img-fluid

29 अक्टूबर की 10 बड़ी खबरें

October 29, 2024

1. जनगणना के बाद परिसीमन की प्रक्रिया शुरु! नई सीटों के साथ होगा अगला लोकसभा चुनाव

सरकार (Government)ने अगले साल ही जनगणना करवाने का फैसला (The decision to conduct a census)कर लिया है। वहीं जनगणना की प्रक्रिया 2026(Census Process 2026) तक पूरी कर ली जाएगी। हालांकि अब तक यह नहीं स्पष्ट है कि जातिगत जनगणना होगी या नहीं। विपक्षी दलों के साथ एनडीए के भी कई सहयोगी दल लंबे समय से जातिगत जनगणना की मांग कर रहे हैं। यहां तक कि आरएसएस ने भी कहा है कि देश में जातियों की जानकारी भी सामने आना जरूरी है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि जगनणना के बाद सरकार परिसीमन की प्रक्रिया भी शुरू करेगी। इसके बाद लोकसभा सीटों का दोबारा बंटवारा किया जाएगा। वहीं रिपोर्ट में कहा गया है कि जनगणना और परिसीमन की प्रक्रिया के बाद महिला आरक्षण कानून को लागू किया जाएगा। 2022 में अटल बिहारी वाजपेयी ने परिसीमन की प्रक्रिया को 25 साल के लिए टाल दिया था। उनका कहना था कि 2026 के बाद होने वाली जनगणना के आंकड़े जारी होने के बाद परिसीमन की प्रक्रिया शुरू होगी। ऐसे में 2031 के बाद परिसीमन होना था। हालांकि मौजूदा सरकार परिसीमन की प्रक्रिया 2027 में ही शुरू करना चाह रही है। वहीं यह काम एक साल में ही पूरा हो जाएगा। 2029 के लोकसभा चुनाव में परिसीमन के बाद करवाए जाएंगे।

2. कांग्रेस ने की विधानसभा चुनाव से पहले ‘दिल्ली न्याय यात्रा’ की घोषणा, कार्यकर्ता घर-घर जाकर सुनेंगे समस्याएं

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 (Delhi Assembly Elections 2025) को तीन महीने का वक्त बचा है, आम आदमी पार्टी (AAP) बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) ने अपने स्तर पर लोगों के बीच लॉबिंग भी शुरू कर दी है. वहीं, दूसरी तरफ 10 सालों की एंटी इनकंबेंसी के साथ सत्ताधारी आम आदमी पार्टी जहां पदयात्रा के जरिए लोगों से जुड़ रही है, तो विपक्ष में बैठी कांग्रेस ने ‘दिल्ली न्याय यात्रा’ का ऐलान किया है, जो 8 नवंबर को राजघाट से आधिकारिक तौर पर शुरू होकर दिल्ली विधानसभा की कुल 70 सीटों को कर करेगी. आम चुनाव 2024 से ठीक पहले कांग्रेस की तरफ से भारत जोड़ो न्याय यात्रा राहुल गांधी के नेतृत्व में हुई थी, तो इससे पहले भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक का सफर तय किया था और इसका फायदा आम चुनाव में कांग्रेस को मिला और लोकसभा की 99 सीट जीत ली, इससे पहले 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 53 सीटें जीती थी. सवाल यही है कि क्या दिल्ली कांग्रेस दिल्ली नया यात्रा में राहुल गांधी भी शामिल होंगे, इसके जवाब में दिल्ली कांग्रेस के चीफ देवेंद्र यादव ने कहा कि राहुल गांधी को यात्रा के लिए आमंत्रित किया जाएगा.

3. भारत-चीन सीमा पर दोनों देशों के सैनिकों के पीछे हटने की प्रक्रिया पूरी, LAC पर अब वेरिफिकेशन शुरू

भारत-चीन सीमा (India-China border) पर सैनिकों (Soldier) के पीछे हटने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। डेमचौक और डेपसैंग में दोनों देशों की सेनाएं करीब-करीब अप्रैल 2020 से पूर्व की स्थिति में जा चुकी हैं। लद्दाख (Ladakh) में दो जगहों से अस्थायी चौकियां, शेड्स, टेंट्स और अन्य चीजें हटाई जा चुकी हैं। सेना के एक अधिकारी के मुताबिक अब इस बात का वेरिफिकेशन (Verification) हो रहा है कि डिसएंगेजमेंट पूरा हो चुका है। उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया शुरू भी हो चुकी है। फिजिकल वेरिफिकेशन के अलावा ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है। इसके बाद दोनों सेनाओं के आपसी समन्वय से गश्त शुरू होगी। डेपसैंग-डेमचौक में वेरिफिकेशन पूरा होने में दो दिन का समय लगेगा। भारतीय रणनीतिक कमांडर्स कुछ पैट्रोलिंग पोस्ट्स पर जाकर इस बात की पुष्टि करेंगे कि चीनी सेना ने वहां से सबकुछ हटा लिया है। एक सूत्र ने बताया कि कुछ चौकियों तक पहुंचने में छह से आठ घंटे का वक्त लग सकता है। भारतीय सेना इस महीने के अंत तक डेपसैंग और डेमचौक में गश्त शुरू कर देगी। जानकारी के मुताबिक इसके लिए चीनी सेना को एडवांस नोटिस दे दी गई है, ताकि किसी भी तरह का संघर्ष या आमना-सामना होने की नौबत न आए।


4. Maharashtra: काम नहीं आया भाजपा का दबाव, भारी पड़े नवाब मलिक, अजित पवार ने दे दिया उम्मीदवारी को ग्रीन सिग्नल

महाराष्ट्र (Maharashtra) विधानसभा चुनाव (assembly elections) में नामांकन के लिए आज यानी मंगलवार आखिरी दिन है. एनसीपी (NCP) (अजित पवार) ने नवाब मलिक (Nawab Malik) को एबी फॉर्म (AB Form) दे दिया है. हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि वह नामांकन दाखिल (Enrollment filing) करेंगे या नहीं. बता दें कि महाराष्ट्र में बीजेपी और एनसीपी (अजित पवार) महायुति गठबंधन का हिस्सा हैं. बीजेपी ने नवाब मलिक को टिकट देने का विरोध किया था. नवाब मलिक ने साफ कर दिया था कि वह हर हाल में नामांकन दाखिल करेंगे. अब एनसीपी (अजित पवार) की तरफ से उन्हें इशारा मिल गया है कि नामांकन के लिए तैयार रहें.

5. Kerala firecracker explosion: प्रियंका ने जताई चिंता, कांग्रेस कार्यकर्ताओं से की राहत प्रयासों में शामिल होने की अपील

केरल (Kerala) के कासरगोड में दिवाली से ठीक पहले अंजूतामबलम वीरकावु मंदिर (Anjuthambalam Veerakavu Temple) में उत्सव के दौरान आतिशबाजी में विस्फोट ( firecracker explosion) होने से कम से कम 154 लोग घायल हो गए। इस हादसे पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Congress leader Priyanka Gandhi) ने चिंता जताई। उन्होंने बताया कि वह मंदिर में पटाखा दुर्घटना की थबर से परेशान हैं। इस हादसे में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हैं। प्रियंका ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए पीड़ितों और उनके परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की। इसके साथ ही उन्होंने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से राहत प्रयासों में जुटने और समर्थन का आग्रह किया। प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “कासरगोड में पटाखा विस्फोट से परेशान हूं। इस हादसे में सैंकड़ों लोग घायल हो गए, जिनमें से आठ गंभीर रूप से घायल हैं। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिजनों के साथ है। मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आग्रह करती हूं कि वे राहत प्रयास में जुटे और इसका समर्थन करें। घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करती हूं।”

6. भारत ने युद्धग्रस्त फिलिस्तीन को 30 टन जरूरी मेडिकल सप्लाई की खेप भेजी

भारत सरकार (Government of India) ने हाल ही में मध्य पूर्व में चल रहे संघर्ष के बीच फिलिस्तीन (Palestine) के लोगों को 30 टन (30 tonnes) मेडिकल सप्लाई (medical supplies) की खेप भेजकर उनकी सहायता करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की. इस खेप में आवश्यक दवाएं और कैंसर रोधी दवाएं शामिल हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने एक्स पर एक पोस्ट साझा की और कहा, “फिलिस्तीन के लोगों को भारत का समर्थन जारी है. फिलिस्तीन के लोगों को मानवीय सहायता प्रदान करते हुए फिलिस्तीन को आवश्यक जीवन रक्षक और कैंसर रोधी दवाओं सहित 30 टन चिकित्सा आपूर्ति भेजी गई है.”


7. यू-विन पोर्टल लॉन्च, PM मोदी बोले- 500 साल बाद ऐसा अवसर आया, ये दिवाली है ऐतिहासिक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने धन्वंतरि जयंती (dhanvantri jayanti) और 9वें आयुर्वेद दिवस (9th Ayurveda Day) पर अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए), नई दिल्ली में स्वास्थ्य क्षेत्र से संबंधित 12,850 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंगलवार को दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIA) ने सम्मानित किया। केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और मनसुख मंडाविया द्वारा सम्मानित किया गया। पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरा देश धनतेरस और भगवान धन्वन्तरि की जयंती का पर्व मना रहा है। मैं आप सबको धनतेरस और भगवान धन्वन्तरि की जयंती की बधाई देता हूं। आगे कहा कि आज के दिन बहुत बड़ी संख्या में लोग अपने घर के लिए कुछ न कुछ नया खरीदते हैं। मैं विशेष रूप से देश के व्यापारी लोग को भी शुमकामनाएं देता हूं।

8. PM मोदी ने MP को दी बड़ी सौगात, नीमच-मंदसौर और सिवनी मेडिकल कॉलेज का किया लोकार्पण

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की धनतेरस अलग अंदाज में मनने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) वर्चुअली रूप से जुड़कर राज्य में तीन नए मेडिकल कॉलेज लोकार्पित कर दिए हैं। प्रदेश के 81 लाख किसानों के खातों में 1624 करोड़ रुपये अंतरित किए जाएंगे। नीमच में आयोजित कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) पहुंच चुके हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि चिकित्सा के क्षेत्र में मध्य प्रदेश की नई पहचान बन रही है। प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को नीमच, मंदसौर और सिवनी में चिकित्सा महाविद्यालयों का वर्चुअल लोकार्पण कर रहे हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री प्रदेश के 81 लाख किसानों के खातों में 1624 करोड़ रुपये अंतरित करेंगे और 512 आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति-पत्र वितरण भी करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस गति से प्रदेश के जिलों में चिकित्सा महाविद्यालय प्रारंभ किए जा रहे हैं, शीघ्र ही हर जिले में चिकित्सा महाविद्यालय होगा। मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रदेश में चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए आगामी दो वर्ष में लगभग 25 हजार पदों को भरने की कार्य-योजना है।


9. PM मोदी ने बुजुर्गों को दिया दिवाली गिफ्ट, अब हर साल फ्री होगा 5 लाख तक का इलाज, जानिए कैसे मिलेगा लाभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मंगलवार को आयुष्मान योजना (Ayushman Scheme) के नए चरण आयुष्मान भारत “निरामयम (जिसे रोग न हो)” की शुरुआत की है. पीएम मोदी ने दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद (AIIA) में आयोजित एक कार्यक्रम में करीब 12,850 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया. अब 70 वर्ष और उससे अधिक आयु वाले सभी बुजुर्गों का प्रमुख स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भारत के तहत मुफ्त इलाज हो सकेगा. स्वास्थ्य क्षेत्र में इस बड़े कदम की शुरुआत नौवें आयुर्वेद दिवस और हिंदू चिकित्सा के देवता धन्वंतरि की जयंती के अवसर पर की गई.

10. सरकार का बड़ा फैसला, सस्ती होंगी ये 3 जरूरी दवाएं

देश में जरूरी दवाएं (Medicines) लोगों को सस्ते दाम पर मिलती रहें. इसके लिए सरकार दवाओं की कीमतों का नियंत्रण (Control of drug prices) करती है. अब सरकार ने दिवाली से ठीक पहले कैंसर के मरीजों को बड़ी राहत दी है. इसके चलते कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली 3 प्रमुख दवाओं की एमआरपी में कमी आने वाली है. सरकार ने इसके आदेश भी दे दिए हैं. देश में जरूरी दवाओं की कीमतों को नियंत्रण में रखने का काम राष्ट्रीय औषिधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (NPPA) करता है. अब एनपीपीए ने कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली 3 दवा ट्रैस्टुजुमाब, ओसिमर्टिनिब और डुर्वालुमाब की एमआरपी (मैक्सिमम रिटेल प्राइस) को कम करने का निर्देश दिया है. इसमें से ट्रैस्टुजुमाब का इस्तेमाल ब्रेस्ट (स्तन) कैंसर के इलाज में होता है, जबकि ओसिमर्टिनीब का उपयोग लंग (फेफड़ों के कैंसर) और डुर्वालुमाब का इस्तेमाल दोनों तरह के कैंसर के इलाज में किया जाता है.

Share:

थायरॉइड को करना चाहते हैं कंट्रोल तो इन चार फलों का सेवन होगा बेहद लाभकारी

Wed Oct 30 , 2024
नई दिल्‍ली. आज के समय की गतिहीन जीवन शैली (lifestyle) और खराब खान-पान ने कई स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं को जन्म दिया है. सबसे आम में से एक थायराइड विकार है. थायराइड (thyroid) एक छोटी तितली के आकार की ग्रंथि होती है जो गर्दन के निचले हिस्से के बीच में मौजूद होती है. भले ही यह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved