img-fluid

29 जनवरी की 10 बड़ी खबरें

January 29, 2023

1. MP में लाड़ली लक्ष्मी योजना-2 के बाद शुरू होगी लाड़ली बहना योजनाः CM शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने शनिवार देर शाम नर्मदा जयंती एवं नर्मदापुरम के गौरव दिवस पर बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना (Ladli Laxmi Yojana) की तरह अब प्रदेश में लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) शुरू की जाएगी। योजना में सभी वर्गों की गरीब बहन को प्रतिमाह एक हजार रुपये मिलेंगे और यदि उन्हें अन्य योजनाओं का लाभ मिल रहा है, तो वह पूर्ववत् मिलता रहेगा। योजना पर पांच वर्षों में अनुमानित 60 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि लाड़ली बहना योजना प्रदेश की बहनों की जिन्दगी को और बेहतर बनायेगी। मुझे मेरी बहनों को आर्थिक रूप से सशक्त करना है। बहनें सशक्त होंगी तो परिवार सशक्त होगा, परिवार सशक्त होगा तो समाज सशक्त होगा, समाज सशक्त होगा तो प्रदेश सशक्त होगा।

 

2. Iran: खोय शहर में आया 5.9 तीव्रता का Earthquake, अब तक 7 की मौत, 440 घायल

उत्तर पश्चिमी ईरान (northwest iran) के पश्चिम अजरबैजान के खोय शहर में शनिवार रात 5.9 की तीव्रता का भूकंप (5.9 magnitude earthquake) आया। ईरान की समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 440 लोगों के घायल होने की भी सूचना है। ईरान के आपातकालीन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि बचाव दलों को ईरान के पश्चिम अजरबैजान प्रांत में भेजा गया है। सरकारी मीडिया के अनुसार अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है। एक अधिकारी ने वहां के सरकारी टीवी को बताया है कि कुछ प्रभावित इलाकों में बर्फबारी हो रही है। कुछ इलाकों में बिजली कटौती की भी सूचना है। बता दें कि ईरान ने हाल के वर्षों में कई विनाशकारी भूकंपों को सामना किया है।

 

3. गुजरात में पेपर लीक को लेकर हंगामा: गोधरा-जामनगर समेत कई शहरों में प्रदर्शन

गुजरात (Gujrat) में पेपर लीक पर बवाल शुरू हो गया है, गोधरा और जामनगर सहित कई शहरों में उम्मीदवारों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है। उम्मीदवार सड़कों पर उतर कर नारेबाजी कर रहे हैं। इतना ही नहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने भी पेपर लीक की घटना के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने ट्वीट कर सवाल उठाया है कि गुजरात के लगभग हर एग्जाम में पेपर लीक क्यों हो जाता है? करोड़ों युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है। पेपर लीक के बाद अब गुजरात पुलिस भी एक्शन में आ गई है। ATS ने 15 से ज्यादा आरोपियों को हिरासत में लिया है। इनमें से सिर्फ 5 ही गुजरात के हैं, बाकी, 10 राज्य के बाहर से हैं। आपको बता दें कि गुजरात पंचायत सर्विस सेलेक्शन बोर्ड  की जूनियर क्लर्क भर्ती परीक्षा आज होनी थी, जिसे रद्द कर दिया गया।

 


 

4. कराची में बड़ा सड़क हादसा, खाई में गिरी बस, 37 लोगों की मौत, 4 घायल

पाकिस्तान (Pakistan) से भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है. दक्षिण पश्चिम पाकिस्तान के लासबेला जिले के बेला इलाके में रविवार तड़के एक तेज रफ्तार यात्री बस सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई. इस हादसे में कम से कम 37 लोगों की मौत हो गई और 4 अन्य घायल बताए जा रहे हैं. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य जारी है. BBC के अनुसार दुर्घटना तब हुई जब बस गति में थी और ड्राइवर के नियंत्रण से बाहर हो गई. बस के खाई में गिरने के बाद उसमें आग भी लग गई. वहीं डेली पाकिस्तान के अनुसार बेला सहायक आयुक्त ने 18 स्थानीय लोगों की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा से कराची जा रही बस खाई में गिर गई. इसके बाद इसमें आग लग गई.

 

5. लखनऊ एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, पक्षी से टकराया एयर एशिया का विमान

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर रविवार को एक बड़ा विमान हादसा होते होते टल गया. एयर एशिया की लखनऊ कोलकाता उड़ान के लिए विमान रनवे पर दौड़ा ही था कि अचानक एक पक्षी विमान के दूसरे इंजन से टकरा गया. संयोग अच्छा था कि पायलट की नजर पड़ गई और उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर विमान को रोक लिया. तत्काल विमान के इंजन की जांच की गई. गनीमत रही कि विमान के दोनों इंजन पूरी क्षमता के साथ काम कर रहे थे. इस हादसे में किसी इंजन को कोई नुकसान नहीं हुआ था. घटना रविवार दोपहर की है. हादसे के बाद विमान में सवार सभी यात्रियों को उतार कर वापस एयरपोर्ट भेज दिया गया है. अब इन सभी यात्रियों को किसी दूसरे विमान से गंतव्य को रवाना किया जाएगा. इस हादसे के संबंध में विमान में सवार कुछ यात्रियों ने अपने मोबाइल फोन से वीडियो बनाया है. यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. एक यात्री अम्बुज सिंह राठौर ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर वीडियो डालते हुए लिखा है कि उड़ान संख्या आई 5- 319 लखनऊ से कोलकाता जाने के लिए रनवे पर थी. लेकिन टेकॉफ से चंद सेकेंड पहले एक पक्षी विमान से टकरा गया. यात्री ने इस हादसे का समय 10:50 बजे का बताया है.

 

6. राष्ट्रपति चुनाव के लिए ट्रंप ने फिर ठोकी दावेदारी, शुरू किया प्रचार अभियान

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना प्रचार अभियान शुरू कर दिया. दो महीने से अधिक समय पहले उन्होंने तीसरी बार राष्ट्रपति चुनाव में किस्मत आजमाने की घोषणा की थी. सालेम के न्यू हैंपशायर में रिपब्लिकन पार्टी की सालाना बैठक में ट्रंप ने पार्टी नेताओं से कहा, राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर हम यहां से अपने अभियान की शुरुआत कर रहे हैं. ट्रंप कोलंबिया जाने से पहले सालेम में रुके थे. उन्हें सालेम में रिपब्लिकन पार्टी के नेताओं को दक्षिण कैरोलाइना की अपनी प्रचार टीम से वाकिफ कराना था. ट्रंप ने कहा, मैं अब और नाराज हूं और पहले की तुलना में (राष्ट्रपति चुनाव के लिए) अधिक कटिबद्ध हूं. ट्रंप और उनके सहयोगियों को आस है कि कैंडिडेट सेलेक्शन को लेकर अधिक शक्तिशाली प्रांतों में चल रही घटनाएं पूर्व राष्ट्रपति के पीछे की ताकत को प्रदर्शित करेंगी, क्योंकि उनके अभियान की ढीली शुरुआत से राष्ट्रपति पद के चुनाव में उतरने की उनकी कटिबद्धता पर कई लोग सवाल उठाने लगे हैं.

 


 

7. बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 1700 अतिरिक्त CISF कर्मी होंगे तैनात, सुरक्षा के मद्देनजर केन्द्र ने दी मंजूरी

रविवार को अधिकारियों ने जानकारी दी है कि केंद्र सरकार ने बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को आतंकवाद विरोधी कवर प्रदान करने के लिए लगभग नए 1,700 सीआईएसएफ कर्मियों की तैनाती को मंजूरी दी है। उन्होंने कहा कि यह कर्नाटक की राजधानी में केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहले से तैनात सीआईएसएफ बल के 3,500 पुरुष और महिला कर्मियों के अतिरिक्त होंगे। अधिकारियों ने कहा कि हवाईअड्डे के टर्मिनल-1 पर सीआईएसएफ यात्रियों की तलाशी, उनके केबिन सामान की जांच और आतंकवाद विरोधी सुरक्षा प्रदान कर रहा है। एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हाल ही में बेंगलुरु हवाईअड्डे के लिए वहां तैनात 3,500 कर्मचारियों के अलावा करीब 1,700 सीआईएसएफ कर्मियों को तैनात करने की परमिशन मिल गई है। अधिकारी ने कहा कि हवाईअड्डे के नए टर्मिनल-2 के संचालन के मद्देनजर सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों द्वारा सुरक्षा ऑडिट किए जाने के बाद इसे मंजूरी मिली है।

 

8. समाजवादी पार्टी ने किया राष्ट्रीय कार्यकारिणी का ऐलान, जानिए किन्हें किया गया शामिल

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति (national executive committee) की घोषणा कर दी है. जिसमें कुल 62 लोगों को शामिल किया गया है. रविवार को जारी सूची में हाल ही में सपा में शामिल हुए शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) को भी बड़ी जिम्मेदारी मिली है. वहीं पार्टी ने आजम खान (Aajam Khan) और हाल ही में रामचरित मानस पर बयान देकर विवादों में आए स्वामी प्रसाद मौर्य को भी कार्यकारिणी में शामिल किया है. जानकारों की मानें तो शिवपाल को मैनपुरी में डिंपल यादव  (dimple yadav) की बड़ी जीत हासिल कराने में साथ देने का तोहफा दिया गया है. दरअसल, पार्टी की तरफ से शिवपाल यादव, आजम खान और स्वामी प्रसाद मौर्य को राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया गया है. वहीं अखिलेश यादव एक बार फिर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं, जबकि किरनमय नन्दा राष्ट्रीय उपाध्य और रामगोपाल यादव राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव बनाए गए हैं.

 


 

9. महिला भारतीय टीम ने इंग्लैंड को हराकर जीता अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप

करीब साढ़े 15 साल पहले साउथ अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में नए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में भारत ने पहली बार आयोजित हुए टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया था. उसी देश में साढे 15 साल बाद करीब 120 किलोमीटर दूर एक और नई कप्तान शेफाली वर्मा के नेतृत्व में भारत की लड़कियों ने उस इतिहास को दोहरा दिया. पहली बार आयोजित हो रहे अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने इंग्लैंड को हराकर इतिहास रच दिया. पोचेफस्ट्रूम में रविवार 29 जनवरी को खेले गए फाइनल में भारत ने 7 विकेट से दमदार जीत के साथ खिताब अपने नाम कर दिया. इसके साथ ही महिला क्रिकेट के इतिहास में भारत की झोली में पहला वर्ल्ड कप भी आ गया.

ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब दास का निधन हो गया है। रविवार दोपहर में उन पर जानलेवा हमला किया गया था। ब्रजराजनगर के गांधी चौक में एक कार्यक्रम के दौरान उन पर फायरिंग की गई थी। इसके बाद नब दास को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। नब दास के सीने पर गोली लगी थी। इससे पहले ब्रजराजनगर के एसडीपीओ गुप्तेश्वर भोई ने बताया था कि सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (एएसआई) गोपाल दास ने मंत्री पर गोली चलाई थी। घटना में मंत्री घायल हुए थे। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। स्थानीय लोगों ने आरोपी एएसआई को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। एएसआई ने मंत्री पर गोली क्यों चलाई, इसका पता लगाने के लिए जांच शुरू की गई है।

Share:

रोमांचक मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया

Sun Jan 29 , 2023
नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला लखनऊ स्थित भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया है। लखनऊ में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved