• img-fluid

    28 सितंबर की 10 बड़ी खबरें

  • September 28, 2023

    1. LPG Price: एक अक्टूबर को अपडेट होंगे रेट, क्या उपभोक्ता को फिर मिलेगी राहत?

    मोदी सरकार (Modi government) 30 अगस्त को घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम (LPG cylinder price) में 200 रुपये की कटौती कर उपभोक्ताओं को बड़ी राहत (Big relief to consumers) दे चुकी है। इस कटौती से 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर की कीमत दिल्ली में घटकर 903 रुपये रह गई। अक्टूबर से त्योहारी सीजन (Festive season from October) शुरू हो रहा है। ऐसे में एलपीजी की खपत बढ़ना तय है। एक अक्टूबर को एलपीजी के रेट भी अपडेट होंगे तो देखना यह है कि क्या सरकार कुछ और राहत दे सकती है? आइए देखते हैं कि मोदी के कार्यकाल में अक्टूबर महीने में क्या है एलपीजी सिलेंडर के रेट का ट्रेंड। आईओसी की वेबसाइट पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक 1 सितंबर 2014 को दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर का दाम 901 रुपये था। अगले महीने 1 अक्टूबर 2014 को जब गैस के रेट अपडेट हुए तो उपभोक्ताओं को 21 रुपये की राहत देते हुए सिलेंडर का दाम 880 रुपये कर दिया है। ठीक 23वें दिन 3.50 रुपये की बढ़ोतरी कर सिलेंडर का भाव 883.50 रुपये कर दिया गया। इसके बाद अक्टूबर 2015 में एक बार फिर सरकार ने राहत दी और सितंबर 2015 के मुकाबले एलपीजी सिलेंडर 42 रुपये सस्ते होकर 517 रुपये पर आ गए। हालांकि, अक्टूर 2014 की तुलना में यह 366 रुपये सस्ता था।

     

    2. JDS के लिए बड़ी मुसीबत बना BJP से हाथ मिलाना, 100 से अधिक नेताओं ने दिया इस्तीफा

    कर्नाटक (Karnataka) में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठबंधन करना एचडी देवगौड़ा (H. D. Deve Gowda) की पार्टी जनता दल सेक्युलर (JDS) के लिए भारी साबित हो रहा है। अब तक सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता पार्टी का साथ छोड़ दिए हैं। इनमें से अधिकांश अल्पसंख्यक समुदाय से आते हैं। बुधवार को मैसूर शहर के नरसिम्हराजा विधानसभा क्षेत्र के अब्दुल खादर सहित 100 से अधिक पदाधिकारियों ने जेडीएस से इस्तीफा सौंप दिया। जेडीएस के सिंबल पर विधानसभा चुनाव लड़ने वाले खादर ने कहा, “भाजपा और आरएसएस पूरे देश में मुस्लिम समुदाय को निशाना बना रही है। नफरत की राजनीति कर रही है। वे मुस्लिम समुदाय को परेशान कर रहे हैं। भाजपा नेता खुले तौर पर कहते हैं कि वे नहीं चाहते हैं मुस्लिम वोट दे। ऐसे में हम सभी इस बात से दुखी हैं कि जेडीएस कर्नाटक में बीजेपी के साथ गठबंधन में है।” मुस्लिम नेताओं ने कहा कि उनके मन में जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के लिए सम्मान है, लेकिन भाजपा के लिए नहीं। इस्तीफा देने वाले जेडीएस अल्पसंख्यक नेताओं ने जेडीएस अध्यक्ष सीएम इब्राहिम से भी आग्रह किया कि वह तुरंत इस्तीफा दें।

     

    3. अहमदाबाद में स्पा मालिक ने महिला को बाल पकड़कर घसीटा और कपड़े भी फाड़े

    गुजरात (Gujrat) के अहमदाबाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स महिला को बेरहमी से पीटा रहा है। यह वीडियो सिंधु भवन रोड (Sindhu Bhawan Road) पर एक स्पा के सामने का बताया जा रहा है। जिसमें नगालैंड की एक महिला के साथ एक शख्स मारपीट कर रहा है। वो महिला को बालों से घसीटता है और फिर उसके कपड़े फाड़ देता है। वीडियो वायरल वायरल होने के बाद पुलिस हरकरत में आई। महिला पुलिस द्वारा पीड़िता की काउंसलिंग की जा रही है, हालांकि उसने अभी तक औपचारिक पुलिस शिकायत दर्ज नहीं करवाई है। गुजरात (Gujrat) के अहमदाबाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स महिला को बेरहमी से पीटा रहा है। यह वीडियो सिंधु भवन रोड (Sindhu Bhawan Road) पर एक स्पा के सामने का बताया जा रहा है। जिसमें नगालैंड की एक महिला के साथ एक शख्स मारपीट कर रहा है। वो महिला को बालों से घसीटता है और फिर उसके कपड़े फाड़ देता है। वीडियो वायरल वायरल होने के बाद पुलिस हरकरत में आई। महिला पुलिस द्वारा पीड़िता की काउंसलिंग की जा रही है, हालांकि उसने अभी तक औपचारिक पुलिस शिकायत दर्ज नहीं करवाई है।

     


     

    4. वीडियो वायरल: PM मोदी ने मंदिर में 21 रुपए का लिफाफा नहीं बल्कि कुछ नोट चढ़ाए थे, सच आया सामने

    राजस्थान के भीलवाड़ा (Bhilwara) में मालासेरी देवडूंगरी स्थित देवनारायण मंदिर (Devanarayana Temple at Malaseri Devdungari)  की दान पेटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM modi) की द्वारा 21 रुपए डालने के मामले में नया खुलासा हुआ है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के भीलवाड़ा मंदिर में 21 रुपए दान किए थे। जिसमें मंदिर के पुजारी कुछ लोगों की मौजूदगी में दानपात्र खोलते हैं। इसमें तीन लिफाफे निकलते हैं। पुजारी दावा करते हैं कि सफेद रंग का लिफाफा पीएम मोदी ने इस साल जनवरी में दानपात्र में डाला था और इसे खोलने पर 21 रुपए निकले हैं, हालांकि, लिफाफे पर देने वाले का नाम नहीं लिखा था। पुजारी मौके पर मौजूद मीडियाकर्मी से कहते हैं, ‘आपके सामने इसमें से तीन लिफाफे निकले हैं। एक में 121 और एक 2100 और एक में 21 रुपए। वीडियो में जो थोड़ा सा दिखता है उसमें कुछ वाइट दिखता है। इसे आपके सामने खोला और इसमें 21 रुपए मिले।’ सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया। लोग तरह-तरह के कॉमेंट करने लगे। कुछ लोगों ने इसे पीएम मोदी की कंजूसी कह डाला तो कुछ ने कहा कि यह श्रद्धा का विषय है और दान व्यक्ति अपनी इच्छा अनुसार कुछ भी दे सकता है।

     

    5. मणिपुर: इंफाल में भड़की हिंसा, भीड़ ने डीसी ऑफिस पर किया हमला; कई वाहनों में लगाई आग

    मणिपुर की राजधानी इंफाल (Imphal, the capital of Manipur) में फिर से हिंसा भड़क गई है। दरअसल दो युवकों की मौत के चलते यह हिंसा भड़की है जो गुरुवार को भी जारी रही। ताजा हिंसा में लोगों की भीड़ ने इंफाल में डीसी कार्यालय पर हमला कर दिया। इस दौरान डीसी ऑफिस में तोड़फोड़ की गई और दो चार पहिया वाहनों में आग लगा दी गई। बता दें कि दो युवक बीती जुलाई में लापता हो गए थे, जिनके शवों की तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिससे लोगों का गुस्सा भड़क गया है। इसे लेकर मंगलवार से मणिपुर अशांत चल रहा है और रुक-रुक कर हिंसक घटनाएं हो रही हैं। बीती रात भी प्रदर्शनकारियों की उरोपोक, येसकुल, सगोलबंद और तेरा इलाकों में सुरक्षाबलों के साथ झड़प हुई। सुरक्षा कर्मियों ने हालात को नियंत्रित करने के लिए कई राउंड आंसू गैस के गोले छोड़े। सुरक्षाबलों ने जब आवासीय इलाकों में घुसने की कोशिश की तो प्रदर्शनकारियों ने टायर और लोहे के पाइप जलाकर उनका रास्ता रोकने की कोशिश की।

     

    6. प्रसिद्ध वैज्ञानिक MS स्वामीनाथन का 98 साल की उम्र में निधन, हरित क्रांति के थे जनक

    भारत की हरित क्रांति के जनक (Father of India’s Green Revolution) माने जाने वाले एम एस स्वामीनाथन का 98 वर्ष की उम्र में गुरुवार को निधन हो गया. एम एस स्वामीनाथन रिसर्च फाउंडेशन से जुड़े सूत्रों ने बताया कि मशहूर कृषि वैज्ञानिक का काफी समय से उम्र संबंधी बीमारी का इलाज चल रहा था. उनके परिवार में तीन बेटियां हैं. एमएस स्वामीनाथन ने धान की अधिक उपज देने वाली किस्मों को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे यह सुनिश्चित करने में मदद मिली कि भारत के कम आय वाले किसान अधिक उपज पैदा करें. पीएम मोदी ने प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया, ‘डॉ. एमएस स्वामीनाथन जी के निधन से गहरा दुख हुआ. हमारे देश के इतिहास के एक बहुत ही महत्वपूर्ण समय में, कृषि में उनके अभूतपूर्व कार्य ने लाखों लोगों के जीवन को बदल दिया और हमारे देश के लिए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित की.’

     


     

    7. 3 राज्यों के उम्मीदवारों पर भी होगा मंथन, इस दिन BJP हाईकमान की लगेगी मुहर

    राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan assembly elections) को लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दो दिनों तक जयपुर में बैठक करके सियासी नब्ज की थाह लेने के बाद गुरुवार को दिल्ली वापस लौट आए हैं. इस दौरान नड्डा-शाह ने प्रदेश के तमाम दिग्गज नेताओं के साथ बैठक कर उम्मीदवारों के नाम पर मंथन किया और अब उसे फाइनल मुहर दिल्ली में लगेगी. इसी मद्देनजर बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 1 अक्टूबर यानि रविवार को बुलाई गई है, जिसमें राजस्थान के साथ-साथ मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों के नाम पर भी मुहर लगेगी? बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की रविवार शाम को होने वाली बैठक में राजस्थान के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा होगी. इसके साथ छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के उम्मीदवारों के नाम पर मंथन किया जाना है. राजस्थान चुनाव के उम्मीदवारों को लेकर बीजेपी की तरफ से अभी तक एक भी लिस्ट जारी नहीं की गई है जबकि मध्य प्रदेश की तीन और छत्तीसगढ़ की एक सूची जारी की जा चुकी है. इस तरह से राजस्थान के उम्मीदवारों की पहली सूची 1 अक्टूबर को बैठक के बाद किसी भी दिन जारी हो सकती है.

     

    8. राहुल गांधी फर्नीचर मार्केट पहुंचे, कारीगरों के बीच आरी और हथौड़े के साथ आए नजर

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने गुरुवार (28 सितंबर) को दिल्ली के कीर्तिनगर स्थित फर्नीचर मार्केट का दौरा किया. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने अनुभव के बारे में बताया. उन्होंने पोस्ट में लिखा, ”दिल्ली के कीर्तिनगर स्थित एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर मार्केट जाकर आज बढ़ई भाइयों से मुलाकात की. ये मेहनती होने के साथ ही कमाल के कलाकार भी हैं – मजबूती और खुबसूरती तराशने में माहिर! काफी बातें हुई, थोड़ा उनके हुनर को जाना और थोड़ा सीखने की कोशिश की.” बता दें कि हाल के दिनों में राहुल गांधी का अलग अंदाज नजर आया है. उनका कहना है कि भारत जोड़ो यात्रा जारी है. 21 सितंबर को राहुल गांधी दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन पर कुलियों से मुलाकात की थी. हाल ही में जब वह छत्तीसगढ़ पहुंचे तो उन्होंने जनरल ट्रेन में सफर किया और इस दौरान आम लोगों से मिले.

     


     

    9. दानिश अली और रमेश बिधूड़ी मामले की जांच विशेषाधिकार कमेटी करेगी, स्पीकर ओम बिरला का आदेश

    लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) ने बीएसपी सांसद दानिश अली और बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के मुद्दे पर सांसदों की शिकायतों को विशेषाधिकार समिति के पास भेज दिया है. गुरुवार (28 सितंबर) को अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी. चंद्रयान-3 की सफलता मसले पर लोकसभा में चर्चा के दौरान 21 सितंबर को रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. इसकी चौतरफा आलोचना हुई थी. लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की सांसद सुप्रिया सुले, तृणमूल कांग्रेस (TMC) की अपरूपा पोद्दार, DMK सांसद कनिमोझी और विपक्ष के कई अन्य सांसदों ने दानिश अली के प्रति एकजुटता दिखाई. साथ ही बिधूड़ी की विवादित टिप्पणी को लेकर बिरला को पत्र लिखकर बीजेपी सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इन सांसदों ने मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजने की मांग उठाई.

     

    10. World Cup 2023: वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, ये स्टार ऑलराउंडर बाहर

    भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 (one day world cup 2023) का बिगुल जल्द ही बजने वाला है. टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर से होगा. मगर उससे पहले सभी 10 टीमों को 2-2 प्रैक्टिस मैच (2-2 practice match) भी खेलने हैं. टूर्नामेंट के लिए सभी 10 देशों ने अपने स्क्वॉड का ऐलान (Squad announced) पहले ही कर दिया था. मगर इस स्क्वॉड में बदलाव के लिए आखिरी तारीख 28 सितंबर रखी गई थी. ऐसे में भारतीय टीम (Indian team) ने इस दिन अपनी स्क्वॉड में एक बड़ा बदलाव कर फाइनल टीम घोषित कर दी है. चोट से जूझ रहे स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को बाहर किया गया है. उनकी जगह ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल किया गया है. अश्विन को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी मौका दिया था, जहां उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया था. जबकि अक्षर सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे तक भी फिट नहीं हो सके थे. भारतीय टीम को वर्ल्ड कप से पहले 2 प्रैक्टिस मैच खेलने हैं. टीम को अपना पहला प्रैक्टिस मैच 30 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ गुवाहाटी में खेलना है. इसके लिए अश्विन समेत पूरी टीम गुवाहाटी पहुंच गई है. बता दें कि वर्ल्ड कप से पहले सभी वॉर्मअप मुकाबले तीन वेन्यू, गुवाहाटी, तिरुवनंतपुरम और हैदराबाद में खेले जाएंगे. भारतीय टीम को अपना दूसरा प्रैक्टिस मैच तीन अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेला जाएगा. यह मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.

    Share:

    भारतीय वायुसेना ने मप्र सरकार को भेंट किया लड़ाकू विमान तेजस का मॉडल

    Fri Sep 29 , 2023
    -एयर मार्शल पांडे से विधानसभा अध्यक्ष गौतम ने स्वीकार की भेंट भोपाल (Bhopal)। भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के एयर मार्शल (Air Marshal) (एओसी-इन-सी अनुरक्षण कमान) विभाष पांडे (Vibhash Pandey) ने गुरुवार को विधानसभा भवन में प्रदेश सरकार (state government) को स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) तेजस (Indigenous Light Combat Aircraft (LCA) Tejas) का 1:3 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved