बड़ी खबर

30 जून की 10 बड़ी खबरें

1. अमित शाह ने की घोषणा, हरियाणा में नायब सैनी के नेतृत्व में भाजपा लड़ेगी विधानसभा चुनाव

विस्तारित प्रदेश कार्यकारिणी बैठक (Extended State Executive Meeting) के लिए पंचकूला पहुंचे केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने यह साफ कर दिया है कि हरियाणा (Haryana) का अगला विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) सीएम नायब सैनी (Nayab Saini) के नेतृत्व में लड़ा जाएगा और अगले सीएम भी नायब सैनी ही होंगे। गृहमंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाएगी। सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित प्रदेश स्तरीय बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, सीएम नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री एवं विधानसभा चुनाव प्रभारी धमेंद्र प्रधान, सहप्रभारी बिप्लब कुमार देब, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल समेत अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए। रियाणा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी और हरियाणा सरकार के बीच एमओयू साइन हुआ। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा में फॉरैंसिक विज्ञान में प्रशिक्षण और प्रयोगशाला परीक्षण सुविधाओं के लिए लगभग 50 एकड़ में स्थापित किए जाने वाला उत्कृष्टता केंद्र में एक ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट की स्थापना करने का प्रस्ताव रखते हुए कहा कि केंद्र सरकार इसकी स्थापना के लिए पूरी व्यवस्था करेगी।

2. एक जुलाई से तीन नए कानून लागू, किसी भी थाने में करा सकेंगे रिपोर्ट, जानिए क्या-क्या बदल जाएगा

देश में अंग्रेजों के जमाने से चल रहे तीन आपराधिक कानून (New criminal law) 1 जुलाई से बदल जाएंगे। दिसंबर 2023 में संसद द्वारा पारित तीन कानून अगले महीने से पूरे देश में प्रभावी हो जाएंगे। तीनों नए कानून भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम कहे जाएंगे, जो क्रमश: भारतीय दंड संहिता (1860), आपराधिक प्रक्रिया संहिता (1898) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (1872) का स्थान लेंगे। कानूनों में प्रभावी होने के साथ ही इनमें शामिल धाराओं का क्रम भी बदल जाएगा। आइये जानते हैं आईपीसी की कुछ अहम धाराओं के बदलाव के बारे में? नए कानून में इन्हें किस क्रम में रखा गया है? वे पहले किस स्थान पर थीं? भारतीय दंड संहिता में 511 धाराएं थीं, लेकिन भारतीय न्याय संहिता में धाराएं 358 रह गई हैं। संशोधन के जरिए इसमें 20 नए अपराध शामिल किए हैं, तो 33 अपराधों में सजा अवधि बढ़ाई है। 83 अपराधों में जुर्माने की रकम भी बढ़ाई है। 23 अपराधों में अनिवार्य न्यूनतम सजा का प्रावधान है। छह अपराधों में सामुदायिक सेवा की सजा का प्रावधान किया गया है।

3. लंबे अंतराल के बाद PM मोदी की ‘मन की बात’, बोले- विदा ली थी, फिर से मिलने के लिए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ (Prime Minister Narendra Modi’s radio program ‘Mann Ki Baat’) रविवार (30 जून) यानी आज फिर से शुरू हो गया। ‘मन की बात’ मोदी का मासिक रेडियो कार्यक्रम है, जिसमें पीएम देश की जनता के साथ महत्वपूर्ण राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करते हैं। कार्यक्रम हर महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित किया जाता है। इससे पहले ‘मन की बात’ आखिरी बार 25 फरवरी को प्रसारित किया गया था, जिसके बाद लोकसभा चुनावों की वजह से इसे रोकना पड़ा था। प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम के 110वें संस्करण में कहा था कि आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर अगले तीन महीनों तक मन की बात का प्रसारण नहीं किया जाएगा। इससे पहले 18 जून को पीएम मोदी ने घोषणा की थी कि मन की बात 30 जून को फिर से शुरू होगी। उन्होंने लोगों से अपने रेडियो प्रसारण के लिए MyGov ओपन फोरम, NaMo एप या 1800117800 पर संदेश के जरिए अपने विचार और इनपुट साझा करने का आह्वान किया।


4. महाराष्ट्र: BJP का ऐलान, महायुति के सभी दल मिलकर लड़ेंगे विधानसभा का चुनाव

महाराष्ट्र (Maharashtra) बीजेपी (BJP) की कोर कमेटी (Core Committee) की बैठक शनिवार को हुई। विधानसभा चुनाव (assembly elections) को लेकर खास रणनीति बनाई गई। इस दौरान निर्णय लिया गया कि महायुति (Mahayuti) के सभी दल मिलकर विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। मुंबई के बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार ने इस बात का ऐलान किया है। बैठक के बाद महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि राज्य के हर ब्लॉक में कार्यकर्ता जाएंगे। लोगों को सरकार की नीतियों के बारे में बताएंगे। पार्टी विधानसभा चुनाव में लोकसभा चुनाव से बेहतर करेगी।

5. 90% ‘अराकू कॉफी’ हो जाती है एक्सपोर्ट, ‘मन की बात’ में PM मोदी ने भी किया जिक्र

भारत की संस्कृति से लेकर ताजमहल तक और अब अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के रूप में योग विज्ञान तक, इन सभी ने विश्व पटल पर देश को नई पहचान दी है. लेकिन अब भारत की बात इस सॉफ्ट पावर से आगे बढ़कर ट्रेड पावर तक पहुंचने को लेकर हो रही है. भारत ने चावल एक एक्सपोर्ट पर बैन लगाया, तो अमेरिका में हाहाकार मच गया. इसी कड़ी में नया नाम जुड़ चुका है ‘अराकू कॉफी’ जिसका जिक्र खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में किया है. तीसरी बार केंद्र की सत्ता संभालने के बाद पीएम मोदी जब अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ को लेकर लौटे, तो उसके साथ भारत की इस ‘ग्लोबल कॉफी’ का जिक्र भी साथ लाए. मानसून के मौसम में पीएम मोदी भी कॉफी की महक का जिक्र करे बिना नहीं रह पाए.

6. नीट पेपर लीक बनेगा संसद में ‘अग्निपथ’! कल से सत्र में छिड़ सकता है सियासी संग्राम, जानें किन मुद्दों पर विपक्ष करेगा चर्चा

18वीं लोकसभा के पहले सत्र (First Session of the 18th Lok Sabha) के दूसरे हफ्ते में एनडीए सरकार और विपक्ष के बीच बहस और तीखी नोकझोंक देखने को मिल सकती है. जहां सोमवार, 1 जुलाई को दोनों सदनों की बैठक फिर से शुरू होने वाली है. इसमें नीट पेपर लीक विवाद से लेकर अग्निपथ योजना और महंगाई जैसे मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस की शुरुआत बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर करेंगे, जिसके बाद पहली बार नई दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद बनीं बांसुरी स्वराज बहस करेंगी. वहीं, लोकसभा ने धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस के लिए 16 घंटे आवंटित किए हैं, जो मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जवाब के साथ समाप्त होगा. जबकि, राज्यसभा सदन में बहस के लिए 21 घंटे आवंटित किए गए हैं और जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बुधवार को जवाब देने की संभावना है.


7. बंगाल में बीच सड़क महिला की बेरहमी से पिटाई, अमित मालवीय बोले- ‘TMC के राज में चल रही शरिया कोर्ट’

हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव के बाद से भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था (Law and order in West Bengal)को लेकर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) पर सवाल उठाती रही है. इस बीच बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक शख्स डंडे से महिला और पुरुष की बेरहमी से पिटाई करता नजर आ रहा है. उन्होंने दावा किया है कि यह वीडियो पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर के लक्ष्मीकांतपुर का है. बीजेपी आईटी सेल के हेड ने आरोप लगाते हुए कहा, “वीडियो में जो लड़का एक महिला को बेरहमी से पीट रहा है, उसका नाम तजेमुल है, जो इलाके में जेसीबी के नाम से मशहूर है. वह अपनी इंसाफ सभा के जरीए तुरंत जस्टिस देने के लिए इलाके में प्रसिद्ध है.” उन्होंने आरोप लगाया कि तजमेल टीएमसी विधायक हमीदुल रहमान का करीबी है.”

8. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में MVA के CM फेस पर शरद पवार का बड़ा बयान

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (maharashtra assembly election) इस साल के अंत में होने हैं, लेकिन इससे पहले सूबे की सियासी हलचल तेज हो गई है. इस बीच शरद पवार ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी, कांग्रेस और शिवसेना-यूटीबी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ेगी. पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि यह महाराष्ट्र की बड़ी विपक्षी पार्टियों की जिम्मदारी है कि वह छोटे सहयोगियों के हितों की रक्षा करे जो कि 2024 लोकसभा चुनाव के दौरान गठबंधन का हिस्सा थे. दरअसल, साल 2019 में महाविकास अघाडी ने महाराष्ट्र में सरकार बनाई थी और उद्धव ठाकरे उस समय मुख्यमंत्री बने थे. हालांकि यह सरकार जून 2022 तक ही चल पाई थी. पवार ने कहा कि महाराष्ट्र के लोगों के सामने सामूहिक चेहरा रखेगी. जैसे अर्जुन (महाभारत) ने मछली की आंख पर निशाना बनाया था, हमारी निगाह भी उसी तरह महाराष्ट्र के चुनावों पर है. कांग्रेस, एनसीपी-एसपी और उद्धव ठाकरे की शिवसेना साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेगी.


9. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलने की मांग को लेकर सामने आया केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का बड़ा बयान

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा (Special state status to Bihar) मिलने की मांग को लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Union Minister Chirag Paswan) का बयान सामने आया है। चिराग ने कहा, ‘यह दबाव की राजनीति नहीं है बल्कि हमारी मांग रही है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए।’ बिहार की कौन सी पार्टी इसकी मांग नहीं करेगी, या उस मांग से सहमत नहीं होगी? हम इसके पक्ष में हैं। हम एनडीए सरकार में हैं। बीजेपी गठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी है और पीएम मोदी हमारे नेता हैं, जिन पर हम सभी को भरोसा है। अगर हम उनके सामने यह मांग नहीं रखेंगे तो फिर किससे पूछेंगे?’

10. टीम इंडिया पर पैसों की बरसात, BCCI ने किया 125 करोड़ रुपये देने का ऐलान

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 world cup 2024) में भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए दूसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया है. फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने 7 रनों से जीत दर्ज की. इस जीत के बाद अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय टीम के लिए बड़ा ऐलान (Big announcement for the Indian team) किया है. जय शाह ने बताया है कि अब भारतीय टीम को बतौर प्राइज मनी 125 करोड़ (Prize money 125 crore) रुपये दिए जाएंगे. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए T20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के लिए भारतीय टीम को बधाई दी. साथ ही कहा कि उन्हें टीम इंडिया के लिए 125 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. उन्होंने आगे कहा लिखा कि टीम ने पूरे टूर्नामेंट में असाधारण प्रतिभा, दृढ़ संकल्प और खेल भावना का प्रदर्शन किया है. इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए सभी खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ को बधाई.

Share:

Next Post

पुराने iPhone यूजर्स का दिल तोड़ने अब AI फीचर्स के साथ आ रहा iOS 18 iPhone

Mon Jul 1 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi)। ऐपल (Apple) का वर्ल्डवाइड डेवेलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC 2024) आज से शुरू होने वाला है। इस इवेंट में कंपनी iOS 18 और अपनी अडवांस एआई टेक्नोलॉजी (AI technology) से पर्दा उठा सकती है। ऐपल अपने एआई को ‘Apple Intelligence’ की ब्रैंडिंग दे सकता है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार नया ओएस फास्ट […]