1. इजरायल को युद्ध में कड़ी टक्कर दे सकता है ईरान, जानिए दोनों देशों के पास कितनी है सैन्य ताकत
इजरायल (Israel) इन दिनों गाजा, लेबनान और ईरान (Iran) के साथ अलग-अलग मोर्चों पर जंग लड़ रहा है। इजरायल और ईरान के बीच हवाई दूरी 1700 किलोमीटर की है। लंदन इंस्टीट्यूट फॉर इंटरनेशनल एंड स्ट्रैटिजिक स्टडीज के रक्षा विशेषज्ञ फाबियान हिंज (Defense expert Fabian Hinz) के अनुसार, इजरायल-ईरान युद्ध (war) एकतरफा नहीं होगा। ईरान ने आधुनिक मिसाइलों (Modern missiles) से जैसे हमला किया है वो उसकी ताकत का संकेत है। संभव है कि युद्ध के हालात में ईरान इजरायल को कड़ी टक्कर दे। ईरान के पास लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइलें और ड्रोन हैं जो उसने इजरायल से युद्ध के हालात में निपटने को तैयार की हैं। इजरायल को ध्यान में रखकर ईरान ने हथियार बनाए हैं। इसके अलावा, मिसाइल हमले से निपटने के लिए ईरान के पास 15 हजार एयर डिफेंस सिस्टम हैं। एरो-3 सिस्टम से ईरान ने अपनी सीमा को अभेद्य बना रखा है। इजरायल आधुनिक आयरन डोम सिस्टम से लैस है।
2. बांग्लादेश ने भारत, संयुक्त राष्ट्र सहित 5 देशों से वापस बुलाए अपने राजदूत
बांग्लादेश (Bangladesh) की अंतरिम सरकार (interim government) ने भारत (India) सहित पांच देशों से अपने राजदूत (ambassadors) वापस बुला लिए हैं। भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, पुर्तगाल और संयुक्त राष्ट्र से बांग्लादेश के राजदूत वापस बुलाए गए हैं। शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद बांग्लादेश और भारत के संबंध कुछ खास नहीं रहे हैं। वहीं, बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय से जुड़े लोगों का मानना है कि प्रशासनिक प्रभाग के आदेश देश की विदेश नीति को लेकर अच्छे नहीं रहे हैं। इन लोगों का कहना है कि भारत में उच्चायुक्त सहित जिन राजदूतों को वापस बुलाया गया है, उनमें से कई राजनीतिक नियुक्तियां नहीं थीं।
अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) कहां रहेंगे? अब इस सवाल का जवाब मिल गया है. अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा (New Delhi Assembly) में स्थित एक घर में रहेंगे. यह घर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद (Rajya Sabha MP) अशोक मित्तल (Ashok Mittal) का है. अरविंद केजरीवाल कल यानी शुक्रवार को सीएम आवास खाली करेंगे. इसके बाद वह ही आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद अशोक मित्तल के घर में रहेंगे. अशोक मित्तल को फिरोजशाह रोड में बंगला नंबर 5 मिला हुआ है. इस तरह से अरविंद केजरीवाल का नया पता बंगला नंबर पांच होगा. आम आदमी पार्टी के सूत्र ने बताया कि अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को सीएम आवास खाली कर देंगे. अगले एक-दो दिन में वह अपने नए घर में शिफ्ट हो जाएंगे. अब अरविंद केजरीवाल के घर का नया पता होगा- बंगला नंबर 5, फिरोजशाह रोड. फिलहाल, इस घर में अशोक मित्तल के कर्मचारी रहते हैं. मगर अब इसे रिनोवेट किया गया है और अरविंद केजरीवाल के स्वागत के लिए सजा दिया गया है. यहां केजरीवाल अपने परिवार के साथ ही रहेंगे.
4. भारत दौरे पर आए जमैका के प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक, संसद के गेट पर रोका
भारत (India) दौरे (visit) पर आए जमैका ( Jamaican) के पीएम एंड्रयू होलनेस (PM Andrew Holness) की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. सूत्रों के मुताबिक उन्हें भारत के पार्लियामेंट (Parliament) जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा. सिक्योरिटी एजेंसियों के कंफ्यूजन की वजह से उन्हें संसद के गेट (stopped) पर रोक दिया गया, जिस वजह से उनके पूरे काफिले को विजय चौक के दो चक्कर काटने पड़े. इससे पहले मंगलवार (1 अक्टूबर 2024) को पीएम नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद हाउस में जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस के साथ द्विपक्षीय वार्ता की थी. एंड्रयू होलनेस भारत दौरे पर आने वाले जमैका के पहले पीएम हैं. उनकी चार दिवसीय यात्रा गुरुवार (3 अक्टूबर 2024) तक जारी रहेगी. उन्होने 2 अक्टूबर को राजघाट पर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित किया था.
5. सद्गुरु को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत, सीजेआई ने मद्रास हाई कोर्ट के आदेश पर लगाई रोक
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved