• img-fluid

    30 जुलाई की 10 बड़ी खबरें

  • July 30, 2024

    1. केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में इंडिया ब्लॉक की आज महारैली, सेहत से खिलवाड़ का आरोप

    दिल्ली के मुख्यमंत्री(Delhi’s chief minister) अरविंद केजरीवाल की जेल में बिगड़ती सेहत (Health deteriorating in jail)को लेकर आज इंडिया गठबंधन(India Coalition) के नेता जंतर-मंतर(Leader Jantar Mantar) पर एक रैली में हिस्सा (Participate in a rally)लेंगे। यह रैली दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे तक होगी। जिसमें केजरीवाल की सेहत को लेकर चर्चा की जाएगी। साथ ही दिल्ली सीएम की गिरफ्तारी का भी विरोध किया जाएगा। आम आदमी पार्टी (आप) के राज्सयभा सांसद संजय सिंह ने सोमवार को बताया कि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, टीएमसी, डीएमके और अन्य पार्टियों ने केजरीवाल के साथ किए गए व्यवहार और शासन पर इसके प्रभाव को लेकर चिंता जाहिर की।

    2. लोकसभा चुनाव में 538 सीटों पर डाले गए वोटों की संख्या में पायी गयी विसंगतियां, ADR की रिपोर्ट में दावा

    लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में 538 संसदीय सीटों (Parliamentary seats) पर डाले गए वोटों की संख्या और गिने गए वोटों (Votes) की संख्या में विसंगतियां पाई गई हैं। भारतीय राजनीति और चुनाव प्रक्रिया पर नजर रखने वाले संगठन ‘एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म्स (ADR) के संस्थापक प्रो. जगदीप छोकर (Pro. Jagdeep Chhokar) ने सोमवार को प्रेस क्लब में रिपोर्ट जारी करते हुए ये दावा किया। दावे के अनुसार लोकसभा की 362 सीटों पर डाले गए कुल मतों से 5 लाख 54 हजार 598 वोट कम गिने गए हैं, जबकि 176 सीटों पर डाले गए कुल वोटों से कुल 35 हजार 93 वोट अधिक गिने गए हैं। एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक 2019 के लोकसभा चुनाव की तुलना में, 2024 के लोकसभा चुनाव में डाले गए कुल मतों और गिने गए मतों की संख्या में अधिक विसंगतियां देखने को मिली है। वर्ष 2019 में जहां सिर्फ 347 सीटों पर विसंगतियां पाई गई थी, 2024 के लोकसभा चुनाव में बढ़कर यह आंकड़ा 538 सीट हो गया।

    3. वायनाड में भूस्खलन से तबाही: PM मोदी खुद रख रहे बचाव कार्यों पर नजर, राहुल-नड्डा ने कार्यकर्ताओं से मदद को कहा

    केरल के वायनाड (Wayanad Kerala)  जिले में भारी बारिश के बाद हुए भयानक भूस्खलन (Landslide) ने तबाही मचा दी है। मेप्पाडी के पास अलग-अलग पहाड़ी इलाकों में मंगलवार तड़के भूस्खलन हुए हैं। मुंदकई और चूरलमाला शहर में सैंकड़ों घर, गाड़ी और दुकानें पानी में डूब गए।इस हादसे में कईयों की मौत हो गई, जबकि सैकड़ों लोग फंसे हुए हैं। केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (KSDMA) ने बताया कि प्रभावित इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन (rescue operations) के लिए कई दलों को भेजा गया है। हालांकि, भारी बारिश से राहत और बचाव कार्य में काफी दिक्कतें आ रही हैं। आइए जानते हैं इस आपदा को लेकर किसने क्या कहा। इस पूरे हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) , लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत कईयों ने दुख जताया है। यहां तक कि पीएम मोदी ने भूस्खलन में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का एलान किया है। साथ ही घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।


    4. योगी सरकार ने पेश किया 12909.93 लाख करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, जानें किस विभाग को कितना मिला

    यूपी विधानसभा (UP Assembly) के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को योगी सरकार में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अनुपूरक बजट पेश किया. वित्त मंत्री ने अलग-अलग विभागों में योजनाओं के लिए 12909 करोड़ 93 लाख रुपए का अनुपूरक बजट पेश किया. प्रस्तावित अनुपूरक बजट का आकार इस वर्ष के मूल बजट का 1.66 प्रतिशत है. अनुपूरक बजट पर सदन में गुरुवार को चर्चा होगी. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि इसमें राजस्व लेखे का व्यय 4 हजार 227.94 करोड़ रुपए और पूंजी लेखे का व्यय 7,981.99 करोड़ रुपए हैं. उन्होंने बताया कि अनुपूरक बजट में औद्योगिक विकास के लिए 7500.18 करोड़, ऊर्जा विभाग के लिए 2000 करोड़, परिवहन विभाग में बसों की खरीद के लिए 1000 करोड़, नगर विकास विभाग(अमृत योजना सहायतार्थ) 600 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.

    5. मनु भाकर ने रचा इतिहास, एक ओलंपिक में 2 मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बनीं

    भारत की लाडली मनु भाकर (manu bhaker) ने ओलंपिक (Olympics) में दो मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. उन्होंने पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर मिक्स्ड टीम इवेंट में सरबजीत सिंह के साथ मिलकर ब्रॉन्ज मेडल जीता. यह मनु भाकर का पेरिस ओलंपिक में दूसरा मेडल है. मनु इसके साथ ही ओलंपिक इतिहास में ऐसी पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं, जिन्होंने एक ही ओलंपिक में 2 मेडल जीते हैं. मनु ने रविवार को 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. मनु भाकर और सरबजोत सिंह का मंगलवार को पेरिस ओलंपिक के 10 मीटर मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल के लिए दक्षिण कोरिया की ली वोन्हो और ओह ये जिन से मुकाबला हुआ. भारतीय जोड़ी ने इस इवेंट में दक्षिण कोरिया की जोड़ी को 16-10 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.

    6. जम्मू में घुसे 600 पाकिस्तानी एसएसजी कमांडो, भारत के पैरा एसएफ से है मुकाबला

    जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में हाल के दिनों में आतंकी हमलों में वृद्धि देखी गई है। इसे लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी एसपी वेद (Former DGP SP Ved) ने एक बड़े रहस्य से पर्दा उठाया है। उनका दावा है कि पाकिस्तानी सेना के 600 (600 Pakistani ) से ज्यादा ‘स्पेशल सर्विस ग्रुप’ (SSG) कमांडो को चिह्नित किया गया है। उनमें से कुछ पहले ही सीमा पार कर भारत में घुस चुके हैं और आतंकी हमलों को अंजाम दे रहे हैं। पाकिस्तान के एसएसजी की तुलना कई बार भारत के पैरा-एसएफ से की जाती है। आइए जानें कि एसएसजी कमांडों क्या हैं और इनकी ट्रेनिंग कैसे होती है?


    7. CM मोहन यादव ने प्रदेश की लाड़ली बहनों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर की सौगात दी

    मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा कि रक्षा बंधन पर्व आने वाला है ऐसे में हमारी लाड़ली बहनें (Ladli bahno) जिनके पास उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana) का गैस कनेक्शन है जिनकी प्रदेश में संख्या लगभग 40 लाख के आसपास है। उन सभी हितग्राही बहनों को हम अपने वित्तीय संसाधन से ₹450 में गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) की जो सब्सिडी देने की हमने घोषणा पहले से की उसे पूरी करने की दिशा में आज कैबिनेट के माध्यम से मद बनाकर उसे स्वीकृति प्रदान की है।

    केरल के वायनाड में मंगलवार (30 जुलाई) तड़के आए भूस्खलन की वजह से अभी तक 60 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. इस मुद्दे पर राज्यसभा और लोकसभा दोनों ही सदनों में चर्चा हुई है. राज्यसभा में जब वायनाड को लेकर चर्चा हो रही थी तो नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे विपक्षी सांसदों पर भड़क गए. उन्होंने कहा कि यहां 50 लोग मर गए हैं और आपको हंसी आ रही है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर वो क्या वजह थी, जिसकी वजह से खरगे नाराज हो गए. दरअसल, राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खरगे वायनाड पर बोलने के लिए खड़े हुए और बोलने लगे, तभी विपक्ष के कुछ सांसद हंसने लगे. इस पर उन्होंने कहा, “क्यों हंस रहे हैं भाई? मैं कुछ भी बोलता हूं तो साहब (सभापति जगदीप धनखड़) भी हंसते हैं और आप लोग भी हंसते हैं.” इस पर सभापति ने कहा, “मेरा मन दुखी है. मैं हंस नहीं रहा हूं. सुबह पता लगा कि दो दर्जन (लोगों की मौत) हैं और फिर पता चला कि नंबर बढ़ता जा रहा है. ये देखकर अच्छा लगा कि केंद्र और राज्य सरकार दोनों ही सक्रिय हैं.”


    9. सरकार बनी तो झूठे मुकदमों में फंसाने वाली संस्थाओं को…गठबंधन की रैली में बोले अखिलेश यादव

    दिल्ली के जंतर-मंतर (Jantar Mantar in Delhi) पर इंडिया गठबंधन (India Coalition) की रैली चल रही है. इसमें आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, सपा, टीएमसी (तृणमूल कांग्रेस) सहित अन्य दलों के नेता पहुंचे हैं. ये रैली जेल में बंद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के बिगड़ते स्वास्थ्य का हवाला देते हुए की जा रही है. जानिए रैली में किस पार्टी के किस नेता ने क्या कहा. अखिलेश यादव ने बिना सीबीआई, ईडी, आईटी का नाम लिए, सरकार बनने पर इन्हें खत्म करने का ऐलान किया. अखिलेश ने कहा कि इससे पहले भी हम लोग दिल्ली में मिले थे और केजरीवाल के पक्ष में सभा कर कहा था कि उनके साथ अन्याय हो रहा है. केवल अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए उनके साथ अन्याय किया जा रहा है. सबसे बड़ी ताकत जनता के पास होती है, जो 400 पार का दावा करते थे, उनको बहुमत नहीं मिला. अखिलेश ने कहा कि बीजेपी यूपी की 80 सीटों को जीतने का दावा करती थी. जनता ने बहुमत से दूर कर दिया. प्रशासन अगर इधर-उधर ना करता तो प्रधानमंत्री जी की जीत भी डेढ़ लाख के आसपास होती. जनता उनके खिलाफ है ये तो समझना चाहिए.

    10.केरल में दो दिन के राजकीय शोक का ऐलान, वायनाड में अब तक 93 की मौत

    केरल (Kerala) के वायनाड जिले में मेप्पाडी के पास पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन (Wayanad landslide) हुआ है। इस प्राकृतिक आपदा के कारण अबतक 93 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 128 घायल हुए हैं। वहीं सैकड़ों लोगों के फंसे होने की आशंका है। स्थानीय आपदा मोचन बल के जवान राहत और बचाव कार्य चला रहे हैं। बारिश के कारण कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। केरल के सीएम विजयन ने कहा कि मृतकों में से 34 शवों की पहचान कर ली गई है और 18 शवों को उनके परिवारों को सौंप दिया गया है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जिले के पोथुकल गांव में चलियार नदी से 16 शव बरामद किए गए। उन्होंने कहा कि इसके अलावा खोज एवं बचाव अभियान दल ने शवों के टुकड़े भी बरामद किए हैं।

    Share:

    UP के कैबिनेट मंत्री के बेटे-बहू का एक्सीडेंट, डिवाइडर से टकराई कार

    Tue Jul 30 , 2024
    उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के बेटे और बहू की कार का भीषण एक्सीडेंट हुआ है. नंदी के बेटे-बहू मर्सिडीज कार लेकर लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर जा रहे थे. इस दौरान उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई. दोनों को गंभीर चोटें आई हैं. इलाज के लिए भर्ती किया गया है. जानकारी के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved