img-fluid

30 दिसंबर की 10 बड़ी खबरें

December 30, 2024

1. किसान घाट या राष्ट्रीय स्मृति स्थल… मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए इन दो जगहों पर हो रहा विचार

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Former Prime Minister Manmohan Singh) का स्मारक (Memorial) कहां बनेगा, इसका आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। हालांकि, खबरें हैं कि दो स्थानों को लेकर विचार किया जा रहा है। सिंह का 26 दिसंबर को निधन हो गया और उनका अंतिम संस्कार 28 दिसंबर को निगमबोध घाट (Nigambodh Ghat) पर किया गया। रविवार को उनकी अस्थियां यमुना के तट पर स्थित घाट (Yamuna Coast Ghat) पर विसर्जित कर दी गई हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, स्मारक के लिए किसान घाट के पास जगह और राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर विचार किया जा रहा है। खास बात है कि किसान घाट पर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का स्मारक है। वहीं, स्मृति स्थल को राष्ट्रपतियों, उप राष्ट्रपतियों और प्रधानमंत्रियों के अंतिम संस्कार के लिए चुना गया था। दोनों ही स्थान यमुना के पास हैं।

2. नए साल से पहले ISRO करने जा रहा बड़ा चमत्कार, SPADEX मिशन की लॉन्चिंग आज

चंद्रयान-3(Chandrayaan-3) की अपार सफलता के बाद भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो (Indian Space Agency ISRO) नए साल से पहले अंतरिक्ष में ऐसा चमत्कार (Such a miracle in space)करने जा रही है, जिसे अब तक सिर्फ तीन देश (America, Russia and China) ही कर पाए हैं। इसरो की योजना अंतरिक्ष में दो उपग्रहों को आपस में जोड़ने की है। इसे अंतरिक्ष विज्ञान की भाषा में डॉकिंग और अनडॉकिंग कह सकते हैं। इसरो के इस महत्वपूर्ण मिशन का स्पैडेक्स है। अगर यह प्रयोग सफल हो जाता है तो भारत को अगले मिशनों चंद्रयान-4, खुद का अंतरिक्ष स्टेशन और चांद पर भारतीय उतरने के सपने को साकार में मदद मिलेगी। स्पैडेक्स मिशन की लॉन्चिंग 30 दिसंबर को होनी है। इसरो अपने बहुप्रतीक्षित स्पैडेक्स मिशन को लॉन्च करने के लिए तैयार है। दोनों उपग्रह 30 दिसंबर 2024 को भारतीय समयानुसार रात 9:58 बजे ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) के माध्यम से प्रक्षेपित किए जाएंगे। इस मिशन का उद्देश्य दो छोटे अंतरिक्ष यान का उपयोग करके अंतरिक्ष में डॉकिंग तकनीक का प्रदर्शन करना है। इस ऐतिहासिक घटना को लाइव देखा जा सकता है। इस मिशन में पीएलएवी और सी 50 उपग्रहों को लॉन्च किया जाएगा।

3. चीन ने बनाई दुनिया की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन, जानें रफ्तार

चीन (China) ने रविवार को अपनी हाई-स्पीड बुलेट ट्रेन (High-speed bullet train) का अपडेटेड मॉडल पेश किया. इसे बनाने वालों का दावा है कि टेस्टिंग के दौरान इसकी स्पीड (speed) 450 किलोमीटर प्रति घंटा (450 kmph) तक पहुंच गई, जिससे यह दुनिया की सबसे तेज हाई-स्पीड ट्रेन बन गई. चीन स्टेट रेलवे ग्रुप कंपनी (चीन रेलवे) के मुताबिक, सीआर450 प्रोटोटाइप के रूप में जाना जाने वाला नया मॉडल यात्रा के समय को और कम करेगा और कनेक्टिविटी में सुधार करेगा, जिससे देश में बड़ी संख्या में यात्रियों के लिए यात्रा अधिक सुविधाजनक और कुशल हो जाएगी. सरकारी शिन्हुआ की एक रिपोर्ट में कहा गया कि सीआर450 प्रोटोटाइप ने परिचालन स्पीड, ऊर्जा खपत, आंतरिक शोर और ब्रेकिंग दूरी के साथ 450 किलोमीटर प्रति घंटे की टेस्टिंग स्पीड हासिल की. यह वर्तमान में सेवा में चल रही सीआर400 फुक्सिंग हाई-स्पीड रेल (एचएसआर) की तुलना में काफी तेज है, जो 350 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलती है.


4. किसान आंदोलन : किसानों के पंजाब बंद का बड़ा असर, 200 जगह सड़कें जाम, 160 ट्रेनें रद्द

पंजाब (Punjab) में आज किसानों (Farmers) का बंद (bandh) है. किसानों के पंजाब बंद का बड़ा असर रेल यातायात (Rail traffic) पर देखने को मिल रहा है. किसानों के प्रदर्शन की वजह से 163 ट्रेनें (160 trains) कैंसिल (cancelled) की गई हैं जबकि 19 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. यह बंद सुबह सात बजे से चार बजे तक रहेगा. इस दौरान मेडिकल केयर सहित जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी. फसलों की एमएसपी के गारंटी कानून समेत 13 मांगों को लेकर किसानों के आंदोलन के समर्थन में आज पंजाब बंद है. किसानों ने आज सुबह सात बजे से ही हाईवे बंद कर दिया है. जालंधर-दिल्ली नेशनल हाईवे और अमृतसर-दिल्ली हवाई पर किसान बैठे हुए हैं. पंजाब में 200 जगह सड़कें जाम हैं. मोहाली में एयरपोर्ट रोड ब्लॉक कर दिया गया है.

5. केरलः 15 फीट ऊंचे मंच से गिरीं विधायक, सर फटा… आयोजकों के खिलाफ केस दर्ज

केरल के कलूर (Kaloor, Kerala) में रविवार शाम को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित एक डांस इवेंट के दौरान थ्रिक्काकरा की विधायक उमा थॉमस मंच से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं. करीब 15 फीट की ऊंचाई से गिरने के कारण विधायक के सिर और फेफड़ों में चोट आई है. उनका शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. इस बीच प्रशासन ने आयोजकों के खिलाफ एक्शन लिया है और केस दर्ज कर लिया गया है. अस्पताल की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि सीटी स्कैन से सिर में ग्रेड 2 डिफ्यूज एक्सोनल चोट का पता चला है. इसके अलावा, सर्वाइकल स्पाइन में भी चोटें पाई गई हैं और गिरने के कारण चेहरे और पसलियों में फ्रैक्चर है, जिससे फेफड़ों में ब्लीडिंग हो रही है. सिर की चोट की गंभीरता के बावजूद इमरजेंसी सर्जरी की जरूरत नहीं है. प्रारंभिक सीटी स्कैन में हड्डियों में कोई गंभीर फ्रैक्चर नहीं दिखा. घावों के लिए टांके लगाने सहित उपचार के बाद हालत में सुधार का आकलन 24 घंटे की निगरानी के बाद ही किया जा सकता है.

6. भोपाल में सौरभ शर्मा पर छापे की कार्रवाई हुई थी लीक, लोकायुक्त के 24 सिपाहियों का तबादला

भोपाल (Bhopal) में पूर्व आरटीओ (Former RTO) कांस्टेबल (Constable) सौरभ शर्मा (Saurabh Sharma) के खिलाफ रेड (raid) की सूचना के लीक होने के आरोप के चलते लोकायुक्त के 4 डीएसपी, 6 इंस्पेक्टर के साथ ही 24 आरक्षकों का तबादला कर दिया गया है। यह सभी लंबे समय से एक ही जगह तैनात थे। उल्लेखनीय है कि भोपाल में लोकायुक्त के छापे के पहले ही सौरभ शर्मा के घर से सोने और नकदी से लदी कार रवाना हुई थी, जिससे साफ जाहिर है कि उसे छापे की खबर मिल चुकी थी। इसी आशंका के चलते लोकायुक्त ने महकमे में बरसों से जमे अधिकारियों को हटा दिया।


आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने पुजारियों के लिए बड़ा ऐलान किया है. पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंदिर और गुरुद्वारों में पूजा करने वाले ग्रंथियों के लिए योजना शुरू करने की घोषणा की है. PUJARI Granthi Samman Yojna के तहत मंदिरों के पुजारी और गुरुद्वारे में ग्रंथियां को हर महीने सम्मान राशि दी जाएगी. पुजारियों को स्कीम के तहत हर महीने 18 हजार रुपये की राशि दी जाएगी. इस स्कीम का ऐलान करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, पुजारी भगवान की पूजा कराता है, जिसने सदियों से हमारी परंपराओं और रीति रिवाज को पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ाया है. पुजारी की तरफ हम ने कभी ध्यान नहीं दिया. आज इस योजना के जरिए इसे वेतन या तनक नहीं कहूंगा बल्कि इनका सम्मान करने के लिए इसकी घोषणा कर रहा हूं कि लगभग 18000 रुपए महीना सम्मान राशि आम आदमी पार्टी के सरकार बनने के बाद पुजारियों को दी जाएगी.

8. ‘BJP का डबल इंजन युवाओं पर डबल अत्याचार का प्रतीक’, छात्रों पर लाठीचार्ज को लेकर बोलीं प्रियंका

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra) ने बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे प्रदर्शनकाारियों पर लाठीचार्ज को लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला। वायनाड से सांसद प्रियंका ने सोमवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी का डबल इंजन युवाओं पर डबल अत्याचार का प्रतीक बन गया है। दरअसल, बीपीएससी की 13 दिसंबर को हुई परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर पटना में विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने रविवार को पानी की बौछार की और हल्का बल भी प्रयोग किया। इसके साथ ही जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर और उनकी पार्टी के अध्यक्ष समेत 600-700 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।


9. MP में पुलिस कस्टडी में दलित युवक की मौत और ओडिशा में आदिवासी महिलाओं की पिटाई पर भड़के राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने सोमवार को दलित और आदिवासी समुदायों के खिलाफ अत्याचार की घटनाओं को लेकर बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने मध्य प्रदेश के देवास में पुलिस हिरासत में एक दलित युवक की हत्या और ओडिशा के बालासोर में आदिवासी महिलाओं के साथ की गई बर्बरता की घटनाओं को दुखद और शर्मनाक बताया. उन्होंने कहा कि ये घटनाएं बीजेपी की मनुवादी सोच का परिणाम हैं और इसके पीछे सरकार की शह है. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “एक तरफ मध्यप्रदेश के देवास में दलित युवक की पुलिस कस्टडी में हत्या की गई. दूसरी तरफ ओडिशा के बालासोर में आदिवासी महिलाओं को पेड़ से बांधकर पीटा गया है. ये दोनो घटनाएं दुखद, शर्मनाक और अत्यंत निंदनीय हैं. बीजेपी की मनुवादी सोच के कारण उनके शासन वाले राज्यों में एक के बाद एक इस तरह की घटनाएं हो रही हैं – सरकार की शह के बिना ये संभव नहीं है.”

10. जीतू पटवारी को दुबई में बैठे सौरभ शर्मा की चिंता, बोले- हो सकती है हत्या, गिरफ्तारी हुई तो कई चेहरे होंगे बेनकाब

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में मिले 52 किलो सोना और 10 करोड़ नगद मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने कहा है कि आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की हत्या हो सकती है। क्योंकि वह जब भी सामने आएगा, कई लोगों के चेहरे बेनकाब होंगे। इसलिए सरकार को चाहिए कि उसकी गिरफ्तारी कर उसे सुरक्षा दे और भ्रष्टाचार का सच सामने लाए। सौरभ शर्मा के वकील भी उनके एनकाउंटर की आशंका जता चुके हैं। पटवारी ने सोमवार को भोपाल में मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीजेपी के राज में भ्रष्टाचारी चेहरा कैसा होता है, यह दिखने लगा है। जनता को साफ हो गया है कि यह करप्शन, क्राइम, कर्ज और कमीशन की सरकार है। उन्होंने कहा कि सौरभ शर्मा की हत्या हो सकती है, यह बात मैं पहले भी कह चुका हूं, जब सौरभ के भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ था। अब फिर इस आशंका को दोहरा रहा हूं।

Share:

Celebrating New Year in Madhya Pradesh, Know advisory of the police

Mon Dec 30 , 2024
Indore: New Year is going to start after two days. Extensive arrangements have also been made by the Police Department regarding this. Police arrangements will be tight before the New Year celebrations in all the big cities of Madhya Pradesh. Police checking campaign will be intensified from today itself. Apart from this, the police has […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved