img-fluid

28 मई की 10 बड़ी खबरें

May 28, 2024

1. चुनाव में व्यस्त रहेंगे TMC के नेता, INDIA गठबंधन की बैठक नहीं होंगे शामिल

तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) 1 जून 2024 को होने वाली इंडिया गठबंधन (India alliance) की बैठक में शामिल नहीं होगी. सूत्रों के मुताबिक TMC ने इसकी वजह भी बताई है. सामने आया है कि मीटिंग वाले दिन ही लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के 7वें और अंतिम चरण का मतदान है, जिसको देखते हुए पार्टी के प्रमुख नेता (Prominent party leader) व्यस्त रहेंगे. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge.) ने एक जून की दोपहर को इंडिया गठबंधन के घटक दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है. टीएमसी के सूत्रों ने कहा कि बैठक वाले दिन पश्चिम बंगाल में 9 सीट पर मतदान होगा, जिनमें कोलकाता की 2 सीट (कोलकाता दक्षिण और कोलकाता उत्तर) शामिल हैं, जो पार्टी के लिए महत्वपूर्ण हैं। ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) 1 तारीख की इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल नहीं होंगी. उन्होंने कहा कि, पश्चिम बंगाल में चुनाव हैं. पंजाब में भी चुनाव हैं, UP, बिहार में भी चुनाव हैं.कभी-कभी मतदान खत्म होते-होते रात को 10 बज जाते हैं. एक तरफ़ तूफान है, एक तरफ रिलीफ का काम है और एक तरफ चुनाव है. मैं भले ही यहां रहूंगी, लेकिन दिल से मीटिंग में मौजूद रहूंगी।

2. ‘मैं गालीप्रूफ हो गया हूं’, चुनाव के बीच मोदी ने विपक्ष को घेरा, कहा- अपशब्द बोलना उनका स्वभाव

लोकसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक साक्षात्कार दिया। इस साक्षात्कार में उन्होंने कई मुद्दों पर बात की। एएनआई को दिए विशेष साक्षात्कार में पीएम मोदी ने विपक्ष को घेरा। उन्होंने कहा कि चुनाव हो या न हो ये लोग मानते हैं कि गालियां देना उनका अधिकार है। पीएम मोदी ने कहा कि वह अब गालीप्रूफ हो चुके हैं। इस विशेष साक्षात्कार में पीएम मोदी ने कहा, “इस विशेष साक्षात्कार में पीएम मोदी ने कहा, “मैं तो गालीप्रूफ हो गया हूं। संसद में हमारी पार्टी के सदस्य ने हिसाब लगाया, चुनाव हों या न हों ये लोग मानते हैं कि गालियां देने का हक उनका ही है। गालियां देना, अपशब्द बोलना उनके शायद स्वभाव में हो गया है। मुझे मौत का सौदागर और गंदी नाली का कीड़ा किसने कहा?”

3. अरविंद केजरीवाल को झटका, अंतरिम जमानत बढ़ाने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकार

दिल्ली के मुख्यमत्री अरविंद केजरीवाल को (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की 7 दिन की अंतरिम जमानत बढ़ाने वाली याचिका पर जल्द सुनवाई से इनकार कर दिया है. अरविंद केजरीवाल ने मेडिकल ग्राउंड पर अंतरिम जमानत बढ़ाने की मांग की थी. सुप्रीम कोर्ट में जज जेके महेश्वरी की बेंच के समक्ष यह मामला मेंशन किया गया था. सुप्रीम कोर्ट ने साफ तौर पर कहा कि हम इस संबंध में कोई आदेश नहीं दे सकते हैं. आप इस मामले को लेकर चीफ जस्टिस के पास जाइये. चीफ जस्टिस ही इस मामले में फैसला लेंगे. दरअसल, मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में जैसे ही सुनवाई शुरू हुई, अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि हम सात दिनों की अंतरिम राहत और चाहते हैं. मेडिकल टेस्ट करवाने हैं. ये कोर्ट से मिली आजादी का दुरुपयोग नहीं है. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सीजेआई ही इस पर फैसला लेंगे. शीर्ष अदालत ने यह भी सवाल पूछा कि आपने पिछले हफ्ते जस्टिस दत्ता के सामने इसकी मेंशनिंग क्यों नहीं की. बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से मेडिकल ग्राउंड पर 7 दिन की अंतरिम जमानत बढ़ाने की मांग की थी.


4. कूड़े-कचरे को खाद बनाता हूं, 10 साल में ईडी ने पकड़े 2200 करोड़- PM Modi

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) अपने आखिरी चरण में है. सातवें और अंतिम चरण की वोटिंग से पहले पीएम मोदी (PM Modi) ने विपक्ष (Opposition) के आरोपों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि ईडी (ED), सीबीआई (CBI) और आईटी (IT) की कार्रवाई में जिसकी जेब से पैसा गया है, वही चिल्ला रहा है. प्रधानमंत्री ने विपक्ष की आलोचनाओं को ‘कूड़ा-कचरा’ (garbage) बताया और कहा कि ‘मैं इसे खाद (fertilizer) में बदल देता हूं’. विरोधियों को दबाने के लिए ईडी, सीबीआई और आईटी के इस्तेमाल के आरोपों पर पीएम मोदी ने कहा, ‘मीडिया से मेरा सवाल है, विपक्ष ने आपको यह कूड़ा-कचरा पकड़ा दिया. वो कूड़ा-कचरा लेकर आप हमारे पास पहुंच जाते हैं. मीडियावाले रिसर्च करें कि सरकार से क्या सवाल पूछने चाहिए, प्रधानमंत्री से क्या सवाल पूछना चाहिए. जो कूड़ा-कचरा फेंक रहा है उससे पूछो कि तुम जो कह रहे हो उसका क्या सबूत है. कानून-नियम क्या है.’

5. चुनाव प्रचार थमने के बाद ध्यान लगाने कन्याकुमारी के विवेकानंद मेमोरियल रॉक जा सकते हैं मोदी!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के सातवें और अंतिम चरण की सीटों के लिए चुनाव प्रचार (Election Campaign) थमने के बाद तमिलनाडु जा सकते हैं. पीएम मोदी तमिलनाडु पहुंच कन्याकुमारी (Kanyakumari) स्थित विवेकानंद रॉक मेमोरियल (Vivekananda Memorial Rock) पहुंच ध्यान (meditate) कर सकते हैं. सातवें चरण में 57 लोकसभा सीटों के लिए 1 जून को मतदान होना है. इन सीटों के लिए चुनाव प्रचार 30 मई की शाम 5 बजे थम जाएगा. सूत्रों की मानें तो चुनाव प्रचार थमने के बाद पीएम मोदी के 30 मई की ही रात तमिलनाडु के कन्याकुमारी पहुंचने का कार्यक्रम है. जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी 31 मई को विवेकानंद रॉक मेमोरियल जा सकते हैं. 31 मई को पूरे दिन पीएम मोदी रॉक मेमोरियल पहुंच ध्यान कर सकते हैं. इससे पहले पीएम मोदी की 30 मई, गुरुवार को पंजाब में रैली भी है. पीएम मोदी 30 मई को पंजाब के होशियारपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. पंजाब में चुनावी रैली के बाद पीएम मोदी का तमिलनाडु दौरे पर पहुंचने का कार्यक्रम है जहां वे रात्रि विश्राम भी करेंगे. हालांकि, पीएम मोदी का 31 मई और 1 जून का आधिकारिक कार्यक्रम अभी जारी नहीं किया गया है.

5. BCCI हैरान, टीम इंडिया के हेड कोच के लिए नरेंद्र मोदी, सचिन तेंदुलकर और MS धोनी ने किया आवेदन

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के कोच (coach) के लिए बीसीसीआई (BCCI) को 3000 से अधिक आवेदन मिले हैं. आवेदन करने वालों में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) , एमएस धोनी (MS Dhoni) से लेकर नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) , अमित शाह (Amitl shah) जैसे नाम शामिल हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक मोदी-सचिन-धोनी जैसे मशहूर लोगों के नाम के जरिये आवेदन करने वाले लोग फेक यूजर्स हैं. भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के नए कोच के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 मई थी. भारतीय टीम के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप तक के लिए ही है. बीसीसीआई ने द्रविड़ की जगह लेने के लिए नए कोच की तलाश में है. इसी के तहत आवेदन मंगाए गए थे. बोर्ड ने इसके लिए अपनी वेबसाइट में गूगल फॉर्म का लिंक दिया था, जिसके जरिए आवेदन किए जाने थे.

6. आखिरी चरण से पहले I.N.D.I.A. अलायंस में फूट! पंजाब की AAP सरकार पर बरसे खरगे

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress National President Mallikarjun Kharge) ने पंजाब के अमृतसर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार और केंद्र सरकार पर हमला बोला. खरगे ने पंजाब सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां कानून व्यवस्था खराब हो गई है. मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ”किसान अपनी जमीन बेचकर अपने बच्चों को विदेश भेज रहे हैं, इस डर से कि वो नशे की लत में न पड़े. पंजाब में रोजगार के साधन उपलब्ध नहीं हैं. नोट बंदी और गलत जीएसटी की वजह से इंडस्ट्रीज पर प्रभाव पड़ा है. केंद्र सरकार जांच एजेंसी का दुरुपयोग कर रही है. आने वाली सरकार संविधान के तहत चलेगी.”


7. ‘एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं AAP और केजरीवाल’, ED की कोर्ट में दलील; फैसला रखा सुरक्षित

आम आदमी पार्टी (AAP) और अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के खिलाफ दायर ED की चार्जशीट पर संज्ञान लेने को लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. इस मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट 4 जून को फैसला सुनाएगी. दरअसल, दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में राउज एवेन्यू कोर्ट में अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के खिलाफ दायर चार्जशीट पर संज्ञान लेने को लेकर सुनवाई हुई. ED की तरफ से जोएब हुसैन ने कोर्ट में बताया कि ये ऐसा मामला है, जिसमें PMLA की धारा 70(1) और 70(2) दोनों को लागू किया जाना है.

8. AAP नेता आतिशी को राउज एवेन्यू कोर्ट ने भेजा समन, 29 जून को पेशी के लिए बुलाया

आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। दरअसल, दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court, Delhi) ने आतिशी को समन भेजा है। आतिशी को 29 जून को कोर्ट में पेश होने के लिए बुलाया गया है। बता दें कि दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट के एसीएमएम ने दिल्ली भाजपा के मीडिया विभाग के प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर के एक मुकदमे को स्वीकर कर लिया है। प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली की मंत्री आतिशी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था। दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मंत्री आतिशी के खिलाफ कोर्ट में आपराधिक शिकायत दायर कर भाजपा और पार्टी के सदस्यों की मानहानि का आरोप लगाया गया था। भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई के मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट तान्या बामनियाल के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी।


9. दिल्ली में प्रचंड गर्मी, टूटा 100 साल का रिकॉर्ड, पारा 50 के करीब पहुंचा

देश के अधिकांश राज्यों में प्रचंड गर्मी और लू का दौर (extreme heat and heat waves) बदस्तूर जारी है. राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान (Delhi, Uttar Pradesh, Madhya Pradesh and Rajasthan) में हीटवेव कहर बरपा रही है. दिल्ली में गर्मी का सौ साल का रिकॉर्ड टूट गया है. मंगलवार को तापमान 49.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड (Temperature record 49.4 degrees Celsius) किया गया है. इससे पहले साल 2022 में 15-16 मई को 49.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ था. राजस्थान के चूरू में तापमान 50.5 डिग्री पहुंच गया है. बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है. हालात बिगड़ते जा रहे हैं. बारिश हो और राहत मिले, इसके लिए पूचा-पाठ किया जा रहा है. जल तपस्या और जल साधना की जा रही है. राजस्थान में हीटवेव के कारण मौत के आंकड़ों पर बयानबाजी का सिलसिला शुरू हो गया है. इन सबके बीच एक ऐसी रिपोर्ट भी सामने आई है, जो बताती है कि शहरों में बेतहाशा गर्मी और हीटवेव के पीछे की असली वजह क्या है, जिसे जानने से पहले गर्मी से झुलस रहे तमाम राज्यों पर डालते हैं एक नजर. राजस्थान में हीटवेव के कारण मौत को लेकर चिकित्सा विभाग का कहना है कि प्रदेश में अभी तक एक व्यक्ति की मौत हुई है. वहीं, सरकार के ही आपदा प्रबंधन विभाग ने हीटवेव से छह मौत का दावा किया है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर का कहना है कि आपदा प्रबंधन विभाग काफी बड़ा है. ऐसे में विभाग के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा से पूछना पड़ेगा कि उनके पास मौत के आंकड़े किस कैलकुलेशन से आए हैं. उनका ये बयान सोमवार को हीटवेव एवं मौसमी बीमारियों के प्रबंधन को लेकर स्वास्थ्य भवन में हुई बैठक के बाद आया है.

10. फिर आएगी कोरोना जैसी महामारी! ब्रिटिश वैज्ञानिक ने दी चेतावनी, WHO करने वाला है मीटिंग

दुनिया में कोरोना (corona) के बाद एक और महामारी आने को तैयार है। इसे लेकर ब्रिटिश वैज्ञानिक (British scientist) ने चेतावनी जारी की है। वैज्ञानिक ने कहा है कि आने वाली सरकार इस पर ध्यान दे। साथ ही वैज्ञानिक ने यह भी कहा कि ऐसी महामारी से निपटने के लिए दुनिया अभी तैयार नहीं है। बेहतर होगा कि इसकी तैयारी अभी से शुरू कर दें। यह जानकारी ब्रिटिश मीडिया में प्रकाशित की गई है। ब्रिटिश वैज्ञानिक पैट्रिक वालेंस ने एक कार्यक्रम में इस महामारी के बारे में सचेत रहने की चेतावनी दी है। पैट्रिक वालेंस ब्रिटिश सरकार के पूर्व चीफ साइंटिस्ट एडवाइजर रह चुके हैं। इनके मुताबिक कोरोना जैसी स्थिति से निपटने के लिए हमें तैयार रहने की जरूरत है। ब्रिटिश वेबसाइट ‘द गार्जियन’ में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक पैट्रिक ने कहा है कि जिस प्रकार कोरोना में दवाइयां, वैक्सीन और इलाज के कारण इसे रोकना संभव हो पाया, इसी तरह की तैयारी आने वाली महामारी से निपटने के लिए करनी होगी। उन्होंने कहा कि हमें शुरुआत में ही खतरों का पता लगा लेने के लिए बेहतर निगरानी तंत्र स्थापित करने की जरूरत है। पैट्रिक वालेंस को कोरोना से समय कठोर कदम उठाने के लिए जाना जाता है। यह 2018 से 2023 तक ब्रिटेन के चीफ साइंटिस्ट एडवाइजर रह चुके हैं। उन्होंने कोरोना काल में कोरोना के खिलाफ नीतियां बनाने में ब्रिटिश सरकार की मदद की थी।

Share:

धर्मस्थलों के अतिक्रमण हटाने में देखने में आया सांप्रदायिक सौहार्द

Wed May 29 , 2024
– प्रमोद भार्गव अकसर हमारे राजनेता या प्रदेश प्रमुख हिंदू एवं मुस्लिम संप्रदायों से जुड़े मंदिर एवं मस्जिदों के अतिक्रमण हटाने से भयभीत दिखाई देते हैं। इनके पीछे उनकी स्वयं की धार्मिक भावना एवं आस्था तो होती ही है, कहीं सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ न जाए, इसका डर भी मन में रहता है। अतएव ज्यादातर मुख्यमंत्री […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved