img-fluid

29 नवंबर की 10 बड़ी खबरें

November 29, 2022

1. कोरोना टीके लगवाने से मौत के लिए सरकार जिम्मेदार नहीं, सुप्रीम कोर्ट में जवाब दायर

कोरोना टीकाकरण (corona vaccination) की वजह से कथित मौतों को लेकर केंद्र सरकार (Central government) ने कोई जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट में दायर हलफनामे में केंद्र ने कहा कि मृतकों व उनके परिजनों के प्रति उसकी पूरी हमदर्दी है, लेकिन टीके के किसी भी प्रतिकूल प्रभाव के लिए उसे जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। यह मामला पिछले साल दो युवतियों की कथित तौर पर कोरोना टीकाकरण से मौत को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका से जुड़ा है। केंद्र ने हलफनामे के साथ दायर जवाब में कहा कि जिन मामलों में टीके के कारण मौत हुई हो, उनमें सिविल कोर्ट में मुकदमा दायर कर मुआवजा मांगा जा सकता है। यह हलफनामा दो युवतियों के माता-पिता द्वारा दायर याचिका के जवाब में आया है। इनकी पिछले साल कोविड टीकाकरण के बाद मृत्यु हो गई थी। याचिका में मांग की गई है कि कोविड वैक्सीन से मौत के मामलों की स्वतंत्र जांच कराई जाए और टीकाकरण के बाद किसी भी प्रतिकूल प्रभाव (AEFI) का समय रहते पता लगाकर उससे बचाव के उपाय करने के लिए विशेषज्ञ चिकित्सा बोर्ड बनाने का आग्रह किया गया है।

 

2. सोमालिया में राष्ट्रपति भवन के पास होटल पर आतंकी हमला, चार मरे

सोमालिया (Somalia) की राजधानी मोगादिशु में राष्ट्रपति भवन (Presidential Palace in Mogadishu) के पास एक होटल पर जोरदार आतंकी हमला (terrorist attack) हुआ है। हमले में चार लोगों की मौत हो गयी है। हमले में सोमालिया (Somalia) के दो मंत्री घायल हो गए हैं और एक मंत्री बाल-बाल बचे हैं। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन अल-शबाब ने ली है। सोमालिया की राजधानी मोगादिशु एक बार फिर आतंकी हमले का शिकार हुआ है। अब सोमालिया के राष्ट्रपति भवन के पास स्थित प्रमुख होटल विला रोज पर आतंकी हमला हुआ है। इस होटल में अधिकतर मंत्री और सरकारी अधिकारी ठहरते हैं। रविवार की शाम होटल में अचानक एक विस्फोट हुआ और गोलियां चलने लगीं। हमले में चार लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है।हमले के समय सोमालिया के पर्यावरण मंत्री एडम ओहिरसी, आंतरिक सुरक्षा मंत्री मोहम्मद अहमद व रक्षा उपमंत्री अब्दिफताह कासिम होटल में ही मौजूद थे। दावा किया गया है कि आंतरिक सुरक्षा मंत्री मोहम्मद अहमद व रक्षा उपमंत्री अब्दिफताह कासिम हमले में घायल हो गए हैं। पर्यावरण मंत्री एडम ओहिरसी बाल बाल बचे हैं। पुलिस ने होटल से भारी संख्या में लोगों को बाहर निकाला है। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन अल-शबाब ने ली है।

 

3. उद्धव ठाकरे को एक और झटका, शिंदे गुट में शामिल हुए पूर्व विधायक कृष्णा हेगड़े

उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को एक बार फिर झटका लगा है। उनकी अगुवाई वाली शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) से जुड़े और महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व विधायक कृष्णा हेगड़े (Krishna Hegde) एकनाथ शिंदे गुट में शामिल हो गए हैं। उन्होंने सोमवार को महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) से मुलाकात की और उन्हें अपना समर्थन दिया। हेगड़े के साथ उनके सैंकड़ों समर्थकों ने भी शिंदे गुट की पार्टी बालासाहेबंची शिवसेना जॉइन की। हेगड़े को पार्टी का उप नेता और प्रवक्ता बनाया गया है। बीजेपी के नेता रह चुके कृष्णा हेगड़े ने पिछले साल फरवरी में ही शिवसेना जॉइन की थी। अब हेगड़े ने सीएम एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में उनकी पार्टी में एंट्री ली है। हेगड़े से पहले सांसद गजानन कीर्तिकर ने अपनी वफादारी बदली थी और शिंदे गुट में शामिल हुए थे। जिसके बाद शिवसेना के 13 सांसद अब शिंदे गुट के साथ हो चुके हैं।

 


 

4. जजों की नियुक्तिः नामों को मंजूरी देने में देरी पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई नाराजगी

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने शीर्ष अदालत में जजों की नियुक्ति (appointment of judges) के लिए कॉलेजियम (collegium) की ओर से भेजे गए नामों को मंजूरी देने में केंद्र सरकार (Central government) की देरी पर सोमवार को नाराजगी जताई है। अदालत ने कहा, यह नियुक्ति के तरीके को प्रभावी रूप से विफल करता है। चार महीने की अधिकतम सीमा है लेकिन डेढ़ साल हो गया, सरकार की ओर से कोई सूचना नहीं है, हमने अवमानना नोटिस (contempt notice) जारी करने में धैर्य रखा हुआ है। न्यायमूर्ति एसके कौल और एएस ओका की पीठ ने कहा कि शीर्ष अदालत की तीन न्यायाधीशों की पीठ ने नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने के लिए समय सीमा निर्धारित की थी। इसका पालन करना होगा। शीर्ष अदालत ने 2015 के अपने फैसले में एनजेएसी ऐक्ट और संविधान (99वां संशोधन) अधिनियम, 2014 को रद्द कर दिया था, जिससे शीर्ष अदालत में न्यायाधीशों की नियुक्ति करने वाले मौजूदा न्यायाधीशों की कॉलेजियम प्रणाली बहाल हो गई थी।

 

5. ब्रिटेन में 4 दिन काम, बाकी दिन आराम, लागू हुआ ‘4 डे वर्किंग वीक’

दुनिया में मंदी की आशंका के बीच जहां कई मल्टीनेशनल कंपनियां (multinational companies) कर्मचारियों की छंटनी कर रही है. वहीं, ब्रिटेन में 100 कंपनियों ने अपने एम्पलाइज को एक बड़ी सौगात दी है. बढ़ती महंगाई और मंदी की गिरफ्त में जा रही ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए यूनाइटेड किंगडम की 100 कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को 4 डे वर्किंग यानी सप्ताह में 4 दिन काम करने की और 3 दिन अवकाश देने की घोषणा की है. खास बात है कि इन कंपनियों ने बिना वेतन काटे सभी कर्मचारियों के लिए स्थायी रूप से हफ्ते में चार दिन वर्किंग फॉर्मूले का नियम बनाया है. इस बड़े ऐलान को लेकर इन कंपनियों का मानना है कि हफ्ते में 4 दिन वर्किंग करने से वे देश में बड़ा बदलाव लाने में कामयाब होंगे. इन 100 कंपनियों में लगभग 2,600 कर्मचारी काम करते हैं. ब्रिटेन की कंपनियों का तर्क है कि सप्ताह में 5 दिन काम करने के बजाय 4 डे वर्किंग से कंपनियों को अपनी उत्पादकता में सुधार करने के लिए प्रेरित करेगा, जिसका अर्थ है कि वे कम घंटों का उपयोग करके समान आउटपुट दे सकते हैं. 4 डे वर्किंग कल्चर को अपनाने वाली इन 100 कंपनियों में ब्रिटेन की दो सबसे बड़ी फर्म एटम बैंक और ग्लोबल मार्केटिंग फर्म एविन शामिल है. इन दोनों ही कंपनियों में यूके में करीब 450 कर्मचारी हैं.

 

6. स्टडी में खुलासा- Covid-19 का अगला वैरिएंट Omicron से भी ज्यादा हो सकता है खतरनाक

पूरी दुनिया करीब 3 साल से कोविड-19 से जूझ रही है. पहले की अपेक्षा अब कोविड का प्रकोप कम हुआ है, लेकिन लगातार इसके नए वैरिएंट सामने आ रहे हैं, जो लोगों की टेंशन बढ़ा रहे हैं. अब एक नई स्टडी में खुलासा हुआ है कि कोविड-19 का अगला वैरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) की अपेक्षा ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है. कोविड-19 के ओमिक्रोन वैरिएंट ने भी बड़ी संख्या में लोगों को अपनी चपेट में ले लिया था और तमाम लोगों की जान चली गई थी. आइए जानते हैं कि नई स्टडी में कोविड-19 लेकर कौन सी बड़ी बातें सामने आई हैं. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक अफ्रीका में की गई एक स्टडी में पता चला है कि कोविड-19 का अगला वैरिएंट बेहद खतरनाक साबित हो सकता है. एक इम्यूनोसप्रेस्ड व्यक्ति के कोविड के नमूनों का उपयोग करते हुए यह लैब स्टडी की गई थी. इसमें पता चला है कि कोविड का अगला वैरिएंट वर्तमान में कहर बरपा रहे ओमिक्रॉन स्ट्रेन की तुलना में ज्यादा इंफेक्शन का कारण बन सकता है. यह स्टडी साउथ अफ्रीका के डरबन स्थित अफ्रीका हेल्थ रिसर्च इंस्टीट्यूट के शोधकर्ताओं ने की है. इसी इंस्टीट्यूट ने पिछले साल वैक्सीन का असर कमजोर करने वाले ओमिक्रॉन स्ट्रेन का सबसे पहले टेस्ट किया था.

 


 

7. 38 साल बाद फटा दुनिया का सबसे बड़ा ज्वालामुखी, घरों को छोड़ने की दी गई चेतावनी

हवाई के मौनालोआ (Hawaii’s Maunaloa) में स्थित दुनिया का सबसे बड़ा सक्रिय ज्वालामुखी, लगभग 38 वर्षों बाद फटना शुरू हुआ. इससे पहले साल 1984 में ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ था. विस्फोट से आस-पास के निवासियों के लिए खतरा पैदा हो सकता है इसलिए घरों को छोड़ने की चेतावनी दी गई. आपातकालीन चालक दल सोमवार से अलर्ट है. बता दें कि यह विस्फोट 27 नवंबर को देर रात बिग द्वीप पर ज्वालामुखी के शिखर काल्डेरा में शुरू हुआ था. संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) ने इसकी सूचना दी. ज्वालामुखी के शिखर पर हाल के भूकंप झटकों ने इसकी चिंता बढ़ा दी है, इसके विस्फोट की यही वजह भी बताई जा रही है. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, 28 नवंबर को लावा शिखर तक ही था और इसके आसपास के इलाकों के लिए कोई खतरा नहीं बताया गया था. लेकिन विस्फोट के बाद से द्वीप पर लावा प्रवाह की चिंता बढ़ गई है. लगभग 20 लाख लोगों को चेतावनी दी गई है कि विस्फोट होने से ज्वालामुखी बहुत गतिशील हो सकता है, इसलिए क्षेत्र को छोड़ दें.

 

8. चीन में भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात, कोरोना वायरस पाबंदियों के खिलाफ प्रदर्शन थमे

चीन के विश्वविद्यालय (university of china) देश में कोविड-19 की रोकथाम के लिए कड़ी होती पाबंदियों के मद्देनजर छात्रों को उनके घर भेज रहे हैं। चीन सरकार की तरफ से लागू पाबंदियों के खिलाफ देश के विभिन्न शहरों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। हालांकि मंगलवार को बीजिंग, शंघाई और अन्य प्रमुख शहरों में पुलिसकर्मियों की भारी तैनाती के चलते प्रदर्शनकारी शांत रहे। कुछ शहरों में सोमवार को कोविड-19 पाबंदियों में ढील दी गई थी। इसका मकसद सप्ताहांत में कम से कम आठ शहरों में हुए विरोध प्रदर्शन के बाद फूटे लोगों के गुस्से को शांत करना था। हालांकि सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी अपनी ‘जीरो कोविड’ रणनीति पर कायम है, जिसके चलते लाखों लोगों को अपने घरों में कैद होना पड़ा है। सिंगहुआ विश्वविद्यालय के छात्रों ने रविवार को विरोध प्रदर्शन किया, जहां से राष्ट्रपति शी चिनफिंग पढ़ाई कर चुके हैं। वहीं, बीजिंग और दक्षिणी प्रांत ग्वांगडोंग के अन्य विश्वविद्यालयों ने कहा कि वे छात्रों को कोविड-19 से बचाने के प्रयास कर रहे हैं। कुछ विश्वविद्यालयों ने छात्रों को रेलवे स्टेशनों तक ले जाने के लिए बसों की व्यवस्था की है। उन्होंने कहा है कि कक्षाएं और अंतिम परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी।

 


 

9. RBI ने बताई ‘डिजिटल रुपये’ को लांच करने की तारीख

भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने बड़ा ऐलान किया है। आरबीआई (RBI) ने कहा है कि वह एक दिसंबर को खुदरा डिजिटल रुपये (e₹-R) लॉन्च करेगी। बता दें E₹-R एक डिजिटल टोकन (digital token) के रूप में होगा। जानकारी के मुताबिक डिजिटल मुद्रा कानूनी निविदाओं (digital currency legal tender) का प्रतिनिधित्व करेगी। आरबीआई ने बताया कि डिजिटल रुपया उसी मूल्यवर्ग में जारी किया जाएगा जिसमें वर्तमान में कागजी मुद्रा और सिक्के जारी किए जाते हैं। आरबीआई खुदरा स्तर पर डिजिटल रुपये का पायलट प्रोजेक्ट लेकर आया है। एक दिसंबर से रिटेल सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) के लिए पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च होगा। फिलहाल यह पायलट प्रोजेक्ट ग्राहकों और व्यापारियों के साथ क्लोजर यूजर ग्रुप (CPU) को कवर करेगा। यह पायलट प्रोजेक्ट कुछ चुनिंदा जगहों पर ही होगा। यह डिजिटल रुपया इस समय जारी पेपर करेंसी और सिक्कों की तरह ही जारी होगा। यह डिजिटल करेंसी बैंकों के माध्यम से डिस्ट्रिब्यूट होगी। ग्राहक डिजिटल रुपयों का लेनदेन डिजिटल वॉलेट के जरिए कर सकेंगे। यह डिजिटल वॉलेट बैंकों द्वारा ऑफर होगा और इसे मोबाइल फोन और दूसरे डिवाइस में रखा जा सकेगा। लेनदेन पर्सन टू पर्सन (P2P) और पर्सन टू मर्चेंट (P2M) दोनों तरह से हो सकेंगे। व्यापारियों के यहां लगे क्यूआर कोड के माध्यम से भुगतान किया जा सकेगा।

 

10. अगले साल एक हो जाएगी एयर इंडिया और विस्तारा

एयर इंडिया (Air India) और विस्तारा (Vistara) का विलय होने जा रहा है. मार्च 2024 तक यह दोनों एयरलाइन (airline) एक हो जाएंगी. टाटा संस और सिंगापुर एयरलाइंस (Tata Sons and Singapore Airlines) की यह एयरलाइन कंपनियां अब एक साथ काम करेंगी. समूह ने इसी साल एअर इंडिया का अधिग्रहण (Acquisition of Air India) पूरा किया था. विस्तारा एयरलाइंस टाटा समूह के सह-स्वामित्व (Co-ownership) वाली कंपनी है. सिंगापुर एयरलाइंस ने एक बयान में कहा कि उसने और टाटा संस ने विस्तारा को अब एअर इंडिया में मिलाने का फैसला किया है. विस्तारा के विलय के बाद एअर इंडिया (Air India and Vistara Merger) देश की सबसे बड़ी फुल कैरियर एयरलाइंस होगी, जो देश के साथ दुनियाभर में अपनी सेवाएं देगी. विस्तारा एयरलाइंस में अभी टाटा समूह की 49 प्रतिशत और सिंगापुर एयरलाइंस के पास 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है. विलय के बाद बनने वाली नई कंपनी में उसके पास महज 25 प्रतिशत हिस्सेदारी रह जाएगी. नई कंपनी में सिंगापुर एयरलाइंस 2,000 करोड़ रुपये का निवेश भी करेगी.

Share:

1st Test: वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने की अंतिम एकादश की घोषणा

Wed Nov 30 , 2022
पर्थ। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Australia captain Pat Cummins) ने पर्थ में वेस्टइंडीज (against west indies) के खिलाफ पहले टेस्ट मैच (first test match) के लिए अंतिम एकादश की घोषणा कर दी है। कमिंस ने श्रीलंका में सबसे हालिया टेस्ट मैच खेलने वाली टीम से एक बदलाव की पुष्टि की है। स्पिनर मिचेल स्वेपसन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved