• img-fluid

    28 नवंबर की 10 बड़ी खबरें

  • November 28, 2022

    1. अंतरिक्ष जगत में रचने जा रहा है बड़ा इतिहास चीन, इसी महीने करेगा कारनामा

    अंतरिक्ष (space) में लगातार अपनी ताकत बढ़ा रहा चीन स्पेस जगत में एक और सफलता हासिल करने जा रहा है. खुद का अंतरिक्ष स्टेशन स्थापित कर रहा चीन अब शेनझोऊ-15 अंतरिक्ष यान लॉन्च करने जा रहा है, जो स्पेस स्टेशन के आखिरी चरण को पूर्ण करने में मदद करेगा. 29 नवंबर को चीन रात 11:08 बजे अपने अंतरिक्ष स्टेशन के लिए शेनझोऊ-15 को लांच करेगा, जिसमें तीन अंतरिक्ष यात्री सवार होंगे. एजेंसी ने कहा कि अंतरिक्ष यान में फी जुनलॉन्ग, देंग किंगमिंग और झांग लू सवार होकर स्पेस स्टेशन तक जाएंगे. बता दें कि हाल ही में चीन का अंतिम लैब मॉड्यूल ‘मेंग्शन’ उसके निर्माणाधीन अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचा था. यह अमेरिका के साथ बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच अंतरिक्ष में अपनी मौजूदगी बनाए रखने के चीन के एक दशक से भी ज्यादा पुराने प्रयासों का हिस्सा है. मेंग्शन को दक्षिणी द्वीपीय प्रांत हैनान पर वेनचांग उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से भेजा गया था. इसके अंतरिक्ष स्टेशन तक पहुंचने में 13 घंटे का वक्त लगने की संभावना थी.

     

    2. नरेंद्र मोदी स्टेडियम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज

    भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India-BCCI) ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness Book of World Records) में अपना नाम दर्ज करा लिया है। दरअसल, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के फाइनल मैच में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक लाख से अधिक दर्शक मैदान में मौजूद थे, जो कि रिकॉर्ड बन गया है। BCCI के सचिव जय शाह ने इस उपलब्धि पर अपनी खुशी व्यक्त की है। BCCI के अनुसार IPL 2022 के फाइनल में कुल 1,01,566 लोगों ने भाग लिया, जो टी-20 मैच के लिए एक नया मील का पत्थर बन गया है। शाह ने ट्वीट किया, ‘एक टी-20 मैच में सबसे ज्यादा दर्शकों की उपस्थिति के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड प्राप्त करने पर बेहद खुशी और गर्व है। जब 101,566 दर्शकों ने 29 मई 2022 को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IPL फाइनल देखा। इसे संभव बनाने के लिए हमारे प्रशंसकों का धन्यवाद।’ मोटेरा स्टेडियम वर्तमान में दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है जिसमें 1,30,000 से अधिक लोगों के बैठने की क्षमता है। 2006 में पुनर्निर्मित होने से पहले 1983 में स्टेडियम का निर्माण हुआ था। फरवरी 2021 में गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा स्टेडियम का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम कर दिया गया था। इस मैदान में विश्व कप सहित कई यादगार क्रिकेट मैचों की मेजबानी की जा चुकी है।

     

    3. PM मोदी को आपत्तिजनक ई-मेल भेजने वाले शख्‍स को पुलिस ने दबोचा

    उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जनपद बदायूं के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के रहने वाले एक युवक को गुजरात (Gujarat) एटीएस ने बीती देर रात गिरफ्तार (Arrested) किया और उसको अपने साथ लेकर गुजरात चली गई. युवक पर आरोप है कि उसने प्रधानमंत्री (Prime minister) को लेकर कोई आपत्तिजनक ईमेल किया है. आरोपी युवक अमन सक्सेना के पिता का कहना है कि उसने IIT से पढ़ाई की है और अब मानसिक रूप से विक्षिप्त हो गया है. बदायूं के आदर्श नगर में रहने वाले आरोपी अमन सक्सेना के पिता सुभाष सक्सेना ने बताया है कि PMO को ई-मेल भेजने में दिल्ली की एक लड़की तानिया भी शामिल है, जो अमन की दोस्त है और अमन का मोबाइल तान्या नाम की लड़की के पास ही है. आरोपी अमन के पिता के मुताबिक अमन ने आईआईटी मुंबई से इंजीनियरिंग (Engineering) की डिग्री ली थी उसके बाद कुछ दिन नौकरी करने के बाद नौकरी छोड़ दी थी. उन्होंने बताया कि अमन उनका इकलौता बेटा है. परिवार ने उसे खराब चाल-चलन के चलते अखबार में इश्तिहार देकर बेदखल कर दिया था.

     


     

    4. जीरो कोविड पॉलिसी के खिलाफ सड़कों पर उतरे चीनी नागरिक, निकाली एंटी-लॉकडाउन रैली

    चीन (China) में एक तरफ कोरोना (Corona) केस बढ़ रहे हैं दूसरी तरफ जीरो कोविड पॉलिसी (Zero Covid Policy) के खिलाफ चीनी नागरिकों (Chinese citizens) का गुस्सा भी बढ़ रहा है. यही कारण है कि बीते दो-तीन दिनों से चीन के अलग प्रांतों में लोगों ने अब सड़क पर उतरना शुरू कर दिया है. रविवार की रात भी कुछ ऐसी ही थी. चीन की राजधानी बीजिंग (Beijing) में नागरिकों ने एंटी-लॉकडाउन रैली (anti-lockdown rally) में हिस्सा लिया. रैली में चीनी सरकार के कठोर कोविड-19 प्रतिबंधों के खिलाफ आवाज बुलंद की. एक रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ घंटों के भीतर ही सैकड़ों लोग लिआंगमा नदी के तट पर जमा हो गए थे, जिनमें से कई के हाथों में कोरे सफेद कागज थे. इसे सेंसरशिप के खिलाफ एक प्रतीकात्मक विरोध माना जाता है. अन्य लोगों ने एक छोटी अस्थायी वेदी पर मोमबत्तियां जलाईं, जहां फूलों के गुलदस्ते भी रखे गए थे. यहां उरुमकी में आग में मारे गए पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी गई.

     

    5. Whatsapp के 48.7 करोड़ यूजर्स का Data चोरी, ऑनलाइन बिक्री कर रहे हैकर्स

    इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (whatsapp) के करोड़ों यूजर्स के डाटा को हैकर्स ने चुरा लिया है। बताया जा रहा है कि भारत, अमेरिका, सऊदी अरब और मिस्र सहित 84 देशों के यूजर्स के डाटा को हैक करके ऑनलाइन बेचा जा रहा है। दुनियाभर के करीब 48.7 करोड़ व्हाट्सएप यूजर्स का डाटा हैक किया गया है। हैक हुए डाटा में 84 देशों के व्हाट्सएप यूजर्स का मोबाइल नंबर भी शामिल है, जिनमें 61.62 लाख फोन नंबर भारतीयों के हैं। बता दें कि इससे पहले पिछली साल फेसबुक के 50 करोड़ से अधिक यूजर्स का डाटा भी चोरी हुआ था। रिपोर्ट के अनुसार एक हैकिंग कम्युनिटी फोरम पर विज्ञापन देकर 48.7 करोड़ व्हाट्सएप यूजर्स के मोबाइल नंबर्स की बिक्री का दावा किया गया है। बताया जा रहा है कि यह 2022 का हालिया डाटा है। बता दें कि इस तरह के डाटा का इस्तेमाल अधिकतर फिशिंग अटैक्स में किया जाता है। साथ ही इन नंबरों का इस्तेमाल मार्केटिंग में भी हो सकता है। खासतौर पर वित्तीय सेवाएं दे रही कंपनियां इनका उपयोग अपने उत्पाद बेचने के लिए यूजर्स को कॉल या मैसेज भेजने में कर सकती हैं। हालांकि, सबसे बड़ा खतरा फिशिंग व फ्रॉड का है।

     

    6. पिता के थे दूसरी महिला से संबंध, पहले खिलाई नशे की गोलियां फिर बेटे-मां ने किए टुकड़े

    दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड (Shraddha murder case in Delhi) की तरफ से हुए एक और हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. क्राइम ब्रांच (crime branch) ने ईस्ट दिल्ली में मिल रहे इंसानी शरीर के टुकड़ों की गुत्थी को सुलझा लिया है. क्राइम ब्रांच ने पांडव नगर से एक महिला और उसके बेटे को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि बेटे ने मां के साथ मिलकर पिता की हत्या को अंजाम दिया और फिर शव को काट कर फ्रिज में रख दिया. दोनों ने अलग-अलग दिन आकर चांद सिनेमा के सामने स्थित ग्राउंड में आधी रात के बाद शवों के टुकड़े को ठिकाने लगाया. बताया जा रहा है कि पिता के किसी दूसरी महिला के साथ संबंध थे. इसलिए बेटे ने मां के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया. कत्ल की इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने वाली महिला का नाम पूनम और बेटे का नाम दीपक है. मृतक का नाम अंजन दास है. पूनम उसकी पत्नी है, जबकि दीपक उसका बेटा है. दोनों मां-बेटे ने मृतक अंजन दास को पहले नशे की गोलियां खिलाई, फिर उसकी हत्या कर दी. हत्या करने के बाद शव के टुकड़े कर, उसको फ्रिज में रख दिया. अलग-अलग दिन आधी रात में शवों के टुकड़े को ठिकाने लगाया.

     


     

    7. अब जल्दी सस्ते में मिलेगा गैस सिलेंडर, सरकार ने बनाया ये शानदार प्लान

    देश की आम जनता को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से सरकार जल्द ही गैस की कीमतों को लेकर फैसला ले सकती है. केंद्र सरकार (Central Government) जल्द ही गैस सस्ती करने के लिए खास प्लान बना रही है. इससे खाना बनाने वाली गैस समेत सीएनजी की कीमतों में गिरावट आएगी. इस समय एलपीजी की कीमतों (LPG Price) में तेजी देखने को मिल रही है. पिछले महीने भी कॉमर्शियल गैस (Commercial Gas) की कीमतों में तेजी देखने को मिली थी. जिससे आम लोगों की जेब पर खर्च का बोझ गया है. गैस की कीमतों की समीक्षा करने वाली कमेटी की तरफ से एक प्लानिंग की जा रही है, जिसके तहत सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के ओल्ड फील्ड से निकलने वाली प्राकृतिक गैस की मूल्य सीमा तय करने करने का फैसला लिया जा सकता है. इसको लेकर सिफारिश की जा सकती है. सरकार के इस फैसले से सीएनजी और पीएनजी दोनों की ही कीमतों में गिरावट आएगी. जिससे आम जनता को काफी राहत मिल मिलेगी.

     

    8. गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान केजरीवाल की रैली पर पथराव

    गुजरात में इन दिनों विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान (Assembly election campaign) के तहत रोड शो और जनसभाएं हो रही हैं. सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली हैं. राज्य की सत्ता में 27 साल से काबिज भारतीय जनता पार्टी एक तरफ कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. वहीं, दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी (आप) भी चुनाव प्रचार कर वोट बैंक साधने में लगी है. इसी कड़ी में सोमवार को सूरत में आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने रोड शो निकाला. इस दौरान रोड शो में केजरीवाल की रैली पर पत्थर (Stone on Kejriwal’s rally) फेंके गए. पुलिस ने मामले को संभाल लिया. आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल रविवार से सूरत (Surat) में हैं. इस दौरान उन्होंने कपड़ा व्यापारियों से बातचीत भी की थी. कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) गुजरात में सत्ता में आने पर निर्यातोन्मुखी एकीकृत कपड़ा पार्क और हजारों नौकरियों के सृजन के साथ शहर को देश का वस्त्र उत्पादन केंद्र बनाएगी. अगले महीने होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान के तहत शहर के कपड़ा कारोबारियों से बातचीत करते हुए आप के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि अगर पार्टी सत्ता में आती है तो बकाया भुगतान में धोखाधड़ी के मामलों से बचाने के लिए आप सरकार एक विशेष कानून लाएगी. केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी सत्ता में आने पर छापेमारी के राज और भय को हटा देगी.

     


     

    9. AIIMS के सर्वर का क्रिप्टो कनेक्शन, हैकर्स ने मांगे 200 करोड़

    दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का सर्वर सोमवार यानी लगातार 6वें दिन भी डाउन रहा. जिसके चलते मरीजों को तमात दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, खबर आ रही है कि सर्वर को हाईजैक (hijack the server) करने वाले हैकर्स ने क्रिप्टोकरेंसी में 200 करोड़ रुपए की मांग की है. बताया जा रहा है कि हैकर्स ने यह मांग मेल के जरिए एम्स (AIIMS) को भेजी है. साथ ही धमकी दी है कि उनकी मांग को पूरा न करने पर वो सर्वर को ठीक नहीं करेंगे और सर्वर डाउन (server down) ही रहेगा. वहीं, दिल्ली पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़कर हैकर्स के कॉलर तक पहुंचने में लगी है. साथ ही पुलिस धमकी भरे मेल का आईपी एड्रेस भी ट्रैक करने की कोशिश कर रही है. कर्मचारियों को पुराने जमाने की तरह मरीजों का काम करने के लिए कागज-कलम का सहारा लेना पड़ा. साइबर सुरक्षा हमले के डर के बीच, सभी इमरजेंसी और सामान्य सेवाएं, प्रयोगशाला आदि का काम कागज-कलम की मदद से हो रहा है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी मोचन टीम, दिल्ली पुलिस और गृह मंत्रालय के प्रतिनिधि लगातार इस मामले में काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) भी इस जांच में शामिल हो गया.

     

    10. पुलवामा हमले में शामिल जैश-ए-मोहम्मद के 5 आतंकवादियों को उम्रकैद की सजा

    आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (terrorist organization Jaish-e-Mohammed) के पांच आतंकवादियों को दिल्ली स्थित पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court, Delhi) ने सोमवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के काफिले पर हमला करने और साजिश रचने के लिए कोर्ट ने ये सजा सुनाई है. इन पांच आतंकवादियों में सज्जाद अहमद खान (Sajjad Ahmed Khan) का नाम भी शामिल है, जिन्होंने पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमले के दौरान सुरक्षा बलों की आवाजाही के बारे में जानकारी दी थी. पटियाला हाउस कोर्ट ने सभी 5 आतंकवादियों को देश भर में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए युवाओं को भर्ती करने और प्रशिक्षण देने का दोषी ठहराया. विशेष न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक ने सज्जाद अहमद खान, बिलाल अहमद मीर, मुजफ्फर अहमद भट, इशफाक अहमद भट और मेहराजुद्दीन को यह सजा सुनाई है. न्यायाधीश ने मामले में तनवीर अहमद गनी को पांच साल की जेल की सजा भी सुनाई.

    Share:

    अफगानिस्तान ने ICC क्रिकेट विश्व कप-2023 के लिए क्वालीफाई किया

    Tue Nov 29 , 2022
    पल्लेकेले। अफगानिस्तान (Afghanistan) ने अगले साल होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup) के लिए क्वालीफाई कर लिया है। श्रीलंका के खिलाफ दूसरा एकदिवसीय मैच (2nd ODI against Sri Lanka) बारिश के कारण रद्द हो गया है, अफगानिस्तान ने पहला मैच जीता था, जिसके कारण अफगानिस्तान को पांच अतिरिक्त अंक मिले और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved