• img-fluid

    3 जून की 10 बड़ी खबरें

  • June 03, 2024

    1. नई सरकार बनते ही किसानों के खाते में आएगी इस योजना की 17वीं किस्त, 12 करोड़ को मिलेगा फायदा

    प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना (Prime Minister Kisan Samman Nidhi Scheme) के तहत आने वाले करीबन 12 करोड़ किसानों (Farmers) के लिए बड़ी खुशखबरी है। खबर है कि चुनावी नतीजे यानी 4 जून के बाद केन्द्र की नई सरकार पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत 17वीं किस्त जारी कर सकती है। हालांकि, इस संबंध में सरकार की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। बता दें कि 16वीं किस्त 28 फरवरी, 2024 को जारी की गई थी। पीएम-किसान योजना के तहत सभी भूमिधारक किसान परिवारों को ₹6,000 का सालाना लाभ मिलता है, जो ₹2,000 प्रत्येक की तीन समान किस्तों में दिया जाता है। केंद्रीय क्षेत्र की इस योजना का उद्देश्य देश भर में भूमिधारक किसानों के परिवारों को आय सहायता प्रदान करना है, जिससे उन्हें विभिन्न कृषि और घरेलू खर्चों को पूरा करने में मदद मिलेगी। सभी भूमिधारक किसान परिवार जिनके नाम पर खेती योग्य भूमि है, वे इस योजना से लाभ पाने के पात्र हैं।

    2. भारत में तीसरी बार मोदी सरकार की संभावना पर चीन ने किया मतभेदों को सुलझाने का आह्वान

    चीन (China) के सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स (Global Times) ने एग्जिट पोल (exit poll) में तीसरी बार मोदी सरकार (Modi government) बनने की संभावनाओं पर पहली बार बयान दिया है। ग्लोबल टाइम्स को चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का मुखपत्र माना जाता है। कम्युनिस्ट पार्टी के रणनीतिकार जो बातें सार्वजनिक रूप से नहीं कह पातें, अक्सर उन्हें सरकारी मीडिया के जरिए बोलते हैं। ऐसे में ग्लोबल टाइम्स के विचारों को भी चीनी कम्युनिस्ट पार्टी से जोड़कर देखा जाता है। ग्लोबल टाइम्स ने एक लेख में लिखा, “एग्जिट पोल से पता चलता है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार सत्ता में आ सकते हैं। ऐसे में चीनी विशेषज्ञों ने कहा कि मोदी की समग्र घरेलू और विदेश नीतियां निरंतरता जारी रहेंगी, क्योंकि भारत की आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के उनके प्रयासों को जारी रखने की उम्मीद है।

    3. ‘इंतजार करिए, नतीजे हमारी उम्मीद के मुताबिक ही होंगे’, एग्जिट पोल के बाद सोनिया गांधी का पहला बयान

    लोकसभा चुनाव के परिणाम (results of lok sabha elections) कल यानी चार जून को जारी किए जाएंगे। इससे पहले आए एग्जिट पोल्स में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की स्पष्ट बहुमत की सरकार बनने का अनुमान जताया गया है। इन पोल्स में विपक्षी गठबंधन को 150 के आसपास सीटें मिलने का दावा किया गया है। इस बीच कांग्रेस संसदीय समिति की अध्यक्ष सोनिया गांधी का बयान सामने आया है। एग्जिट पोल्स के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हमें इंतजार करना होगा। बस इंतजार करें और देखें। हमें पूरी उम्मीद है कि नतीजे एग्जिट पोल के नतीजों से बिल्कुल उलट होंगे।


    4. चुनाव नतीजों से पहले इलेक्शन कमीशन की प्रेस कॉन्फ्रेंस, CEC ने काउंटिंग को लेकर कही अहम बात

    लोकसभा चुनाव परिणामों (Lok Sabha election results) से पहले इलेक्शन कमीशन (Election Commission’s) ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस (press conference) की। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Rajiv Kumar) ने कहा कि इस बार के चुनावों में मतदाताओं ने कई रिकॉर्ड कायम किय हैं। सीईसी (CEC) ने कहा कि इस बार महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर वोटिंग की है। सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि इस बार 31 करोड़ महिलाओं ने वोटिंग की है, जो पहली बार हुआ है। उन्होंने कहा कि घर से ही वोटिंग करने का भी रिकॉर्ड बना है। सीईसी ने कहा कि भारत ने लोकसभा चुनाव में 31 करोड़ 20 लाख महिलाओं सहित 64 करोड़ 20 मतदाताओं के भाग लेने के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाया।

    5. लोकसभा चुनाव परिणामों से पहले पीएम मोदी से मिले नीतीश कुमार

    बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री (CM) नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से मुलाकात की। उनकी यह मुलाकात लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) के परिणामों (results) के एलान के एक दिन पहले हुई है। दोनों नेताओं ने 7, लोक कल्याण मार्ग में मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान दोनों वरिष्ठ नेताओं के बीच क्या बात हुई, इस बारे में आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी गई है। लोकसभा चुनाव के नतीजों से ठीक एक दिन पहले आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिल रहे हैं। वह दो दिन के दौरे पर दिल्ली पहुंचे हैं। एग्जिट पोल में बिहार में एनडीए को नुकसान दिखाया गया है। ऐसे में इस वक़्त पीएम के साथ नीतीश कुमार की बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। हालांकि अभी दोनों नेताओं की बैठक की वजह को लेकर खुलासा नहीं हुआ है। पीएम के साथ मुलाकात के बाद नीतीश कुमार शाम 4 बजे गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात करेंगे।

    6. ‘इमरजेंसी मीटिंग बुलाओ’, दिल्ली में जल संकट पर सुप्रीम कोर्ट सख्त; दिया ये निर्देश

    दिल्ली में भीषण गर्मी (Scorching heat in Delhi) जारी है. इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार (3 जून) को कहा कि अपर यमुना रीवर बोर्ड की इमरजेंसी बैठक पांच जून को बुलाई जाए. ऐसा इसलिए ताकि पानी की कमी की समस्या से निपटा जा सके. इसमें केंद्र, हिमाचल, हरियाणा और दिल्ली के प्रतिनिधि शामिल हों. सीएम अरविंद केजरीवाल की सरकार की अतिरिक्त पानी की मांग की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने दलील दी कि राष्ट्रीय राजधानी में पानी की बर्बादी हो रही है. दिल्ली में टैंकर माफिया है और पानी भी लीक होता है. ऐसे में इसे सुधारने पर भी ध्यान देना चाहिए. वहीं, दिल्ली सरकार का पक्ष रख रहे वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि अपर यमुना रिवर बोर्ड पिछले 1 साल से कोई समाधान नहीं निकाल रहा है.


    7. संजय सिंह ने की एग्जिट पोल बंद कराने की मांग, कहा- झारखंड में CPIM चुनाव ही नही लड़ी उसे 2-3 सीट…

    लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे (Lok Sabha Election 2024 Results) आने से पहले आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने एग्जिट पोल बंद कराने की मांग की है। उनका कहना है कि ये एग्जिट पोल बेबुनियाद होते हैं। इसके लिए उन्होंने कई तर्क भी दिए। उन्होंने बताया झारखंड में CPIM पार्टी ने चुनाव नहीं लड़ा, लेकिन उसे 2-3 सीटें दे दी गईं। वहीं, तमिलनाडु में कांग्रेस 9 सीटों पर चुनाव लड़ी है, लेकिन उसे 13 सीटें जिता दी गईं। लोकसभा चुनाव 2024 में सातवें और आखिरी चरण के मतदान 1 जून को संपन्न हुए थे। इसके बाद कई न्यूज चैनल और वेबसाइट ने अपने एग्जिट पोल जारी किए थे। इनमें भारतीय जनता पार्टी की अगुआई वाले एनडीए गठबंधन को प्रचंड बहुमत दिया गया। इसके बाद विपक्षी दलों ने एग्जिट पोल को फर्जी और मनगढ़ंत करार दिया।

    8. पुलवामा में सेना और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़, लश्कर के दो आतंकवादी हुए ढेर

    जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले (Pulwama district of Jammu and Kashmir) में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। मामले को लेकर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर जिले के निहामा इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान तब मुठभेड़ में बदल गया जब आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के एक तलाशी दल पर गोलीबारी की, जिसके बाद सुरक्षा बल के जवानों ने भी जवाबी गोलीबारी की। जिसमें दो आतंकवादी मारे गए। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक वी के बिरधी ने बताया कि गोलीबारी में दो आतंकवादी मारे गए। मारे गए आतंकवादियों की पहचान और उनके समूह का पता लगाया जा रहा है।


    9. ICC ने किया T20 वर्ल्डकप की प्राइज मनी का ऐलान, पहली बार मिलेंगे इतने करोड़

    टी-20 वर्ल्डकप 2024 (T20 World Cup 2024) की शुरुआत हो चुकी है. टी20 वर्ल्ड कप 2 जून से लेकर 29 जून तक वेस्टइंडीज और यूएसए (West Indies and USA) में खेला जा रहा है. इस टी20 वर्ल्डकप में हिस्सा लेने वाली टीमों पर जमकर पैसों की बरसात होने वाली है. मेगा इवेंट (Mega Event) के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने सोमवार (3 जून) को प्राइज मनी का ऐलान कर दिया. आईसीसी टी20 वर्ल्डकप 2024 जीतने वाली टीम को लगभग 20.36 करोड़ रुपये (2.45 मिलियन डॉलर) मिलेंगे. वहीं फाइनल में हारने वाली टीम यानी उप-विजेता को लगभग 10.64 करोड़ रुपये (1.28 मिलियन डॉलर) मिलेंगे. जबकि सेमीफाइनल में पहुंचने वाली बाकी दो टीमों को एक समान 6.54 करोड़ (787,500 डॉलर) दिए जाएंगे. टी20 वर्ल्डकप में इस बार 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं. हर टीम को आईसीसी की तरफ से कुछ ना कुछ राशि दी जाएगी.

    10. कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं के लिए जारी किए हेल्पलाइन नंबर, कहा- काउंटिंग में गड़बड़ी दिखे तो तुरंत…

    लोकसभा चुनाव की मतगणना (Lok Sabha election counting) में कुछ ही समय बचा है. मंगलवार सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो जाएगी (Counting will begin at 8 am). इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर लगी गई हैं. सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम (Strong security arrangements) किए गए हैं. उधर, चुनावों के एग्जिट पोल में एक बार फिर केंद्र में मोदी सरकार (Modi government at the center) बनती दिख रही है. वहीं इन एग्जिट पोल्स पर विपक्ष ने सवाल उठाते हुए इन्हें खारिज कर दिया है. इस सबके बीच कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ता और पोलिंग एजेंट्स के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. दरअसल, कांग्रेस ने मतगणना के दिन संभावित गड़बड़ी को लेकर दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. पार्टी की तरफ से कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए हैं कि सभी को सजक रहना है और अगर उनको कोई धांधली नजर आती है तो वो उसका वीडियो बनाकर हेल्पलाइन नंबर पर भेजें. इसको लेकर एक बड़ी लीगल टीम भी सेटअप की गई है.

    Share:

    Airtel-Vi पर भारी Jio का Value प्लान, 395 रुपये में करें तीन महीने तक जीभर बातें

    Tue Jun 4 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। जियो (Jio), एयरटेल (Airtel) और Vi अपने यूजर्स को ढ़ेरों किफायती प्लान ऑफर (Affordable plan offer) करते हैं। ऐसे में अपने लिए सही प्लान सर्च करना मुश्किल काम है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जियो 400 रुपये (Prepaid Plan Under Rs 400) से कम में 3 महीने तक चलने वाला […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved