img-fluid

29 दिसंबर की 10 बड़ी खबरें

December 29, 2022

1. आंध्रप्रदेश : पूर्व CM चंद्रबाबू नायडू की सभा में भगदड़, सात लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के नेल्लोर जिले (Nellore district) से बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले के कंडुकुर में तेलुगू देशम पार्टी (TDP) (Telugu Desam Party (TDP)) के मुखिया और पूर्व सीएम एन चंद्रबाबू नायडू (Former CM N Chandrababu Naidu) की एक जनसभा (public rally) के दौरान भगदड़ (stampede) मचने से सात लोगों की मौत (seven people died) हो गई है। घटना में कुछ कार्यकर्ता घायल भी हुए हैं जिनको इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जनसभा के दौरान यह भगदड़ कैसे और क्यों मची इस बात की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। एन चंद्रबाबू नायडू जो कि राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं। बुधवार को कंडुकुर शहर में एक जनसभा को संबोधित करने वाले थे। उस समय भगदड़ मच गई जब नायडू का काफिल इलाके से गुजर रहा था। नेता की एक झलक पाने के लिए भारी संख्या में लोग और कार्यकर्ताओं उपस्थित हुए थे।

 

2. केरल : एनआईए ने प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के 56 ठिकानों पर की एकसाथ छापेमारी

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एक बार फिर प्रतिबंधित संगठन पीपुल्स फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर शिकंजा कस दिया है। केरल (Kerala) में गुरुवार तड़के 56 ठिकानों पर एकसाथ छापे (Raid) मारे गए। एनआईए के अधिकारियों के अनुसार यह कार्रवाई संगठन को नए नाम से पुनर्जीवित करने के प्रयासों को देखते हुए की जा रही है। बता दें, केरल मूल के इस कट्टरपंथी संगठन ने देशभर में अपनी जड़ें जमा ली थीं। इसके गैर कानूनी कार्यों को देखते हुए केंद्र सरकार ने इस पर सितंबर में पाबंदी लगा दी थी। एर्नाकुलम में पीएफआई के नेताओं से जुड़े आठ ठिकानों पर छापे मारे गए हैं। वहीं, तिरुवनंतपुरम में छह परिसरों पर जांच जारी है। यह कार्रवाई गुरुवार सुबह चार बजे एक साथ शुरू की गई। खबर लिखे जाने तक एनआईए की छापेमारी जारी थी। उल्लेखनीय है कि पीएफआई का गठन 2006 को केरल में ही हुआ था। इसके बाद इसने 2009 में एक राजनीतिक संगठन ‘सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया’ भी बनाया था।

 

3. कंबोडिया में होटल में लगी आग, 10 की मौत, 50 से ज्यादा अभी भी फंसे, खिड़की से कूद जान बचाते दिखे लोग

कंबोडिया के पोइपेट (Cambodia’s Poipet) में एक होटल में आग लगने से कम से कम 10 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। वहीं, 30 से अधिक लोगों को घायल अवस्था में निकाला गया है। बताया गया है कि होटल में आग इतनी भीषण है कि अभी भी 50 से ज्यादा लोग फंसे हैं और उन्हें रेस्क्यू करने के प्रयास जारी हैं। यह घटना पोइपेट के ग्रैंड डायमंड सिटी होटल की है। यहां पिछले कई घंटों से पूरा होटल आग से घिरा है। कई लोगों को जान बचाने के लिए खिड़कियों से भी कूदते देखा गया। इससे जुड़ी कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, होटल की बिल्डिंग को बड़ा नुकसान हुआ है और एक बड़ा हिस्सा आग लगने के बाद गिर गया। दमकलकर्मियों का कहना है कि अब तक 70 फीसदी आग पर कब्जा पाया जा चुका है। हालांकि, इसे पूरी तरह बुझाने की कोशिशें अभी भी जारी हैं। होटल में फंसे 53 लोगों को सही-सलामत बाहर निकाल लिया गया है। हालांकि, अभी भी 50 से ज्यादा लोग अंदर फंसे हैं। राहत-बचाव कार्यों में स्थानीय लोगों की भी मदद ली जा रही है।

 


 

4. पाकिस्तान फिर बेनकाब! पंजाब पर हमले की रची बड़ी साजिश, खुफिया अलर्ट जारी

इंटेलिजेंस एजेंसियों के मुताबिक पंजाब में एक बार फिर बड़े आतंकी हमले (Terrorist Attack) की साजिश रची जा रही है. इसे लेकर खुफिया एजेंसियों (Intelligence Agency) ने गुरुवार को अलर्ट जारी किया है. एजेंसियों के मुताबिक साजिश हमेशा की तरह सीमा पार पाकिस्तान (Pakistan) से रची जा रही है. हमला नए साल के मौके पर हो सकता है. प्राप्त जानकारी के अनुसार खुफिया एजेंसियों ने बड़े आतंकी हमले का अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि ‘पाकिस्तान के आतंकी संगठनों से संबंध रखने वाले कुछ आतंकी पंजाब में मौजूद हैं. साथ ही यहां एक स्लीपर सेल का मॉड्यूल भी मौजूद है. जो पुलिस स्टेशन को टारगेट कर सकते हैं. इसके लिए मोहाली में एक पुलिस स्टेशन की रेकी की जा चुकी है. साथ ही RPG से पुलिस स्टेशन पर हमला करने की साजिश भी रची जा रही है.’

 

5. दिग्गज फिल्म प्रोड्यूसर नितिन मनमोहन नहीं रहे, हार्ट अटैक के बाद ICU में थे एडमिट

बॉलीवुड से जुड़ी एक और दुखद खबर सामने आई है. मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर नितिन मनमोहन (Nitin Manmohan) का आज गुरुवार 29 दिसंबर को निधन हो गया. उनका मुंबई के अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां वे आईसीयू में भर्ती थे. उन्होंने बॉलीवुड की कई मशहूर फिल्मों को प्रोड्यूस किया था, जिनमें अनिल कपूर-श्रीदेवी स्टारर ‘लाडला’ भी शामिल है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नितिन मनमोहन को रविवार को दिल से संबंधित दिक्कतों के बाद अस्पताल ले जाया गया था. दिवंगत एक्टर मनमोहन उनके पिता थे, जिन्होंने ‘गुमनाम’, ‘ब्रह्मचारी’, ‘नया जमाना’ जैसी फिल्मों में यादगार रोल निभाए थे. नितिन मनमोहन को जब शनिवार शाम को हार्ट अटैक आया था, तब उन्हें तुरंत कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल ले जाया गया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हॉस्पिटल से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि फिल्म प्रोड्यूसर को आईसीयू में एडमिट किया गया था. अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से हुई बातचीत में कहा था, ‘दिल से जुड़ी दिक्कतों के बाद, नितिन मनमोहन को रात को अस्पताल लाया गया था. वे आईसीयू में एडमिट हैं और उनकी स्थिति काफी गंभीर है.’

 

6. चीन समेत 6 देशों के यात्रियों पर भारत की विशेष नजर, 1 जनवरी से RT-PCR टेस्ट अनिवार्य

चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से भारत आने वाले यात्रियों के लिए एक जनवरी से नेगेटिव कोविड रिपोर्ट (negative covid report) पेश करना अनिवार्य होगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. मांडविया ने कहा कि ऐसे यात्रियों को अपनी यात्रा से पहले हवाई सुविधा पोर्टल पर अपनी आरटी-पीसीआर जांच की नेगेटिव रिपोर्ट साझा करनी होगी. उन्होंने कहा कि भारत की यात्रा शुरू करने से 72 घंटे के भीतर कोविड जांच करानी होगी. मंत्री ने कहा कि यह नियम भारत पहुंचने पर सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के दो प्रतिशत यात्रियों के यादृच्छिक (रैंडम) परीक्षण के अतिरिक्त है. कुछ देशों में कोरोनो वायरस के मामलों में वृद्धि के बीच, सरकार ने सतर्कता बरतते हुए कोविड दिशानिर्देशों को सख्त किया है. साथ ही राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है.

 


 

7. यूक्रेन के कई शहर धुआं-धुआं, रूस ने दागीं 120 से ज्यादा मिसाइलें, अंधेरे में डूबा ल्वीव

रूस ने यूक्रेन पर राष्ट्रीय इंफ्रस्ट्रक्चर (national infrastructure) को टारगेट करते हुए ताबतोड़ मिसाइलों से हमला कर दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक यूक्रेन पर 120 मिसाइलें दागी गई हैं. यह पिछले कई हफ्तों में सबसे बड़ी स्ट्राइक बताई जा रही है. मिसाइल अटैक की खबर के बाद पूरे देश में अलर्ट के लिए सायरन बजाया गया. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) के सलाहकार मायखेलो पोडोलीक ने इस हमले की पुष्टि की है. रूस ने एक दिन पहले यूक्रेन के कुछ इलाकों में विस्फोटक ड्रोन्स भेजे थे. इस हमले के बाद से यूक्रेनी शहर ल्वीव में बिजली संयंत्र काम नहीं कर रहे जिसकी वजह से पूरा शहर अंधेरे में दिखाई दिया. यूक्रेन के एयरफोर्स के अधिकारियों ने कहा है कि रूस ने यह हमला स्ट्रेटेजिक एयरक्राफ्ट से समुद्र और जमीन पर मार करने वाली क्रूज मिसाइलों से किया है. रूस की ओर से पिछले अक्टूबर के बाद से लगभग हर हफ्ते इस तरह की एयर स्ट्राइक की जा रही है जो कि जो कि देश के इंफ्रास्ट्रक्चर को टारगेट करते हुए की जाती है. रूस , यूक्रेन में कई इलाकों में ग्राउंड खो चुका है. जिसकी वजह से यह हवाई हमले लगातार किए जा रहे हैं.

 

8. दलाई लामा की जासूसी कर रही चीनी महिला गिरफ्तार

बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा (Buddhist leader Dalai Lama) को धमकी देने वाली महिला को बिहार की गया पुलिस ने ढूंढ निकाला है। गया पुलिस उसे हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है, संदिग्ध चीनी महिला जासूस (chinese female spy) की उम्र लगभग 50 साल बताई जा रही है। बिहार पुलिस ने चीनी जासूस को बोधगया के कालचक्र ग्राउंड (Kalachakra Ground) के बाहर से हिरासत में लिया। इसी जगह पर दलाई लामा हर रोजाना प्रवचन देने आते हैं। बिहार पुलिस के मुताबिक, संदिग्ध चीनी महिला का नाम मिस सोंग शियाओलन (Miss Song Xiaolan) है। सूत्रों के मुताबिक, महिला साल 2019 में भारत आई थी। लेकिन वह चीन लौट गई थी। इसके बाद वह दोबारा भारत आई और फिर नेपाल चली गई। वह नेपाल में कुछ दिन बिताने के बाद बोधगाय पहुंची। गया सिटी पुलिस के एसपी अशोक प्रसाद उससे पूछताछ कर रहे हैं। बता दें, इससे पहले बिहार पुलिस ने संदिग्ध जासून मानी जा रही इस चीनी महिला का स्कैच जारी किया था। इस बीच बोधगया में दलाई लामा की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया था। कहा जा रहा है कि बौद्ध धर्मगुरु को चीन की इस महिला ने धमकी दी थी। वहीं, इस धमकी को लेकर दलाई लामा ने कहा कि मुझमें क्रोध भड़काने वालों के प्रति मेरे मन में कोई दुर्भावना नहीं है। दलाई लामा करीब एक महीने के बोधगया प्रवास पर हैं। उनकी सुरक्षा को लेकर तिब्बत मंदिर से लेकर महाबोधि मंदिर तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

 


 

9. इंडियन एयरफोर्स ने ब्रह्मोस एयर लॉन्च मिसाइल का किया सफल परीक्षण

बंगाल की खाड़ी में इंडियन एयरफोर्स (Indian Air Force) ने गुरुवार को ब्रह्मोस एयर लॉन्च मिसाइल (brahmos air launched missile) का सफल परीक्षण किया है। बड़ी बात यह है कि यह मिसाइल 400 किलोमीटर तक निशाना लगा सकने में सक्षम है। वायु सेना (Air Force) ने कहा- इस मिसाइल को सुखोई Su-30 फाइटर एयरक्राफ्ट से टेस्ट किया गया है। जानकारी के मुताबिक ब्रह्मोस एक सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल (supersonic cruise missile) है, जिसे पनडुब्बी, शिप, एयरक्राफ्ट या जमीन कहीं से भी छोड़ा जा सकता है। ब्रह्मोस रूस की P-800 ओकिंस क्रूज मिसाइल टेक्नोलॉजी पर आधारित है। इस मिसाइल को भारतीय सेना के तीनों अंगों, आर्मी, नेवी और एयरफोर्स को सौंपा जा चुका है। ब्रह्मोस मिसाइल के कई वर्जन मौजूद हैं। ब्रह्मोस के लैंड-लॉन्च, शिप-लॉन्च, सबमरीन-लॉन्च एयर-लॉन्च वर्जन की टेस्टिंग हो चुकी है।

 

10. CBSE ने जारी की 10वीं और 12वीं परीक्षाओं की डेटशीट

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने गुरुवार को परीक्षाओं की डेटशीट (date sheet of examinations) जारी कर दी है. जानकारी के मुताबिक कक्षा 10 और 12 की परीक्षाएं 15 फरवरी 2023 से शुरू होंगी. सीबीएसई ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 (Academic Session 2022-23) के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं (practical examinations) की डेट्स पहले ही घोषणा कर चुका है. बोर्ड 02 जनवरी से 14 जनवरी, 2023 के बीच कक्षा 10 और 12 के लिए प्रैक्टिकल्स आयोजित करेगा. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्दी ही डेटशीट और टाइम टेबल जारी कर सकता है. डेटशीट जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbse.nic.in पर जाकर अपनी डेटशीट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.

Share:

भारतीय बन रहे हैं अमेरिकी अर्थव्यवस्था के शिल्पकार

Fri Dec 30 , 2022
– प्रह्लाद सबनानी भारतीय मूल के नागरिकों का अमेरिका में आगमन विभिन स्तरों पर हुआ है। वर्ष 1890 तक भारतीय मूल के कुछ नागरिकों का कृषि श्रमिकों के रूप में अमेरिका में आगमन हुआ था। लगभग इसी खंडकाल में विशेष रूप से पंजाब से कुछ सिक्ख लोगों के जत्थे भी कनाडा एवं अमेरिका की ओर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved