• img-fluid

    30 जुलाई की 10 बड़ी खबरें

  • July 30, 2023

    1. US: राष्ट्रपति चुनाव में भारतीय मूल के तीसरे व्यक्ति की एंट्री, हर्षवर्धन ने भी ठोकी ताल

    अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (America presidential election) में भारतीय मूल के तीसरे व्यक्ति (Entry third person of Indian origin) की भी एंट्री हो गई है। निक्की हेली (Nikki Haley) और विवेक रामास्वामी (Vivek Ramaswamy) राष्ट्रपति पद के लिए पहले ही अपनी उम्मीदवारी पेश कर चुके हैं। अमेरिका में 2024 में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव (US presidential election in 2024) होंगे। अमेरिकी मीडिया के अनुसार, हर्षवर्धन सिंह (Hirshvardhan Singh) ने ट्वीट कर अपनी दावेदारी पेश की है। एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए सिंह ने कहा कि जीवन भर वे रिपब्लिकन रहे। उन्होंने हमेशा अमेरिका फर्स्ट की नीति के तहत काम किया। वे रूढ़िवादी हैं। सिंह ने रिपब्लिकन पार्टी के लिए न्यूजर्सी में रुढ़िवादी विंग को बहाल करने के लिए काम किया। टेक और फार्मा कंपनियों के भ्रष्टाचार को लेकर उन्होंने कहा कि हमारी स्वतंत्रता पर लगातार हमला किया जा रहा है।

     

    2. ISRO ने सिंगापुर के सात उपग्रह किए सफलतापूर्वक लॉन्च, निर्धारित कक्षा में हुए स्थापित

    भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) (Indian Space Research Organization – ISRO) ने रविवार सुबह सिंगापुर (Singapore) के डीएस-सार उपग्रह (DS-SAR satellite) सहित सात उपग्रहों को सफलतापूर्वक लॉन्च (Successfully launched seven satellites) किया। इसरो का रॉकेट पीएसएलवी सी56 (PSLV-C56 ) श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से सुबह साढ़े छह बजे इन उपग्रहों को लेकर अंतरिक्ष की ओर रवाना हुआ। बाद में इसरो ने घोषणा की कि मिशन सफल रहा है और सिंगापुर के ये सात उपग्रह सफलतापूर्वक निर्धारित कक्षा में स्थापित हो गए हैं। इसरो ने कहा कि उड़ान भरने के लगभग 23 मिनट बाद प्रमुख उपग्रह अलग हो गया और उसके बाद छह अन्य सह-यात्री उपग्रह अलग हुए, जिन्हें क्रमानुसार निर्धारित कक्षाओं में स्थापित किया गया है। उपग्रहों के सफल प्रक्षेपण पर इसरो ने ट्विटर पर लिखा, पीएसएलवी-सी56/डीएस-एसएआर मिशन: मिशन पूरी तरह सफल रहा। PSLV-C56 रॉकेट ने सभी सात उपग्रहों को उनकी निर्धारित कक्षाओं में सटीक रूप से प्रक्षेपित किया। अनुबंध के लिए एनएसआईएल इंडिया और सिंगापुर को धन्यवाद।

     

    3. NIA का खुलासा, 26/11 के हमलों में जहां आतंकियों ने बरसायी थी गोलियां, वहां फिर हमले का खतरा

    मुंबई पुलिस (mumbai police) ने आतंकी खतरे (terrorist threat) की आशंका को देखते हुए कोलाबा (Colaba) स्थित नरीमन हाउस (Nariman House) की सुरक्षा बढ़ा दी है। यहूदियों की इस प्रमुख इमारत को खबाड हाउस भी कहा जाता है। यह वही जगह है, जिसे 2008 में 26/11 के आतंकी हमलों में निशाना बनाया गया था और आतंकियों ने जहां अंधुधुंध फायरिंग की थी। दरअसल, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को जांच के दौरान एक संदिग्ध आतंकी के पास से नरीमन हाउस के लोकेशन का गूगल फोटोज मिला है, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं और ऐहतियातन नरीमन हाउस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। NIA ने पुणे आतंकवाद निरोधी दस्ते द्वारा जांच किए जा रहे एक मामले में आतंकी मॉड्यूल से जुड़े कुछ आरोपियों से पूछताछ की है। मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एनआईए ने आरोपियों से पूछताछ की और पाया कि उनके पास कोलाबा में चबाड हाउस की Google तस्वीरें हैं। बाद में यह जानकारी पुणे एटीएस और मुंबई पुलिस के साथ साझा की गई। इसके बाद मुंबई पुलिस के जवानों ने गुरुवार को नरीमन हाउस के आसपास एक मॉक ड्रिल की और वहां सुरक्षा बढ़ा दी।

     


     

    4. WHO की चेतावनी: खत्म नहीं हुआ कोरोना! फिर मिला खतरनाक वैरिएंट

    वैश्विक महामारी कोरोना (Global pandemic coronavirus) को लेकर ब्ल्यूएचओ (WHO) ने इसी साल मई महीने में कोरोना वायरस को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी (Global Health Emergency) की श्रेणी से हटा दिया था। इसके बाद ऐसा लगने लगा था कि कोरोना वायरस (Corona virus) का दुनिया से अंत हो गया है लेकिन, ऐसा नहीं है। हाल ही में भारत के पड़ोसी देश इंडोनेशिया में वैज्ञानिकों ने कोरोना के ऐसे खतरनाक वैरिएंट की खोज की है, जो ओमिक्रॉन से भी ज्यादा जानलेवा है और खतरनाक है। वैज्ञानिकों के मुताबिक, यह वैरिएंट 113 यूनीक म्यूटेंट वाला कोरोना वायरस का नया वैरिएंट हो सकता है। साथ ही वैज्ञानिकों ने इस वैरिएंट को अब तक का सबसे घातक वैरिएंट करार दिया है। इंडोनेशिया में वैज्ञानिकों को कोरोना का सबसे नया और घातक वैरिएंट मिला है। रिपोर्टों के अनुसार, इससे पहले 50 म्यूटेंट वाला ओमिक्रॉन कोरोना वायरस को सबसे अधिक घातक और तेजी से संक्रमण करने वाला वैरिएंट था। लेकिन, इंडोनेशिया में वैज्ञानिकों ने जिस वैरिएंट की खोज की है, वह 113 यूनीक म्यूटेंट के साथ ऑमिक्रोन को भी पीछे छोड़ देता है।

     

    5. मिशन 2024: INDIA की अगली बैठक आखिर ही टल गई!

    मिशन 2024 (Mission 2024) में फतह करने विपक्षी दलों (Opposition parties) के गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवपलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (INDIA)’ की अगली बैठक अगस्त के बजाय अब सितंबर में हो सकती है। सूत्रों के हवाले से ऐसा दावा किया जा रहा है कि 25 और 26 अगस्त को होने वाली इस बैठक को रिशेड्यूल (Reschedule) किया गया है। अब यह बैठक सितंबर महीने के पहले सप्ताह में हो सकती है। वजह ये बताई जा रही है कि ज्यादातर नेताओं का शेड्यूल अगस्त में काफी बिजी है, ऐसे में बैठक को टाल दिया गया है। कहा ऐसा जा रहा है कि अगस्त में कई नेता व्यस्त रहने वाले हैं, जिसके चलते अब ‘इंडिया’ की बैठक सितंबर तक के लिए टाल दिया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि इस गठबंधन की पहली बैठक बिहार की राजधानी पटना में 23 जून को हुई थी। जिसमें 15 पार्टियों के नेता शामिल हुए थे। वहीं विपक्षी पार्टियों की दूसरी बैठक 18 जुलाई को कर्नाटक के बेंगलुरु में हुई थी। इसी बैठक के दौरान इस गठबंधन का नाम ‘इंडियन नेशनल डेवपलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (INDIA)’ रखा गया था। मगर सवाल ये है कि क्या बैठक टलने की असल वजह यही है, जो बताया जा रहा है?

     

    6. मन की बातः PM मोदी बोले- अयोध्या काशी जाने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ी, 50 हजार सरोवर बनाए जा रहे

    प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) मन की बात कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित कर रहे हैं। अपने संबोधन की शुरुआत पीएम मोदी ने सावन महीने के जिक्र से की। पीएम ने कहा कि सावन का महीना चल रहा है और यह महादेव की अराधना के साथ ही हरियाली और खुशहाली से जुड़ा है। सावन का बहुत महत्व है, सावन का मतलब ही आनंद और उल्लास है। सावन के महीने में कितने ही भक्त शिव अराधना पर निकलते हैं। 12 ज्योतिर्लिंगों पर भी श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। वाराणसी, अयोध्या, मथुरा और उज्जैन में पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या भी बढ़ रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देशवासी पूरी जागरुकता से जल संरक्षण के लिए प्रयास कर रहे हैं। अभी देश में 50 हजार अमृत सरोवर बनाने का काम चल रहा है। एमपी के शहडोल के पकरिया गांव में आदिवासियों ने 100 कुओं को वाटर रिचार्ज सिस्टम में बदल दिया है। बारिश का पानी इन कुओं में जाता है और वहां से जमीन में चला जाता है। वहीं उत्तर प्रदेश में 30 करोड़ पेड़ लगाने का रिकॉर्ड बनाया गया है। राज्य सरकार ने अभियान की शुरुआत की और लोगों ने इसमें पूरा सहयोग दिया।

     


     

    7. मंच पर बैठे नेता नहीं कार्यकर्ता जिताएंगे चुनाव– अमित शाह

    मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Election) का आगाज करते हुए गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने आज यहां कहा कि मंच पर बैठे नेता नहीं कार्यकर्ता चुनाव जिताएंगे। वह बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इसके पहले वे जानापाव स्थित भगवान परशुराम की जन्मस्थली पर पूजन करके आए और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने नरेंद्र मोदी की सरकार की योजनाएं भी बताई। उसके बाद मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार की योजनाओं की जानकारी भी दी और कहा कि यह सब डबल इंजन की सरकार से ही मुमकिन हुआ है। शाह ने कहा कि ऊपर की और नीचे की सरकार दोनों को बनाना है और यह काम कार्यकर्ता ही करेंगे। इसके साथ ही हमको मध्य प्रदेश को देश का नंबर वन राज्य बनाना है। यह काम मंच पर बैठे नेता नहीं, बल्कि कार्यकर्ता करेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को विजय संकल्प भी दिलाया। मंच पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, चुनाव प्रबंधन समिति के नरेंद्र सिंह तोमर, चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित संभाग से आए कई बड़े नेता भी मौजूद थे।

     

    8. दिल्ली से लेकर छत्तीसगढ़ तक लगातार बढ़ रहे Eye Flu के मामले, जानें क्या है लक्षण और कैसे करें बचाव

    लगातार हो रही बारिश और उमस वाले मौसम के कारण पिछले कुछ दिनों से देश में ‘आई फ्लू’ (eye flu) के मामले तेजी से बढ़ रहे है. बदलते मौसम से आई फ्लू के दस्तक ने बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को बीमार कर दिया है. वर्तमान में दिल्ली से लेकर छत्तीसगढ़ तक, देश के लगभग हर राज्यों से आई फ्लू के केस सामने आ रहे हैं. अचानक से इस फ्लू के बढ़ते मामलों ने लोगों को एक बार फिर डराना शुरू कर दिया है. ऐसे में इस रिपोर्ट में बतायेंगे कि आखिर ये आई फ्लू क्या है, कैसे लोगों को संक्रमित कर रहा है और इससे बचने के लिए क्या करना चाहिए. छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के अनुसार 28 जुलाई तक में छत्तीसगढ़ में ‘आई फ्लू’ के 19,873 मामले दर्ज किए जा चुके थे. इस वायरस से संक्रमित लोग तीन से सात दिन में ठीक हो रहे हैं. वहीं राजधानी दिल्ली के भी अस्पतालों में आंखों के संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है. रिपोर्ट के अनुसार एम्स में हर रोज लगभग 100 आई फ्लू मरीजों के मामले सामने आ रहे हैं. एम्स के आरपी सेंटर के प्रमुख डॉ. जेएस टिटियाल ने इस संक्रमण के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए इसे ‘महामारी’ करार दिया है. उनके अनुसार आने वाले कुछ दिनों में मरीजों की संख्या और भी ज्यादा बढ़ सकती है.

     


     

    9. पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में जोरदार बम धमाका, 30 से ज्यादा लोगों की मौत, 50 घायल

    पाकिस्तान (Pakistan) के खैबर पख्तूनख्वा के बाजौर इलाके (Bajaur area of Khyber Pakhtunkhwa) में जमीयत-उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (JUI-F) की बैठक में जमदस्त धमाका हुआ है. इलाके में अफरा-तफरी मच गई है. बताया गया है कि 30 लोगों की मौत हो गई और 50 अन्य घायल हो गए. ये विस्फोट JUI-F के कार्यकर्ता सम्मेलन (JUI-F workers convention) को निशाना बनाकर किया गया है. विस्फोाट दुबई मोड़ के पास हुआ. पुलिस और बचाव कर्मियों की टीमें मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की है. वहीं, पुलिस ने सबूत इकट्ठा करना शुरू कर दिए हैं. डीआइजी मालाकंद का कहना है कि विस्फोट कैसे हुआ है इस बार में अभी फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता है. जानकारी जुटाई जा रही है. तस्वीरों में देखा गया है घटनास्थल पर कई एंबुलेंस पहुंची हैं और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. एक-एक कर घायलों को बाहर निकाला गया है. कहा जा रहा है कि धमाका इतना जबरदस्त था कि जिसकी आवाज दो किलोमीटर तक सुनी गई है.

     

    10. मूसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड सचिन बिश्नोई को भारत लाने की तैयारी, स्पेशल टीम रवाना

    सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Musewala murder case) के मास्टरमाइंड गैंगस्टर सचिन बिश्नोई (gangster sachin bishnoi) को भारत लाने के लिए सुरक्षा एजेंसियों की टीम (security agencies team) अजरबैजान (Azerbaijan) के लिए रवाना हो गई है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Delhi Police Special Cell) की टीम आज रात तक अजरबैजान पहुंचेगी. जानकारी के मुताबिक अगले 2 दिन में अजरबैजान से सचिन विश्नोई को सुरक्षा एजेंसियां उसका प्रत्यर्पण कर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेगी. बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई का भांजा है. सचिन बिश्नोई, सिद्धू मूसेवाला की हत्या के कुछ दिन पहले दिल्ली से फर्जी पासपोर्ट बनवाकर फरार हुआ था. सचिन बिश्नोई अगर भारत आता है, तो कई बड़े खुलासे होंगे. लॉरेंस बिश्नोई के भांजे गैंगस्टर सचिन बिश्नोई को हाल ही में अजरबैजान से गिरफ्तार किया गया था. सचिन ने भारत में रहकर ही मूसेवाला की हत्याकांड की प्लानिंग की और फिर दिल्ली से फर्जी पासपोर्ट बनवाकर अजरबैजान भाग गया था. वहीं, NIA ने लॉरेंस बिश्नोई के ही प्रमुख सहयोगी विक्रमजीत सिंह उर्फ ​​विक्रम बराड़ को संयुक्त अरब अमीरात से भारत निर्वासन के बाद गिरफ्तार किया है.

    Share:

    सावन का महीना और यादों में झूले...

    Mon Jul 31 , 2023
    – रमेश सर्राफ धमोरा पड़ गए झूले सावन रुत आई रे, सीने में हूक उठे अल्लाह दुहायी रे…। ऐसे गाने सावन आते ही लोगों की जुबान पर खुद-ब-खुद आ जाते हैं। पहले सावन शुरू होते ही गांव की गलियों से लेकर शहरों तक झूले पड़ते थे। महिलाएं झूला झूलतीं और गाती थीं। सावन और भादो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved