1. राहुल गांधी को एक और अदालत में होना होगा पेश, बढ़ सकती है मुश्किलें
मोदी सरनेम(modi surname) को लेकर टिप्पणी से जुड़े मानहानि केस (Defamation Case)में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी(Leader of the Opposition Rahul Gandhi) की मुश्किलें बढ़ (Difficulties increase)गई हैं। मामले में राहुल पर आरोप तय किया जाएगा। रांची के एमपी/ एमएलए कोर्ट ने पिछले दिनों आरोप गठन के बिंदु पर सुनवाई के लिए 6 जुलाई की तारीख तय की है। आरोप गठन के दौरान कोर्ट में बयान दर्ज कराने के लिए राहुल गांधी को रांची के एमपी/ एमएलए कोर्ट आना होगा। अधिवक्ता प्रदीप मोदी द्वारा 23 अप्रैल 2019 को दर्ज मामले को 30 सितंबर 2021 को एमपी/एमएलए कोर्ट में स्थानांतरित किया गया था। इसके बाद कोर्ट ने राहुल के खिलाफ समन जारी किया। इस पर राहुल ने अर्जी दाखिल कर उपस्थिति से छूट मांगी, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया। अब बयान दर्ज कराने के लिए राहुल को अदालत आना होगा।
2. NTA ने की UGC-NET की नई तारीखों की घोषणा, 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच होगी ऑनलाइन परीक्षा
NTA ने UGC NET परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान कर दिया है. 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच इस बार परीक्षा ऑनलाइन (Online Exam) कराई जाएगी. दरअसल, इसी महीने की 18 तारीख को हुई यूजीसी नेट की परीक्षा पेपर लीक के संकेत मिलने के बाद शिक्षा मंत्रालय (Ministry of Education) ने रद्द कर दी थी. एनटीए ने शुक्रवार देर शाम को परीक्षा की तारीखों का नोटिफिकेशन जारी किया. इसमें तीन परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा की गई है. इसमें NCET 2024, Joint CSIR-UGC NET और UGC NET June 2024 Cycle* की तारीखों का ऐलान किया गया है. ये सभी परीक्षा ऑनलाइन कराई जाएंगी.
3. जल्द होगी बीजेपी नए अध्यक्ष की नियुक्ति, PM मोदी ने की बैठक; इन नामों की है चर्चा
भाजपा (B J P)के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (President JP Nadda)के केंद्र सरकार(Central government) में मंत्री बनने के बाद पार्टी (the party)में जल्दी ही नए अध्यक्ष की नियुक्ति (Appointment of a new chairman)की जा सकती है। चार महीने बाद होने वाले झारखंड, महाराष्ट्र, हरियाणा व जम्मू- कश्मीर के विधानसभा चुनाव भाजपा के लिए बेहद अहम हैं और उसकी तैयारी अभी से शुरू हो चुकी है। ऐसे में नड्डा पर दोहरा दायित्व के बजाए पार्टी नए अध्यक्ष की नियुक्ति कर सकती है। पार्टी में एक विचार कार्यकारी अध्यक्ष का भी है, लेकिन वह ज्यादा उपयोगी नहीं माना जा रहा है। भाजपा का केंद्रीय संसदीय बोर्ड जल्दी ही इस बारे में फैसला ले सकता है। ऐसी स्थितियों में संसदीय बोर्ड के पास नया अध्यक्ष नियुक्त करने का अधिकार है।
नीट-यूजी परीक्षा (NEET-UG exam) में हुई धांधली को लेकर लगातार विरोध-प्रदर्शन हो रहा है। विपक्ष जहां दोनों सदनों में इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए जोर दे रहा है। वहीं, अब तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों को एक पत्र लिखा है। उन्होंने एक बार फिर केंद्र सरकार से राज्य को मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट-यूजी) से छूट देने और राष्ट्रीय स्तर पर इस परीक्षा को समाप्त करने की मांग की है। तमिलनाडु को नीट से छूट देने के संबंध में प्रधानमंत्री मोदी को लिखे एक पत्र में मुख्यमंत्री स्टालिन ने कहा कि व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए चयन प्रक्रिया केवल 12वीं कक्षा के अंकों के आधार पर होनी चाहिए। इसके लिए अलग से प्रवेश परीक्षा नहीं कराई जानी चाहिए क्योंकि इससे छात्रों पर अधिक तनाव पड़ता है।
5. प्रधानमंत्री बनेंगे अखिलेश यादव, समाजवादी पार्टी दफ्तर पर समर्थकों ने लगाया पोस्टर
लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (samajwadi party in lok sabha elections) ने बेहतर प्रदर्शन कर पार्टी का कद बढ़ा लिया है। इसे लेकर कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं। उनका उत्साह पार्टी दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर पर भी नजर आ रहा है। सपा ने अपने पोस्टर में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भावी पीएम बताया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव का एक जुलाई को जन्मदिन होता है। इससे पहले राजधानी लखनऊ में उनके ‘भावी प्रधानमंत्री’ वाले पोस्टर नजर आ रहे हैं। होर्डिंग में लिखा है कि ‘देश के भावी प्रधानमंत्री अखिलेश यादव को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।
कथावाचक प्रदीप मिश्रा (Pradeep Mishra) के बयान को लेकर विवाद हो गया था. इस बीच शनिवार को वह बरसाना (Barsana) पहुंचे. वहां उन्होंने माता राधा रानी (Radha Rani) के दर्शन किए. इसके साथ उन्होंने बृजवासियों से भी माफी (Forgiveness) मांगी. माना जा रहा है कि वह ब्रज के साधू-संतों से माफी मांगने के लिए बरसाना आए हैं. बरसाने बाली श्रीजी राधा रानी और भगवान श्री कृष्ण को लेकर विवादित बयान देने के बाद ब्रजवासियों द्वारा प्रदीप मिश्रा का विरोध किया जा रहा था. प्रदीप मिश्रा ने बरसाना पहुंचने पर कहा, ”श्री राधा रानी के चरणों में आज यहां पर आना हुआ. खुद लाडली जी ने इशारा करके बुलाया. माता राधा रानी के दर्शन हुए. मेरी वाणी और मेरे शब्दों से किसी को अगर चोट पहुंची है तो मैं क्षमा चाहता हू्ं. राधा रानी, किशोरी जी से क्षमा चाहता हूं. ब्रजवासियों को अगर मेरे शब्दों और वाणी से चोट पहुंची हो तो उन्हें दंडवत कर माफी मांगता हूं.”
7. संजय झा के कार्यकारी अध्यक्ष बनते ही JDU ने बढ़ाई BJP की टेंशन, रख दी ये बड़ी मांग
दिल्ली में जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक (National Executive Meeting of Janata Dal United) में राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. संजय झा पार्टी के पहले कार्यकारी अध्यक्ष हैं. राजधानी में हुई इस बैठक में संजय झा को कार्यकारी अध्यक्ष बनाने के लिए प्रस्ताव खुद पार्टी अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही लेकर आए. हालांकि, जहां एक ओर जेडीयू की बैठक में पार्टी को अपना पहला कार्यकारी अध्यक्ष मिला है, वहीं इसने बीजेपी की टेंशन भी बढ़ा दी है. दरअसल, जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में बिहार के लिए केंद्र सरकार से स्पेशल कैटेगरी स्टेटस (विशेष राज्य) देने या स्पेशल पैकेज की मांग करते हुए एक प्रस्ताव भी पारित हुआ. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग काफी लंबे अरसे से की जा रही है. जेडीयू की बैठक में इस बात को माना गया कि बिहार को विशेष राज्य के दर्जा दिए जाने का इंतजार काफी लंबे समय से है. राज्य के आर्थिक विकास के लिए इस पर फैसला करना बेहद जरूरी हो गया है. अब देखना है कि बीजेपी इसे मानती है या नहीं.
8. हरियाणा में अपने दम पर चुनाव लड़ेगी BJP, केंद्रीय मंत्री ने तीसरी बार चुनाव जीतने का किया दावा
हरियाणा में इसी साल विधानसभा के चुनाव (Assembly elections in Haryana this year) हैं। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Union Minister Dharmendra Pradhan) को भारतीय जनता पार्टी की तरफ से हरियाणा विधानसभा चुनाव का प्रभारी बनाया गया है। केंद्रीय मंत्री ने शनिवार को पंचकूला में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय बीजेपी नेताओं से मुलाकात कर चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने साफ ऐलान किया कि हरियाणा में बीजेपी अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। केंद्रीय मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हरियाणा में अक्टूबर महीने में चुनाव होने वाले हैं। लोकसभा चुनाव में हरियाणा के सहयोग से केंद्र की सरकार बनी है। तीसरी बार भी हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की वापसी होगी। बीजेपी एक कार्यकर्ता आधारित पार्टी है। हरियाणा चुनाव में बीजेपी कार्यकर्ता जनता के घरों तक जाएंगे।
9. अरविंद केजरीवाल की बढ़ीं मुश्किलें, कोर्ट ने इतने दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा
अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। कोर्ट को दी गई न्यायिक हिरासत की मांग वाली अर्जी में सीबीआई ने कहा है कि केजरीवाल जांच मे सहयोग नहीं दे रहे हैं और जानबूझकर सवालों के सीधे जवाब देने से बच रहे हैं। सीबीआई का कहना है कि केजरीवाल प्रमुख राजनीतिक व्यक्ति हैं, जांच को प्रभावित कर सकते हैं। सीबीआई ने कहा कि केजरीवाल यह भी नहीं बता सके कि कोविड की दूसरी लहर के दौरान, संशोधित उत्पाद शुल्क नीति के लिए कैबिनेट की मंजूरी 1 दिन के भीतर जल्दबाजी में क्यों प्राप्त की गई, जबकि साउथ ग्रुप के आरोपी व्यक्ति दिल्ली में डेरा डाले हुए थे और बैठकें कर रहे थे। वो भी अपने करीबी सहयोगी विजय नायर के साथ। सीबीआई का कहना है कि केजरीवाल विभिन्न हितधारकों के साथ नायर और नायर की बैठकों के संबंध में पूछे गए सवालों से भी बचते रहे।
10. जम्मू कश्मीर में फिर बवाल, धार्मिक स्थल हटाने पर पुलिसकर्मियों पर पथराव, DSP समेत 5 घायल
जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में एक बार फिर बवाल हो गया। स्थानीय लोगों ने अवैध धार्मिक स्थल हटाने के खिलाफ प्रदर्शन (Protest against removal of illegal religious places) किया और पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया। इस हमले में एक डीएसपी समेत 5 पुलिसकर्मी घायल (5 policemen including DSP injured) हो गए। मामला बढ़ता देख इलाके में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया। कठुआ के कल्याणपुर इलाके में सरकार जमीन पर अवैध रूप से धार्मिक स्थल बना है। यह एक उपासना स्थल है, जिसे ध्वस्त करने के लिए प्रशासन की टीम पहुंची। उनके साथ पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। प्रशासन की यह कार्रवाई स्थानीय लोगों को पसंद नहीं आई और उन्होंने प्रदर्शन किया। अधिकारियों ने प्रदर्शकारियों को समझने के लिए कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved