1. पीएम मोदी ने मंत्रिपरिषद के साथ की बैठक, महिला सुरक्षा समेत अहम मुद्दों पर विचार मंथन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज मंत्रिपरिषद (Council of Ministers) के सहयोगियों के साथ मैराथन बैठक (Marathon Meeting) की। बैठक में मंत्रियों के अलावा नौकरशाह भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री ने सरकार में शामिल सहयोगी मंत्रियों और नौकरशाहों को महिलाओं (women) और गरीबों (The poor) से जुड़े मुद्दों पर सक्रियता दिखाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि समस्याओं को दूर करने के लिए सामाजिक नीतियों को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए। सूत्रों ने बताया कि बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित सुषमा स्वराज भवन में पीएम मोदी की अध्यक्षता में लगभग पांच घंटे की बैठक हुई। इस बैठक में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले 100 दिन के एजेंडे पर हुई प्रगति का जायजा लिया गया।
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने विधानसभा (Assembly) के मॉनसून सत्र (Monsoon Session) में बड़ा ऐलान किया है. आर्थिक हालात से निपटने के लिए सीएम सुक्खू ने अगले दो महीने तक सैलरी नहीं लेने का ऐलान किया है. इसके अलावा, मंत्री और मुख्य संसदीय सचिव अगले 2 महीने तक वेतन और भत्ते नहीं लेंगे.
3. अरबपतियों की सूची में टॉप पर पहुंचे गौतम अडानी, मुकेश अंबानी रह गए पीछे, 334 भारतीय शामिल
भारत (India) के 334 अरबपतियों (334 billionaires) की रिच लिस्ट (Rich List) जारी हुई है, जिसमें गौतम अडानी (Gautam Adani) टॉप (top) पर पहुंच गए हैं. इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) हैं. यानी हुरुन रिच लिस्ट (Hurun Rich List) में गौतम अडानी भारत के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. इसके बाद मुकेश अंबानी और शिव नादर हैं. पहली बार हुरुन रिचल लिस्ट 2024 में 300 से ज्यादा भारतीय अरबपति शामिल किए गए हैं. यह 13 साल पहले जारी हुई लिस्ट से 6 गुना ज्यादा है. हुरुन रिच लिस्ट 2024 में बड़ी उछाल देखने को मिली है. इस लिस्ट में अब 1,500 से अधिक व्यक्तियों की कुल संपत्ति ₹1,000 करोड़ या उससे अधिक है. यह सात साल पहले की तुलना में 150% की बढ़ोतरी को दिखाता है. हुरुन इंडिया ने कुल 1,539 अति-धनवान व्यक्तियों की पहचान की है, जो पिछले साल की तुलना में 220 की उल्लेखनीय बढ़ोतरी को दिखाता है.
4. राहुल गांधी क्या फिर भारत जोड़ने निकलेंगे? मार्शल आर्ट्स का वीडियो शेयर कर किया ऐलान
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने गुरुवार (29 अगस्त) को मार्शल आर्ट्स का एक वीडियो को शेयर किया. ये वीडियो इस साल हुई भारत जोड़ो यात्रा के समय का है, जहां वह एक कैंप में बच्चों को मार्शल आर्ट्स सिखाते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा है कि जल्द ही ‘भारत डोजो यात्रा’ आने वाली है. डोजो का मतलब ट्रेनिंग हॉल या फिर मार्शल आर्ट्स स्कूल से होता है. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ये वीडियो राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर शेयर किया है. दरअसल, राहुल गांधी इस साल जनवरी-मार्च के बीच भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान तकरीबन रोज ही मार्शल आर्ट्स का अभ्यास करते थे. इस दौरान वह बच्चों को भी ट्रेनिंग देते थे. इसके लिए जहां-जहां से यात्रा गुजरती थी, वहां कैंप लगाकर बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती थी. राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर राहुल ने न्याय यात्रा के दौरान के वीडियो को जारी करते हुए ऐलान किया है कि वह आने वाले दिनों में ऐसे और अभ्यास शिविर लगाने वाले हैं. जहां बच्चों को मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग दी जाएगी.
5. बंगाल में रेपिस्ट को फांसी की सजा! ममता सरकार लाएगी बिल, जल्द शुरू होगा विधानसभा का विशेष सत्र
पश्चिम बंगाल विधानसभा (West Bengal Legislative Assembly) के विशेष सत्र की शुरुआत सोमवार से हो सकती है. मुख्यमंत्री ने बुधवार (28 अगस्त) को तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद के स्थापना दिवस पर आयोजित रैली में विधानसभा सत्र बुलाने के संकेत दिए थे. ममता बनर्जी ने कोलकाता रेप-मर्डर केस जैसी घटनाओं को लेकर कहा था कि इस घिनौने अपराध के दोषियों को तय समय में फांसी देने के बिल को वह विधानसभा में बिल पास करवाएंगीं. मंगलवार को इस बिल के पेश होने की संभावना है.
6. मुस्लिम विवाह-तलाक से जुड़ा 90 साल पुराना कानून बन जाएगा इतिहास, असम में विधेयक पारित
असम में मुस्लिमों के विवाह और तलाक (Muslim marriage and divorce) के लिए सरकारी रजिस्ट्रेशन अनिवार्य बना दिया गया है. इस बाबत गुरुवार को असम विधानसभा में विधेयक पारित हुआ. राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री जोगेन मोहन ने असम मुस्लिम विवाह और तलाक का अनिवार्य पंजीकरण विधेयक, 2024 विधानसभा में पेश किया. विधेयक पर हुई बहस के बाद गुरुवार को विधेयक पारित कर दिया गया. इससे मुस्लिम विवाह और तलाक से जुड़ा 90 साल का कानून अब इतिहास बन गया है. विधेयक पर हुई बहस का जवाब देते हुए असम मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि काजियों द्वारा किए गए सभी पहले के विवाह पंजीकरण वैध रहेंगे और केवल नए विवाह के लिए यह कानून लागू होगा. नये विवाह के लिए रिजस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया गया है.
7. भारत में 31 देशों की वायुसेनाएं दिखाएंगी अपना पराक्रम, तेजस उड़ाएंगे अमेरिकी चीफ
राजस्थान के जोधपुर एयरबेस (Jodhpur Airbase in Rajasthan) पर गुरुवार को बहुराष्ट्रीय हवाई अभ्यास ‘तरंग शक्ति-2024’ का दूसरा चरण शुरू हो गया है. 29 अगस्त से 14 सितंबर तक होने वाले इस हवाई अभ्यास में भारत समेत सात देशों की वायुसेनाएं हिस्सा ले रही हैं. जोधपुर के आसमान में पहली बार दुनिया के सबसे ताकतवर अमेरिकी वायुसेना प्रमुख जनरल डेविड डब्ल्यू एल्विन, ऑस्ट्रेलियाई वायुसेना प्रमुख एयर मार्शल स्टीफन चैपल, जापानी एयर सेल्फ डिफेंस फोर्स के प्रमुख जनरल हिरोआकी उचिकुरा, यूएई डिफेंस फोर्स के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल इस्सा अल मजरूई और भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर मार्शल वीआर चौधरी विमान उड़ाएंगे. खास यह है कि यूएस चीफ हमारा स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस उड़ाएंगे. सुखोई, राफेल जैसे विमानों का प्रदर्शन भारत करेगा. जोधपुर एयरबेस पर 29 अगस्त से 14 सितंबर तक सात देशों के विमान ताकत दिखाएंगे. संयुक्त युद्धाभ्यास की शुरुआत 30 अगस्त से शुरू होगी और 12 सितंबर को सभी देशों के एयर चीफ जोधपुर आएंगे.
8. कोलंबो में भारत समेत इन 4 देशों के NSA की बड़ी बैठक, अजीत डोभाल भी पहुंचे श्रीलंका
श्रीलंका (Sri Lanka) में 4 देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तरीय वार्ता होने जा रही है। इनमें भारत, श्रीलंका के साथ मॉलदीव और मॉरीशस भी शामिल हैं। भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेने के लिए आज श्रीलंका पहुंच गए हैं। इस दौरान आंतरिक और वाह्य सुरक्षा के मामलों पर चारों देशों के एनएसए में बड़ी चर्चा होनी है। उन्होंने कहा कि भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे से मुलाकात भी करेंगे। सम्मेलन अपने कोलंबो सचिवालय के साथ भारत, श्रीलंका, मालदीव और मॉरीशस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों तथा उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों को एक मंच पर लाता है। सम्मेलन में बांग्लादेश और सेशेल्स को पर्यवेक्षक का दर्जा प्राप्त है। इस सम्मेलन में समुद्री सुरक्षा, आतंकवाद-निरोध और साइबर सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर चर्चा होती है तथा भारत हिंद महासागर में अपनी रणनीतिक चिंताओं से अवगत कराता है।
9. मुकेश अंबानी ने सरकारी खजाने में दिया इतने लाख करोड़ का योगदान
रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी है. इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन (Market Capitalization) 20 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का है. कंपनी को इस मुकाम तक पहुंचाने का पूरा श्रेय चेयरमैन मुकेश अंबानी (mukesh ambani) को जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मुकेश अंबानी और उनकी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज देश के सरकारी खजाने के लिए भी अहम है, क्योंकि कंपनी सरकार के खजाने में लाखों करोड़ रुपए जमा कराती है. जी हां, बीते 3 साल में रिलायंस ग्रुप ने सरकारी खजाने में 5.5 लाख करोड़ रुपए जमा कराए हैं. ये देश के किसी भी कॉरपोरेट द्वारा सरकारी खजाने में किया गया सबसे बड़ा योगदा न है. सिर्फ वित्त वर्ष 2023-24 में ही कंपनी ने सरकारी खजाने में 1,86,440 करोड़ रुपए जमा कराए हैं. रिलायंस एजीएम में मुकेश अंबानी ने कंपनी के अन्य फाइनेंशियल परफॉर्मेंस की भी जानकारी दी.इसमें कंपनी के रेवेन्यू से लेकर उसके सीएसआर खर्च तक की जानकारी शामिल है.
2024 लोकसभा चुनावों (2024 Lok Sabha elections) के बाद भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) में बहुत कुछ बदला है. लोकसभा चुनावों में शिकस्त मिलने के बाद केंद्र में सरकार तो बन गई पर फैसले लेने में सरकार पहले जैसी कॉन्फिडेंट नहीं दिख रही है. यही कारण है कि लगातार कई मौकों पर सरकार को यू टर्न लेना पड़ा है.पार्टी के अंदर संघर्ष भी शुरू हो गया है. उत्तर प्रदेश में तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने मोर्चा खोल रखा है पर अभी शांति है. इस बीच पार्टी में मुख्यमंत्रियों के बीच उग्र हिंदुत्व का पोस्टर बॉय (Poster boy of radical Hindutva) बनने की होड़ लगी हुई है. असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा (Assam Chief Minister Himanta Biswa Sarma) और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Madhya Pradesh Chief Minister Mohan Yadav) ने पिछले दिनों ऐसे फैसले लिए हैं और ऐसे बयान दिए हैं कि योगी आदित्यनाथ भी फीके पड़ जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि दोनों मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हिंदुत्व से आगे निकलना चाहते हैं.यही नहीं योगी आदित्यनाथ भी इधर कुछ दिनों से लगातार उग्र हिंदुत्व की राह पर है.इस तरह पर तीन मुख्यमंत्रियों के बीच उग्र हिंदुत्व का झंडाबरदार बनने की होड़ लगी हुई है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved