी बच्चे को जन्म दे सकती है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि मैंने हमेशा पाया है कि वह पुरुषों के मुकाबले कहीं अधिक समझदार होती है। ट्रंप ने कहा कि महिला वह होती है, जो पुरुषों को सफलता का एक भी मौका नहीं देती। बता दें कि डोनाल्ड ट्रम्प ने अपना पदभार ग्रहण करने के पहले दिन ही एक ऐसे कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किया था, जिसमें “महिलाओं” को वयस्क मानव महिलाओं और “गर्भाधान के समय उस लिंग से संबंधित व्यक्ति” के रूप में परिभाषित किया गया, जो बड़ी प्रजनन कोशिका का निर्माण करता है।


    7. ‘वादे जो किए, वो निभाए’ नवरात्रि पर छत्तीसगढ़ को PM मोदी की बड़ी सौगात! 3 लाख गरीबों को मिला नया घर

    पीएम नरेंद्र (PM Narendra) छत्तीसगढ़ के बिलासपुर पहुंचे हैं. मोहभट्टा ग्राउंड में उनकी सभा हो रही है. प्रदेश वासियों को पीएम ने कई विकास परियोजनाओं की सौगात दी है. पीएम ने बिलासपुर में 33,700 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया हैं. इसमें गरीबों के घर, स्कूल, रोड, रेल, बिजली, गैस की पाइपलाइन ये सारे प्रोजेक्ट्स छत्तीसगढ़ के लोगों को सुविधाएं देने वाली है. इस कार्यक्रम में सीएम विष्णुदेव साय और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद हैं. पीएम मोदी ने हाथ से रिमोट की बटन दबाते हुए तीन बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास किया. साथ ही पीएम आवास के हितग्राहियों को संकेतिक रुप से उनके आवास की चाभी सौंपी. बता दें, लोकसभा चुनाव के बाद पीएम का यह पहला छत्तीसगढ़ दौरा है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा- छत्तीसगढ़ तो माता महामाया की धरती है, यह माता कौशल्या का मायका भी है, ऐसे में मातृशक्ति को समर्पित ये नौ दिन छत्तीसगढ़ के लिए बहुत विशेष रहते हैं और मेरा सौभाग्य है कि नवरात्रि के पहले दिन ही मैं यहां पहुंचा हूं.” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज नवरात्रि के शुभ दिन नववर्ष पर छत्तीसगढ़ के 3 लाख गरीब परिवार अपने नए घर में गृह प्रवेश कर रहे हैं, मैं इन सभी परिवारों को एक नए जीवन के लिए बहुत शुभकामनाएं देता हूं, इन गरीब परिवारों के सिर पर पक्की छत आप सभी की वजह से ही संभव हो पाई है, ये मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि आपने मोदी की गारंटी पर भरोसा किया.”

    8. अरुणाचल, नगालैंड और मणिपुर में 6 महीने के लिए बढ़ाया गया अफस्पा; गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला
    गृह मंत्रालय ने रविवार को एक आधिकारिक बयान जारी कर घोषणा की कि सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम (AFSPA) को मणिपुर राज्य के पूरे क्षेत्र में, 13 पुलिस थानों को छोड़कर, बढ़ा दिया गया है. आधिकारिक बयान में, गृह मंत्रालय ने कहा कि मणिपुर राज्य के पूरे क्षेत्र को, पांच जिलों के 13 पुलिस थानों को छोड़कर, AFSPA के तहत छह महीने के लिए “अशांत क्षेत्र” घोषित किया गया है. यह अवधि 1 अप्रैल 2025 से शुरू होगी, जब तक कि इसे पहले रद्द नहीं किया जाता. गृह मंत्रालय ने यह भी घोषणा की कि अरुणाचल प्रदेश के तिरप, चांगलांग और लोंगडिंग जिलों में, साथ ही राज्य के तीन पुलिस थानों में AFSPA को छह महीने के लिए बढ़ा दिया गया है. इसके अलावा, नागालैंड के आठ जिलों और पांच अन्य जिलों के 21 पुलिस थानों को भी AFSPA के तहत रखा गया है.

    हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कुल्लू जिले (Kullu district) में बड़ी लैंडस्लाइड (Landslide) हुई है. यह हादसा रविवार की शाम करीब पांच बजे मणिकर्ण में गुरुद्वारा के पास हुआ है. इसमें छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि दर्जन भर लोगों के घायल होने की सूचना है. बताया जा रहा है कि मरने वाले सभी लोग गुरुद्वारा के पास स्थित पेड़ गिरने से घायल हुए थे. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त यह सभी लोग सड़क के किनारे पेड़ के नीचे बैठे हुए थे. अचानक से लैंडस्लाइड हुई और पहाड़ी से सरकते हुए मलबा आकर पेड़ से टकराया और झटके के साथ पेड़ उखड़ कर सड़क पर गिर गया. इसकी चपेट में वहां बैठे लोग आ गए.

    10. भारत में दिखा ईद का चांद, कल मनाया जाएगा ईद-उल-फितर का त्योहार

    देश भर में कल सोमवार (31 मार्च, 2025) को ईद मनाई जाएगी. लखनऊ (Lucknow) में ईद का चांद देखा गया है. ईदगाह इमाम मरकजी चांद कमेटी (Eidgah Imam Markazi Chand Committee) के अध्यक्ष खालिद रशीद फरंगी (Khalid Rasheed Farangi) ने एलान किया है कि आज ईद का चांद देखा गया है और कल 31 मार्च को ईद मनाई जाएगी. ईद का त्योहार नजदीक आने के साथ ही बाजारों में भी भारी भीड़ देखी गई. रेडीमेड कपड़ों और जूतों की दुकानों पर खरीददारों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे कारोबार में तेजी आई. वहीं, रमजान के अंतिम दिनों को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बाजारों और मंदिरों में कड़े सुरक्षा प्रबंध किए हैं.

    Share:

    आप भी बढ़ते मोटापे से हैं परेशान? तो इन ड्रिंक्स का रोजाना करें सेवन, तेजी से घटेगा वजन

    Mon Mar 31 , 2025
    नई दिल्ली। वजन कम (Weight Loss) करना बहुत से लोगों के लिए काफी मुश्किल भरा सफर होता है वेट लॉस जर्नी में सबसे जरूरी होता है कि आप हेल्दी डाइट और एक्सरसाइज (healthy diet and exercise) के जरिए अपने वेट को मेंटेन करके रखें. वजन कम करने के लिए एक चीज जो काफी ज्यादा मायने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved