1. महाराष्ट्रः सीएम पर असमंजस के बीच शिवसेना नेता का दावा, बोले- एकनाथ शिंदे नहीं बनेंगे डिप्टी CM!
महाराष्ट्र (Maharashtra) की नई बनने वाली सरकार में एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) डिप्टी सीएम (Deputy CM) नहीं होंगे। उन्होंने बुधवार को ही सीएम पद से अपना दावा छोड़ते हुए कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और अमित शाह (Amit Shah) जो भी निर्णय लेंगे, वह उन्हें और पूरी शिवसेना (Shiv Sena) को स्वीकार होगा। तब से ही कयास लग रहे थे कि एकनाथ शिंदे अब डिप्टी सीएम होंगे, जबकि भाजपा (BJP) से देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) अब मुख्यमंत्री हो सकते हैं। इस बीच शिवसेना के नेता संजय शिर्सात का कहना है कि एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री का पद स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे कैबिनेट का हिस्सा तो होंगे, लेकिन वह डिप्टी सीएम नहीं बनेंगे।
भारत सरकार (Government of India) ने गुरुवार 28 नवंबर को अगस्त 2022 से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा (Domestic and International Air travel) दोनों को मिलीं बम की फर्जी धमकियों (Fake bomb threats) के बारे में लोकसभा में विवरण साझा किया. नागरिक उड्डयन मंत्री (Civil Aviation Minister) की ओर से पेश किए आंकड़ों के अनुसार, 14 नवंबर, 2024 तक कुल 1148 बम की फर्जी धमकियां कॉल और मैसेज से प्राप्त हुए हैं। आंकड़ों से पता चलता है कि विशेषकर 2024 में फर्जी धमकियों की संख्या तेजी से बढ़ी है. केवल पहले 11 महीनों में 999 धमकियां मिली हैं. धमकियों में इस वृद्धि के कारण उड़ान संचालन में बाधाएं पैदा हो रही हैं. हालांकि सभी हालिया धमकियों को सिर्फ अफवाह पाया गया।
3. पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने का चर्चा फिर शुरू, पेट्रोलियम मंत्रालय ने भेजा पत्र
पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) को जीएसटी (GST) के दायरे में लाने की चर्चा एक बार फिर शुरू हो गई है। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय (Ministry of Petroleum and Natural Gas) ने प्राकृतिक गैस को वस्तु एवं सेवा कर (GST) के दायरे में लाने पर विचार करने के लिए वित्त मंत्रालय को पत्र लिखा है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) की अध्यक्षता वाली जीएसटी परिषद को इस प्रस्ताव पर विचार कर निर्णय लेना है। अगर जीएसटी के दायरे में पेट्रोल-डीजल आते हैं तो इनपर अधिकतम 28 पर्सेंट जीएसटी लगता है तब भी पेट्रोल-डीजल के रेट (Petrol Diesel Price) काफी कम हो जाएंगे। बता दें पेट्रोल-डीजल समेत 5 पेट्रोलियम उत्पाद जीएसटी में शामिल नहीं हैं।
अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के मामले में गुरुवार को आगरा (Agra) की स्पेशल कोर्ट एमपी-एमएलए (Special Court MP-MLA) में सुनवाई हुई। इस दौरान कंगना रनौत न तो अदालत में उपस्थित हुईं, न ही उनकी ओर से कोई अधिवक्ता पेश हुए। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 12 दिसंबर को नियत की है। संभावना है कि उस दिन कोर्ट आदेश पारित कर सकता है। राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने 11 सितंबर को कंगना रनौत के खिलाफ परिवाद दायर किया था। आरोप लगाया गया कि हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत ने 26 अगस्त 2024 को किसानों के संबंध में अपमानजनक बयान दिया था। यह बयान किसानों और उनके समर्थकों की भावनाओं को आहत करने वाला था। प्रार्थी ने कहा कि वह किसान परिवार से हैं, और यह बयान समाचार पत्रों में प्रकाशित हुआ था। इसके बाद 31 अगस्त को पुलिस कमिश्नर और थाना न्यू आगरा में शिकायत भेजकर कार्रवाई की मांग की गई थी।
5. MP : खंडवा में नेताओं के भाषणों के बीच आग में झुलसे लोग, 12 गंभीर
खंडवा (Khandwa) में आतंकवाद (Terrorism) के खिलाफ युवा जनमत संग्रह के लिए निकले मशाल मार्च (Torch March) के दौरान इधर हैदराबाद के विधायक (MLA) टी राजा (T Raja) , भाजपा नेता नाजिया इलाही खान के साथ ही स्थानीय नेता भाषण दे रहे थे और उधर भगदड़ के बाद मशालों के उलटने से ऐसा दावानल उठा कि कई लोग झुलस गए और उनमें से 12 की हालत गंभीर है। राष्ट्र भक्ति युवा मंच द्वारा आयोजित मशाल रैली में तेलंगाना के भाजपा नेता टी राजा और पश्चिम बंगाल भाजपा प्रवक्ता नाजिया खान शामिल हुई थीं। यात्रा समापन से पहले रात करीब 11 बजे मशाल जुलूस निकाला गया। करीब 1000 मशालें जलाने का कार्यक्रम था, लेकिन इनमें 200 मशालें ही जल पाई थी। आधा घंटा तक मशाल जुलूस निकाला गया। घंटाघर चौक पर समापन के दौरान लोग मशालें रखने लगें। अचानक कुछ मशाल उलटी हो गईं और तेल से भरा बुरादा लोगों पर जा गिरा। जिससे भगदड़ मच गई और 50 लोग झुलस गए। जिन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया, इनमें से 12 लोगों की हालत गंभीर है।
6. 387 फाइटर जेट, 3742 टैंक… दुनिया की 9वीं सबसे बड़ी ताकत बना पाकिस्तान
भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच विवाद साल 1947 से ही चला आ रहा है. पाकिस्तान ने कई बार भारत पर हमला भी किया है लेकिन हर बार पाकिस्तान को भारत से मुंह की खानी पड़ी है. फायर पावर इंडेक्स (Fire Power Index) के मुताबिक, पाकिस्तान दुनिया की नौवीं (9th) सबसे बड़ी सैन्य शक्ति (Military Power) है. वहीं, भारत का नाम इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है. पाकिस्तानी सेना में करीब 6,54,000 सैनिक हैं. इसके अलावा पाकिस्तान के पास हजारों की संख्या में टैंक, बख्तरबंद गाड़ियां और फाइटर जेट (Fighter Jets) भी मौजूद हैं. पाकिस्तान की सैन्य क्षमता की बात करें तो इसके पास कुल 1434 एयरक्राफ्ट है. वहीं, 387 फाइटर जेट मौजूद है. जबकि भारत के पास कुल 606 फाइटर जेट हैं. पाकिस्तान के पास 60 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट और 549 ट्रेनर एयरक्राफ्ट है. इसके अलावा 4 हवाई टैंकर और 352 हेलीकॉप्टर है. जबकि भारत के पास कुल 869 हेलीकॉप्टर मौजूद है. वहीं, भारत के 40 अटैक हेलीकॉप्टर के मुकाबले पाकिस्तान के पास 57 हमला करने वाले हेलीकॉप्टर मौजूद हैं.
7. ‘हिंदुओं को टारगेट बनाकर किया जा रहा हमला’, बांग्लादेश के मुद्दे पर भारत का सख्त रुख
भारत (India) ने शुक्रवार (29 नवंबर) को बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंदुओं (Hindus) और अन्य अल्पसंख्यक (Minority) समुदायों के खिलाफ बढ़ते खतरों और टारगेटेड हमलों (Attacks) के बारे में गहरी चिंता व्यक्त की. बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार (Atrocity) के मुद्दे पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल (Randhir Jaiswal) ने कहा कि भारत ने हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर खतरों और लक्षित हमलों के मुद्दे को बांग्लादेश सरकार के समक्ष लगातार और मजबूती से उठाया है. उन्होंने साफ कहा कि इस मामले पर हमारा रुख स्पष्ट है – अंतरिम सरकार को सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए. हम चरमपंथी बयानबाजी, हिंसा और उकसावे की बढ़ती घटनाओं से चिंतित हैं. विदेश मंत्रालय ने आगे कहा कि इन घटनाक्रमों को केवल मीडिया की ओर से बढ़ा-चढ़ाकर पेश किए जाने के रूप में खारिज नहीं किया जा सकता. इस्कॉन एक विश्व स्तर पर प्रतिष्ठित संगठन है जिसका समाज सेवा का मजबूत रिकॉर्ड है. हम एक बार फिर बांग्लादेश से अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए सभी कदम उठाने का आह्वान करते हैं.
8. दुनिया ने महसूस की PM मोदी की भूमिका, भारत को फिर बनाया UN शांति स्थापना आयोग का सदस्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व का आज पूरी दुनिया लोहा मान रही है। यही वजह है कि भारत (India) का कद विश्व के मानस पटल पर अपनी अलग पहचान बना रहा है। दुनिया (World) में भारत के बढ़ते रोल को और पूरा विश्व महसूस कर रहा है। लिहाजा एक बार फिर भारत को 2025-2026 के लिए संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना आयोग (United Nations Peacekeeping Commission) के सदस्य (Member) के रूप में फिर से चुना गया है। आयोग में भारत का वर्तमान कार्यकाल 31 दिसंबर को समाप्त हो रहा था।
दिल्ली (Delhi) में कथित तौर पर बढ़ते अपराध (Crime) को लेकर आम आदमी पार्टी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर जमकर निशाना साधा है। पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने विधानसभा में कहा कि दिल्ली में बदहाल होती कानून-व्यवस्था (Law and Order) पर अमित शाह चुप क्यों हैं?। केजरीवाल ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) कौन है। इसका जवाब बीजेपी को देना होगा। क्या लॉरेंस बिश्नोई को बीजेपी की तरफ से संरक्षण प्राप्त है। उसे जेल में कौन-कौन सी सुविधाएं मिल रही हैं। वह गुजरात की जेल में रहते हुए भी देश-विदेश में गैंग कैसे चला रहा है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह को यह बताना पड़ेगा कि क्या लॉरेंस बिश्नोई को बीजेपी ने खुलेआम संरक्षण दे रखा है। साबरमती जेल में रहकर वह कैसे गैंग को चला रहा है। वह दिल्ली, कनाडा और अमेरिका समेत पूरी दुनिया में अपना सारा काम चला रहा है।
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा 29 नवंबर को ओरछा में समाप्त हुई. इस मौके पर कई संत और राजनेता भी यात्रा में शामिल हुए. यात्रा के समापन पर पंडित शास्त्री ने कहा कि साल 2025 में वृंदावन से दिल्ली तक पदयात्रा (Padayatra from Vrindavan to Delhi) निकाली जाएगी. इसमें देश भर के लोग जुड़ेंगे. उन्होंने कहा कि भारत को बांग्लादेश नहीं बनने नहीं देना है. हिंदू एकता की मंडली बनाकर भेदभाव मिटाने का काम करना है. जात-पात मिटाने का मतलब किसी जाति को खत्म करना नहीं है, बल्कि सबको एक साथ करना है. अंग्रेजों और मुगलों ने जात-पात का भेदभाव डाला है. हम कथा कम करेंगे, धाम पर सेवा कम करेंगे, लेकिन हिंदुओं को लगातार जागरूक करते रहेंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved